Aayudh

Rahul Gandhi: राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना; कहा- ‘देश में गृहयुद्ध कराना चाहते है’, राहुल को बताया ‘अर्बन नक्सल’

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में चुनाव आयोग और मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर उठाए गए सवालों पर सियासी बवाल मच गया है। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने राहुल को अर्बन नक्सल बताते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं।” क्या बोले राहुल गांधी? राहुल गांधी ने 18 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में 6018 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि सुबह 4 बजे भी ऑनलाइन आवेदन कर नाम हटाए गए। सुबह 4 बजे उठो,36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी! चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2025 इसके बाद राहुल ने X एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा,”चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।” उन्होंने यह भी कहा कि ये कोई ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है, बल्कि देश के Gen Z (जनरेशन जेड) को लोकतंत्र और संविधान के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास है। गिरिराज सिंह का पलटवार राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा,”राहुल गांधी कुंठित हो चुके हैं। कभी नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं, तो कभी Gen Z की बात करते हैं। वे अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं और देश को गृह युद्ध की ओर ले जाना चाहते हैं।” गिरिराज ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश के मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं और भारतीय लोकतंत्र में जानबूझकर अविश्वास फैला रहे हैं। ‘घुसपैठियों’ का भी मुद्दा उठाया गिरिराज सिंह ने बिहार और पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा,”1971 से लेकर अब तक घुसपैठियों को पनाह दी गई है। बंगाल की ममता बनर्जी ने 26 जिलों को घुसपैठियों से भर दिया है। बिहार में भी स्थिति यही है।” बीजेपी का आरोप: लोकतंत्र में भरोसा नहीं कांग्रेस को भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर यह दिखाते हैं कि कांग्रेस को भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर भरोसा नहीं है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यह रवैया नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा के खिलाफ है। READ MORE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले – भारत अपने पड़ोसियों के साथ संबंध में भाग्यशाली नहीं रहा

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, बोले – भारत अपने पड़ोसियों के साथ संबंध में भाग्यशाली नहीं रहा

rajnath singh

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज 1965 के युद्ध के दिग्गजों के साथ बातचीत में बताया कि कैसे भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया। इस विशेष सैन्य कार्रवाई में पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में छिपे 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया, जिससे पूरी दुनिया को भारत की ताकत और त्वरित प्रतिकार का संदेश मिला। ऑपरेशन सिंदूर: भारत का निर्णायक प्रहार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इस ऑपरेशन की सफलता की पुष्टि करते हुए कहा,”ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत की प्रतिक्रिया न केवल त्वरित है बल्कि इतनी शक्तिशाली भी है कि दुश्मन सोच में पड़ जाए।” उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं करता, बल्कि ठोस कार्यवाही करता है। यह ऑपरेशन भारत की रणनीति, साहस और समन्वय का बेहतरीन उदाहरण है। राजनाथ सिंह बोले: “भारत ने अपनी नियति खुद लिखी है” रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ संबंधो में भाग्यशाली नहीं रहा, लेकिन उसने इसे अपनी नियति नहीं माना। उन्होंने कहा,”हमने अपनी नियति खुद गढ़ी है। ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है।” उन्होंने 1965 के युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि जैसे उस समय देश ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से मनोबल बढ़ाया था, वैसे ही आज भी भारत एकजुट होकर हर चुनौती का सामना कर रहा है। “जीत अब आदत बन गई है” राजनाथ सिंह ने सेना की प्रशंसा करते हुए कहा,”हमारी टीम ने जिस समन्वय और साहस का प्रदर्शन किया, उसने साबित कर दिया कि जीत अब कोई अपवाद नहीं, बल्कि हमारी आदत बन चुकी है। हमें इस आदत को बनाए रखना है।” ऑपरेशन सिंदूर – भारत की ताकत का परिचायक #WATCH | Delhi: Union Defence Minister Rajnath Singh says, "… No war is fought only on the battlefield, but the victory achieved in war is the result of the collective resolve of the entire nation. In that difficult time of 1965, when there was uncertainty and challenges all… pic.twitter.com/UwvDfB80sf — ANI (@ANI) September 19, 2025 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सैन्य शक्ति, रणनीतिक सोच और राजनीतिक इच्छाशक्ति का जीवंत उदाहरण बन चुका है। यह ऑपरेशन दुनिया को यह स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को बिना जवाब के नहीं छोड़ेगा, बल्कि उसका दोगुना जवाब देगा। READ MORE: दक्षिण भारतीय एक्टर रोबो शंकर का निधन, कमल हासन ने जताया शोक

Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बाकी के दो नाबालिक शूटर पुलिस की हिरासत में 

Disha Patani

Disha Patani: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने को बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग युवकों को हिरासत में लिया है। ये वहीं दो लोग है जो 11 सितंबर को हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। मीडिया रिपोर्टस की मने तो इनका कनेक्शन रोहित गोदारा गैंग से है, जिसने एक्ट्रेस के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी। साथ ही गैंग ने धमकी भी दी थी कि इस तरह की टिप्पणियों का ऐसा ही बदला लिया जाएगा।  जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला 12 सितंबर को हुई फायरिंग से अलग है, जिसमें शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। फिलहाल, स्पेशल सेल की टीम इन दोनों नाबालिगों से पूछताछ कर रही है। जिससे  ये पता चल सके कि उन्होंने किसके कहने पर इस फायरिंग को अंजाम दिया था। 12 सितंबर को हुई फायरिंग केस में शामिल दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में उसने मारे गए शूटरों को शहीद बताया और बदला लेने की धमकी दी है। रोहित गोदारा का वायरल पोस्ट रोहित गोदारा ने फेसबुक पर लिखा – “राम राम सभी भाइयों को। आज का एनकाउंटर हमारे लिए बड़ी क्षति है। हमारे भाई ढेर नहीं हुए, बल्कि शहीद हुए हैं। उन्होंने धर्म के लिए बलिदान दिया है। कुछ तो शर्म करो, एक तरफ सनातन-सनातन चिल्लाते हो और दूसरी तरफ धर्म के लिए लड़ने वालों को मार देते हो। ये इंसाफ नहीं है। इसमें जिसका भी हाथ है, चाहे वो कितना भी पैसे वाला या पावरफुल क्यों न हो, माफी नहीं है।” उसने आगे लिखा कि “ये एनकाउंटर नहीं बल्कि सनातन की हार है। हम वो काम कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।” दो शूटर एनकाउंटर में मारे गए 11 और 12 सितंबर को बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग हुई थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम गाजियाबाद में दो शूटरों को मार गिराया। मारे गए शूटरों की पहचान अरुण और रविंद्र (निवासी हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों पेशेवर अपराधी थे और गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा के गैंग से जुड़े थे। उन पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था। READ MORE: दक्षिण भारतीय एक्टर रोबो शंकर का निधन, कमल हासन ने जताया शोक

Sabudana Khichdi Recipe: साबूदाना खिचड़ी बनाने की परफेक्ट रेसिपी; जानिए 5 आसान टिप्स जिससे खिचड़ी बनेगी नॉन-स्टिकी और स्वादिष्ट

Sabudana Khichdi Recipe

Sabudana Khichdi Recipe: साबूदाना खिचड़ी एक ऐसी डिश है जो व्रत या उपवास के दौरान सबसे ज्यादा खाई जाती है। देखने में यह जितनी सिंपल लगती है, बनाने में उतनी ही ट्रिकी होती है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि साबूदाना खिचड़ी चिपचिपी बनती है या फिर स्वाद में अच्छी नहीं आती। इसका कारण है, सही टेक्निक की जानकारी न होना। अब जब शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2025) आने वाले हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि साबूदाना खिचड़ी को कैसे बनाया जाए ताकि वह न सिर्फ स्वादिष्ट हो बल्कि एकदम खिली-खिली भी लगे। आइए जानते हैं कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स जो आपकी खिचड़ी को बना देंगे बिल्कुल परफेक्ट। 1. साबूदाना को सही तरीके से भिगोना है बेहद जरूरी साबूदाना खिचड़ी बनाने की सबसे पहली और जरूरी स्टेप है – साबूदाना को अच्छे से भिगोना। 2. पकाने से पहले अच्छे से छान लें सिर्फ भिगोना काफी नहीं है, पकाने से पहले साबूदाना को छलनी में डालकर अच्छे से छान लें ताकि उसका सारा एक्स्ट्रा पानी निकल जाए। 3. धीमी आंच पर पकाएं 4. बार-बार न चलाएं जब आप साबूदाना खिचड़ी को पका रहे हों, तो उसे बार-बार चलाने से बचें। 5. ओवरकुक करने की गलती न करें अक्सर लोग यह सोचकर ज्यादा पकाते हैं कि साबूदाना अच्छे से गल जाए, लेकिन ज्यादा पकाने से वह पैन में चिपकने लगता है और स्वाद भी खराब हो जाता है। साबूदाना खिचड़ी को परफेक्ट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। सही समय पर भिगोना, पानी अच्छे से निकालना, धीमी आंच पर पकाना और ओवरकुकिंग से बचना – ये सब मिलकर आपकी खिचड़ी को बना सकते हैं एकदम स्वादिष्ट और नॉन-स्टिकी। READ MORE: दक्षिण भारतीय एक्टर रोबो शंकर का निधन, कमल हासन ने जताया शोक

