Aayudh

क्या है ममता और केजरीवाल की चुनावी सांठगांठ

केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। 1 जून तक के लिए ये जमानत दी गई हैं वहीं इसे लेकर कई शर्तें भी रखी गई हैं। कोर्ट ने यह फैसला चुनाव के लिहाज़ से लिया है ताकी आम आदमी पार्टी नेता प्रचार प्रसार कर सकें। केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत अरविंद केजरीवाल की जमानत से केवल आम आदमी पार्टी ही खुश नहीं हैं बल्कि देश के अलग अलग राज्यों के नेताओं और पार्टियों को उनके जेल से बाहर आने की खुशी है। केजरीवाल जेल से बाहर आकर दिल्ली समेत गोवा, पंजाब , गुजरात जैसे कई प्रदेशों में कैंपेन करेंगे। आम आदमी पार्टी प्रमुख के जेल से बाहर आने के बाद 25 मई को दिल्ली में होने वाली वोटिंग में पार्टी को फायदा हो सकता है वहीं पंजाब में 1 जून को वोटिंग होनी है जिसमें नेता पूरा ज़ोर लगाते नज़र आएंगे। माना जा रहा है कि केजरीवाल के आने से इन दोनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी को बड़ा फायदा होगा। ममता ने जताई खुशी केजरीवाल के जेल से वापस आने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि “मैं अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत से खुश हूँ। चुनावी माहौल में इस फैसले से काफी मदद मिलेगी।” बतादें कि आम आदमी पार्टी प्रमुख और ममता बैनर्जी की दिल्ली यात्रा के दौरान कई बार मुलाकात हुई। इतना ही नहीं जब टीएमसी के सांसदों ने दिल्ली में धरना किया तब आम आदमी पार्टी के नेता भी टीएमसी के समर्थन में मैदान में दिखे थे। यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: इंदौर में दिखेगा बीजेपी VS नोटा की मुकाबला

mother’s day 2024: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये प्यारा गिफ्ट

mother's day 2024

mother’s day 2024: हर साल मई महिनें के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है। इस बार मई महिनें का दूसरा संडे 12 तारिख को पड़ रहा है। इस दिन हर कोई अपनी मां के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट करेगा। कोई भी बच्चा अपनी मां के किए हुए एहसानों को तो नहीं भर सकता है लेकिन मदर्स डे पर आप अपनी मां को एक सुंदर तोहफा देकर खुश जरूर कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे गिफ्ट के बारे में बताएंगे जिसे आप अपनी मां को दे सकते हैं। मां की पसंद की ड्रेस- मां की पसंद की ड्रेस- अगर आप सोच रहे हैं कि मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसा क्या दें जिसे देख वो खुश हो जाए। मां हो या पापा दोनों पहले अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं। अगर कोई फेस्टिव हो या घर पर कोई फंक्शन हो तो पहले मां बच्चों के लिए कपड़े लेती है। खुद के बारे में कभी नहीं सोचती है। ऐसे में मां के खास दिन पर आप उनकी पसंद की कोई ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। ज्वेलरी- ज्वेलरी- हर औरत को ज्वेलरी का बड़ा शौक होता है लेकिन कभी कभी समझ नहीं आता है कि कौन सी ड्रेस के साथ कौन सी ज्वेलरी पहने ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को एक ऐसी ज्वेलरी दें जिसे वह किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इतना प्यारा गिफ्ट देख वो काफी खुश हो जाएंगी। किताबें- अगर आपकी मां को खाली समय में फोन चलाना नहीं पसंद है और वह किताबें पढ़ना पसंद करती हैं तो आप उनको एक अच्छी आध्यात्मिक किताब भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: इंदौर में दिखेगा बीजेपी VS नोटा की मुकाबला

Loksabha Election 2024: इंदौर में दिखेगा बीजेपी VS नोटा की मुकाबला

नोटा

इंदौर लोकसभा सीट पर नोटा भाजपा के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी करता नज़र आ रहा है। क्षेत्र में एक ओर कांग्रेस पार्टी अलग अलग पैतरें आज़मा कर जनता से नोटा पर वोट करने की अपील कर रही है वहीं दूसरी ओर भाजपा कांग्रेस के इस अभियान से टेंशन में नज़र आ रही है। कांग्रेस ने दिया नोटा को समर्थन मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांती बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और भाजपा के पाले में शामिल हो गए थे। इंदौर लोकसभा सीट से कोई प्रत्याशी ना होने के कारण अब कांग्रस पार्टी ने भाजपा को मात देने का नया तरीका निकाला है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व्यापारिक क्षेत्रों में जाकर लोगों को नोटा चाय का वितरण कर रहे हैं , NOTA के पोस्टर लगा रहे हैं और नोटा पर वोट करने की अपील कर रहे हैं। बीजेपी को खतरा कांग्रेस पार्टी के NOTA को समर्थन देने के बाद से ही भाजपा की टेंशन बड़ गई हैं। जहां पहले ये मुकाबला बीजेपी कांग्रेस के बीच था वहीं अब बीजेपी की टक्कर नोटा से होने वाली है। भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद जीत की मार्जिन 8 लाख से बढ़ाकर 11 लाख कर ली है जिस के कारण पार्टी की टेंशन बड़ गई है। यह भी पढ़ें- क्या अमृतपाल सिंह जेल से लड़ सकते हैं चुनाव ?