Aayudh

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के सबसे युवा उपकप्तान, क्रिकेट जगत में रचा नया रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल की उम्र में क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दो मुकाबलों के लिए बिहार सीनियर टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस तरह वे रणजी ट्रॉफी इतिहास में उपकप्तान बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। टीम की कप्तानी साकिबुल गनी करेंगे। बिहार को 15 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश और 25 अक्टूबर को मणिपुर से मुकाबला खेलना है। वैभव ने 12 साल की उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू कर लिया था और अब तक आईपीएल सहित कई अहम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए ब्रिसबेन में 78 गेंदों में शतक ठोका और यूथ टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 5 वनडे में 355 रन बनाए थे। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने टी20 इतिहास का सबसे युवा शतकवीर बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। READ MORE: नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, विवादित पोस्ट पर FIR बरकरार

Neha Singh Rathore: नेहा को सुप्रीम कोर्ट से झटका, विवादित पोस्ट पर FIR बरकरार

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है। यह एफआईआर उनके विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज हुई थी, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले, प्रधानमंत्री मोदी, बिहार चुनाव और हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर टिप्पणी की थी। नेहा पर आरोप है कि उन्होंने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने और देश की एकता को खतरे में डालने वाला पोस्ट किया। हजरतगंज थाने में अभय प्रताप सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ था। नेहा की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील दी कि उन पर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप गलत तरीके से लगाए गए हैं। उन्होंने मांग की थी कि कुछ धाराएं हटाई जाएं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे ये मुद्दे ट्रायल के दौरान उठाएं। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट भी एफआईआर रद्द करने से मना कर चुका है। कोर्ट ने कहा कि अभी हस्तक्षेप का समय नहीं है, नेहा को मुकदमे का सामना करना होगा। READ MORE: भोपाल में रेलवे ब्रिज के पास धंसी सड़क, 100 फीट सड़क गायब; 20 फीट गहरा गड्ढा बना खतरा

Bhopal News: भोपाल में बड़ा हादसा टला, रेलवे ब्रिज के पास 100 फीट सड़क गायब; 20 फीट गहरा गड्ढा बना खतरा

Bhopal News

Bhopal News: भोपाल-विदिशा रोड (NH 46) पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिलखिरिया रेलवे ट्रैक के पास सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा धंस गया, जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था। लेकिन हादसे के बाद प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। इतने बड़े हादसे के बावजूद मौके पर सिर्फ एक पुलिसकर्मी ट्रैफिक संभालता दिखा और समय पर बैरिकेडिंग भी नहीं की गई। यह सड़क एमपीआरडीसी के अंतर्गत आती है, जो इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर और सागर को जोड़ती है। एनएचएआई ने साफ किया कि यह सड़क उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती। फिलहाल ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है और पुलिस बल तैनात है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें रिटेनिंग वॉल गिरती दिख रही है। READ MORE: जन सुराज ने जारी की दूसरी उम्मीदवारों की सूची, 65 नामों का ऐलान; अभयकांत झा को भागलपुर से टिकट

Jan Suraaj Candidate List: जन सुराज ने जारी की उम्मीदवारों दूसरी सूची, 65 नामों का ऐलान; अभयकांत झा को भागलपुर से टिकट

Jan Suraaj Candidate List

Jan Suraaj Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सोमवार, 13 अक्टूबर को सूची जारी करते समय प्रशांत किशोर, पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद थे। भागलपुर से वरिष्ठ वकील अभयकांत झा को टिकट दिया गया है, जिन्होंने भागलपुर दंगे में मुस्लिम पक्ष की ओर से केस लड़ा था। शिवहर से नीरज सिंह, नरपतगंज से जनार्दन यादव, हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी, कल्याणपुर से मंतोष सहनी और संदेश से राजीव रंजन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। Jan Suraaj releases another list of 65 candidates for the upcoming Bihar elections 2025. pic.twitter.com/ccpS2gj2Zr — ANI (@ANI) October 13, 2025 पहली सूची 9 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसमें 51 उम्मीदवार थे। उसमें कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर (मोरवा), RCP सिंह की बेटी लता सिंह (अस्थावां), और गणितज्ञ केसी सिन्हा (कुम्हरार) जैसे नाम शामिल थे। READ MORE: गाजा पीस डील के तहत हमास ने 7 इजराइली बंधक किए रिहा, 13 और होंगे आजाद; म्प ने कहा- गाजा जाना गर्व की बात

Salman Khan On Sikandar: सलमान ने ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर को दिया करारा जवाब, बोले- लेट आता था तो उनकी फिल्म सुपरफ्लॉप क्यों हुई?

Salman Khan on sikandar

Salman Khan On Sikandar: सलमान खान इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ होस्ट कर रहे हैं और साथ ही अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में भी बिजी हैं। हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान ने ‘सिकंदर’ फिल्म के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस के बयान पर पलटवार किया। मुरुगादॉस ने कहा था कि सलमान की देर से सेट पर आने की वजह से फिल्म को नुकसान हुआ। सलमान ने कहा, “मैं सेट पर रात 9 बजे आता था क्योंकि मेरी पसलियां टूटी थी। अगर मेरी वजह से फिल्म फ्लॉप हुई, तो उनकी नई फिल्म ‘मधरासी’ में तो हीरो 6 बजे सेट पर आता था, फिर वो भी क्यों फ्लॉप हुई?” Latest:- Bhaijaan blasts @ARMurugadoss for double standards! 🔥 #BiggBoss19 WKV "Sikandar pahle thi Sajid aur ARM ki lekin pahle Sajid kalti uske bad ARM hat gaya 😂 waha se sidha south picture Madrasi banaya jisme actor 6 baje ata tha lekin Sikandar se bhi badi…."😭😭😂 pic.twitter.com/SwaPtfEk9X — 𝐆𝐮𝐥𝐚𝐛 𝐀𝐧𝐬𝐚𝐫𝐢 (@Only_4Salman) October 12, 2025 उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘मधरासी’ तो ‘सिकंदर’ से भी बड़ी फिल्म थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इस दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता भी मंच पर मौजूद थे। सलमान ने मजाक में अपनी पुरानी फिल्मों ‘निश्चय’ और ‘सूर्यवंशम’ को भी खराब फिल्में बताया, लेकिन ‘सिकंदर’ को खराब नहीं माना। READ MORE: गाजा पीस डील के तहत हमास ने 7 इजराइली बंधक किए रिहा, 13 और होंगे आजाद; म्प ने कहा- गाजा जाना गर्व की बात

Israel Hamas Ceasefire: गाजा पीस डील के तहत हमास ने 7 इजराइली बंधक किए रिहा, 13 और होंगे आजाद; ट्रंप बोले – गाजा जाना गर्व की बात

Israel Hamas Ceasefire

Israel Hamas Ceasefire: गाजा पीस डील के तहत हमास ने सोमवार को 7 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया। इन्हें रेड क्रॉस के जरिये इजराइली सेना को सौंपा गया और फिर अस्पताल ले जाया गया। बाकी 13 बंधकों को भी जल्द रिहा किया जाएगा। इसके बाद 28 और बंधकों की वापसी होगी जिनमें से 2 की स्थिति अब भी अज्ञात है। सीजफायर डील के तहत इजराइल करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हालांकि, ये रिहाई तभी होगी जब सभी बंधक इजराइल पहुंच जाएंगे। रिहा किए गए 7 बंधकों के नाम हैं: गाय गिलबोआ दलाल, एइटन मोर, मतान एंगरेस्ट, एलोन ओहेल, गली और जिव बर्मन, और ओमरी मिरान। #WATCH | US President Donald Trump and Israeli PM Benjamin Netanyahu leave together after the US President landed in Israel. (Source: GPO VIA REUTERS) pic.twitter.com/ebeXmb667s — ANI (@ANI) October 13, 2025 इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजराइल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन्हें खुद रिसीव किया। ट्रम्प बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और संसद में भाषण देंगे। उन्होंने कहा कि गाजा जाना उनके लिए गर्व की बात होगी। READ MORE: करूर भगदड़ की जांच अब सीबीआई करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

Dhanteras 2025: धनतेरस पर इस लिस्ट के बिना ना करें शॉपिंग, छूट जाएगा सौभाग्य का साथ! 