Actor Robo Shankar Passed Away: साउथ एक्टर रोबो शंकर का निधन, कमल हासन ने जताया शोक

Actor Robo Shankar Passed Away

Actor Robo Shankar Passed Away: तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का 18 सितंबर 2025 (गुरुवार) को निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। शंकर कुछ दिनों से किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया, जहां गुरुवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। शूटिंग के दौरान बेहोश हुए थे रोबो शंकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधन से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को रोबो शंकर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं सके। रोबो शंकर के निधन पर कमल हासन का शोक दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने रोबो शंकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोबो शंकर को याद किया और लिखा कि वह उनकी कॉमेडी के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा कि रोबो शंकर का जाना तमिल सिनेमा के लिए बहुत बड़ी क्षति है। रोबो शंकर का फिल्मी सफर शंकर का जन्म मदुरै में हुआ था। उन्हें ‘रोबो’ नाम उनके खास रोबोटिक डांस मूव्स के चलते मिला। उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में छोटे-छोटे रोल्स से अपना करियर शुरू किया। रियल पहचान उन्हें स्टार विजय के शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से मिली। उनकी कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हिट फिल्मों में दिखा कॉमिक अंदाज रोबो शंकर ने कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में कॉमेडी रोल किए। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘थेरी’ और ‘विश्वासम’ खास हैं, जिनमें उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। रोबो शंकर के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके फैंस और सहकर्मी उन्हें एक शानदार कॉमेडियन और प्यारे इंसान के तौर पर हमेशा याद रखेंगे। READ MORE: अमेरिकी पुलिस ने भारतीय छात्र को मारी गोली; शव की वापसी के लिए परिवार ने सरकार से की मदद की गुहार; जाने क्या है पूरा मामला

US: अमेरिकी पुलिस ने भारतीय इंजीनियर को मारी गोली; शव की वापसी के लिए परिवार ने सरकार से की मदद की गुहार; जाने क्या है पूरा मामला

US

US: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक छात्र की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है। रिपोर्ट की माने तो फ्लोरिडा के कॉलेज में पढ़ रहे भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन का रूममेट के साथ कथित तौर पर झगड़ा होने पर पुलिस ने उसे गोली मार दी।  आपको बता दें कि तेलंगाना के निजामुद्दीन के परिवार ने विदेश मंत्रालय से उसके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में मदद की गुहार लगाई है। साथ ही निजामुद्दीन के परिवार ने गोली मारे जाने से पहले सार्वजनिक रूप से नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी में दिक्कत को लेकर भी शिकायत की। मौत से पहले मोहम्मद निजामुद्दीन कैलिफोर्निया की एक कंपनी में काम कर रहे थे, लेकन उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। इसकी जानकारी निजामुद्दीन ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के जरिए देते हुए लिखा था कि उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया है और सैलरी को लेकर भी उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इतना ही नहीं, बल्कि निजामुद्दीन ने नस्लीय उत्पीड़न का जिक्र भी पोस्ट में किया था। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक निजामुद्दीन को चार गोलियां मारी। कैलिफोर्निया के सांता क्लारा पुलिस के बयान के मुताबिक, 3 सितंबर को 911 पर चाकूबाजी को लेकर एक कॉल आया।  जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। तो वहां पर एक शख्स चाकू के साथ खड़ा था। पुलिस ने हाथ दिखाने के लिए कहा तो एक लड़के ने आदेश नहीं माना तो पुलिस ने गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बयान में यह भी कहा गया है कि शख्स का रूममेट नीचे गिरा पड़ा था और उसको कई जगह पर चोट भी लगी थी।  निजामुद्दीन के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने कहा कि मैं विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करता हूं कि मेरे बेटे का शव जल्द भारत वापस लाया जाए। साथ ही उन्होंने ने पत्र में यह भी लिखा है कि इस मामले की गंभीरता के साथ जांच की जाए। READ MORE: एक बार फिर भूकंप से कापी कामचटका की धरती; 7.8 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी 

