Aayudh

IND VS PAK Asia Cup: इस बार फिर भारत-पाक मैच के रेफरी होंगे एंडी पायक्रॉफ्ट; पिछली बार हैंडशेक को लेकर पाक ने किया था हाेईवोल्टेज ड्रामा

IND VS PAK Asia Cup

IND VS PAK Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 21 सितंबर को होगा। इस बार भी मैच रेफरी की जिम्मेदारी एंडी पायक्रॉफ्ट के हाथों में होगी।  पिछली बार भी ये दोनों टीमें जब भिड़ीं थी, तब भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी थे। उस मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में आईसीसी ने उनकी सफाई दी थी। ‘हैंडशेक विवाद’ पर PCB ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की। PCB ने यह दावा किया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के समय दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने को कहा था।  ICC ने PCB की मांग को खारिज कर दिया था। हालाकि पाइक्रॉफ्ट का ‘हैंडशेक विवाद’ में बहुत कम भूमिका थी। उन्होंने सिर्फ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को संदेश देने का काम किया था, ताकि टॉस के वक्त एक कप्तान की ओर से दूसरे कप्तान से हाथ ना मिलाने से शर्मिंदगी से बचा जा सके। पिछले ग्रुप स्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 127 रन पर रोक दिया था और फिर टारगेट 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा किया था। इस बार भी सुपर-4 मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। एंडी पायक्रॉफ्ट की भूमिका और पिछली घटनाओं की वजह से इस मुकाबले पर खास नजरें रहेंगी।  READ MORE: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना की लगाई क्लास, घरवालों ने भी एक्टर के चहरे पर लगाई कालिख

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना की लगाई क्लास, घरवालों ने भी एक्टर के चहरे पर लगाई कालिख

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार हमेशा की तरह इस बार भी विवादों और ड्रामे से भरपूर रहा। इस बार सलमान खान ने खासकर ‘अनुपमा’ के अनुज यानी गौरव खन्ना को जमकर फटकार लगाई। सलमान ने गौरव से सीधे सवाल किए कि पूरे हफ्ते वे शो में कम क्यों नजर आए और ज्यादा एक्टिव क्यों नहीं हुए। उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षित खेलना काफी नहीं है, बल्कि हर खिलाड़ी को आगे बढ़कर खेलना चाहिए। View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) सलमान की इस बात पर घरवालों ने भी गौरव की कप्तानी टास्क में कम योगदान की बात मानी। कुछ घरवालों ने गौरव के पक्ष में भी आवाज उठाई, लेकिन अधिकतर ने उनकी आलोचना की। इसके बाद घरवालों ने गौरव के चेहरे पर कालिख पोती, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। बसीर अली, अमाल और नीलम ने गौरव को टारगेट किया और उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए। गौरव खन्ना ने भी गुस्से में आकर जवाब दिया कि उनका गेम उनकी मर्जी से चलता है। वहीं, सलमान खान इस हफ्ते गौरव के साथ-साथ अशनूर कौर को भी क्लास लगाते नजर आएंगे। बिग बॉस के घर में अब खेल और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। इस हफ्ते घरवालों के बीच टकराव बढ़ते दिख रहे हैं और दर्शकों को भी खूब मनोरंजन मिल रहा है। READ MORE: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना; बोले “मोदी ने वोट चोरी कर सत्ता पाई, हमारे पास पक्के सबूत हैं”

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना; बोले “मोदी ने वोट चोरी कर सत्ता पाई, हमारे पास पक्के सबूत”

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है और कांग्रेस के पास इसके “100% पुख्ता सबूत” हैं। राहुल गांधी ने शनिवार को वायनाड में कहा, “हम बहुत जल्द एक ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने जा रहे हैं, जिससे सच्चाई पूरी तरह सामने आ जाएगी। यह मामला ओपन एंड शट केस है। हमारे पास ठोस प्रमाण हैं और हम बिना सबूत के कोई बात नहीं करते।” राहुल गांधी ने कहा कि इससे पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने कर्नाटक के महादेवपुरा और आलंद विधानसभा क्षेत्रों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के प्रमाण दिखाए थे। उन्होंने दावा किया कि इन इलाकों में गलत तरीके से वोट जोड़े और हटाए गए हैं। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “CEC वोट चोरों को बचा रहे हैं। आलंद में 6000 वोटरों के नाम हटाने की कोशिश हुई, जिसकी जांच CID कर रही है। यह जांच खुद CEC की भूमिका पर सवाल खड़े करती है।” राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस अपने सबूत देश के सामने रखेगी, तब किसी को भी शक नहीं रहेगा कि मोदी ने किस तरह से चुनाव जीता। READ MORE: ‘चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनाना होगा’: गुजरात के भावनगर में बोले पीएम मोदी, आत्मनिर्भर भारत ही 100 दुखों की एक दवा

