क्यों Ranveer Allahbadia पर दर्ज़ हुआ केस? जानिए पूरा मामला…

महाराष्ट्र। हॉलीवुड स्टार्स से लेकर बॉलीबुड के सेलेब्रिटीज़ तक का इंटरव्यू करने वाले यूट्यूबर Ranveer Allahbadia एक बार फिर से कंट्रोवर्सी में हैं। उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पैरेंट्स को लेकर कुछ वल्गर कमेंट्स किए हैं, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। Ranveer Allahbadia कुछ ही दिनों पहले फेमस स्टैंडप कॉमेडियन समय रैना के शो पर गए थे। जहाँ उन्होंने एक ऐसा सवाल पूछा , जिसपर बवाल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके कमेंट की आलोचना कर रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है। क्या है पूरा मामला और आख़िर क्या कहा है रणवीर इलाहाबादिया ने आइए जानते हैं। क्या है पूरा मामला ? यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता को लेकर एक ऐसा सवाल पूछ दिया कि उसे लेकर विवाद हो गया है। अक्सर इस शो में कुछ ऐसे सवाल पूछ दिए जाते हैं , जिसे लेकर यह चर्चाओं में बना रहता है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया के साथ ही आशीष चंचलानी और अपूर्वा भी मौजूद थे। Ranveer Allahbadia ने पैरेंट्स को लेकर एक वल्गर कमेंट किया जिसके कारण लोग गुस्से में नज़र आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी कर रहे हैं। दरअसल रणवीर ने पूछा था कि ‘क्या आप अपने माता-पिता को उम्रभर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें ज्वाइन करना चाहेंगे।’ इसी कमेंट को लेकर हिन्दू आईटी सेल ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कर दी है। जिसके बाद महाराष्ट्र के सीएम ने कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं यदि कोई उनका उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही होगी। ‘कंटेंट बनाने के पीछे की मंशा केवल पैसा कमाना है’ – एडवोकेट ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के शो पर दिए गए विवादित बयान पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर केस दर्ज़ हुआ है। एडवोकेट आशीष राय ने कहा है कि इस तरह के कंटेंट बनाने के पीछे की मंशा केवल पैसा कामना है। इस शो में ऐसे कई वीडियोज हैं जो किसी भी व्यक्ति को असहज कर देंगे। एडवोकेट का कहना है कि उन्होंने एनसीडब्ल्यू और महाराष्ट्र महिला आयोग को लिखित शिकायत दी है। रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफ़ी रणवीर इलाहाबादिया ने जो कमेंट किया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रणवीर ने मामले को तूल पकड़ते देखा तो एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से माफ़ी मांगी है। रणवीर ने शो के लोगों से इसके संवेदनशील हिस्से को हटाने की गुजारिश की है। इलाहाबादिया ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है। इस तरह की अश्लील टिप्पणी स्वीकार्य नहीं – महुआ माजी जेएमएम सांसद महुआ माजी ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है। उन्होनें कहा है कि यह सब पब्लिसिटी स्टंट है। कुछ समय पहले ही उन्हें प्रधानमंत्री से पुरस्कार मिला था। उन्हें कम से कम उसी का सम्मान करना चाहिए था। उन्होंने सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए कहा कि माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता पवित्र होता है। इस तरह की अश्लील टिप्पणी बर्दास्त नहीं की जाएगी। Read More : Pariksha Pe Charcha : “लीडर बनने के लिए टीम वर्क बहुत जरूरी” पीएम मोदी ने दिए सफलता के ये टिप्स…
National Games में MP को मिले 51 पदक , CM मोहन यादव ने दी बधाई

भोपाल। उत्तराखंड के देहरादून और रुद्रपुर में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि 28 जनवरी से शुरू हुआ नेशनल गेम्स 14 फ़रवरी तक चलेगा। अभी तक मध्य प्रदेश के खिलड़ियों ने 51 पदक अपने नाम किए हैं। 51 पदकों के साथ एमपी चौथे स्थान पर बना हुआ है। सीएम मोहन यादव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश ने अर्धशतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह बच्चों के टैलेंट के साथ ही हमारी व्यवस्थाओं और कुशल प्रशिक्षण की भी परीक्षा थी। मध्य प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है – सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश को अब तक 20 गोल्ड, 13 रजत और 18 कांस्य पदक मिले हैं। यह देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमारे खिलाड़ियों के पदक जीतने का सिलसिला जारी है। सीएम ने कहा कि हॉकी में हमारी महिला खिलाडियों ने पश्चिम बंगाल जैसी सशक्त टीम को हराकर कमाल कर दिया है। आपको बता दें कि भोपाल प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षित दीक्षा ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया है। राज्यों की सूची में चौथा स्थान उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है। राज्यों की सूची में कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा टॉप 3 में शामिल हैं।
