मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिहादी मानसिकता के युवक ने शादीशुदा युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामला शहर के बक्शी की गोट इलाके का है, जहां आरोपी अमन खान ने बच्चे की हत्या की धमकी देकर युवती के साथ लगातार 6 महीने तक गलत काम किया। ग्वालियर का सनसनीखेज मामला ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपका भी खून खौलने लगेगा। क्षेत्र के बक्शी की गोट इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय शादीशुदा युवती के साथ अमन खान ने डरा धमकाकर दुष्कर्म किया। दरअसल पीड़िता अपने बेटे के साथ रहती है और अमन खान उसका पड़ोसी है जिससे करीब 6 महीने पहले युवती की जान पहचान हुई। ऐसे दिया वारदात को अंजाम अमन का घर आना जाना लगा रहता था ऐसे में एक दिन युवती को अकेला देख अमन ने उसके बेटे की हत्या करने की धमकी देकर गलत काम दिया। आरोपी लगातार 6 महीने से महिला को डरा धमकाकर जबदस्ती संबंध बना रहा था जिससे परेशान हो कर युवती ने पुलिस थाने में कंप्लेन की। पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जिसके बाद फरार आरोपी अमन खान की तलाश जारी है। यह भी पढ़ें- लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह
IPL-दिल्ली में चमकेंगे सन-राइजर्स
IPL सीजन का 35वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लगातार दो जीत के बाद दिल्ली आज अपने होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक की खोज में उतरेंगी। वहीं दूसरी ओर शानदार फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम दूसरे पायदान पर जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेंगी। IPL-वॉर्नर की चोट चिंता का विषय रिषभ पंत ने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके सही समय पर वापिसी तो कर ली है लेकिन डेविड वार्नर का चोटिल होना दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। चोटिल वार्नर की जगह बैटिंग करने आए फ्रैसर मैकगुर्क ने प्रभावित किया है। गेंदबाजी में उनका साथ देने कुलदीप और अक्षर पटेल के साथ तीसरा विकल्प ट्रस्टिन स्टब्स है। पंत टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुन सकते है। सन-राइजर्स को रोक पाएंगे दिल्ली के दिलेरे जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैदराबाद की टीम को रोकना दिल्ली के कप्तान के लिए कठिन चुनौती रहेंगी। जिस आक्रामक अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे है। वह दिल्ली की टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है जिसमें से 4 मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। यदि वह आज का मैच जीतते है तो दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। वही दिल्ली की बात करे तो 7 मैच मे से 4 मैच में हार मिली है,लेकिन दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच में जीत हासिल करके अच्छी वापिसी करती नजर आ रही हैं। दिल्ली की हैट्रिक पर अंकुश लगाएगी हैदराबाद हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन में लोगो को अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है। ट्रविश हैड,अभिषेक शर्मा और हेनरिच क्लासेन की आक्रामक बल्लेबाजी के चलते हैदराबाद की टीम इस सीजन में दो बार IPL का सर्वोच्च स्कोर बना चुकी है। आज दिल्ली के होम ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक को रोक पाना हैदराबाद के लिए बड़ी चिनौती रहेगी। यह भी पढ़े- IPL चैन्नई को हराकर, लखनऊ ने लगाया जीत का चौका
भोपाल में कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म
राजधानी भोपाल में बीएससी थर्ड ईयर की कॉलेज छात्रा से ज्यादती कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोपी की हरकतों से तंग आकर पिपलानी पुलिस थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। दुष्कर्म में पुलिस से मिली जानकारी पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय बीएससी थर्ड ऐयर की छात्रा पिपलानी थाना क्षेत्र में रहती है। वह मूलतः बिहार की रहने वाली है। चार साल पहले वह एक शादी समारोह मे शामिल होने के लिए बिहार गई थी। यहां उसकी पहचान दीपक तिवारी नाम के युवक से हुई। दीपक भी शादी में शामिल होने के लिए आया था। दोनों के बीच पहचान होने के बाद दीपक ने छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों के बीच बात-चीत होने लगी। करीब दो साल बाद मार्च 2022 में दीपक छात्रा से मिलने भोपाल आया और घुमाने के बहाने वह उसे होटल ले गया। दीपक ने छात्रा के साथ ज्यादती कर दुष्कर्म किया और वापस बिहार लौट गया। डरा-धमकाकर बनाएं जबरदस्ती संबंध दीपक कुछ दिनों बाद फिर भोपाल आया तथा आनंदनगर इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगा। रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह नौकरी करने के लिए दिल्ली चला गया। वहां रहने के दौरान भी वह छात्रा पर भोपाल आकर मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था।दीपक की बढ़ती हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई और परिजनों के साथ में थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली जाएगी। यह भी पढ़े- लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह
इंदौर नगर निगम इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में नगर-निगम इंजीनियर और लाइनमैन के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है। पाइप लाइन का प्रेशर चेक करते समय महिलाओं पर छींटे उड़ गए। इससे परिवार के लोग बहस करने लगे और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और कपड़े भी फाड़ देने की बात सामने आई । निरीक्षण के दौरान छींंटे पड़ने से हुआ विवाद इंदौर नगर-निगम के सहायक यंत्री और लाइनमैन के साथ शनिवार सुबह मारपीट की गई। शनिवार सुबह नर्मदा प्रोजक्ट के सहायक मंत्री पंकज दहायत और लाइन मैन कैलाशपुरी में निरीक्षण पर थे। नर्मदा पाइप लाइन का प्रेशर चेक किया जा रहा था, इसी दौरान महिलाओं पर पानी के छींटे उड़ गए। इससे परिवार के लोग बहस करने लगे,परिवार के दो युवकों ने इंजीनियर और लाइनमैन पर हमला कर दिया । आरोपियों ने पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी और झूंमा-झटकी कर कपड़े भी फाड़ देने की बात सामने आई है। अफसर सहित कई कर्मचारियों ने थाने जाकर दो युवकों पर एफआईआर कराई है। आरोपी फरार हैं। खजराना थाना प्रभारी से मारपीट में मिली जानकारी खजराना थाना प्रभारी सुजित श्रीवास्तव के अनुसार मामले में फरियादी इंदौर नगर-निगम के सहायक यंत्री पंकज दहायत की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा समेत मारपीट की धाराओं में आरोपी रितेश औऱ रितिक नामक दो युवकों पर केस दर्ज किया है। फरियादी कहना है कि लाइन चेक करने के दौरान पास में ही काम कर रही कुछ महिलाओं पर पानी के छीटे उड़ गए थे। इस मामूली बात पर परिवार के लोग बहस करने लगे। आरोपी रितिक ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की कोशिश की। आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। फरार होने के कारण आरोपी रितेश व साथी रितिक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसकी जांच की जा रही है। यह भी पढ़े-लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह
IPL-चैन्नई को हराकर, लखनऊ ने लगाया जीत का चौका
IPL सीजन का 34वां मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। टॉस जीतकर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबान टीम चैन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैन्नई की टीम नें जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे लखनऊ की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया। राहुल की कप्तानी ,रितुराज पर पड़ी भारी एकाना स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी चैन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। 177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के कप्तान केएल राहुल और सलामी ओपनर बल्लेबाज डीकॉक ने मजबूत शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए दोनो के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई। लखनऊ ने 19.2 ओवर में 180 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। लखनऊ की ओर से डीकॉक ने 54 रन और कप्तान राहुल 82 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 23 और स्टॉयनिस 8 रन बनाकर नाबाद रहे। चैन्नई को अपने होम ग्राउंड पर हराकर लखनऊ ने IPL सीजन की चौथी जीत दर्ज की। IPL-धोनी ने खेली आतिशी पारी फैंस को मैच का असली मजा तो तब आया,जब महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरे। एक बार फिर धोनी के बल्ले से मैदान पर जमकर रन बरषे। महेन्द्र सिंह धोनी ने एकाना स्टेडियम में आतिशी पारी खेलते हुए 310 के स्ट्राइक रेट से मात्र 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाएं। इस दौरान धोनी नें अपने बल्ले से तीन चौके और दो गगनचुंभी छक्के भी लगाए। धोनी ने जडेजा के साथ मिलकर आखिरी 13 गेंद पर नाबाद 35 रन की पार्टनरशिप की। इसकी बदौलत चैन्नई की टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए और लखनऊ के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा। यह भी पढ़े- आईपीएल के पहले मैच में खेलने वाले खिलाड़ी आज भी खेल रहे IPL