Aayudh

National Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड समारोह का भव्य आगाज, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी समेत सभी विजेता पहुंचे

National Awards

National Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुरू हो गया है। इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समारोह का शुभारंभ किया। सेरेमनी की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद सभी विजेता और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बार शाहरुख खान को उनके लंबे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा। रानी मुखर्जी को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया जाएगा। विक्रांत मैसी को भी उनकी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ को मिलेगा। इसके अलावा, एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा। निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को भी कई ट्रॉफी मिलेंगी। फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा। यह अवॉर्ड 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए हैं, जिनकी विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को पहले ही हो चुकी है। अब समारोह के दौरान इन्हें पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह में इस बार कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं और कार्यक्रम का माहौल काफी उत्साहपूर्ण है। READ MORE: ऑल टाइम लो पर आया रुपया, डॉलर के मुकाबले टूटा रिकॉर्ड; महंगे होंगे आयात और विदेश यात्रा के खर्च

रुपया ऑल टाइम लो पर आया, डॉलर के मुकाबले टूटा रिकॉर्ड; महंगे होंगे आयात और विदेश यात्रा के खर्च

रुपया

भारतीय रुपया आज डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। सुबह कारोबार के दौरान रुपया 88.49 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले रिकॉर्ड 88.46 से भी नीचे है। रुपया सुबह 10 पैसे गिरकर 88.41 पर खुला था। सोमवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 88.31 पर बंद हुआ था। रुपया कमजोर होने की वजह एशियाई करेंसी की कमजोरी और अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना बताया जा रहा है। साथ ही अमेरिका ने H1B वीजा फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दी है, जिससे भारत के IT सेक्टर और एक्सपोर्ट पर असर पड़ेगा। 2025 में अब तक रुपया करीब 3.25% कमजोर हुआ है। इसका मतलब है कि विदेशी सामान और सेवाएं महंगी हो जाएंगी। विदेश में पढ़ाई, घूमना और इम्पोर्ट की चीजें भी महंगी होंगी। उदाहरण के लिए, पहले 1 डॉलर के लिए 50 रुपये लगते थे, अब 88.49 रुपये देने पड़ेंगे। विदेशी निवेश भी कम हो रहा है, जिससे रुपये की गिरावट का दौर थम नहीं रहा है। सोमवार को विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 2,910 करोड़ रुपये निकाले, जिससे बाजार में दबाव बढ़ा है। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट में रहे। डॉलर सूचकांक में भी बढ़त हुई है। इस सबका असर रुपया कमजोर होने पर पड़ा है, जिससे आम लोगों के लिए विदेश खर्च महंगे हो जाएंगे। READ MORE: दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर कस्टम की रेड, भूटान से लाए गए वाहनों का मामला

Dulquer Salmaan: दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के घर कस्टम की रेड, भूटान से लाए गए वाहनों का मामला

Dulquer Salmaan

Dulquer Salmaan: केरल में कस्टम विभाग ने भूटान से लाए गए वाहनों से जुड़े एक बड़े मामले की जांच शुरू कर दी है। इस जांच के तहत मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन के कोच्चि स्थित घरों पर छापेमारी की गई है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि वे उन वाहनों की जांच कर रहे हैं, जो बिना उचित कर भुगतान के भूटान से भारत लाए गए हैं। इस मामले में फर्जी पंजीकरण और कर चोरी के आरोप लग रहे हैं। केरल के कई शहरों जैसे कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम में भी छापेमारी की जा रही है। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन नुमखोर’ रखा गया है, जिसका अर्थ भूटानी भाषा में ‘वाहन’ होता है। कस्टम विभाग के साथ-साथ केरल का मोटर वाहन विभाग भी इस जांच में शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 15 स्थानों पर इस तरह के उल्लंघन पाए गए हैं। फिल्मी सितारों के घरों पर छापेमारी के दौरान उनके वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। #WATCH | Kerala: Customs Department conducts checks at multiple locations in the state, including the residences of actors Dulquer Salmaan and Prithviraj Sukumaran in Kochi. These are related to vehicles brought in from Bhutan. Motor Vehicle Department of Kerala has also reached… pic.twitter.com/7Kast4LpD5 — ANI (@ANI) September 23, 2025 यह जांच भूटान से महंगे वाहन बिना कर चुकाए लाने की घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने भविष्य में और कदम उठाने की बात कही है। READ MORE: एमपी में हेली सेवा और दो पावर प्लांट को मंजूरी, 354 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों के पद भी स्वीकृत; जानिए कैबिनेट के फैसले 

एमपी में हेलीकप्टर सेवा और दो पावर प्लांट को मंजूरी, 354 सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों के पद भी स्वीकृत; जानिए कैबिनेट के फैसले 

