Aayudh

IND VS PAK Controversy: भारत-पाक मैच को लेकर केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना; बोले – मैच कराने की क्या जरूरत? 

IND VS PAK Controversy

IND VS PAK Controversy: एशिया कप में होने जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मैच से एक दिन पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। इतना ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मैच को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया।  प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे? https://t.co/Wy8LPOBlHE — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 13, 2025 आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग मानकर देश की भवनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, “प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?” साथ ही उन्होंने अंदेशा जताते हुए लिखा कि, “कहीं ये फैसला भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में तो नहीं लिया गया।” अरविंद केजरीवाल के अलावा सौरभ भारद्वाज ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा “ पहलगाम आतंकी हमले में हमारी 26 बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया। आतंकियों ने उनके सुहाग को चुन-चुनकर मारा। सरकार ने कहा था कि हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करेंगे… तो ऐसे में हमारी क्रिकेट टीम ऐसे लोगों के साथ कैसे मैच कैसे खेल सकती है? साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार कहा करती थी कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ-साथ चल सकते है?”   आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये साफ किया है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला देश की शहादत और जनता की भावनाओं का कड़ा अपमान है। उनका कहना है कि सरकार को तुरंत इस मैच को रद्द करना चाहिए। साथ ही पार्टी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मैच का फैसला वापस नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज किया जाएगा। READ MORE: मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, कहा – सरकार आपके साथ है, सभी से शांति के रास्ते पर बढ़ने अपील की

Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर पहुंचे अक्षय और अरशद; कुनिका, तान्या और नीलम के बीच में डाली फूट 

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: इस हफ्ते बिग बॉस के वीकेंड का वार फाफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार सलमान की जगह अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फराह खान शो होस्ट करते नजह आएंगे। शो पर आते ही अक्षय ने कंटेस्टेंट्स की परीक्षा ली और सभी के बीच में फूट डालना शुरू कर दिया है।  View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) सोशल मीडिया पर मेकर्स ने वीकेंड के वार का नया प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें अक्षय घरवालों के रिश्तों की पोल खोलते दिखाई दे रहे है। नीलम, कुनिका और बसीर के साथ अरशद और अक्षय ने जमकर मस्ती की, जिसे देखने के बाद दर्शको की हंसी छूठ गई। दोनों एक्टर अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का प्रमोशन करने इस शो में आए है।  अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने शो एंट्री के साथ ही सभी से कहा, ‘आप लोग इतना क्यों तैयार होकर बैठे है, शादी में जाना है। प्रोमों में बताया गया कि अक्षय कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल को आमने-सामने खड़ा करते हुए नीलम को बीच में कर देते है, जिसके बाद नीलम से कुछ सवाल पूछते है और उन्हें जवाब में ये बताना होता है कि दोनों में से वो काम कौन करता है। साथ ही अक्षय नीलम से कहते है कि तुम्हें सही स्टेंड लेना है।  View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) फिर अक्षय पूछते है कि नीलम तान्या और कुनिका में से सबसे ज्यादा गिल्टी कौन है? साथ ही पूछा आपकी कौन-सी सखी की पीठ-पीछे बात करने की आदत ज्यादा है? इस सवाल का जवाब देते हुए नीलम तान्या का नाम लेती है। अपना नाम सुनते ही तान्या के तोते उड़ जाते है। इसके बाद तान्या और नीलम में बहस छिड़ जाती है।  अक्षय नीलम से अगला सवाल पूछते है कि कौन है वो जो अपनी ही बात से अक्सर पलट जाता है। इस पर नीलम कुनिका का नाम लेती है। इस बार वीकेंड के वार में हर चीज डब्ल होने वाली है मस्ती भी, एंटरटेनमेंट भी और ड्रामा भी। आपको बता दें कि अक्षय और अरशद की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। READ MORE: दिशा पाटनी के घर पर हुई 5 राउंड की फायरिंग; प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है कनेक्शन

PM Modi Manipur Visit: मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, कहा – सरकार आपके साथ है, सभी से शांति के रास्ते पर बढ़ने अपील की 