Homebound Oscar Nomination: होमबाउंड के ऑस्कर नॉमिनेशन पर बोले सीएम मोहन यादव – मध्य प्रदेश के लिए गर्व का पल

Homebound

Homebound Oscar Nomination: मध्य प्रदेश में शूट हुई फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकित हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया और फिल्म की टीम को बधाई दी। View this post on Instagram A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) फिल्म का निर्देशन नीरज घेवान ने किया है और यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। इसमें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की फिल्म पर्यटन नीति 2025 के तहत सिंगल विंडो सिस्टम और आकर्षक सब्सिडी ने फिल्म निर्माण को आसान बनाया है। प्रदेश में अब तक 350 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हो चुकी है। राज्य को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” का अवॉर्ड भी मिल चुका है। होमबाउंड की सफलता से युवा फिल्मकारों को नई प्रेरणा मिलेगी और यह मध्य प्रदेश को एक ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित करेगा। READ MORE: ‘चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनाना होगा’: गुजरात के भावनगर में बोले पीएम मोदी, आत्मनिर्भर भारत ही 100 दुखों की एक दवा

‘चिप हो या शिप, हमें भारत में ही बनाना होगा’: गुजरात के भावनगर में बोले पीएम मोदी, आत्मनिर्भर भारत ही 100 दुखों की एक दवा

पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भावनगर पहुंचे और यहां उन्होंने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि ये कार्यक्रम सिर्फ भावनगर का नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए एक दिशा तय करता है। उन्होंने कहा, “समुद्र से समृद्धि” का ये कार्यक्रम हमारे देश को आर्थिक रूप से और भी मजबूत बनाएगा। आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए कहा, “भारत का कोई बाहरी दुश्मन नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता।” उन्होंने आगे कहा, “चिप हो या शिप, अब भारत को सब कुछ अपने देश में ही बनाना होगा। 100 दुखों की एक ही दवा है – आत्मनिर्भर भारत।” कांग्रेस पर हमला अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद कांग्रेस की सरकारों ने देश की क्षमताओं को नजरअंदाज किया। “लाइसेंस-कोटा राज और वैश्विक बाजारों से दूरी ने हमारे युवाओं का बहुत नुकसान किया”। बाजारों में रौनक और सेवा पखवाड़ा नवरात्रि से पहले पीएम मोदी ने कहा कि इस साल बाजारों में जीएसटी में राहत के चलते और भी रौनक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जनता से मिला प्यार मेरी ताकत: पीएम मोदी 17 सितंबर को जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, “आप सभी की शुभकामनाएं ही मेरी असली ताकत और सबसे बड़ी संपत्ति हैं।” लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा पीएम मोदी अपने दौरे में लोथल स्थित नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) भी जाएंगे। यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री विरासत को संरक्षित करेगा और पर्यटन को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अब भारत को खुद पर निर्भर होना होगा, चाहे वह तकनीक हो, निर्माण हो या समुद्री समृद्धि की बात हो। READ MORE: नवी मुंबई रोड रेज केस में पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर का ड्राइवर गिरफ्तार, अपहरण और बंधक बनाने का आरोप; कई दिनों से था फरार

Puja Khedkar: नवी मुंबई रोड रेज केस में पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर का ड्राइवर गिरफ्तार, अपहरण और बंधक बनाने का आरोप; कई दिनों से था फरार

Puja Khedkar

Puja Khedkar: नवी मुंबई में 13 सितंबर को हुए रोड रेज और अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पीड़ित ट्रक हेल्पर प्रह्लाद कुमार को बंधक बनाया गया था, जिसे बाद में पूजा खेडकर के पुणे स्थित घर से छुड़ाया गया। क्या है पूरा मामला? 13 सितंबर की शाम करीब 7:15 बजे मुलुंड-ऐरोली हाईवे पर एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक और लैंड क्रूजर SUV के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद SUV में सवार दो लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक हेल्पर प्रह्लाद कुमार को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस के अनुसार, यह एक अपहरण था। कहां रखा गया था पीड़ित को? पीड़ित को पुणे के औंध इलाके में स्थित नेशनल हाउसिंग सोसाइटी के मकान नंबर 112 में बंधक बनाकर रखा गया था। यहां उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया चौकीदार व कुक के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया। उसे धमकाया गया कि अगर कार के नुकसान की भरपाई नहीं की गई, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कैसे की कार्रवाई? शिकायत मिलते ही रबाले पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और SUV का पीछा करते हुए पीड़ित को पूजा खेडकर के घर से बरामद किया। इस दौरान पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस अंदर घुसी और प्रह्लाद को मुक्त कराया। अब तक की गिरफ्तारियां इस मामले में पूजा खेडकर के ड्राइवर को घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बॉडीगार्ड प्रफुल्ल ज्ञानेश्वर सालुंखे को धुले जिले के शिंदखेडा से पकड़ा गया। कोर्ट ने उसे 27 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा है। दिलीप खेडकर पूजा के पिता, अभी फरार है। वहीं पूजा की मां मनोरमा खेडकर पूजा की मां पर पुलिस जांच में बाधा और सबूत नष्ट करने का आरोप।  पुलिस जांच जारी रबाले पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी दीपक खरात के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। READ MORE:  टैरिफ के बाद ट्रंप प्रसाशन का नया आदेश भारतीयों पर पड़ेगा भारी; H-1B वीजा की फीस में भारी बढ़ोतरी

