Aayudh

महागठबंधन का घोषणापत्र जारी: हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, OPS और महिलाओं को ₹2500 महीने की सहायता का वादा

महागठबंधन का घोषणापत्र

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’ जारी किया। इसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, संविदा कर्मियों और दिव्यांगों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ बनाना नहीं, बिहार को बदलना चाहती है। उन्होंने वादा किया कि सत्ता में आते ही 20 दिनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का अधिनियम लाया जाएगा और 20 महीने में नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू होगी। घोषणापत्र में महिलाओं के लिए “माई-बहिन मान योजना” की घोषणा की गई है, जिसके तहत 1 दिसंबर से हर महिला को ₹2,500 प्रति माह दिए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थायी करने, तथा दिव्यांगों को ₹3,000 मासिक पेंशन देने का वादा किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी कई योजनाएं शामिल हैं हर अनुमंडल में महिला कॉलेज, मुफ्त स्वास्थ्य बीमा ₹25 लाख तक, और मनरेगा की मजदूरी ₹300 प्रतिदिन करने का ऐलान किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा, “यह घोषणापत्र बिहार के हर वर्ग की आवाज है। हम सरकार के साथ-साथ एक नए बिहार का सपना पूरा करेंगे।” READ MORE: ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट फाइनल, 21 नवंबर से लौटेंगे मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी बनकर

‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट फाइनल, 21 नवंबर से लौटेंगे मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी बनकर

द फैमिली मैन 3

‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। मनोज बाजपेयी की यह मशहूर वेब सीरीज 21 नवंबर से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। मंगलवार को मेकर्स ने इसका एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रियामणि यानी सुचि तिवारी अपने परिवार की झलक दिखाती हैं और बताती हैं कि तिवारी जी अब भी अपने पुराने मिशन में उलझे हैं। इस बार श्रीकांत तिवारी को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। कहानी में दो नए किरदार जुड़ रहे हैं जयदीप अहलावत ‘रुक्मा’ के रोल में और निम्रत कौर ‘मीरा’ के रूप में। दोनों ही श्रीकांत के मिशन और परिवार के लिए खतरा साबित होंगे। ‘द फैमिली मैन 3’ में पहले से भी ज्यादा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा। सीरीज को राज और डीके ने लिखा और डायरेक्ट किया है। मनोज बाजपेयी और प्रियामणि के अलावा इसमें श्रेया धनवंतरी, गुल पनाग, आशलेशा ठाकुर और शारिब हाशमी जैसे कलाकार नजर आएंगे। राज और डीके ने कहा कि इस बार कहानी और भी रोमांचक होगी इस सीजन में शिकारी खुद शिकार बनेगा। फैंस के लिए श्रीकांत तिवारी की यह नई जर्नी पहले से ज्यादा थ्रिलिंग और इमोशनल होने वाली है। READ MORE: चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: आंध्र तट से आज टकराएगा तूफान, 50 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

चक्रवात मोंथा का कहर: आंध्र तट से आज टकराएगा तूफान, 50 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

चक्रवात मोंथा

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोंथा’ अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह मंगलवार शाम को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराने वाला है। इसकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है और समुद्र में 5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। चारों राज्यों के तटीय इलाकों से 50 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चेन्नई में 215 राहत केंद्र बनाए गए हैं और मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। ओडिशा सरकार ने भी 8 जिलों में 2,000 से ज्यादा राहत केंद्र तैयार किए हैं। अब तक 11,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है। चक्रवात के कारण विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और तिरुपति एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 120 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है। READ MORE: डोनाल्ड ट्रंप बोले ‘तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा, मेरे पास बेहतरीन आंकड़े हैं’

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप बोले ‘तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा, मेरे पास बेहतरीन आंकड़े हैं’

Donald Trump

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावना को पूरी तरह खारिज नहीं किया है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद होगा, मेरे पास अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े हैं।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने इस पर अभी गंभीरता से विचार नहीं किया है। व्हाइट हाउस के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने हाल ही में सुझाव दिया था कि ट्रंप को तीसरी बार चुनाव लड़ना चाहिए। इस पर ट्रंप ने कहा कि उनके पास जीत के लिए पर्याप्त समर्थन है, लेकिन फिलहाल वे केवल अपने वर्तमान कार्यकाल पर ध्यान दे रहे हैं। अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है। इसके बावजूद ट्रंप का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रंप ने अपने संभावित उत्तराधिकारियों के तौर पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के नाम लिए और उनकी जमकर तारीफ की। इस बीच, ट्रंप एशिया दौरे के दूसरे चरण में जापान पहुंच चुके हैं, जहां वे व्यापारिक समझौतों और क्षेत्रीय शांति वार्ताओं में हिस्सा ले रहे हैं। READ MORE: आरएसएस गतिविधियों पर रोक की कोशिश पर ब्रेक, हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार का आदेश रोका

Sachin Sanghvi: संगीतकार सचिन सांघवी पर यौन उत्पीड़न मामला; वकील ने न्याय की मांग की, मीडिया से संयम बरतने की अपील

Sachin Sanghvi

Sachin Sanghvi: मशहूर म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी इन दिनों एक गंभीर यौन उत्पीड़न मामले में फंसे हुए हैं। ‘सचिन-जिगर’ की जोड़ी से पहचान बनाने वाले सचिन को हाल ही में इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि अब उन्हें जमानत मिल चुकी है।   इस बीच, पीड़िता के वकील निशांत जौहरी ने कहा कि वे न्याय के लिए हर कानूनी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि मामले की रिपोर्टिंग जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि पीड़िता की गरिमा और गोपनीयता बनी रहे।   वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वहीं, सचिन के वकील आदित्य मिठे ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि एफआईआर में लगाए गए सभी आरोप निराधार और झूठे हैं।   सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। सचिन या उनके संगीत साथी जिगर की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अब सबकी नजरें अदालत के अगले फैसले पर टिकी हैं।   READ MORE: आरएसएस गतिविधियों पर रोक की कोशिश पर ब्रेक, हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार का आदेश रोका

Karnataka: आरएसएस गतिविधियों पर रोक की कोशिश पर ब्रेक, हाईकोर्ट ने कर्नाटक सरकार का आदेश रोका

Karnataka

Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को बड़ा झटका लगा है। राज्य सरकार के उस आदेश पर हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि कोई भी निजी संगठन सरकारी परिसरों, स्कूलों, कॉलेजों या सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेगा। सरकार का यह आदेश हाल ही में जारी हुआ था और इसे आरएसएस की गतिविधियों को रोकने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा था। इस आदेश के खिलाफ ‘पुनश्चैतन्य सेवा संस्थान’ नामक संगठन ने याचिका दायर की थी। संस्था का कहना था कि सरकार का यह नियम निजी संगठनों के वैध अधिकारों का उल्लंघन करता है और उनकी सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को सीमित करता है। हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने जस्टिस नागप्रसन्ना की अध्यक्षता में सुनवाई करते हुए आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है और अगली सुनवाई की तारीख 17 नवंबर तय की है। सरकार का कहना था कि यह नियम किसी विशेष संगठन को निशाना बनाने के लिए नहीं, बल्कि सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा और उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए है। फिलहाल, कोर्ट के इस फैसले के बाद यह आदेश अगली सुनवाई तक लागू नहीं होगा। READ MORE: दिल्ली का एसिड अटैक केस निकला झूठा: पिता ने बेटी पर खुद डाला टॉयलेट क्लीनर, तीन युवकों को फंसाने रची साजिश

MP Weather Update: 44 जिलों में बारिश का अलर्ट, 6 नवंबर से बढ़ेगी सर्दी

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोन्था’ का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 44 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को पूर्वी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएँ चल सकती हैं। राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को भी कई इलाकों में लगातार बारिश दर्ज की गई। श्योपुर में 2.2 इंच, दतिया में करीब 1 इंच, जबकि ग्वालियर, रतलाम और सीधी में आधा इंच से अधिक बारिश हुई। जलस्तर बढ़ने के कारण इटारसी स्थित तवा बांध के तीन गेट खोलकर 16,070 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। दूसरी ओर, राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन का तापमान 6°C बढ़कर 30.4°C हो गया, जबकि रात का तापमान 20.4°C दर्ज हुआ। इंदौर में भी दिन का तापमान 6.3°C बढ़कर 29.8°C तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 6 नवंबर से ठंडी हवाओं का असर तेज़ होगा और सर्दियों की शुरुआत हो जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद उत्तर भारत की ठंडी हवाएँ मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। READ MORE: दिल्ली का एसिड अटैक केस निकला झूठा: पिता ने बेटी पर खुद डाला टॉयलेट क्लीनर, तीन युवकों को फंसाने रची साजिश

दिल्ली का एसिड अटैक केस निकला झूठा: पिता ने बेटी पर खुद डाला टॉयलेट क्लीनर, तीन युवकों को फंसाने रची साजिश

दिल्ली में झूठा निकला एसिड अटैक केस

दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के बाहर छात्रा पर हुआ कथित एसिड अटैक मामला झूठा निकला है। जांच में पता चला कि यह पूरी साजिश छात्रा के पिता अकील ने रची थी। उसने तीन युवकों को फंसाने के लिए खुद अपनी बेटी पर टॉयलेट क्लीनर फेंकने की योजना बनाई थी।   दरअसल, अकील पर मुख्य आरोपी बताए गए युवक जितेंद्र की पत्नी ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया था। इसी से बचने के लिए अकील ने झूठा एसिड अटैक का ड्रामा रचा ताकि उन युवकों को फंसाया जा सके। पुलिस की जांच में सामने आया कि जिस समय हमला बताया गया, उस वक्त जितेंद्र करोल बाग में मौजूद था। उसकी लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स में इसकी पुष्टि हुई।   पुलिस को मौके से कोई एसिड की बोतल या निशान नहीं मिले। जांच में यह भी पता चला कि छात्रा और उसके पिता ने घटना की झूठी कहानी गढ़ी थी। फिलहाल पुलिस ने अकील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की बारीकी से जांच जारी है।   READ MORE: जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस; दो की मौत, 12 मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस; दो की मौत, 12 मजदूर गंभीर रूप से झुलसे

जयपुर में हाईटेंशन लाइन से बस टकराई

जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। टोडी गांव के पास ईंट भट्टे पर जा रही मजदूरों से भरी बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही बस में आग भड़क गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग झुलस गए।   घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत पहुंची और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत में पांच मजदूरों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।   जयपुर में मजदूरों से भरी बस में आग, हाईटेंशन लाइन को छूने से बस में आग लगी, हादसे में 10 से अधिक मजदूर झुलसे..#Jaipur pic.twitter.com/0cfVIIUrYz — Ankit Rawal (@ankitrawal5454) October 28, 2025 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस यूपी से मजदूरों को लेकर ईंट भट्टे जा रही थी। जांच में सामने आया कि बस हाईटेंशन लाइन के बहुत करीब से गुजरी, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने ईंट भट्टा संचालक और बस चालक की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। बस में रखे गैस सिलेंडर भी धमाके से फट गए थे। READ MORE: श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत में सुधार; कुछ दिनों में डिस्चार्ज संभव, सिडनी अस्पताल में जारी इलाज

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत में सुधार; कुछ दिनों में डिस्चार्ज संभव, सिडनी अस्पताल में जारी इलाज

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की तबीयत में सुधार हो रहा है। वे सिडनी के अस्पताल के ICU से बाहर आ गए हैं और अब उनकी हालत स्थिर है। बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए टीम डॉक्टर को सिडनी में ही नियुक्त किया है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। श्रेयस को तीसरे वनडे मैच के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय पसली में चोट लगी थी। गिरने के बाद उन्हें अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। अब डॉक्टरों की निगरानी में उनकी रिकवरी जारी है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि श्रेयस अब ठीक हैं और उनके मैसेज का जवाब दे रहे हैं। बीसीसीआई ने कहा कि उनकी तिल्ली में चोट थी, लेकिन अब हालत खतरे से बाहर है। श्रेयस के माता-पिता भी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे ताकि वे उनके साथ रह सकें। READ MORE: 12 राज्यों में फ्रीज हुई वोटर लिस्ट; चुनाव आयोग ने शुरू किया SIR 2.0 अभियान