MP Cabinet Decisions

MP Cabinet Decisions: मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पर्यटन, बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तीन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने प्रदेश में तीन सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने को मंजूरी दी है। यह सेवा पीपीपी मोड पर होगी और 36 से ज्यादा शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी। इससे धार्मिक पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही कैबिनेट ने दो थर्मल पावर प्लांट लगाने को हरी झंडी दी है। सारणी और चचाई (अनूपपुर) में 660-660 मेगावाट के पावर प्लांट बनाए जाएंगे। इनकी कुल लागत करीब 23 हजार करोड़ रुपये होगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए 13 मेडिकल कॉलेजों में 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर के पद स्वीकृत किए गए हैं। इससे फैकल्टी की कमी दूर होगी और इलाज की सुविधाएं बेहतर होंगी। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान को आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया है। इसे “आदि सेवा पर्व” नाम से चलाया जाएगा। इन फैसलों से प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है। READ MORE:  23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, समर्थकों में खुशी की लहर

Azam Khan: 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, समर्थकों में खुशी की लहर

Azam Khan

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मंगलवार को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए। वह करीब 12:30 बजे जेल से बाहर आए। रिहाई के वक्त उनके बेटे अदीब खान और अब्दुल्ला खान उन्हें लेने पहुंचे। जेल से बाहर निकलते ही वे 100 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए। आजम खान की रिहाई सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन जमानत की कागजी प्रक्रिया में गड़बड़ी और एक केस में 6000 रुपये जुर्माना बाकी होने के कारण देरी हुई। जुर्माना जमा होते ही रिहाई की प्रक्रिया पूरी की गई। रिहाई के दिन सुबह से ही जेल के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जुटने लगे थे। सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और ड्रोन टीम तैनात रही। आजम खान पर 104 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से 93 केस रामपुर में हैं। सभी मामलों में उन्हें अब जमानत मिल चुकी है। उनकी रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। सांसद रुचिवीरा भी सीतापुर पहुंचीं और कहा कि आगे की रणनीति आजम खान के निर्देश पर तय की जाएगी। READ MROE: ट्रंप के टैरिफ और H-1B वीजा की फीस बढ़ने से भारत पर होगा असर? शशि थरूर ने दिया जवाब 

दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन के पहिए से निकला 13 साल का लड़का, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश!

Afghanistan Boy Delhi Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक 13 साल का लड़का अफगानिस्तान से विमान के पहिए में छिपकर भारत पहुंच गया। यह लड़का KAM Air की फ्लाइट RQ4401 से काबुल से दिल्ली आया था। फ्लाइट जब सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में उतरी, तो अधिकारियों की नजर विमान के पास घूम रहे इस बच्चे पर पड़ी। पूछताछ में पता चला कि वह लड़का अफगानिस्तान के कुंदुज का रहने वाला है और उसने सिर्फ जिज्ञासा के कारण यह खतरनाक कदम उठाया। उसने एयरपोर्ट में घुसकर विमान के लैंडिंग गियर में खुद को छिपा लिया था और पूरे 94 मिनट की उड़ान में हवा में रहा। इस दौरान वह अत्यधिक ठंड और ऑक्सीजन की कमी जैसे खतरों के बावजूद बच गया, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। सुरक्षा अधिकारियों ने विमान की पूरी जांच की और एक लाल रंग का स्पीकर भी बरामद किया, जो उसी लड़के का था। पूछताछ के बाद उसे उसी दोपहर 12:30 बजे की फ्लाइट से काबुल वापस भेज दिया गया। ऐसे मामलों को ‘व्हील-वेल स्टोवेज’ कहा जाता है, जो जानलेवा हो सकते हैं। इससे पहले भी कई ऐसे प्रयासों में लोगों की जान जा चुकी है। READ MORE: ट्रंप सरकार डॉक्टरों को H-1B Visa पर दे सकती है 88 लाख की छूट; जल्द होगा ऐलान

Katrina And Vicky Announce Pregnancy: जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले है विक्की और कटरीना; सोशल मीडिया पर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

Katrina And Vicky Announce Pregnancy

Katrina And Vicky Announce Pregnancy: बॉलीवुड से आ रही है बड़ी खुशखबरी! कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार वो ऐलान कर ही दिया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे  यह स्टार कपल जल्द ही माता-पिता बनने जा रहा है। View this post on Instagram A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) सोशल मीडिया पर दोनों ने एक प्यारी सी फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी, जिसमें कैटरीना का बेबी बंप और विक्की की एक्साइटमेंट साफ नजर आ रही है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है  “हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू होने जा रहा है।” फैंस और सेलेब्स की बधाइयों से इंटरनेट गुलजार हो चुका है! सभी कपल पर प्यार लुटा रहे हैं। अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, और कई अन्य सितारों ने कमेंट कर विक्की-कैट को बधाई दी है। सभी ने कपल के इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं और उनके पैरेंटहुड जर्नी को लेकर उत्साह जताया। कुछ दिन पहले से ही कटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें कटरीना मैरून रंग के गाउन में नजर आ रही हैं। फैंस का दावा है कि इस तस्वीर में कटरीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। तस्वीर थोड़ी दूर से और धुंधली थी, लेकिन फैंस का मानना है कि इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विक्की-कैट को बधाइयां मिल रही थी। READ MORE: जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में याचिका खारिज