Katrina Kaif: जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है विक्की और कैंटरीना; बेबी वंप फ्लॉन्ट करते दिखी एक्ट्रेस, वायरल तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की उम्मीदें

Katrina Kaif

Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कटरीना मैरून रंग के गाउन में नजर आ रही हैं। फैंस का दावा है कि इस तस्वीर में कटरीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। हालांकि अब तक कटरीना या विक्की कौशल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वायरल तस्वीर ने बढ़ाया फैंस का उत्साह Katrina kaif is the only female celebrity whom I have loved since I was a toddler for beauty and grace since she was in her 20s and now my Queen is going to be a momma 🥺😭❤️bhagwan pls bless her with all happiness I'm ok with all but low-key want Kay to have a baby boy😍 https://t.co/elcc03aHaC — File (@chromatinmii) September 19, 2025 यह तस्वीर किसी ऐड शूट के दौरान ली गई है। कटरीना इस तस्वीर में एक मैरून गाउन में नजर आ रही हैं और उनके आसपास क्रू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर थोड़ी दूर से ली गई है और और काफी धुंधली है, लेकिन फैंस का मानना है कि इसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विक्की-कैट को बधाइयां मिलने लगी हैं। इस तस्वीर को लेकर अब तक हजारों यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और कटरीना को मां बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाहें कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। 30 जुलाई को विक्की और कैटरीना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कैटरीना ने ओवरसाइज़्ड कपड़े पहने थे और चलने के दौरान वह कुछ ज्यादा ही सावधानी बरत रही थी। इसी के बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि शायद वे प्रेग्नेंट हैं। क्या जल्द होगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट? हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज Bads of Bollywood के प्रीमियर में भी विक्की कौशल अकेले पहुंचे थे, जिससे एक बार फिर कटरीना की गैरहाजिरी को लेकर सवाल उठे। अब जबकि उनकी बेबी बंप वाली तस्वीर वायरल हो रही है, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये जोड़ा जल्द ही खुशखबरी साझा करेगा। फिलहाल इंतजार है आधिकारिक पुष्टि का हालांकि इस वायरल तस्वीर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस का उत्साह देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की-कैट के पहले बच्चे की खबर का सभी को बेसब्री से इंतजार है। READ MORE: टैरिफ के बाद ट्रंप प्रसाशन का नया आदेश भारतीयों पर पड़ेगा भारी; H-1B वीजा की फीस में बढ़ोतरी

H1-B Visa: टैरिफ के बाद ट्रंप प्रसाशन का नया आदेश भारतीयों पर पड़ेगा भारी; H-1B वीजा की फीस में बढ़ोतरी