PM Modi Manipur Visit

PM Modi Manipur Visit: 2023 में हुई जातीय हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार मणिपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया साथ ही विस्थापित लोगो से मुलाकात की। मणिपुर में हुई हिंसा के दौरान चूड़ाचांदपुर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। यहां पहुचने के बाद पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर के लोगों को सलाम और सिर झुकाकर नमन करता हूं।  मणिपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम सभी से वादा किया कि, “मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार आपको साथ है।” साथ ही पीएम ने कहा में आपके जज्बे को सलाम करता हूं। भारी बारिश होने के बावजूद भी आप लोग भारी संख्या में यहां मौजूद है। साथ ही उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से जब हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका तो मैंने सड़क के यहां पहुंचने का विक्लप चुना। सड़क के किनारे लोगो ने हाथों में तिरंगा लेकर मेंरा सत्कार किया। पीएम ने कहा मुझे जो प्यार यहां मिला है मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा।  साथ ही पीएम ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही मणि है, ये वो मणि है, जो आने वाले समय में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक को बढ़ाने वाली है। पीएम मोदी बोले मणिपुर की विकास यात्रा को गति देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कुछ समय पहले मैंने इसी मंच से 7,000 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन किया, जो मणिपुर के लोगों की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।  पीएम मोदी का स्वागत मणिपुर के लोगों ने पारंपरिक नृत्य से किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने एम बीरेन सिंह ने बताया कि पीएम का यह दौरा शांति और प्रगति की ओर ले जाने वाला क्षण है। इस खास मौके पर पीएम ने 8500 करोड़ी रूपये की विकास परियोजनाओं की सौगाद दी।  प्रधानमंत्री ने बताया कि यहां गांवों तक पहुंचना काफी मुश्किल था लेकिन अब सैकड़ो गांवों में यहां रोड कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है। इस लाभ पहाड़ी के लोगों को हुआ है।  पीएम ने कहा कि हमें इस बात पर संतोष है कि हाल ही में यहां के अलग-अलग समुदायों में समझौतों की बातचीत हुई। ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा मैं सभी संगठनों से ये अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें। मैं आपके साथ हूं। भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है। READ MORE: मिजोरम हुआ इंडियन रेल मैप पर शामिल; पीएम मोदी बोले ये रेल लाइन नहीं बदलाव की लाइफलाइन है

PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम हुआ इंडियन रेल मैप में शामिल; पीएम बोले – ये रेल लाइन नहीं बदलाव की लाइफ लाइन

PM Modi Mizoram Visit

PM Modi Mizoram Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के लिए नार्थ इस्ट के दौरे पर है। आज उन्होंने मिजोरम को 9,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें मिजोरम की पहली रेलवे लाइन भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम की राजधानकी से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। जिनमें से पहली ट्रेन आइजोल आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलेगी। उसके बाद दूसरी ट्रेन सैरंग से कोलकाता के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। तीसरी ट्रेन सैरंग से गुवाहाटी के बीच चलेगी। मिजोमर में 8,070 हजार करोड़ से अधिक लगात बनाई गई यह बैराबी-सैरांग रेल लाइन मिजोरम को सीधा दिल्ली से जोड़ेगी। मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे – पीएम प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैं इस माध्यम से भी आप सभी के प्यार को महसूस कर सकता हूं।’ साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिजोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए है।  प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, ‘कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था। आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे है। यह सिर्फ एक रेल लाइन नहीं है, बल्कि यह लाइफलाइन है। यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। साथ ही मिजोरम के किसान और व्यवसाय को देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच सकेंगे।’ हेलीकॉप्टर सेवाएं भी होंगी शुरू – पीएम  प्रधानमंत्री ने आगे की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मिजोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का भी लाभ मिलेगा। बहुत जल्द, यहां हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होंगी। इससे मिजोरम के दूरदराज के इलाकों तक पहुंच बेहतर होगी। READ MORE: रूस में 7.7 की तीव्रता से आया भूकंप, कांपी धरती; सुनामी का अलर्ट जारी

CM Mohan Yadav: सीएम मोहन यादव के हॉए एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षाकर्मीयों ने सीएम को सुरक्षित निकाला गया बहार