iphone 17 Sale: iphone 17 के लिए रात 12 बजे से मॉल के बाहर लगी लंबी कतार; दिल्ली से मुबंई तक शोरूम के बाहर दिखे दीवाने 

iphone 17 Sale

iphone 17 Sale: इंडिया में आज से iphone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। एप्पल के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के लिए लोगों में गजब का उत्साद देखने को मिल रहा है। आईफोन खरीदने के लिए आधी रात से ही दिल्ली, मुबंई, पुणे और बेंगलुरू में एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतार लगी है।  #WATCH मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। एप्पल ने आज भारत में अपने iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू कर दी है। pic.twitter.com/Wu1qkmjALy — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025 चाहे फिर वो मुंबई का जियो सेंटर हो या दिल्ली का साकेत मॉल चारो तरफ iPhone 17 के दीवानों का हुजूम उमड़ रहा है। सभी Apple iPhone 17 सीरीज की चाहत रखने वाले पैसे लेकर स्टोर्स के बहार अपनी – अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।  VIDEO | iPhone 17 series launch: A scuffle broke out among a few people amid the rush outside the Apple Store at BKC Jio Centre, Mumbai, prompting security personnel to intervene. Large crowds had gathered as people waited eagerly for the iPhone 17 pre-booking.#iPhone17… pic.twitter.com/cskTiCB7yi — Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025 आपको बता दें कि मुंबई में तो एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ है कि मारा-मारी तक  की भी नौबत आ गई है। बहरहाल, आईफोन के लिए रात से ही लंबी लाइन लगी हुई है। #WATCH | Delhi: A customer says, "This time, the design has changed. I had the 15 Pro Max last time, and it seemed like a pretty good upgrade compared to that. The camera is much upgraded, and the processor has changed. The battery has also increased a bit, so that's why I felt… https://t.co/XaIIIneYBE pic.twitter.com/RIqND5uYZH — ANI (@ANI) September 19, 2025 राजधानी दिल्ली और मुंबई से लगातार तस्वीरें सामने आ रही है, जिन्हें देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईफोन को लेकर लोगों कितना ज्यादा क्रेज है। आपको बता दें कि कई ग्राहकों ने पहले से ही Apple iPhone 17 के लिए बुकिंग कर रखी थी। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि जो बुकिंग नहीं कर पाए, वे भी इस उम्मीद के साथ लाइन में लगे है कि शायद उन्हें भी iPhone 17 मिल जाए।  आपतको बता दे कि iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है। जबकि, iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है। बात अगर प्रो मॉडल की करे तो इसकी शुरूआती रेट 1,34,900 रुपये है और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है। READ MORE: एक बार फिर भूकंप से कापी कामचटका की धरती; 7.8 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी

Russia Earthquake: एक बार फिर भूकंप से कापी कामचटका की धरती; 7.8 रही तीव्रता, सुनामी की चेतावनी जारी 

Russia Earthquake

Russia Earthquake: रूस के कामचटका में शुक्रवार को एक बार फिर 7.8 की तीव्रता से धरती कांपी। जिससे स्थानीय लोगो में भारी दहशत में है। राहत की बात ये रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।  भूकंप के बाद कामचटका में सुनामी के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि रूस के कामचटका एलाके में बीते एक महीने में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है।  रूस के कामचटका में 20 मिनट के भीतर दो बार भूकंप के कारण धरती कांपी। भारतीय समय के अनुसार पहली बार रात 12 बजकर 28 मिनट पर और दूसरी बार 12 बजकर 38 मिनिट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण इन भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किमी की गहराई पर था। पहले भूकंप की तीव्रता 7.8 रही, तो वहीं दूसरे भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है।  भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। लोगों से सुनामी को लेकर सतर्क रहने और ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी है।  कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने भी इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि – अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान या हताहतों की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन बचाव कर्मियों की टीम पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह भूकंप उसी क्षेत्र में आया, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था।  रूस के कामचटका में पिछले एक हफते में ये तीसरी बार है भूकंप से कामचटका की धरती भूकंप के कारण कांपी है। इससे पहले, 29 जुलाई को भी कामचटका तट के पास 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था। जिसे पिछले एक दशक के सबसे बड़े भूकंपों में गिना गया। READ MORE: कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर अमित शाह का हमला, बोले- ये ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ है