IPL सीजन का 63वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के मध्य अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मौजूदा टूर्नामेंट मे 12 में से 9 मैच में जीत के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है,जबकि गुजरात टाइटंस की टीम 12 में से 7 मैच में हार के बाद आठवे पायदान पर है। कोलकाता को रोक पाएंगे गुजरात के टाइटंस लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही गुजरात टाइटंस की टीम के पास आज कोलकाता के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर करो या मरो की स्थिति के साथ मैदान पर उतरना होगा,क्योकि यदि आज गुजरात की टीम हारती है तो वह आईपीएल से बाहर होने वाली मुंबई,पंजाब के बाद तीसरी टीम बन जाएगी। गुजरात की टीम को यदि प्लेऑफ में पहुचने की उम्मीदों को जीवांत रखना है तो उसे आज कोलकाता को हराना ही होगा। कप्तान गिल का पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शतक लगाना टीम के लिए अच्छा संकेत हैं,लेकिन श्रेयस की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह बनाने बाली पहली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल करना कप्तान शुभमन गिल के लिए कठिन चुनौती होगी। IPL सीजन में हेड-टू-हेड आईपीएल टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों के मध्य हेड टू हेड तीन मुकाबले खेले गए है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 मे से 2 मैच में जीत दर्ज की है,जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को 1 मैच में जीत नसीब हुई है। आकड़ो की तुलना में देखा जाए तो गुजरात की टीम कोलकाता पर हावी रही है। वही इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइटराइडर्स के प्रदर्शन की बात की जाए तो जबरदस्त रहा है। वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुचने बाली और क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। क्या गुजरात टाइटंस आज मजबूत कोलकाता को हराकर अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रहेगी। यह भी पढ़े-IPL चेन्नई ने दी राजस्थान को 5 विकेट से शिकस्त
रायबरेली में दिखा राहुल और प्रियंका के बचपन का प्यार
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से जुड़े कई किस्से वायरल हुए हैं। कभी भाई अपनी बहन को सरेआम मंच पर किस कर लेता है तो कभी बहन के गले में गलवैयां डाल लेता है इतना ही नहीं दोनों भाई बहन एक दूसरे से इशारों इशारों में भी बात कर लेते हैं। इन सब बातों से यह साफ समझ आता है कि दोनों भाई बहन एक दूसरे के काफी करीब हैं। रायबरेली में दिखा भाई बहन का प्यार राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। सोमवार को राहुल और प्रियंका गांधी रायबरेली पहुँचे जहां उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया । ये सम्बोधन कोई साधारण सम्बोधन नहीं था क्योंकि इसमें राजनीति की तमाम बातों के अलावा प्रियंका और राहुल गांधी की तारीफें थी जो दोनों भाई बहन मंच से एक दूसरे के लिए कर रहे थे। इस भाषण में कांग्रेस की महासचिव ने अपने भाई की इतनी तारीफ कर दी कि नेता भी शर्मा गए। प्रियंका गांधी ने की राहुल गांधी की तारीफ कांग्रेस महासचिव कहती हैं कि बचपन से राहुल गांधी को अन्याय नहीं बर्दाश्त हुआ वो कहती हैं कि “बचपन में भी जब कोई बच्चा खेलते खेलते किसी बच्चे के साथ में अन्याय करता था तो भैया झगड़ लेते थे, भैया ने जीवन भर न्याय की लड़ाई लड़ी है।” वह आगे कहती हैं कि “ऐसा नेक व्यक्ति ऐसा दरिया दिल व्यक्ति आपको कहीं नहीं मिलेगा।” रायबरेली में मंच से की बहन का तारीफ राहुल गांधी भी मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए बहन प्रियंका वाड्रा की तारीफ करते हैं। राहुल ने कहा कि- ये जो मेरी बहन है मुझे उसकी तारीफ करनी पड़ेगी, मैं देश में प्रचार कर रहा हूं और ये मेरे लिए यहां अपना खून पसीना बहा रही है। यह भी पढ़ें- General Election 2024: चौथे चरण में आदिवासी सीटों पर किसका पलना
