Aayudh

Ipl qualifier news: फाइनल की दौड़ में भिड़ेगी सनराईजर्स-हैदराबाद  

IPL

IPL सीजन 17 का क्वालिफायर-2 मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेंन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जहां उसका मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। वहीं हारने वाली टीम का सफर इस सीजन यहीं खत्म हो जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी।  IPL में क्वालिफायर-2 के आकड़े  आईपीएल में सनराइजर्स ने 3 बार क्वालिफायर-2 खेले है। जबकि राजस्थान की टीम ने अभी तक 2 बार क्वालिफायर-2 खेला है। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। SRH ने प्लेऑफ में 3 बार क्वालिफायर-2 खेले, 2 बार जीत मिली, वहीं एक मुकाबला गंवाया। जबकि IPL के पहले सीजन का खिताब जीतने बाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 6वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। 2022 में RR रनरअप रही राजस्थान रॉयल्स तीसरी बार क्वालिफायर-2 मैच खेलेगी। टीम को एक बार जीत और एक बार हार मिली हैं। राजस्थान से रियान पराग टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए हैं। इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में हेड-टू-हेड  आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों के मध्य  हेड टू हेड 19 मुकाबलें खेले गए है। सनराइजर्स की टीम ने 19 मैच में से 10 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि राजस्थान रॉयल्स को 9 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर महज 1 रन के मार्जिन से जीती थी। वहीं चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। यह भी पढ़े-Ipl Playoff:प्लेऑफ के लिए महामुकाबलें में टक्कराएंगी चेन्नई-बेंगलुरू  

Guna Suicide news:शादीशुदा युवक ने जहर खाकर किया सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश के गुना शहर की हनुमान कॉलोनी में रहने वाले शादीशुदा युवक ने गुरुवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल धाकड़ मूलत विदिशा जिले के लटेरी तहसील के अंतर्गत आने वाले गोपी तलाई गांव का रहने वाला था। अनिल ने गुरुवार को दोपहर करीब दो से तीन बजे के करीब जहर खा लिया था। परिवार वाले पहले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,गभीर हालत के कारण फिर तीन प्राइवेट अस्पतालों में घुमाया,लेकिन जब वहा इलाज ना हो सका तो वापिस जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।  मृतक के भाई ने भाभी और उसकी बहन पर लगाए अरोप   मृतक अनिल धाकड़ के भाई ने भाभी( मृतिक की पत्नी) और उसकी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने मिलकर भाई को जहर दिया है। मृतक विदिशा जिले के लटेरी इलाके के गोपी तलाई गांव का रहने वाला था। वह पिछले तीन साल से गुना शहर की हनुमान कॉलोनी में किराए से कमरा लेकर रहता था। अनिल की शादी 14 फरवरी 2020 को राघौगढ़ की रहने वाली वर्षा धाकड़ के साथ हुई थी। अनिल तब से ही गुना में ही रहता था,वह कुछ काम-धंधा नहीं करता था। माता -पिता गोपी-तलाई में रहकर जो खेती थी उसी से गुजारा चलता था।   पत्नी और उसकी बहन की प्रताड़ना से तंग आकर किया सुसाइड   मृतक अनिल के भाई ने बताया कि गुरुवार को जिला अस्पताल में उपचार के बाद रात 9 बजे के आसपास भाई को होश आया तो भाई ने भाभी और उनकी बहन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पत्नी और उसकी बहन लगातार प्रताड़ित कर रही थी। उसे शक है इन दोनों का कहीं अफेयर चल रहा हैं। दोनों ने मिलकर जहर दिया और खाने के लिए मजबूर किया । भाई ने कहा कि इन्हें सजा जरूर दिलवाना। किसी को मत छोड़ना। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।     यह भी पढ़े-प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

प्यार में दीवाने पोते ने की दादी की हत्या 

हत्या

मध्यप्रदेश के सागर में प्रेम में दीवाने नाबालिग पोते ने प्रेमिका के संग मिलकर दादी की हत्या कर दी। घटना 21 मई मंगलवार की है बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ घर में रह रही किराएदार महिला भी हत्या कि साजिश में शामिल है। नाबालिग पोते और किराएदार महिला के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। जिसके कारण दोनों ने मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी।   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक   पुलिस ने बताया कि 21 मई को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग महिला को परिवार वाले अस्पताल लेकर आए, जिसे चेकअप के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूछताछ में परिवार वालों ने बताया कि वह सीढ़ियों से गिरकर बेहोश हो गई थी, लेकिन डॉक्टर नें बताया कि मृतिका के गले पर निशान दिख रहे है,तो पुलिस ने बुजुर्ग महिला का पोस्टमॉर्टम कराया। 22 मई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  हत्या में मकरोनिया थाना प्रभारी से मिली जानकारी  मकरोनिया थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पश्चात परिवार के लोगो से पूछताछ के बाद 17 साल के पोते और उनके घर में किराए से रह रही किराएदार मालती पटेल 35 को थाने लाकर सख्ती के साथ जब पूछताछ की तो दोनों टूट गए और हत्या का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दादी ने हम दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और वह परिवार वालों को बताने का कह रही थी। इसलिए तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी। दादी की झड़प में चूड़ी टूट गई थी तो महिला ने उन्हें हटाकर अपने हाथ की चूड़ियां पहना दी। घटना के समय दादी घर पर अकेली थी। हत्या के बाद शव को सीढ़ियों पर रख दिया और परिवार वालो को बताया कि गिरकर बेहोश हो गई। पुलिस नें आरोपी नाबालिग पोते और महिला को गिरफ्तार कर लिया है।   यह भी पढ़े-Sagar hit&run news:महिला प्रोफेसर हुई हिट एंड रन का शिकार