MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड

राजधानी भोपाल में MBBS की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा रानी मोरे (22) चिरायु मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा रानी मोरे रोज की तरह ही रविवार रात को कमरे में सोने गई थी,लेकिन जब सोमवार सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो वॉर्डन को सूचना दी गई। वॉर्डन ने कारपेंटर को बुलाकर करीब 11.40 बजे गेट तुड़वाया। छात्रा अंदर पंखे पर दुप्पटे से लटकी मिली। पुलिस ने लैपटॉप-फोन किए जब्त छात्रा रानी मोरे ने सुसाइड क्यों किया इस बात का अभी किसी के पास कोई जबाव नहीं हैं। पुलिस को कमरे की तलाशी करने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने भी जांच की है। पुलिस ने छात्रा के कमरे से मिले लैपटॉप और मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस रानी मोरे के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही हैं। रानी मोरे के मोबाइल की कॉल डिटेल मिलने के बाद ही आगे की कोई जानकारी मिल पाएगी। पंखे पर लटक कर किया सुसाइड खजूरी थाना पुलिस टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि छात्रा रानी मोरे पिता देवी सिंह मोरे का शव मिला है। वह मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की झिरन्या भसल तहसील स्थित ग्राम धसल की निवासी थी। छात्रा भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी। रविवार रात को कमरे में सोने गई और अगले दिन पंखे पर दुप्पटे से लटका छात्रा का शव मिला । छात्रा के शव को हमीदिया अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। छात्रा के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आ जाने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह भी पढ़े-ग्वालियर के अमन खान ने शादीशुदा युवती के साथ किया दुष्कर्म
गुजरात में हुई भाजपा की पहली जीत, मुकेश दलाल होंगे सांसद

लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने से पहले ही गुजरात की सूरत सीट के नतीजे सामने आ गए। राज्य की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने जीत कर भाजपा का पहला खाता खोला है। इस लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 पार का नारा दिया है माना जा रहा है कि इसकी शुरूआत चुनाव से पहले ही होती दिखाई दे रही है। कैसे हुई मुकेश दलाल की जीत सूरत सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से नीलेश कुम्भानी लोकसभा प्रत्याशी थे लेकिन वह अपने किसी भी प्रस्तावक को पेश नहीं कर पाए जिसके कारण अभिकारियों ने उनका नामांकन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद क्षेत्र के बाकी प्रत्याशियों ने भी अपना अपना नामांकन वापिस ले लिया है। सीट से कोई विरोधी नहीं होने के कारण भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल की ही जीत मानी जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने लगाए ये आरोप एक ओर बीजेपी अपनी पहली जीत के बाद खुश नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रही है। उनका कहना है कि तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हो गया है जिसके कारण कोई भी पेश नहीं हो सका। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि चुनाव अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए नाकी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं इसकी चिंता। यह भी पढ़ें- Karnataka: क्यों नेहा के पिता को नहीं है कर्नाटक पुलिस पर भरोसा
IPL-मुंबई चुकता करेगी राजस्थान से हार का बदला?