CM Mohan Yadav hot air balloon

CM Mohan Yadav Hot Air Balloon: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधी सागर पार्क में हॉट एयर बैलून में सवार हुए, लेकिन हवा की तेज रफ्तार के कारण बैलून उ़ड नहीं सका। जिसके चलते उसके निचले हिस्से में आग लग गई। गनीमत रही कि मौजूदा कर्मचारियों ने आग बुझाई और सिक्योरिटी गार्ड्स ने सीएम को बहार निकाला।  दरसल मुख्यमंत्री यादव शुक्रवार शाम को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत की, और रात में वे  रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में ही रुके। जिसके बाद शनिवार सुबह वे रिट्रीट पहुंचे। यहां बोटिंग का लुत्फ उठाया। मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा मानकों में किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ाने के लिए हवा को गर्म का उपयोग किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके। आगे उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए है। साथ नागरिकों से निवेदन किया है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।  हॉट एयर बैलून मैनेज करने वाली टीम ने भी इस बात की पुष्टी की है कि हादसे के समय हवा 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। जिसके चलते बैलून आगे नहीं बढ़ सका और निचले हिस्से में आग लग गई।  सीएम मोहन यादव का बयान आया सामने  इस हादसे के बारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया, “आज गांधी सागर में हॉट एयर बैलून देखने आए थे। आज यहां हवा बहुत तेज है, और जब ज्यादा हवा होती है तो पर्यटकों को सावधानी रखनी होती है। बैलून नीचे से ऊपर जाने की गति नहीं ले पाता है।  READ MORE: दिशा पाटनी के घर पर हुई 10 राउंड की फायरिंग; प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है कनेक्शन

Disha Patani: दिशा पाटनी के घर पर हुई 10 राउंड की फायरिंग; प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य से जुड़ा है कनेक्शन

Disha Patani

Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में हडकंप मच गया। दिशा के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया कि ये घटना 13 सितंबर सुबह 3 बजे की है, जब दो अज्ञात लोगों ने उनके घर पर 10 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए।  दिशा के पिता जगदीश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। #WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh: Retired CO Jagdish Patani (father of actor Disha Patani) says, "…Two unidentified assailants fired at my residence…Police are making all possible efforts…Bareilly Police, SSP, ADG are all working on it…The gunshots are not indigenous;… https://t.co/u7JkPBI8Sp pic.twitter.com/njdpE4bEt0 — ANI (@ANI) September 13, 2025 उस वक्त घर में दिशा की बहन और पूर्व आर्मी अफसर खुशबू पाटनी, पिता रिटायर्ड DSP जगदीश पाटनी, मां पद्मा पाटनी मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इस घटना के बाद उनके घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। दिशा के पिता यह भी बताया कि उनके घर पर जो गोलिया चलाई गई थी वो विदेश में बनी है।  पुलिस को दिशा के घर के बहार से 2 खाली कारतूस बरामद हुए है। इस हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदार और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली। दोनों ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते है। एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया – संत प्रेमानंद महाराज और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर खुशबू पाटनी द्वारा की टिप्पणी से नाराज होकर फायरिंग को अंजाम दिया गया है। साथ ही लिखा की यह सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार ऐसी हरकत दोहराई गई तो परिवार में किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। बरेली के SSP ने बताया कि जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। साथ ही इलाके सभी CCTV खंगाले गए जिसमें दो संदिग्ध हमलावर बाइक से जाते दिखे है। पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और उसके नेटवर्क को लेकर भी बरेली में अलर्ट जारी कर दिया है। जगदीश पाटनी ने एएनआई से की बातचीत में बताया कि उनकी बेटी खुशबू पाटनी के बयान को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उनके खिलाफ जो विवाद उसको भी गलत बताया। साथ ही खुशबू के पिता ने बताया कि हम लोग सनातनी है और जो हमारे जो साधु संत और गुरूजी महाराज उनका हम ससम्मान करते है। READ MORE: कंगना को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत; किसान आंदोलन पर टिप्पणी के खिलाफ शिकायत रद्द कराने की थी याचिका

Russia Earthquake: रूस में 7.7 की तीव्रता से आया भूकंप, कांपी धरती; सुनामी का अलर्ट जारी

Russia Earthquake

Russia Earthquake: रूस के कामचटका क्षेत्र में 7.7 की तीव्रता से पूर्वी तट के पास भूकंप आया। जिसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। इससे 300 किमी के दायरे में सुनामी की चेतावनी भी दी गई है। आपको बता दें कि यह भूकंप एक महीने पहले 8.8 तीव्रता से आए भूकंप के बाद आया है। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की पुष्टी नहीं की गई है। कामचटका प्रायद्वीप एक ऐसा इलाका है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते है। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केन्द्र ने भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई है, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका भूवैज्ञानिर सर्वेक्षण ने भूकंप की गहराई 39.9 किलोमीटर बताई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से जारी की गई जानकारी के मुताबिक कामचटका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जापान में सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है। The Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 3 अगस्त 2025 को ज्वालामुखी ने लगभग 600 वर्षों बाद विस्फोट किया था। यह इतना खतरनाक था कि विस्फोट के बाद बादल लगभग 6 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक उठे थे।  भूकंप प्रथ्वी की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेटों मे हुई हलचल के कारण आते है। प्रथ्वी की उपरी परत कई बड़ी प्लेटों में विभाजित होती है, जो लगातार आपस में टकराती, खिसकती है। जब ये प्लेटें अचानक से आपस में टकराने लगती है, तो बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है, जो भूकंपीय तरंगों यानी की Seismic Waves के रूप में फैलती है और हमें धरती हिलती हुई महसूस होती है।  जानकारी के लिए बता दें कि 3 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप को छोटा माना जाता है, जबकि 5 से 6.9 तीव्रता बाले भूकंप को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। वहीं, 7 से 7.9 मेजर और 8 या इससे अधिक को सबसे ज्यादा शक्तिशाली भूकंप माना जाता है। READ MORE: मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला मणिपुर दौरा; 8500 करोड़ के विकास कार्यो की देंगे सौगात 

