IND VS PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से नहीं मिलाया हाथ, सुर्यकुमार यादव बोले – कुछ बातें खेल भावना से ऊपर

IND VS PAK Asia Cup: एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर प्रचंड जीत दर्ज की। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए भारत 127 रन का टार्गेट दिया। जिसके बाद भारत ने लक्ष्य को सिर्फ 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल किया। आमतौर पर टॉस के दौरान और मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। टॉस के वक्त तो भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कैप्टन सलमान अली आगा से हाथ तक नहीं मिलाया। जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को भाव नहीं दिया। विनिंग शॉर्ट मारने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ड्रेसिंग रूम लौट गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड पर टीम इंडिया का इंतजार करते रह गए, लेकिन भारतीय प्लेयर्स आए ही नहीं और ड्रेसिंग रूम भी बंद कर लिया।जिसकों लेकर पाकिस्तान ने भारतीय टीम की शिकायत की है। सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बताया कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया। सूर्यकुमार यादव ने कहा – हमने एक टीम के रूप में फैसला लिया कि हम यहां सिर्फ खेल के लिए आए थे। साथ ही कहा कि कुछ चीजें खेल की भावना से ऊपर होती है। हमारी टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है। आगे सूर्यकुमार ने बाताया कि यह जीत हम देश के उन सैनिकों को समर्पित करते है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लिया और पराक्रम दिखाया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर भी बुरी तरह नराज़ है। उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना चाहिए। मल्टीटीम टूर्नामेंट होने के वजह से भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना पड़ा, लेकिन इंडियन प्लेयर्स पहलगाम आतंकी हमले को भूले नहीं थे। खेल के मैदान और प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया। READ MORE: बिग बॉस के घर पहुंचे अक्षय और अरशद; कंटेस्टेंट्स के बीच में डाली फूट