Dhanteras 2025

Dhanteras 2025:  18 अक्टूबर 2025 को दस्तक दे रहा है धनतेरस, समृद्धि, शुभता और रोशनी का त्यौहार! दिवाली की रौनक की शुरुआत इसी दिन से होती है, जब घर-आंगन गूंजते हैं लक्ष्मी माँ के स्वागत में और बाजार सजते हैं सोने-चांदी की चमक से। इसे ‘धन त्रयोदशी’ और ‘धन्वंतरि जयंती’ के रूप में भी मनाया जाता है, और मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदारी कई गुना बढ़कर सौभाग्य बनकर लौटती है। तो चलिए, इस साल 9 चीजों की लिस्ट के साथ  Dhanteras Shopping को बनाते हैं खास! ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, धनतेरस पर कुछ चीजें खरीदने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। आइए जानें वो 9 चीजें जो इस धनतेरस जरूर खरीदनी चाहिए: सोना और चांदी (Gold & Silver): यह दिन धातु खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। चांदी का सिक्का, सोने की अंगूठी या लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति ज़रूर लें। कुबेर यंत्र (Kuber Yantra): इसे तिजोरी या दुकान में रखें और मंत्र जप करें। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है। तांबे और पीतल के बर्तन (Copper & Brass Vessels): ये सेहत और पॉजिटिव एनर्जी दोनों के लिए शुभ माने जाते हैं। नई झाड़ू (New Broom): इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इससे दरिद्रता दूर होती है। शंख और रुद्राक्ष (Conch & Rudraksha): शंख की पूजा और सात मुखी रूद्राक्ष घर लाने से शांति और लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। लक्ष्मी-गणेश मूर्ति: Diwali Puja के लिए धनतेरस पर ही नई मूर्तियाँ खरीद लें। नमक और धनिया (Salt & Coriander): नमक दरिद्रता हटाता है और साबुत धनिया समृद्धि लाता है। घर का सामान (Home Decor Items): Home Decoration for Diwali इस दिन घर को सजाने के लिए डेकोरेशन का सामना खरीदना चाहिए। खास तौर पर नए पर्दे, किचन अप्लायंसेज़, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की खरीदारी करना शुभ होता है। वाहन या इलेक्ट्रॉनिक्स (Car, Bike, Electronics): अगर आप Best Time to Buy Car on Diwali सर्च कर रहे हैं, तो धनतेरस से बेहतर दिन कोई नहीं! तो तैयार हो जाइए इस Dhanteras 2025 को खास बनाने के लिए। खरीदारी शुरू करें और मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाएं! READ MORE: शिल्पा से लेकर रवीना ने लुक्स से लूटी महफिल; देखें बॉलीवुड दीवाज़ का ग्लैमरस करवा चौथ लुक!

Karur Stampede CBI Investigation: करूर भगदड़ की जांच अब सीबीआई करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

Karur Stampede CBI Investigation

Karur Stampede CBI Investigation: तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यह आदेश दिया और जांच की निगरानी के लिए पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में एक पर्यवेक्षी समिति भी गठित की है। यह फैसला TVK पार्टी और भाजपा नेता उमा आनंदन की याचिकाओं पर आया, जिन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि SIT जांच से जनता का भरोसा नहीं बन रहा है और यह घटना पूर्व-नियोजित साजिश हो सकती है। इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने SIT गठित की थी, जिसे TVK ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से यह भी पूछा कि जब AIADMK को रैली की इजाजत नहीं दी गई, तो TVK को कैसे दी गई। पुलिस का कहना है कि विजय की देरी से भीड़ बेकाबू हो गई और आयोजकों की लापरवाही से हादसा हुआ। अब CBI जांच से इस पूरे मामले में सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। READ MORE: IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- टेंडर प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी

Lalu Yadav IRCTC Case: IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- टेंडर प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी

Lalu Yadav IRCTC Case:

Lalu Yadav IRCTC Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल घोटाला मामले में सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि यह घोटाला लालू यादव की जानकारी में हुआ और उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया। इससे उनके परिवार को फायदा पहुंचा। राबड़ी और तेजस्वी को बहुत ही कम कीमत पर कीमती जमीनें मिलीं। कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या वे आरोप स्वीकार करते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “सभी आरोप गलत हैं, मैं निर्दोष हूं और ट्रायल का सामना करूंगा।” राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी खुद को निर्दोष बताया और किसी साजिश में शामिल होने से इनकार किया। कोर्ट ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120B (षड्यंत्र) के तहत आरोप तय किए हैं। सभी आरोपियों पर आपराधिक षड्यंत्र का आरोप है। आज ही ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में भी सुनवाई होनी है। बिहार चुनाव से पहले यह फैसला आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। READ MORE: कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी

कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी

कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी

कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार, 13 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई की। चेन्नई में श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत की गई। कोल्ड्रिफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब तक 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में सामने आया कि इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक जहरीला केमिकल मिला था, जो किडनी को नुकसान पहुंचाता है। श्रीसन फार्मा को 2011 में लाइसेंस मिला था, लेकिन खराब बुनियादी ढांचे और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के बावजूद यह कंपनी एक दशक से चल रही थी। कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सिरप को बच्चों को खांसी-बुखार में दिया गया था, लेकिन यह उनकी जान का कारण बन गया। अब इस पूरे मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। READ MORE: ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- ‘बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’