Aayudh

अस्पताल के ICU से निकला मरीज, डाक्टरों की खुल गई पोल

ICU

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल देने वाला एक मामला समाने आया है। निजी अस्पतालों में इलाज की जगह लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। शहर के गीता देवी अस्पताल का ये मामला अब अख़बारों की हेडलाइन बन गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मरीज खुद अस्पतला की सच्चाई बता रहा है। क्या है पूरा मामला ? कुछ दिनों पहले एक महिला अपने पति (मरीज़) को लेकर रतलाम के गीता देवी अस्पताल पहुंची। जहाँ डॉक्टरों ने उसके पति की तबियत नाजुक बताकर ICU में भर्ती कर लिया। अस्पताल के द्वारा मरीज की पत्नी से इलाज के लिए मोटी रकम मांगी गई। उनसे कहा गया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है तो तुरंत पैसों का इंतेजाम करना होगा। ICU से निकला मरीज़ अस्पताल ने मरीज़ की पत्नी से 50 हजार की रकम वसूलने के बाद और पैसों की डिमांड की। महिला, डॉक्टरों की बात पर भरोसा करके पैसों का इंतेजाम करती रही, लेकिन डॉक्टरों का लालच नहीं थमा। तभी अस्पताल से महिला का पति (मरीज) ICU से निकलकर बाहर आ गया। उसने अस्पताल की पोल खोलते हुए बताया कि उसकी तबियत बिलकुल ठीक है, अस्पताल वाले झूठ बोलकर पैसे वसूल रहे हैं। जब मरीज से इस बात का खुलासा किया तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मरीज की पत्नी ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा था कि उसके पति कोमा में चले गए हैं। हालाँकि जब मरीज ICU से निकलकर बाहर आया तब वो बिलकुल स्वस्थ नजर आ रहा था। जाँच के दिए निर्देश… वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसकी खबर प्रशासन को लगी तो उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया। सोशल मीडिया पर लोगों का भी गुस्सा फुटा। एक यूजर ने कहा कि मामले में सरकार को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और इलाज के नाम पर अस्पतालों का गोरख धंधा बंद होना चाहिए। ALSO READ : S. Jaishankar ने कहा- Pakistan से POK लेंगे वापस… WATCH : https://youtu.be/s50OrWokeDA?si=5-m9ZRPw6r7e_f8A

Gwalior Literature Festival : महिला बाल विकास के मंच पर लगेगा वामपंथियों का अखाड़ा

GWALIOR LITERATURE FESTIVAL

Gwalior Literature Festival : मध्य प्रदेश सरकार का महिला बाल विकास मंत्रालय ‘बिटिया उत्सव’ के मौके पर ग्वालियर में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन 9 मार्च से शुरू होगा और अगले तीन दिनों तक चलेगा। आश्चर्य की बात यह है कि मंत्रालय ने ‘Gwalior Literature Festival’ का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया और महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी को भी इसकी खबर नहीं है और ना ही उन्हें निमंत्रण दिया गया है। पोस्टर में आयोजनकर्ताओं ने मंत्री की तस्वीर भी लगानी जरुरी नहीं समझी। क्या है पूरा मामला ? आज यानी 6 मार्च से तीन दिनों पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के फेसबुक पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया। इस पोस्टर में लिखा है कि ‘बिटिया उत्सव’ के मौके पर 9 मार्च से 11 मार्च तक ‘Gwalior Literature Festival’ का आयोजन किया जा रहा है। मगर हैरानी तब हुई जब पोस्टर में महिला बाल विकास मंत्री की तस्वीर कहीं भी नजर नहीं आई। जब मीडिया ने मंत्री जी से बात कि तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल में पदस्थ संयुक्त संचालक सुरेश तोमर कर रहे हैं। इसमें UNICEF, UNFPA, MP टूरिज्म बोर्ड, रागिनी फाउंडेशन, एका को भी आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है। मगर सवाल फिर से वहीं घूमकर आ जाता है कि इतने बड़े आयोजन की जानकारी उस विभाग के मंत्री को क्यों नहीं है ? अधिकारीयों ने आमंत्रित करना भी जरुरी नहीं समझा। Gwalior Literature Festival बुलाए गए मेहमान इस लिटरेचर फेस्टिवल में 6 सत्रों का आयोजन किया गया है जिसमें राजेश बादल, ब्रजेश राजपूत, शिफाली पांडे, मेघा परमार और सचिन जैन जैसे नाम शामिल हैं। कार्यक्रम की चर्चा का विषय LGBTQ, मीडिया, संविधान, गाँधी और महिलाओं पर आधारित होगा। कार्यक्रम के दौरान कहानी पाठ, कविता पाठ को भी जगह दी गई है। मंत्री को कोई जानकारी नहीं हालांकि जब महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया जी से इस कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो पता चला कि उन्हें इस आयोजन की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है और ना ही मेरे पास इसकी कोई फाइल आई है। अब जरा सोचिए कि विभाग के आला अधिकारी खुद में इतने मशरूफ हैं कि उन्होंने इसकी जानकारी भी मंत्री को देना जरुरी नहीं समझा। ALSO READ : PM मोदी ने कहा – शादी विदेश में क्यों ? उत्तराखंड में करें… WATCH : https://youtu.be/s50OrWokeDA?si=5-m9ZRPw6r7e_f8A