IPL सीजन का 38वां मैच आज मुंबई और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स से मिली पिछली हार का बदला चुकता करने मैदान पर उतरेगी। जीत का चौका लगाकर बदला लेगी मुंबई इंडियंस मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मैच में से तीन मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में वापसी कर ली है,लेकिन राजस्थान से मिली पिछले मैच में हार का बदला लेकर आज जीत का चौका लगा पाएंगी मुंबई इंडियंस। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में 7 मैच खेले है,जिसमें से 6 मैच जीतकर वह अंकतालिका के शीर्ष पर विराजमान है। वही मुंबई इंडियंस की टीम को इस टूर्नामेंट में 7 मे से 4 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई की टीम 6 अंक के साथ सातवें पायदान पर है,लेकिन अगर वह आज राजस्थान को हराकर जीत दर्ज करती है तो वह टॉप 4 की दौड़ में जगा बना सकती है। सूर्या की चमक या बटलर का जोश इस सीजन की शुरूआत में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मैच में से तीन में जीत दर्ज कर शानदार वापसी की है। रोहित,किशन और सूर्यकुमार ने टीम को मजबूती दी हैं,लेकिन कप्तान पंड्या और तिलक वर्मा अभी तक कुछ खास नही कर पाये है। वहीं यदि हम राजस्थान की टीम की बात करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। बटलर,सैमसंग और राजस्थान की टीम के टॉप स्कोरर रहे रियान पराग ने शानदार आक्रामक पारियां खेली है। जयपुर मे हैड टू हैड राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक जयपुर के स्टेडियम में हैड टू हैड सात मैच खेले हैं जिसमें से राजस्थान की टीम ने पांच मैच में जीत दर्ज की है,जबकि मुंबई की टीम को दो मैच में जीत नसीब हुई है। मुंबई के खिलाफ राजस्थान की टीम के आकड़े बहुत दमदार हैं,लेकिन क्या मुंबई की टीम आज का मैच जीतकर अपनी हार का बदला चुकता करेंगी। यह भी पढ़े-IPL गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया
डायबिटीज से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

आज कल की खराब लाइफस्टाइल के कारण ऐसी कई बीमारियां है जो इंसान को बड़ी ही आसानी से अपना शिकार बना ले रही हैं। ऐसी ही एक बीमारी है डायबिटीज जो इस खराब लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है। ऐसा माना जाता है कि डायबिटीज एक जेनेटिक कारणों से भी होने वाली बीमारी है लेकिन जरूरी नहीं है कि डायबिटी उनको ही हो जिनकी फैमिली में इस बीमारी की कोई हिस्ट्री रही हो। अगर आप सही खान-पान का ख्याल नहीं रखते हैं तो किसी भी उम्र में आपको डायबिटीज हो सकती है लेकिन सही खान-पान हेल्दी जीवनशैली और और कुछ खास टिप्स से, आप खुद को इस खतरनाक बीमारी से बचा सकते हैं। इस आर्टिक में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप खुद को डायबिटीज से बचा सकते हैं। डायबिटीज से बचने के सबसे अच्छे टिप्स ये भी पढ़ें- जाने हर रोज गर्मी में गर्म पानी पीने के कई फायदे
Karnataka: क्यों नेहा के पिता को नहीं है कर्नाटक पुलिस पर भरोसा

नेहा के पिता और कांग्रेस पार्टी के पार्षद निरंजन हिरेमठ हुबली पुलिस की अब तक की कारवाई से असंतुष्ट हैं। नेता का कहना है कि हुबली कमिश्नर पार्टी की आलाकमान तक गलत रिपोर्ट भेज रही है। निरंजन अपनी बेटी की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। क्या कहते हैं नेहा के पिता मृतक नेहा के पिता का कहना है कि वह पुलिस को कुल 8 नाम दे चुके हैं जो इस मामले से जुड़े हुए हैं लकिन पुलिस ने अभी तक किसी को नहीं पकड़ा। वह कमिश्वर पर आरोप लगाते हैं कि वह खुद एक महिला होकर दूसरी महिला से जुड़े मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। उनका कहा है कि यदि कमिश्नर से जांच नहीं हो रही तो सीबीआई को दी जाए। कांग्रेस पार्षद अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से न्याय की आशा कर रहे हैं। वहीं उनसे मिलने के लिए राष्ट्रीयाध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी पहुंचे। फैजान ने उतारा मौत के घाट गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में फयाज नामक एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी। फयाज कई महीनों से नेहा का पीछा कर रहा था और उस पर रिलेशनशिप में आने का दबाव डाल रहा था। उस दिन भी फयाज नेहा का इंतजार कर रहा था और जैसे ही वो कॉलेज से निकली आरोपी ने उस पर चोकू से वार कर दिया। यह भी पढ़ें- ग्वालियर के अमन खान ने शादीशुदा युवती के साथ किया दुष्कर्म
IPL-गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया

IPL सीजन का 37वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब के महाराजा यशवंत सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अपने होम ग्राउंड पर पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर मे 142/10 रन बनाए। 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 146/7 रन बनाकर आसानी से 3 विकेट से मैच जीत लिया। किशोर की फिरकी में फंसी पंजाब रविवार को गुजरात टाइटंस ने IPL के दूसरे हेडर में पंजाब किंग्स पर तीन विकट से आसान जीत दर्ज कर की। पंजाब ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया,लेकिन साई किशोर,राशिद खान और नूर अहमद की फिरकी ने पंजाब को 142 रन पर ऑल आउट कर दिया। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभुसिमरन ने 35 और हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाए। साई किशोर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए,जबकि राशिद खान ने 15 रन देकर 1 और नूर अहमद ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। जीत के हीरो बने साई किशोर और तेवतिया गुजरात के बाएंं हाथ स्पिनर साई किशोर ने पहले कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजो को उबरने का मौका ही नहीं दिया। पिच पर गेंद टर्न हो रही थी और मध्यक्रम में मेजबान टीम का एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं था। पंजाब के बल्लेबाजों ने साई किशोर की फिरकी के आगे घुटने टेक दिए । किशोर ने अपने स्पैल में 4 विकेट लिए। गुजरात की बढ़ती मुश्किलों में तेवतिया के तेवर के आगे पस्त हुए पंजाब के गेंदबाज। तेवतिया ने 18 गेंद पर नाबाद 36 रन बना चौंके के साथ टीम को चौथी जीत दिलाई। साई किशोर 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। यह भी पढ़े- IPL कोलकाता ने बेंगलुरू को एक रन से हराया
IPL-कोलकाता ने बेंगलुरू को एक रन से हराया

IPL सीजन का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन में बेंगलुरू की टीम नें टॉस जीतकर कोलकाता को अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गवाकर 222 रन बनाए। 223 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी बेंगलुरू की टीम 20 ओवर में 221/10 पर ढ़ेर हो गयी। कोलकाता ने इस रोमांचक मैच को एक रन से जीत लिया। आखिरी गेंद पर टूटी आरसीबी की उम्मीद रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में इस IPL सीजन का सबसे रोचक मुकाबला खेला गया। अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। कोलकाता की तरफ से 20वां ओवर इस आईपीएल के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डाला। आरसीबी की तरफ से 9वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गेंदबाज कर्ण शर्मा ने 3 सिक्स लगाकर जीत पूरी तरह आरसीबी की झोली में डाल दी थी,लेकिन पांचवी बॉल पर स्टार्क ने कर्ण शर्मा को कॉट एंड बोल्ड करके राहत की सांस ली। मैच में आरसीबी को जीत के लिए 1 गेंद पर 3 रन चाहिए थे,लॉकी फार्ग्युसन शॉर्ट लगाकर दूसरे रन के लिए क्रीज पर लगभग वापस आ ही गए थे,लेकिन डीप से खराब थ्रो के बावजूद फिल सॉल्ट ने डाइव लगाकर स्टंप्स बिखेर दिए और कोलकाता एक रन से मैच जीत गई। आन्द्रे रसेल बने मैच के हीरो रोमांचक मुकाबले मे कोलकाता की जीत के हीरो बने आंद्रे रसेल जिनकी गेंदबाजी के आगे आरसीबी हुई फेल। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी के आउट हो जाने के बाद बिल जैक्स और रजत पाटीदार की शतकीय पार्टनरशिप ने कोलकाता को मैच से पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया था,लेकिन रसेल की पहली ही गेंद पर जैक्स बड़ा शॉर्ट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे और ओवर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार की विकेट लेकर रसेल ने कोलकाता कि फिर से मैच में वापिसी करा दी । आंद्रे रसेल नाबाद 27 रन व तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। यह भी पढ़े- IPLदिल्ली में चमकेंगे सन-राइजर्स