MP में अंग दान करने वालों को किया जाएगा सम्मानित , CM मोहन यादव ने किया एलान

भोपाल। अंग दान करने वालों को 15 अगस्त और 26 जनवरी को किया जाएगा सम्मानित। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने AIIMS भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जो भी व्यक्ति देहदान करेगा उसे राजकीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सभी मेडिकल कॉलेज को फ़ायदा होगा। सीएम ने डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहला मामला था जब किसी व्यक्ति का हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) किया गया। आपको बता दें कि डोनर के अंग सागर से लाए गए थे। इसे लाने में PM SHRI एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। आयुष्मान योजना के अंतर्गत इस ट्रांसप्लांट को किया गया। मुख्यमंत्री ने दिनेश मालवीय (मरीज़) से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि दिनेश मालवीय 22 जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका हार्ट सिकुड़ चूका था। जिसकी वजह से उनकी जान खतरे में थी। सीएम ने मीडिया को एयर एम्बुलेंस सुविधा की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में मरीज़ों के लिए एयर एम्बुलेंस की भी सुविधा शुरू की गई है। इस पहल से लोगों के जीवन को बचाया जा रहा है। उन्होंने हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली डॉक्टरों की पूरी टीम को बधाई दी। अंग दान के फ़ायदे मुख्यमंत्री ने देह दान को बढ़ावा दिए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक देह दान करने से 9 डॉक्टर तैयार होते हैं। उन्हें इससे कई प्रकार की चीज़ें सीखने में मदद मिलती है। अंग दान करने वालों को सरकार 15 अगस्त और 26 जनवरी को राजकीय सम्मान से सम्मानित करेगी। इसके लिए एक राज्यस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा।
“फ्रांस से अमेरिका तक: पीएम मोदी की यात्रा का पूरा प्लान, AI समिट की करेंगे सह-अध्यक्षता…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता के लिए फ्रांस रवाना हुए। पीएम फ्रांस में 10 से 12 फरवरी तक रहेंगे। फ्रांस से ही दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाएंगे। जहाँ वो 12 से 14 फरवरी तक रहेंगे। पीएम मोदी की पूरी यात्रा का प्लान प्रधानमंत्री 10 फरवरी को पेरिस पहुंचेंगे जहाँ वो फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल मैक्रों के साथ एलिस पैलेस में डिनर करेंगे। इस डिनर में कई बड़ी कंपनियों के सीईओ भी मौजूद रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और फ्रांस के रिश्तों को मजबूत करना है। 11 फरवरी को पीएम AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस समिट में कई महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। इसी दिन पीएम मोदी इंडिया-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे। 12 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मार्सिले शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोनों नेता प्रथम विश्व युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने मजारग्यूज वॉर सिमेट्री भी जाएंगे। इस वॉर सिमेट्री का निर्माण कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कमीशन ने करवाया है। 12-14 फरवरी तक पीएम मोदी अमेरिका में रहेंगे फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अमेरिका जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बिज़नेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा में कई मुख्य विषयों पे चर्चा हो सकती है। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा है।
Pariksha Pe Charcha : “लीडर बनने के लिए टीम वर्क बहुत जरूरी” पीएम मोदी ने दिए सफलता के ये टिप्स…

