Aayudh

लखनऊ से हार का बदला पूरा करने उतरेगी चेन्नई?

IPL

IPL सीजन का 39वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंटस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम ने इस सीजन में 7 मैच खेले है जिसमे से 4 मैच में जीत दर्ज कर वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। वही लखनऊ की टीम भी 7 मैच मे से 4 जीत के साथ अंकतालिका में पांचवे पायदान पर है।   चेपॉक का किला तोड़ पाएगी लखनऊ  चेपॉक का मैदान चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला रहा है। यहां पर चेन्नई की टीम को हराना लखनऊ सुपरजाइंटस के कप्तान के लिए कठिन चुनौती रहेगी। क्योंकि गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स चेपॉक स्टेडियम पर आज लखनऊ सुपरजाइंटस के खिलाफ उतरेगी,तो उसका इरादा पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ अंकतालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का भी होगा। आज चेन्नई के पास लखनऊ से अपनी पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।   दोनो डेथ ओवर की जानदार टीम   चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही टीम ने इस सीजन में डेथ ओवरों में खासा प्रभावित किया है। चेन्नई की टीम ने 23.28 की औसत और 10.13 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए जबकि लखनऊ ने 21.53 की औसत और 10.24 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए।  IPL-सीजन में हैड टू हैड  अभी तक आईपीएल सीजन में दोनो ही टीमों के बीच हैड टू हैड 4 मैच खेले गए है जिसमें से लखनऊ की टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की है तो चैन्नई की टीम ने 1 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। क्या अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर चैन्नई लखनऊ को मैच हरा पाएगी?  यह भी पढ़े-IPL राजस्थान ने लगातार दूसरी बार मुंबई को हराया  

पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के गढ़ में कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में हर नेता लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के टोंक और सेवाई माधोपुर में एक बड़ी जनसभा को संभोधित किए। राजस्थान का ये इलाका कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है, इसके वाबजूद भी पीएम मोदी की जनसभा में भारी संख्या में लोग जुटे थे। मोदी ने राजस्थान की जनता से कहा कि राजस्थान ने हर बार भाजपा का भरपूर साथ दिया है। मोदी बोले आज भगवान हनुमान राम भक्त का दिन है। आगे बोलें राजस्थान की जनता के साथ-साथ पूरे देश को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और बजरंग बली की जय के नारे भी लगाया। पीएम ने कहा कि आज आप सभी जो उत्साह देख रहे हैं, उस उत्साह में एक मजबूत भारत के लिए आशीर्वाद है। इसी लिए हर तरफ एक ही गूँज है- फिर एक बार मोदी सरकार! प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान की जनता ये जानती है कि सुरक्षित राष्ट्र और स्थायी सरकार उनके लिए कितनी जरूरी है, इसीलिए आप सभी ने 2014 और 2019 में एक साथ मिलकर बीजेपी की एक मजबूत सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। हर बार कि तरह इस बार भी राजस्थान की जनता भाजपा को पूरी 25 की 25 सीटें दिलाएगी। कांग्रेस पूरे देश में मुस्लिम रिजर्वेशन चाहती थी माधोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,’कांग्रेस की सोच हमेशा से ही केवल वोटबैंक को लेकर रही है। 2004 में जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो सबसे पहला काम था- आंध्र प्रदेश में SC/ ST के आरक्षण में से कटौती करके मुलमानों को आरक्षण देना। काग्रेस का ये एक पायलट प्रोजेक्ट था जिसे वह आंध्र प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में लागू करना चाहती थी। आंध्र प्रदेश में एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे चार बार कांग्रेस मुस्लिम रिजर्वेशन लागू करना चाहती थी, लेकिन कानूनी लटकलों और सुप्रीम कोर्ट की जागरूकता के कारण वो अपने प्लान पूरे नहीं कर पाएं। ये भी पढ़ें- पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या 

पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या 

पत्नी की हत्या

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में पति ने पत्नी के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी। सोमवार रात को पति-पत्नी के बीच हो रहा वाद-विवाद इस स्तर पहुच गया कि पति ने आक्रोश में आकर पत्नी के पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी।   शादी से लौटने के बाद हुआ विवाद  इंदौर के चंदन नगर में एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह दोनों शादी में गए थे। सोमवार को जब वह शादी से घर वापिस लौटकर आए तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी का विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि महिला के पति उमेश राठौर ने आक्रोश में आकर अपनी पांच साल की छोटी बच्ची के सामने पत्नी शारदा के पेट में चाकू मार दिया। शारदा के पेट में चाकू मारने से वह गंभीर रुप से घायल हो गई। गंभीर घायल होने के चलते शारदा की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। रिश्तेदार ने पुलिस को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुची और रिश्तेदार मुरली की शिकायत पर उमेश राठौर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है।   बेटी के सामने पिता ने की मां की हत्या  जब शारदा और उमेश के बीच विवाद चल रहा था। तब उमेश की पांच साल की बेटी भी घर पर ही थी। उमेश की पांच साल की बेटी ने रिश्तेदारों को बताया कि शादी से लौटने के बाद शाम को मम्मी-पापा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी और यह विवाद इतना बढ़ गया कि पापा ने गुस्सा में आकर मम्मी के पेट में चाकू मार दिया। पुलिस ने रात में ही आरोपी उमेश राठौर को हिरासत में ले लिया है। उमेश मूलतः चंद्रपुरा देवास का रहने वाला है। पिछले कुछ साल से परिवार के साथ इंदौर में रह रहा हैं। यह भी पढ़े-MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड 

IPL-राजस्थान ने लगातार दूसरी बार मुंबई को हराया  

IPL-राजस्थान

IPL सीजन का 38वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 183/1 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। संदीप के पंच में फंसी मुंबई इंडियंस   लगातार इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर चल रहे संदीप शर्मा ने मुंबई के खिलाफ वापसी करते हुए पंजा के साथ आगाज़ किया। संदीप शर्मा ने अपने करियर का पहला पंजा लगाया। संदीप की गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज पूरी तरह घुटने टेकते नजर आए। संदीप शर्मा ने इशान किशन,सूर्यकुमार,तिलक वर्मा और कोएत्जी सहित टिम डेविड को अपने पंजे का शिकार बनाया। संदीप शर्मा के करियर का यह सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है।  जायसवाल का राजस्थान के लिए यशस्वी शतक  राजस्थान रॉयल्स ने सीजन के 38वें मैच में लगातार दूसरी बार मुंबई इंडियंस को हराया। मुंबई की टीम ने शुरूआती लगातार झटको के बाद तिलक वर्मा (65) और निहाल बढ़ेरा (49) के बीच पांचवे विकेट पर 99 रनों की साझेदारी पर खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने राजस्थान के लिए यशस्वी नाबाद (104) शतक जड़ने के अलावा जोस बटलर (35) के साथ पहले विकेट के लिए 74 और कप्तान संजू सैमसन (38) नाबाद के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की अटूट साझेदारी की,रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते चौके लगाकर एक विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की। यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल का दूसरा शतक भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ा है। यह भी पढ़े- IPL मुंबई चुकता करेगी राजस्थान से हार का बदला?