Indore Building Collapsed: इंदौर में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, 12 घायल

Indore Building Collapsed: इंदौर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। कोष्टी मोहल्ले में स्थित एक तीन मंजिला पुरानी इमारत अचानक गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान अल्फिया (20) और फहीमुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है, जो चाचा-भतीजी थे। हादसे के वक्त कुछ लोग मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला गया। घायलों को महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में एक तीन महीने की बच्ची भी शामिल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर थी। कई बार इसे खाली करने की बात हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद इमारत कमजोर होकर रात करीब 9:15 बजे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा, और पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। नगर निगम, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने रातभर रेस्क्यू चलाया। मकान में चार परिवार रहते थे। हादसे के समय कुछ लोग बाहर गए हुए थे, जिससे और बड़ा नुकसान टल गया। बिजली कंपनी ने एहतियातन इलाके की लाइट बंद कर दी थी। यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और जर्जर इमारतों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है। READ MORE: कोलकाता में भारी बारिश से हाहाकार, जलभराव से जनजीवन प्रभावित, अब तक 5 की मौत
Kolkata: कोलकाता में भारी बारिश से हाहाकार, जलभराव से जनजीवन प्रभावित, अब तक 5 की मौत

Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में सोमवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा बारिश दक्षिण कोलकाता के गड़िया कमदहारी इलाके में 332 मिमी दर्ज की गई। जोधपुर पार्क, कालीघाट, टॉपसिया और बालीगंज जैसे क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई। थांटनिया (उत्तरी कोलकाता) में 195 मिमी बारिश हुई। बारिश की वजह से सड़कों, घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए हैं, जिससे हावड़ा और अन्य रूटों पर ट्रेनें बाधित हुई हैं। कोलकाता मेट्रो की सेवा भी प्रभावित है; शहीद खुदीराम से मैदान तक मेट्रो सेवा बंद कर दी गई है। आईएमडी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव क्षेत्र भारी वर्षा की वजह है। अगले दो दिन तक दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 25 सितंबर के आसपास एक और नया कम दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है। इंडिगो एयरलाइन ने कोलकाता एयरपोर्ट के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों से कहा है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करें और समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें। स्थिति को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। READ MORE: भारत-अमेरिका रिश्तों में नई उम्मीद; जयशंकर और मार्को रुबियो की अहम मुलाकात
S Jaishankar – Marco Rubio Meeting: भारत-अमेरिका रिश्तों में नई उम्मीद; जयशंकर और मार्को रुबियो की अहम मुलाकात

S Jaishankar – Marco Rubio Meeting: न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब दोनों देशों के बीच एच-1बी वीजा, व्यापार टैरिफ और रणनीतिक सहयोग को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। बैठक के बाद मार्को रुबियो ने भारत को अमेरिका का “बेहद अहम साझेदार” बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने भारत की ट्रेड, डिफेंस, एनर्जी, फार्मा और अहम खनिज क्षेत्रों में भागीदारी की तारीफ की। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से एच-1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी (100,000 डॉलर) और भारत पर अतिरिक्त 25-50% टैरिफ लगाने से रिश्तों में खटास आई है। एच-1बी वीजा का सबसे ज्यादा उपयोग भारत करता है, जिससे भारतीय पेशेवरों पर असर पड़ रहा है। जयशंकर ने सोशल मीडिया पर बताया कि बातचीत में द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई और प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निरंतर सहयोग पर सहमति बनी। बैठक में चाबहार पोर्ट पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध, व्यापार समझौते और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ताएं फिर से शुरू होने जा रही हैं। जल्द ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी अमेरिका का दौरा करेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार यह बैठक दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। READ MORE: छिंदवाड़ा में पुतला दहन के दौरान आग से 4 पुलिसकर्मी झुलसे, 18 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज