Aayudh

IPL- दिल्ली से हार का बदला ले पाएगी गुजरात 

IPL

IPL सीजन का 40वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीम के मध्य पिछले मैच में दिल्ली ने गुजरात को उसके होम ग्राउंड पर हराकर जीत अपने नाम किया था। मौजूदा सीजन में गुजरात की टीम 8 मैच में 4 जीत के साथ अंकतालिका में  छठवें पायदान पर है,तो वही दिल्ली की टीम 8 में से 5 मैच हारकर आठवें पायदान पर है।   गुजरात को लगातार दूसरा मैच हरा पाएगी दिल्ली  दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी। तो वहीं गुजरात टाइटंस अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली से मिली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस सत्र में जब अहमदाबाद के मैदान पर भिड़ी थी,तो गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को चारो-खाने चित्त कर सिर्फ 89 रनों पर समेट यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था। गुजरात की टीम दिल्ली से मिली इस हार का बदला आज उसके होम ग्राउंड में हराकर लेना चाहेगी। गुजरात की टीम पर आज जीत हासिल कर अंक तालिका में ऊपर चढने का सुनहरा मौका होगा।  शुभमन्-पंत पर होगी निगाहें इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत पर नजरें रहेंगी। रिषभ पंत से घरेलू मैदान पर अच्छी वापसी की उम्मीद रहेगी। पिछले मैच में अपने घर पर मिली हार के बाद आज पंत पर गुजरात के खिलाफ जीत के लिए काफी दबाव होगा। वही अपने पिछले मैच मे पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल पर आज दिल्ली को हराकर लय बरकरार रखने के लिए दबीव रहेगा। आईपीएल सीजन में हैड टू हैड  IPL सीजन मे अभी तक गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों के मध्य हैड टू हैड 4 मैच खेले गए है। दोनों ही टीमों ने दो-दो मैचों में जीत दर्ज की है। क्या गुजरात आज दिल्ली के होम ग्राउंड पर जीत हासिल कर बढ़त बनाने में कामयाब होगी? यह भी पढ़े – IPL लखनऊ से लगातार दूसरा मैच हारी चेन्नई 

मां के डांटने पर नाबालिग ने किया सुसाइड 

सुसाइड

मध्यप्रदेश के इंदौर में नाबालिग ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया । मंगलवार रात को नाबालिग की छोटी बहन से मामूली कहासुनी होने पर उसने बहन को थप्पड़ मार दिया था। जब मां को पता चला तो उसने नाबालिग को डांट दिया था। इसके बाद वह कमरे में गया और फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। नाबालिग ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा दी थी। वह इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था।   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  एरोड्रम पुलिस के मुताबिक घटना पद्मालय कॉलोनी ऐयरपॉर्ट रोड की है। प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने बाले अशोक कदम के बेटे शौर्य (17) ने अपने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। अशोक कदम की फैमली  शादी में जाने के लिए पैकिंग कर रही थी। बुधवार को रिश्तेदार की शादी में  सम्मिलित होने के लिए पूरी फैमिली को शहर से बाहर जाना था। रात को मां ने दोनों भाई-बहन को अपने-अपने कपड़े पैक करने को कहा। इस दौरान दोनों भाई-बहन के बीच मस्ती-मजाक में कहासुनी हो गई,तो छोटी बहन को शौर्य ने थप्पड़ मार दिया। जब उसने मां को पूरा घटनाक्रम बताया तो मां ने शौर्य को डांटते हुए समझाया। इसके बाद शौर्य ऊपर की मंजिल के कमरे में चला गया और फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।  बहन के दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला गेट  बहुत देर तक इंतजार के बाद जब शौर्य नीचे नहीं आया तो माता-पिता ने बहन से भाई को मनाकर ले आने के लिए ऊपर भेजा। बहन जब ऊपर कमरे पर पहुँची तो शौर्य ने दरवाज़ा नहीं खोला। बहन ने परेशान होकर पापा को बुलाया। शौर्य के पिता ने ऊपर आकर जब कमरे के अंदर झांकने की कोशिश की तो देखा कि शौर्य फंदे पर लटका हुआ था। पिता ने दरवाज़ा तोड़कर शौर्य को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने शौर्य को मृत घोषित कर दिया।  यह भी पढ़े-पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या 

MP Board Result: 24 अप्रैल शाम 4 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट

MP Board Result

MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थी एमपी बोर्ड वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और साथ ही मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। पहले MP Board Result 15 अप्रैल को जारी किया जाना था लेकिन कुछ कारणों के चलते तारिख को आगे बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद सभी विद्यार्थीयों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। आज 24 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अधिकारी कार्यालय पहुंच गए हैं। जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस साल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कराई गई इस परीक्षा में साढ़े 17 लाख विद्यार्थीयों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। एमपी बोर्ड 2023-24 सत्र की परीक्षा में 9,92101 छात्र और 7,48238 छाक्षाएं शामिल हुई थी। इस प्रदेश में कुल 7501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 2022-23 सत्र की परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया गया था लेकिन साल 2023-24 के सत्र की रिजल्ट लोकसभा चुनाव के चलते अप्रैल में ही घोषित किया जा रहा है। MP Board Result: ऐसे देखें रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.होमपेज पर 10वीं रिजल्ट 2024 /12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.अब रोल नंबर, जन्मतिथि आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते है। रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें। ये भी पढ़ें- जल्द ही जारी किया जाएगा mp board का रिजल्ट, इन विषयों पर मिलेगा बोनस

IPL-लखनऊ से लगातार दूसरा मैच हारी चेन्नई 

IPL-लखनऊ

IPL सीजन का 39वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के साथ 210 रन का विशाल स्कोर बनाया,लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG ने 19.3 ओवर में 213/4 रन बनाकर चेन्नई को 6 विकेट से हराया।   कप्तान के शतक पर पड़ी भारी स्टॉयनिस की पारी  चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज (108) के नाबाद शतक और शिवम दुबे के आक्रामक अर्द्धशतक (66) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की दमदार पार्टनरशिप के चलते 20 ओवर में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था,लेकिन लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस की दमदार पारी ने मैच में चेन्नई की धारदार गेंदाबाजी को पस्त कर दिया। स्टॉयनिस ने नाबाद 63 गेंद पर 124 रन की आक्रामक शानदार पारी खेल कर इस विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। आखिरी ओवरों में निकोल्स पूरन 15 गेंद में 35 रन और दीपक हु़ड्डा की नाबाद 6 गेंद में 17 रन का अच्छा साथ मिला,जिससे लखनऊ की टीम नें आखिरी 5.3 ओवर में 87 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।    स्टॉयनिस बने लखनऊ के लिए सुपरजाइंट्स  लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के ऊपर चेपॉक के मैदान में चेन्नई को शिकस्त देना बड़ा दबाव था। पारी के पहले ही ओवर में डीकॉक (0) के आउट होने से कप्तान राहुल पर प्रेशर और बढ़ गया,जिसके कारण राहुल भी 16 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने,लेकिन दूसरे छोर पर खड़े स्टॉयनिस ने अपनी हिम्मत को बरकरार रखते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी,कहते है ना कि “अगर तुम ठान लो तो तारे भी गगन से तोड़ सकते हो” कुछ ऐसा ही स्टॉयनिस की बल्लेबाजी से देखने को मिला,उन्होनें हिम्मत नहीं हारी और जो असंभव दिख रहा था उसको संभव कर दिखलाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टॉयनिस ने IPL मेडन शतक के साथ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला।   यह भी पढ़े-लखनऊ से हार का बदला पूरा करने उतरेगी चेन्नई?