Bhopal Breaking News: हिट एंड रन का शिकार बना युवक
Hit and Run Case Bhopal: राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में हिट एंड रन की वारदात सामने आई है। यह घटना रविवार रात करीब एक बजे की है। बताया जा रहा है कि एमपी नगर इलाके में स्थित राजीव नगर झुग्गी में रहने वाला युवक रात करीब एक बजे अपने घर के बाहर बैठा था। तभी तेज रफ्तार से आई एसयूवी (SUV) कार ने घर के बाहर बैठे युवक को कुचलने के बाद झुग्गी झोपड़ी में घुस गई। Hit and Run Case हादसे में पुलिस से मिली जानकारी पुलिस ने बताया कि राजीव नगर झुग्गी निवासी संजय पुत्र फूलसिंह मन्नोरी (23) मजदूरी करता था। रविवार रात करीब एक बजे के आस-पास मजदूर संजय अपनी झुग्गी के बाहर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार से आई महिन्द्रा एसयूवी ने युवक को रौंद दिया और इसके बाद कार युवक की झुग्गी सहित पड़ोस की झुग्गी में घुस गई। तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार बने युवक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। नशे में धुत कार सवार युवकों ने दी धमकी राजीव नगर झुग्गी में रहने वाले स्थानीय निवासियों ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे,तीनों युवकों ने शराब पी हुई थी। हादसे के बाद युवक कार और मलवे के बीच फंस गया था। हम लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो कार चालक के साथियों ने हमें धमकी देते हुए कहा कि हमारा कुछ नही होगा,हम नेता के बेटे हैं,इसके बाद हमने पुलिस बुलाई और युवकों को पुलिस के हवाले किया। हादसे में एक मौजूद किराना दुकान भी टूट गई है। Bhopal Police ने कार जब्त की पुलिस ने कार अपने कब्जे में ले लिया है। सोमवार की दोपहर को पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों के टेस्ट कराए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा,कि वह हादसे के समय नशे में थे कि नहीं। यह भी पढ़े-General Election 2024: चौथे चरण में आदिवासी सीटों पर किसका पलना
General Election 2024: चौथे चरण में आदिवासी सीटों पर किसका पलना
आज लोकसभा चुनाव का चौथा चरण है जिसमें मध्यप्रदेश की कुल 8 सीटों पर वोटिंग होनी है इन सीटों में रतलाम, खरगोन, देवास, उज्जैन, इंदौर,मंदसौर धार,और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों में से तीन सीटें रतलाम.धार और खरगोन आदिवासी समुदाय के लिए आरक्षित सीट हैं जहां पर चुनावी समीरण हैरान कर देने वाला है। हम जानेंगे इन तीनों सीटों के समीकरण क्या कहते हैं, इन सीटों पर किसका है दबदबा और अब तक इन सीटो पर कितना मतदान हुआ है। कांग्रेस की पकड़ रही है मजबूत इन आदिवासी सीटों को साधने के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी दोनों ने जमकर प्रचार किया है और एक दूसरे पर वार पलटवार भी किए हैं लेकिन क्षेत्र की आदिवासी जनता के दिल में क्या है चलिए जानते हैं। दरअसल रतलाम, धार और खरगोन क्षेत्र में कुल 17 आदिवासी रिजर्व विधानसभा सीट आती हैं जिनमें से कांग्रेस ने 11 पर जीत दर्ज की है और बीजेपी ने महज 5 सीटों पर जीत दर्ज की ,जो आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ को साफ दिखाते हैं लेकिन इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं जिनके कारण बीजेपी कांग्रेस पार्टी को पीछे छोड़ सकती है। आदिवासी सीटों पर कब किसका रहा दबदबा अगर पिछले तीन लोकसभा चुनाव की बात करें तो साल 2009 से लेकर साल 2019 तक खरगोन लोकसभा सीट पर भाजपा का ही दबदबा बना हुआ है , और इस बार यहां से बीजेपी की ओर से गजेंद्र सिंह पटेल चुनावी मैदान में है जिनके विपक्ष में कांग्रेस पार्टी के पोरलाल करते चुनाव लड़ रहे हैं,धार लोकसभा सीट पर साल 2019 तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन 2014,और 2019 में भाजपा का कमल खिला,क्षेत्र से इस बार सावित्री ठाकुर मैदान में हैं जिनके विपक्ष में कांग्रेस पार्टी के राधेश्याम मुवेल चुनाव