PM मोदी ने कहा – शादी विदेश में क्यों ? उत्तराखंड में करें…

PM MODI

उत्तराखंड। PM मोदी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले मुखबा स्थित गंगा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हर्षिल में बाइक रैली को रवाना किया। यह दशक उत्तराखंड का है – PM मोदी PM मोदी ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये दशक उत्तराखंड का है। प्रधानमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन को एक अहम कदम बताया, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के नए रास्ते खुल रहे हैं, अब हर सीजन में उत्तराखंड ऑन सीजन रहेगा। PM मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार साथ मिलकर उत्तराखंड के विकास के लिए काम कर रही है। उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। उत्तराखंड में ऐसी व्यवस्था करेंगे की प्रदेश हर सीजन में ऑन रहेगा। प्रधानमंत्री ने 50 टूरिस्ट स्थलों को विकसित करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा – “यहाँ हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं, पिछले 10 सालों में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है”। साथ ही PM मोदी ने कहा कि सरकार होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन दे रही है। इससे लोगों की आय में भी वृद्धि हो रही है। वेडिंग के लिए उत्तराखंड नंबर 1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत में ही हर्षिल की जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने गढ़वाली भाषा में कहा – “म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी”। PM मोदी ने सभी से विदेशों की जगह उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड में विकास के नए रास्ते खोलेगा। प्रधानमंत्री ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को विंटर टूरिज्म के लिए उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। साथ ही विंटर योगा सेशन भी उत्तराखंड में आयोजित करवाने की बात कही। कॉर्पोरेट कंपनियों से भी उत्तराखंड आकर मीटिंग करने की अपील की। PM मोदी ने दी सौगात… अब रोपवे से 9 घंटे का सफर 36 मिनट में पूरा होगा। ALSO READ : S. Jaishankar ने कहा- Pakistan से POK लेंगे वापस… WATCH : https://youtu.be/s50OrWokeDA?si=5-m9ZRPw6r7e_f8A

S. Jaishankar ने कहा- Pakistan से POK लेंगे वापस…

S JAISHANKAR

S Jaishankar Reply On POK : विदेश मंत्री एस जयशंकर 9 मार्च तक ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं। इसी दौरान खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने चैंथम हाउस के बाहर प्रदर्शन में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वक्त लंदन के चैंथम हाउस थिंक टैंक प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खालिस्तानी उग्रवादी S. Jaishankar की गाड़ी के सामने आकर तिरंगे का अपमान कर रहा था। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षबलों ने उसे पकड़ लिया। चोरी किए गए हिस्से को वापस लेंगे – S. Jaishankar कार्यक्रम के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में समस्याएं काफी हद तक हल हो चुकी हैं। अब सरकार पाकिस्तान से कश्मीर के चोरी किए गए हिस्से को वापस लेने की तैयारी कर रही है। बता दें कि लंदन के चैंथम हाउस थिंक टैंक के एक सत्र में एस जयशंकर ने कहा कि कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए हमनें कई कदम उठाए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार के पूछे गए सवाल पर विदेश मंत्री S. Jaishankar का जवाब खूब सुर्खियां बटोर रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि भारत ने कश्मीर पर इल्लीगल तरीके से कब्ज़ा जमा रखा है। कश्मीर में 70 लाख लोग हैं और उन्हें कंट्रोल करने के लिए 10 लाख सैनिक तैनात किए गए हैं। इस पर S. Jaishankar के जवाब ने पत्रकार की बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मसले पर भारत ने हल निकाल लिया है। वहां व्यवस्थाओं को स्थापित करने के लिए हमनें कई कदम उठाए हैं। कश्मीर से 370 हटाया गया। वहां के विकास के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है। अब कश्मीर में अन्याय के लिए कोई जगह नहीं बची है। हमनें वहां की सारी समस्याओं को सुलझा लिया है। अब सिर्फ एक हिस्सा बचा है… विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा कि हमनें कश्मीर के सभी मसलों को हल कर लिया है। बस एक ही हिस्सा बचा है, जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से अपने कब्जे में ले रखा है। पाकिस्तान यदि कश्मीर के उस हिस्से को लौटा दे, तो सभी मसले हल हो जाएंगे। S. Jaishankar के इस जवाब के बाद वहां मौजूद दर्शक काफी देर तक तालियां बजाते रहे। विदेश मंत्री का POK को लेकर ये कोई पहला बयान नहीं था। उन्होंने अक्सर कहा है कि POK भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे वापस लेकर रहेंगे। ALSO READ : Trump ने किया बड़ा एलान, Pakistan को कहा…जैसे को तैसा WATCH : https://youtu.be/s50OrWokeDA?si=Vbr1elCRNvLOJ4DU