H1-B Visa

H1-B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी “अमेरिका फर्स्ट” नीति को आगे बढ़ाते हुए H-1B वीजा नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब H-1B वीजा के लिए कंपनियों को लगभग 1 लाख डॉलर (करीब 90 लाख रुपये) फीस चुकानी होगी। पहले यह फीस करीब 6.1 लाख रुपये थी। क्यों बढ़ी H-1B वीजा की फीस? व्हाइट हाउस में ओवल ऑफिस से इस फैसले का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अब “सिर्फ बेहतरीन और जरूरी वर्कर्स” की जरूरत है। ट्रंप का कहना है कि यह नया नियम सुनिश्चित करेगा कि केवल उच्च दक्षता वाले पेशेवर ही अमेरिका आएं और स्थानीय अमेरिकियों की नौकरियों पर असर न पड़े। भारतीयों को सबसे बड़ा झटका H-1B वीजा सबसे ज्यादा भारतीय IT प्रोफेशनल्स के लिए इस्तेमाल होता है। अमेरिका की कई कंपनियां, खासकर टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनियां, हर साल हजारों भारतीयों को इस वीजा पर काम पर रखती है। अब फीस में इतनी भारी बढ़ोतरी से हजारों भारतीयों के अमेरिका में नौकरी का सपना अधूरा रह सकता है। क्या है H-1B वीजा? H-1B एक गैर-आप्रवासी वर्क वीजा है जो अमेरिका में विशेष दक्षता वाले विदेशी पेशेवरों को काम करने की अनुमति देता है। यह वीजा मुख्य रूप से IT, इंजीनियरिंग, मेडिकल और फाइनेंस जैसे क्षेत्रों के लिए होता है। ट्रंप का नया दाव: “Trump Gold Card Visa” H-1B वीजा नियमों के सख्त होने के साथ ही ट्रंप प्रशासन ने एक नया और चर्चित प्रोग्राम लॉन्च किया है – “Trump Gold Card”। इसके तहत हर आदमी को 1 मिलियन डॉलर और कंपनियों को 2 मिलियन डॉलर फीस देनी होगी। इस वीजा का मकसद है धनी और प्रभावशाली विदेशी निवेशकों को अमेरिका में लाना। ट्रंप का कहना है कि इससे अमेरिका को अरबों डॉलर की आमदनी होगी, जिससे टैक्स कम होंगे और सरकारी कर्ज चुकाया जा सकेगा। H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर और गोल्ड कार्ड वीजा लॉन्च कर ट्रंप प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब अमेरिका में बस उन्हीं विदेशियों का स्वागत होगा जो या तो उच्च दक्षता रखते हैं या बड़ी पूंजी लेकर आ रहे हैं। यह बदलाव खासकर मध्यवर्गीय विदेशी प्रोफेशनल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, जबकि अमीर निवेशकों के लिए अमेरिका के दरवाजे पहले से ज्यादा खुले होंगे। READ MORE: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा; श्रद्धालुओं की कार कुएं में गिरी, 4 की मौत, 3 घायल

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकवादियों के बीच संघर्ष; एक जवान शहीद

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में एक जवान शहीद हो गया है। आधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह उधमपुर के एक इलाके में आतंकियों को ढूढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया गया था। जिसके बीच मुठभेड़ के दौरान एक जवान गंभीर रूप से घायल गया। अस्पताल में इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया।  #WATCH | Udhampur, J&K: Security tightened in Udhampur district, especially on Jammu-Srinagar National Highway, after an encounter broke out between security forces and terrorists in Seoj Dhar area of Udhampur District, at Doda-Udhampur Border last evening. (Visuals deferred by… pic.twitter.com/YP2uB8UtMd — ANI (@ANI) September 20, 2025 जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने और जम्मू-कश्मीर में  आतंकी गतिविधि को साफ करने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। फिलहाल आतंकियों की संख्या और स्थिति का पता साफ तौर पर नहीं चल पाया है।  इस मुठभेड़ के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सेना के जवान तैनात कर दिए हैं। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। #WhiteKnightCorps | #OpUpdate *Contact with Terrorists* In an intelligence-based operation in the general area of Kishtwar, alert troops of #WhiteKnightCorps established contact with terrorists at around 8 pm on 19 Sep 25. Exchange of fire took place. Operations are currently… — White Knight Corps (@Whiteknight_IA) September 19, 2025 जम्मू के आईजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि एसओजी, पुलिस और सेना मिलकर किश्तवाड़ में एक संयुक्त अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। इसके बाद कई घंटे तलाशी की गई और फिर शाम करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। READ MORE: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा; श्रद्धालुओं की कार कुएं में गिरी, 4 की मौत, 3 घायल

MP News: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा; श्रद्धालुओं की कार कुएं में गिरी, 4 की मौत, 3 घायल

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार कुएं में गिर गई। हादसे में 4 साधुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसा टेमनी खुर्द गांव के पास बैतूल-छिंदवाड़ा स्टेट हाईवे पर हुआ। धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे श्रद्धालु चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले 7 साधु एक बोलेरो वाहन से बैतूल के प्रसिद्ध बालाजीपुरम धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। शाम करीब 6 बजे अचानक वाहन का पिछला टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक गहरे कुएं में जा गिरी। कुआं बिना मुंडेर का था, जिससे वाहन सीधे उसमें समा गया। चार की मौत, तीन घायल हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें मोहखेड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। घायल साधुओं के नाम हैं: तीनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका इलाज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में चल रहा है। वहीं, चार साधुओं की मौत हो गई। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला घटना की सूचना मिलते ही सांवरी पुलिस चौकी के प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शनिवार सुबह करीब 5:15 बजे चौथे शव को भी कुएं से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को भी दी गई है। READ MORE: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना; कहा- ‘देश में गृहयुद्ध कराना चाहते है’, राहुल को बताया ‘अर्बन नक्सल’