Aayudh

Mamata Banerjee: ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- ‘बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’

Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप की घटना पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विवादों में घिर गईं। उन्होंने रविवार को सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने सिर्फ सवाल का जवाब दिया था, लेकिन मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया। कृपया मेरे साथ ऐसी राजनीति न करें।” इससे पहले ममता ने कहा था कि छात्राओं को देर रात बाहर निकलने से बचना चाहिए और कॉलेज प्रशासन को सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उनके इस बयान पर कई लोग नाराज हो गए और इसे महिला विरोधी बताने लगे। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने ममता सरकार की तुलना तालिबान से कर दी। इस पर भी ममता ने नाराजगी जताई। ममता ने यह भी कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है। READ MORE: चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी के गंभीर आरोप, बोली- शादी का झांसा देकर किया शोषण, मायावती को कहे अपशब्द