Aayudh

Bihar Elections: गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में जीत चाहिए; तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर कसा तंज

Bihar Elections

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक मुकाबला तेज हो गया है। महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सहरसा में रैली में कहा कि गुजरात के लोग बिहार को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मोदीजी गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे, बिहार में जीत चाहिए। हम बिहारी हैं, बाहरियों से नहीं डरते। अगर लालूजी मोदी से नहीं डरते, तो क्या उनका बेटा डरेगा?” तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि एनडीए के केंद्र और राज्य में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बिहार की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और किसान आज भी गरीब हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार फिर से बनेगी। उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके नेता जमानत पर हैं और जनता उन पर भरोसा नहीं कर सकती। मोदी ने नया नारा दिया, “नयी रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी राजग सरकार।” भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि तेजस्वी का भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा उनके परिवार के इतिहास को देखते हुए झूठ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे नेताओं को स्वीकार नहीं करेगी। READ MORE: दीवाली के बाद सोने-चांदी की चमक हुई कम, सोना 7 दिन में ₹8,455 सस्ता, चांदी में ₹30,000 की भारी गिरावट

Gold Silver Price: दीवाली के बाद सोने-चांदी की चमक हुई कम, सोना 7 दिन में ₹8,455 सस्ता, चांदी में ₹30,000 की भारी गिरावट

Gold Silver Price

Gold Silver Price: वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। सितंबर 2011 के बाद सोने की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले हफ्ते सोने का भाव 4,400 डॉलर प्रति औंस से घटकर 4,036 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिल्ली में सोना अब ₹1,22,419 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 17 अक्टूबर को इसकी कीमत ₹1,29,584 थी। यानी हफ्तेभर में करीब ₹8,455 की गिरावट आई है। चांदी भी 7% टूटकर ₹1,45,986 प्रति किलो पर आ गई है। इसके पहले यह ₹1,51,450 प्रति किलो पर थी। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 4,374 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि चांदी 47.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव में कमी की उम्मीद और अमेरिकी सरकार की नीतियों के कारण कीमती धातुओं में यह गिरावट आई है। विशेषज्ञ निवेशकों को सलाह दे रहे हैं कि पूरी बचत केवल सोने-चांदी में न लगाएं। READ MORE: भोपाल से आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार; दिल्ली में आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहा

Bhopal News: भोपाल से आईएसआईएस आतंकी गिरफ्तार; दिल्ली में आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहा था

Bhopal News

Bhopal News: राजधानी भोपाल के करोंद इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान 21 वर्षीय सैयद अदनान उर्फ अबु मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि अदनान अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली में बड़े धमाके की योजना बना रहा था। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले दिल्ली से पकड़े गए एक आईएसआईएस सदस्य से पूछताछ में भोपाल में छिपे अदनान का सुराग मिला था। इसके बाद एनआईए और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अदनान को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई। अदनान सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा फैलाता था और हर महीने अपना ठिकाना बदल लेता था। पुलिस को उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और संदिग्ध सामान मिले हैं। बताया जा रहा है कि वह पहले अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता था और हाल ही में करोंद में शिफ्ट हुआ था। पड़ोसियों ने अदनान को पढ़ने-लिखने वाला शांत स्वभाव का युवक बताया। उनका कहना है कि वह सीए की तैयारी कर रहा था और हाल ही में मेरिट में आया था। पुलिस अब यह जांच रही है कि भोपाल में उसकी मदद कौन कर रहा था और वह किन लोगों के संपर्क में था। READ MORE: मोहसिन नकवी पर भड़के PSL टीम मालिक अली तारीन: सरेआम फाड़ा PCB का लीगल नोटिस, बोले– धमकियों से नहीं डरूंगा

PSL: मोहसिन नकवी पर भड़के PSL के मालिक; सरेआम फाड़ा PCB का लीगल नोटिस, बोले – धमकियों से नहीं डरूंगा

