IPL महासंग्राम में भिड़ेगी गुजरात-हैदराबाद

IPL सीजन का 66वां मुकाबला आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में 12 मैच खेले है,जिसमें से 7 मैच में जीत हासिल कर वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही गुजरात टाइटंस की टीम 13 में सें 7 हार और 1 ड्रा के साथ 8वें स्थान पर हैं। सनराइजर्स की निगाहें प्लेऑफ क्वालीफायर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है,लेकिन निरंतरता की कमी के कारण वह अभी तक क्वालीफायर नहीं कर पाई हैं। हैदराबाद के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बल्ले से इस सीजन में हैदराबाद के लिए 400 से ज्यादा रन निकले है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज मैच में जीत दर्ज कर लेती हैं,तो वह शीर्ष दो में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की निगाहें टॉप-टू में जगह हासिल करने पर होगी। तो वहीं प्लेऑफ से बाहर चुकी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल प्रतिष्ठा के लिए मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा हैं। IPL सीजन में हेड-टू-हेड आईपीएल सीजन में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मध्य हेड टू हेड 04 मैच खेले गए है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 में से 3 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 1 मैच में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के मध्य हुए मुकाबलों के आधार पर आकड़ों की तुलना में देखा जाए तो गुजरात की टीम हैदराबाद पर हावी रहीं हैं,लेकिन गुजरात के सामने कठिन चुनौती होगी मेजबान टीम को उसके होम ग्राउंड पर हराना। क्योंकि जिस अंदाज में हैदराबाद की टीम नें इस टूर्नामेंट को खेला है। वह काबिले तारीफ है। यह भी पढ़े-IPL-पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
vidisha news: मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल में मिला नर्स का शव

मध्यप्रदेश के विदिशा में मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्स की मौत की खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में पदस्थ नर्स बाथरूम में बेहोश मिली। जब उसे तत्काल गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर गए तो डॉक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया । हॉस्टल के बाथरूम में पड़ी थी बेहोश जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब नर्स किरण रैकवार बाथरूम में नहाने के लिए गई थी,लेकिन जब वह काफी समय तक बाहर नही आई तो रूम मेट ने उसे आवाज लगाई पर उसे कोई जबाव नहीं मिला। रूम मेट ने बाथरूम के गेट के नीचे से झांक कर देखा तो किरण अंदर बेहोश पड़ी हुई थी। इसके बाद रूम मेट ने हॉस्टल के आस-पास के कमरों में रह रहीं नर्सो को आवाज लगाकर बुलाया और घटना के बारे में बताया। मौजूद सभी ने मिलकर बाथरूम के गेट को तोड़कर किरण को बाहर निकाला और तुरंत बेहोश किरण को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुचें। जहां डॉक्टरों नें नर्स किरण रैकवार को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.निगम से मिली जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.मनीष निगम नें बताया कि किरण बाथरूम में बेहोश मिली थी,दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में उसकी बीपी,पल्स नहीं आ रही थी,तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों नें काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। मृतिका किरण का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी। जबलपुर की रहने बाली थी मृतिका किरण मृतिका किरण रैकवार जबलपुर की रहने बाली थी। उसके पिता ऑटो चलाते है और वह अपने चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी। बड़े होनें के कारण किरण पर घर की जिम्मेदारीं थी। किरण ने हाल ही में लोन लेकर छोटे भाई को ऑटो दिलवाया था, तो वहीं छोटी बहन को नर्सिंग की पढ़ाई करा रही थी। नर्स किरण अपने ड्यूटी को लेकर काफी सजग रहती थी,और हमेशा समय से पहले ही अस्पताल में पहुंच जाती थी। वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान काम करती थी। यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन
IPL-पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

IPL सीजन का 65वां मुकाबला बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की निर्णय लिया। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 144 रन बनाए। 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 ओवर में 145/5 रन बना राजस्थान को 5 विकेट से हराया। पंजाब से हारने के बाद राजस्थान का क्वालिफायर-1 खेलना हुआ मुश्किल प्लेऑफ की दौड़ में क्वालिफाई कर चुकी राजस्थान रॉयल्स की क्वालिफायर-1 खेलने कि मुश्किले बढ़ गई है। बुधवार को अपने होम ग्राउंड पर टूर्नामेंट का लगातार चौथा मैच हारने के बाद राजस्थान की टीम लगभग क्वालिफायर-1 से बाहर हो गई है। राजस्थान की टीम ने शुरूआती 9 में से 8 मैच में जीत दर्ज की थी,लेकिन इसके उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते उनकी क्वालिफायर-1 खेलने की मुश्किलें बढ़ गई है। पंजाब किंग्स ने लगाया जीत का पंजा पंजाब की टीम ने बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान की टीम को हराकर टूर्नामेंट की 5वीं जीत दर्ज कर ली। पंजाब की टीम ने अभी तक इस सीजन में 13 मैच खेले है जिसमें से 5 जीत के साथ वह अंकतालिका में 9वें पायदान पर आ गए है। वही दूसरी नंबर पर कायम राजस्थान के अब 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार से 16 ही पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई तो कर चुकी है, लेकिन उसे टॉप-2 में फिनिश कर क्वालिफायर-1 खेलने के लिए आखिरी मैच जीतना ही होगा। इसके साथ उन्हें हैदराबाद के हारने की दुआ भी करनी होगी। आईपीएल सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। यह भी पढ़े-Ipl trending: आईपीएल में आमने-सामने होगी राजस्थान और पंजाब