नई दिल्ली। ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण सोमवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने के लिए कई टिप्स दिए। इस बार के संस्करण में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गगुरु भी शामिल रहे। PM Modi ने छात्रों को दिए सफलता के टिप्स ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को तनाव न लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ये हमारे समाज में दुर्भाग्य से आ गया है कि यदि हम स्कूल में , 10वीं-12वीं में अच्छे नंबर नहीं लाए तो हमारी ज़िंदगी तबाह हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे तनाव का सबसे मुख्य कारण यही है। पीएम ने छात्रों से कहा कि आप इस बात का तनाव न लें, यदि आप यह तय कर लेते हैं कि आपको आज कितना पढ़ना है तो आप इस तनाव से खुद को मुख्त कर सकते हैं। पीएम ने क्रिकेट से जुड़ा किस्सा सुनाया प्रधानमंत्री ने छात्रों को तनाव से दूर रहने के लिए क्रिकेट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आपने देखा होगा कि कितनी आवाज़ आती है। कोई कहता है सिक्स, कोई कहता है फोर। क्या बैट्समैन उस आवाज़ को सुनता है या फिर बॉल पे फोकस करता है। यदि वो आवाज़ पर ध्यान देकर खेलेगा तो जल्दी आउट हो जाएगा। बैट्समैन उस आवाज़ के प्रेशर की परवाह नहीं करता है। उसका पूरा ध्यान उस गेंद पर रहता है। उन्होंने बच्चों को सलहा दी कि यदि आप प्रेशर न लेकर अपना ध्यान इस पर लगा दें कि आज मुझे कितना पढ़ना है, तो आप आराम से कर लेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के मुख्य बिंदु अपनी विफलताओं से सीखना चाहिए – पीएम पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि हमें लगातार कोशिश करती रहनी चाहिए। उन्होनें खिलाडियों का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारे खिलाड़ी हमेशा मैच खत्म होने के बाद उसकी रिकॉर्डिंग देखते हैं। उसका मूल्यांकन करते हैं कि खेलते वक्त उनसे कहाँ गलती हुई, जिसके कारण वो आउट हुए। उन्होंने बच्चों को भी अपनी विफलताओं से सीखने की सलाह दी। अपने बच्चों की क्षमता को समझें – पीएम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम ने माता-पीता से अपने बच्चों की क्षमता को समझने की बात कही। लीडर बनने के लिए खुद को उदाहरण बनाइए – पीएम बिहार के छात्र विराज ने पीएम से लीडरशिप के टिप्स मांगे तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लीडरशिप थोपी नहीं जाती है। लीडर का मतलब बड़े – बड़े भाषण करने वाला नहीं होता है। लीडर बनने के लिए खुद को उदाहरण बनाइए। लीडर बनने के लिए टीम वर्क करना होता है। धैर्य की जरुरत होती है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी यह भी होता है कि हमनें किसी को कोई काम दिया और वो उस काम को करने में असफल रहा तो हम बिना सोंचे-समझे उसपर बरस पड़ते हैं। यदि हम ऐसा करते हैं तो हम एक अच्छा लीडर नहीं बन सकते। उसका कारण जानने की कोशिश करनी चाहिए। जहाँ कम,वहां हम का मंत्र अपनाइए। Read more : https://aayudh.org/pm-modi-pariksha-pe-charcha-2025/
महाकुंभ नगरी में 70 घंटों से लगा है जाम , श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। 3 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब सिर्फ 16 दिन बचे हैं। 26 फरवरी को यह समाप्त हो जाएगा। पिछले 27 दिनों में लगभग 43 करोड़ लोग महाकुम्भ में डुबकी लगा चुके हैं। कुछ दिनों से प्रयागराज में लंबा जाम देखने को मिल रहा है। ये जाम कोई 2 – 4 घंटों से नहीं बल्कि पिछले दो दिनों से लगा हुआ है। किन – किन रास्तों पर लगा है जाम मध्य प्रदेश अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ध्यान देना चाहिए। मध्य प्रदेश के बॉर्डर से लेकर प्रयागराज तक लंबा जाम लगा है। कटनी NH – 30 पर वाहनों को रोक दिया गया है। रीवा- चाकघाट बॉर्डर पर भी भयंकर जाम देखने को मिल रहा है। कटनी और सतना बॉर्डर से करीब 300 किमी तक लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी लोगों से व्यवस्था को बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश बनारस से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर भीषण जाम देखा जा रहा है। GT रोड से लेकर झूंसी रोड तक वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं। लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक 1.5 लाख , वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक 50 हज़ार गाड़ियों के फंसने का अनुमान लगाया जा रहा है। बनारस से प्रयागराज तक इतने बुरे हालत हैं कि गाड़ियों को रेंग-रेंग कर चलना पड़ रहा है। राष्ट्रपति मुर्मू भी लगाएंगी महकुंभ में डुबकी देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आज प्रयागराज पहुंची हैं। आज संगम में वह भी डुबकी लगाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद राष्ट्रपति हनुमान मंदिर और अक्षय वट का भी दर्शन करेंगी। दर्शन करने के बाद मुर्मू डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का भी जायज़ा लेंगी। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य तकनीकी माध्यमों का उपयोग करके महकुंभ की जानकारी लोगों तक पहुँचाना है।