Shashi Tharoor: ट्रंप के टैरिफ और H-1B वीजा की फीस बढ़ने से भारत पर होगा असर? शशि थरूर ने दिया जवाब 

Shashi Tharoor

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर लगाए गए टैरिफ और H-1B वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप टैरिफ को हर समस्या का समाधान मानते हैं, जो गलत है। #WATCH | Speaking on tariff imposed by the US, in an interview to ANI, Congress MP Shashi Tharoor says, "…Mr Trump has this idea that tariffs are the magic instrument to solve a number of his problems…The unfairness of this has created a very strong backlash in India and the… pic.twitter.com/xjuuXXGSTb — ANI (@ANI) September 23, 2025 थरूर ने कहा कि ट्रंप को लगता है कि अमेरिका में बनने वाली चीजें अब विदेशों से आ रही हैं, इसलिए वह आयात को महंगा करना चाहते हैं ताकि अमेरिकी कंपनियां देश में ही उत्पादन करें और स्थानीय लोगों को नौकरी मिले। साथ ही वह टैरिफ से सरकार को ज्यादा राजस्व मिलने की उम्मीद करते हैं। एच-1बी वीजा शुल्क 1 लाख डॉलर करने के फैसले को उन्होंने घरेलू राजनीति से प्रेरित बताया। थरूर ने कहा कि ट्रंप मानते हैं कि भारतीय लोग कम वेतन में काम कर लेते हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों को नुकसान होता है। इसी कारण वीजा इतना महंगा कर दिया गया कि कंपनियों के लिए कम वेतन वाली नौकरियां देना मुश्किल हो जाए। उन्होंने चेताया कि इससे अमेरिकी कंपनियां आउटसोर्सिंग को चुनेंगी, जिससे नौकरियां भारत जैसे देशों में शिफ्ट हो सकती हैं। थरूर ने कहा कि यह फैसला भारत के लिए नुकसानदायक है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द कोई समझौता होगा। READ MORE:  ट्रंप सरकार डॉक्टरों को H-1B Visa पर दे सकती है 88 लाख की छूट; जल्द होगा ऐलान

H-1B Visa: ट्रंप सरकार डॉक्टरों को H-1B Visa पर दे सकती है 88 लाख की छूट; जल्द होगा ऐलान

H-1B

H-1B Visa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने H-1B वीजा की फीस अचानक बढ़ाकर सभी को चौंका दिया है। अब इस वीजा के नए आवेदन पर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की भारी फीस ली जा रही है। पहले यह फीस सिर्फ 215 डॉलर थी। हालांकि, अब खबर आ रही है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को इस शुल्क से छूट मिल सकती है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टेलर रोजर्स ने बताया कि ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश में कुछ खास मामलों में फीस माफ करने का प्रावधान है। अगर अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग को लगे कि किसी खास व्यक्ति या उद्योग को काम पर रखना देश के हित में है, तो उस पर यह फीस लागू नहीं होगी। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को इसमें शामिल किया जा सकता है। अमेरिका की कई बड़ी मेडिकल संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि इतनी भारी फीस की वजह से विदेशी डॉक्टर अमेरिका आने से हिचक सकते हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की पहले से चल रही कमी और बढ़ सकती है। भारत, जो H-1B वीजा का सबसे बड़ा इस्तेमाल करने वाला देश है, इसके कारण काफी प्रभावित हो सकता है। इस फैसले के बाद भारतीय आईटी और मेडिकल सेक्टर में हलचल है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि डॉक्टरों को राहत मिल सकती है। READ MORE: रोहित गोदारा का बड़ा आरोप, फेम के लिए सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

Rohit Godara: रोहित गोदारा का बड़ा आरोप, फेम के लिए सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

Rohit Godara

Rohit Godara: विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोहित ने लॉरेंस को गद्दार बताया और दावा किया कि वह केवल फेम पाने के लिए सलमान खान को मारना चाहता है। रोहित ने कहा कि लॉरेंस को सनातन धर्म का सही ज्ञान नहीं है। वह नवरात्रि के व्रत सिर्फ मीडिया में दिखावे के लिए करता है। गोदारा ने लॉरेंस पर धार्मिक दिखावा और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। सबसे गंभीर आरोप ये है कि लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई को बचाने के लिए अमेरिकन एजेंसी से हाथ मिला लिया है। रोहित का कहना है कि लॉरेंस अब देश की संवेदनशील जानकारी विदेशी एजेंसियों को दे रहा है। इससे पहले लॉरेंस गैंग ने रोहित को ‘नकली सनातनी’ कहा था। वहीं, 12 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पटानी के घर के बाहर फायरिंग के बाद दोनों गैंग्स के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। रोहित ने साफ कहा कि मीडिया में उनके नाम से फैलाई जा रही झूठी खबरें बंद की जाएं और सच्चाई सामने लाई जाए। READ MORE: इंदौर में तीन मंजिला इमारत गिरी, दो की मौत, 12 घायल