PSL

PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बड़ा विवाद सामने आया है। मुल्तान सुल्तान फ्रेंचाइजी के मालिक अली तारीन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा भेजा गया लीगल नोटिस सरेआम फाड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, अली तारीन ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि PSL अब पांचवें या छठे दर्जे की लीग बन चुकी है, क्योंकि इसका संचालन अक्षम लोग कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद PCB ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो उनका टीम एग्रीमेंट रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वीडियो में अली तारीन ने कहा, “अगर आप सोचते हैं कि धमकियों से मैं चुप हो जाऊंगा, तो यह आपकी भूल है। PSL हमारी लीग है, फैंस की है, पाकिस्तान की है।” इसके बाद उन्होंने नोटिस को हाथ में लिया और फाड़कर कैमरे के सामने दो टुकड़े कर दिए। तारीन ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “मैं माफी मांगता हूं कि मैंने PSL की खामियों को उजागर किया। मेरी गलती है कि मैं औसत दर्जे की सोच से खुश नहीं हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ 10 मिनट लेट होने पर उन्हें नोटिस भेज दिया गया था। READ MORE: कनाडा से नाराज ट्रंप; 634 करोड़ के फर्जी विज्ञापन पर सभी व्यापार वार्ताएं रद्द

Sushant Singh Rajput: सुशांत केस फिर सुर्खियों में; परिवार के वकील बोले – CBI की रिपोर्ट अधूरी, कई अहम सबूत छिपाए गए

Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह रिपोर्ट अधूरी है और कई अहम दस्तावेज अभी भी छिपाए गए हैं। वकील वरुण सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई ने एक अधूरी और अनिर्णायक रिपोर्ट दाखिल की है, जिससे एजेंसी के निष्कर्षों को कानूनी रूप से चुनौती देना मुश्किल हो गया है।   सीबीआई ने मार्च 2025 में अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें रिया चक्रवर्ती और अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दी गई थी। एजेंसी ने कहा था कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि सुशांत को धमकाया गया या आत्महत्या के लिए उकसाया गया।   हालांकि, सुशांत का परिवार इस रिपोर्ट से सहमत नहीं है और इसे अदालत में चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। वकील ने कहा कि पटना कोर्ट ने सीबीआई को सभी अहम दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। परिवार का कहना है कि सच सामने लाने के लिए जांच दोबारा होनी चाहिए।   READ MORE: कनाडा से नाराज ट्रंप; 634 करोड़ के फर्जी विज्ञापन पर सभी व्यापार वार्ताएं रद्द

Donald Trump: कनाडा से नाराज ट्रंप; 634 करोड़ के फर्जी विज्ञापन पर सभी व्यापार वार्ताएं रद्द

Donald Trump

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं रद्द कर दी हैं। ट्रंप कनाडा में टीवी पर चलाए गए विज्ञापनों से नाराज हैं, जिसमें अमेरिकी टैरिफ का विरोध दिखाया गया था। इस विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का भाषण एडिट करके प्रस्तुत किया गया था।   ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह विज्ञापन भ्रामक है और रीगन के 1987 के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। विज्ञापन की लागत लगभग 75 मिलियन डॉलर (634 करोड़ रुपए) थी। इस वजह से अमेरिका-कनाडा के बीच स्टील और एल्यूमीनियम समेत कई क्षेत्रों में समझौते की बातचीत पूरी तरह ठप हो गई है।   कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि अगर व्यापार वार्ता में प्रगति नहीं हुई तो अमेरिका को कनाडा के बाजार में मनमाने ढंग से प्रवेश नहीं मिलेगा। ट्रंप प्रशासन पहले ही कनाडा पर 35% टैरिफ लगा चुका है और मेटल व ऑटोमोबाइल पर अतिरिक्त शुल्क भी है।   इस विवाद से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ा है और समझौते की दिशा अनिश्चित हो गई है।   READ MORE: पीएम मोदी समस्तीपुर में बोले- “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं”, लालू परिवार पर साधा निशाना, एनडीए की जीत की अपील

PM Modi Bihar Elections: पीएम मोदी समस्तीपुर में बोले- “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं”, लालू परिवार पर साधा निशाना

PM Modi Bihar Elections

PM Modi Bihar Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर से विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी और बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और लालू यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा।   पीएम मोदी ने कहा कि “अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है, जब हर हाथ में मोबाइल की रोशनी है।” उन्होंने लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने को कहा और बोले, “इतनी लाइटें हैं तो लालटेन क्यों चाहिए?” मोदी ने कहा कि मिथिला का मूड बता रहा है कि इस बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और बिहार नई रफ्तार से आगे बढ़ेगा।   उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग हजारों करोड़ के घोटालों में जमानत पर चल रहे हैं। चोरी इनकी आदत है और अब जननायक की उपाधि की भी चोरी कर रहे हैं। बिहार के लोग कर्पूरी बाबू का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे।”   पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार गरीबों, पिछड़ों और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों को 28 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस ने बिहार का विकास रोका, लेकिन अब बिहार रुकने वाला नहीं है।”   #WATCH | Begusarai | #BiharElection2025 | PM Narendra Modi says, "We transformed 'jungle raj' into good governance. Now the time has come to transform good governance into prosperity. I have come to seek your blessings for Bihar's prosperity… It was the month of October 2005,… pic.twitter.com/gWUpuqTibx — ANI (@ANI) October 24, 2025 मोदी ने जनता से अपील की कि 6 और 11 नवंबर को मतदान कर एनडीए को दोबारा सरकार में लाएं और जंगलराज वालों का “डिब्बा गुम” करें।   READ MORE: इंदौर की डॉ. रोहिणी का चंद्रशेखर पर नया आरोप, बोली – “फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू”