लड़ रहे हैं। रतलाम सीट पर साल 2019 तक कांति लाल भरिया ने राज किया पर 14 और 19 के चुनाव में बीजेपी ने ये सीटें भी अपने नाम करली। वहीं इस बार फिर कांग्रेस पार्टी के कांतिलाल भूरिया मैदान में है जिनके सामने बीजेपी की अनीता सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में आदिवासी इलाकों में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया था । आदिवासी सीटों पर ऐसे रोचक बना मुकाबला इस बार मुद्दे अलग हैं जिस पर से पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैलियों ने भी सीटों पर काफी प्रभाव डाला है। पीएम मोदी ने 7 मई को धार , और खरगोन में प्रचार किया था वहीं राहुल गांधी ने 6 मई को खरगोन में चुनावी सभा की थी। आदिवासी सीटों में सबसे ज्यादा खास सीट है रतलाम जहाँ से कांग्रेस ने पांच बार के विधायक कांतिलाल भूरिया को उतारा है जो इसी भील समाज से आते जिसकी आबादी रतलाम में ज्यादा है वहीं बीजेपी ने भिलाला समाज से आने वाली अनीता नागर सिंह को प्रत्याशी बनाया है । यहां चुनाव भील और भिलाला में बदल गया है । माना जा रहा है की इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है लेकिन क्षेत्र के जयस पार्टी के नेता इस वक्त कांग्रेस के सपोर्ट में खड़े दिखाई दे रहे है जो इन चुनावों को ज्यादा रोचक बना रहा है। बीजेपी के लिए आदिवासी सीटों पर पॉजिटिव संकेत इन क्षेत्रों में बीजेपी के मोदी, से लेकर सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी विकास के मुद्दे पर प्रचार कर चुके हैं वहीं कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को बीच में लेकर आ रही है। इन आदिवासी सीटों पर इस बार हिंदुत्व के मुद्दे छाए हुए हैं ,राम मंदिर की हवा अभी तक शांत नहीं हुई हैं और धार में भोजशाला एक अहम मुद्दा बना हुआ है इसी बीच बार बार पीएम मोदी का चुनावी सभाओं का लेना बीजेपी के लिए पॉजिटिव संकेत देता दिखाई दे रहा है। यह भी पढ़ें- क्या है ममता और केजरीवाल की चुनावी सांठगांठ
IPL चेन्नई ने दी राजस्थान को 5 विकेट से शिकस्त
IPL सीजन का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर महज 141 रन बनाए। होम ग्राउंड पर 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान चेन्नई ने 18.2 ओवर में 145/5 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। चेपॉक में सुपरकिंग्स के आगे फैल हुए रॉयल्स चेपॉक के स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेना राजस्थान के लिए प्रतिकूल रहा। राजस्थान की टीम ने शुरूआती 9 मैच में से 8 मैच में जीत दर्ज की थी,लेकिन इसके बाद मैच दर मैच राजस्थान का प्रदर्शन बद से बदतर होता जा रहा है। राजस्थान अपने पिछले तीन मैच में एक भी जीत दर्ज नही कर पाई है। टीम के बल्लेबाज लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे है। राजस्थान की टीम ने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले है,जिसमें से 8 जीत दर्ज कर वह 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। वही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 14 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। IPL प्लेऑफ की दौड़ में चेन्नई का दबदबा बरकरार चेन्नई सुपरकिंंग्स की टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में रविवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलने उतरी थी। सिमरजीत की शानदार गेंदबाजी की बजह से चेपॉक के मैदान को फतेह कर लेने के साथ-साथ चेन्नई ने प्लेऑफ की रेस अपना दबदबा बरकरार बना रखा है। अगर चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ अंतिम मैच में जीत जाती है,तो वह सीधा अंतिम चार में प्रवेश कर जाएगी। इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का नेट रन रेट काफी बेहतर रहा है। चेन्नई की तरफ से तीन विकेट लेने वाले सिमरजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह भी पढ़े-क्या है ममता और केजरीवाल की चुनावी सांठगांठ