PM Modi Manipur Visit: मणिपुर हिंसा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पहला मणिपुर दौरा; 8500 करोड़ के विकास कार्यो की देंगे सौगात 

PM Modi Manipur Visit

PM Modi Manipur Visit: 2023 में हुई जातीय हिंसा के बाद आज 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पहली बार मणिपुर के दौरे पर है। इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पीएम मोदी का यह दौरा से मणिपुर में शांति और विकास के प्रयासों को मजबूती देने के लिए महात्वपूर्ण माना जा रही है।  इस यात्रा के दौरान वे चुराचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। साथ ही 8500 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।  आपको बता दें कि पीएम मोदी इस दौर की शुरूआत आइजोल से होगी, जहां वे 9,000 करोड़ रूपसे से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जिसमें बैराबी-सैइरांग रेलवे लाइन, 45 किमी लंबी आइजोल बाईपास रोड, थेंजावल-सियालसुक और खंकॉर्न-रॉंगुरा रोड साथ ही मुअलखांग में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट शामिल है।  जिसके बाद पीएम मणिपुर के चुराचांदपुर जाएंगे, जो कुकी बहुल क्षेत्र है साथ ही साल 2023 की हिंसा में सबसे प्रभावित क्षेत्रों में शामिल था। जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए। ये हिंस तब शुरू हुई जब जब हिल जिलों में ‘ट्राइबल सॉलिडैरिटी मार्च’ का आयोजन किया गया, जो मैतेई समुदाय के अनुसूचित जनजाति दर्जा मांगने के विरोध में था। जिसके बाद क्षेत्र में सबसे गंभीर जातीय हिंसा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “मैं कल, 13 सितंबर, को चुराचांदपुर और इम्फाल में कार्यक्रमों में भाग लूंगा। हम मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही बताया कि रोड प्रोजेक्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, महिला होस्टल और अन्य परियोजनाओं के लिए शिलान्यास किया जाएगा.” READ MORE: सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान; राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Nepal PM Sushila Karki: सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान; राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Nepal PM Sushila Karki

Nepal PM Sushila Karki: नेपाल में भ्रष्ट सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की देश की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई है। राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने उन्हें काठमांडू  स्थित राष्ट्रपति भवन में 12 सितंबर को देर रात प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर नेपाल के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और कई राजनयिक मौजूद रहे। संसद भंग करने के बाद उन्हें छह महीने के अंदर प्रतिनिधि सभा के चुनाव कराने होंगे।  सुशीला ने अपने पहले फैसले में 5 मार्च 2026 को आम चुनाव का ऐलान किया है। जिसके बाद सभी की नजर अब उनके कैबिनेट विस्तार पर है। साथ ही कार्की ने ये साफ किया है कि वे अपने कैबिनट सदस्यों को चुनाव लड़ने से नहीं रोकेंगी। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनकी सिफारिश मंजूर कर ली है।  भारत ने भी सुशीला कार्की के नेतृत्व में बनी सरकार का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्की को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक बधाई। भारत नेपाल के भाइयों और बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा “हम सुशीला कार्की के नेतृत्व में नेपाल में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते है। हमें इस बात की उम्मीद है कि इससे शांति और स्थिरता को फिर से बढ़ावा मिलेगा। एक करीबी पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार होने के नाते, भारत अपने दोनों देशों, लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.” आपको बता दें कि कार्की ने हाल के एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं भारत के नेताओं से बहुत प्रभावित हूं। भारतीय दोस्त मुझे बहन की तरह मानते है। साथ ही उन्होंने बोला कि मैं मोदीजी को नमस्कार करती हूं। उनके बारे में मेरी धारणा बहुत अच्छी है। READ MORE: मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी; देंगे 8500 करोड़ की सौगात, दौरे से पहले राज्य में फिर भड़की हिंसा