Indore News: इंदौर की डॉ. रोहिणी का चंद्रशेखर पर नया आरोप, बोली – “फर्जी नेता की उलटी गिनती शुरू”

Indore News

Indore News: इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट करते हुए दावा किया कि वह जल्द ही “सच्चाई” सामने लाएंगी। साथ ही उन्होंने चुनौती दी कि जो उनके सबूतों को फेक या एआई जनरेटेड साबित करेगा, उसे एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।   रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे कोई भी फेक साबित नहीं कर पाएगा। कल से फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू।” उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर बसपा सुप्रीमो बनना चाहता था और बहन मायावती व कांशीराम के रिश्ते पर गलत टिप्पणियां करता था। उन्होंने कहा कि उनके पास इन आरोपों के वीडियो सबूत हैं, जिन्हें वह जल्द पेश करेंगी।   जनपावर मिशन की प्रमुख रोहिणी ने बताया कि वे धोखेबाजों से लड़ने के लिए 1000 महिलाओं का एक समूह बना रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी उन्होंने चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की धमकी दी थी।   डॉ. रोहिणी, जो वर्तमान में स्विट्जरलैंड में रहती हैं, ने राष्ट्रीय महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।   READ MORE: आंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत; बाइक टकराने से फ्यूल टैंक फटा, दरवाजा जाम होने से नहीं बच सके लोग

Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश में चलती बस में आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत; बाइक टकराने से फ्यूल टैंक फटा

Kurnool Bus Accident

Kurnool Bus Accident: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। चिन्नाटेकुर गांव के पास बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही एक प्राइवेट बस में आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे की वजह एक बाइक से टक्कर बताई जा रही है।   पुलिस के अनुसार, बस हाईवे (NH-44) पर जा रही थी तभी अचानक सामने से आ रही बाइक बस से टकरा गई और उसके नीचे फंस गई। इससे बस के फ्यूल टैंक का ढक्कन खुल गया और आग लग गई। कुछ ही सेकंड में आग पूरी बस में फैल गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई।   आग लगने के बाद बस का दरवाजा जाम हो गया, जिससे कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए। करीब 19 यात्रियों ने खिड़कियों और इमरजेंसी गेट तोड़कर अपनी जान बचाई, लेकिन वे बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   पुलिस ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर लोग 25 से 35 साल के थे और हादसे के वक्त सो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पुलिस शवों की पहचान में जुटी है क्योंकि कई शव पूरी तरह जल चुके हैं।   READ MORE: एड गुरु पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ और ‘ठंडा मतलब कोका कोला’ जैसे मशहूर विज्ञापनों के थे निर्माता

Piyush Pandey: एड गुरु पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ और ‘ठंडा मतलब कोका कोला’ जैसे मशहूर विज्ञापनों के थे निर्माता

Piyush Pandey

Piyush Pandey: भारतीय विज्ञापन जगत को बड़ा झटका लगा है। मशहूर एड गुरु और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वे ‘अबकी बार मोदी सरकार’, ‘ठंडा मतलब कोका कोला’, ‘हमारा बजाज’ और ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसे मशहूर विज्ञापनों के लिए जाने जाते थे।   राजस्थान के जयपुर में जन्मे पीयूष पांडे ने 27 साल की उम्र में विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 1982 में ओगिल्वी कंपनी से काम शुरू किया और आगे चलकर कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए। उन्होंने अपने भाई प्रसून पांडे के साथ कई यादगार जिंगल्स बनाए।   पीयूष पांडे ने 50 दिन में “अबकी बार मोदी सरकार” कैंपेन तैयार किया था, जिसमें 200 से ज्यादा टीवी और 100 रेडियो विज्ञापन बनाए गए थे। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और फिल्ममेकर हंसल मेहता समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया।   रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा।   READ MORE: भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित: लता वानखेड़े और सुमेर सोलंकी बने महामंत्री, आशीष अग्रवाल दोबारा मीडिया प्रभारी