आईपीएल के पहले मैच में खेलने वाले खिलाड़ी आज भी खेल रहे IPL

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का सबसे पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को बेंगलरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इंडियन प्रीमियर लीग का यह पहला मैच शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीता था। उस समय केकेआर टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे और आरसीबी के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। 2008 में खेले गए इस पहले मैच का हिस्सा विराट कोहली, इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा साल 2024 के आईपीएल में भी खेल रहे हैं। इस टीम से खेल रहे आईपीएल के ये खिलाड़ी साल 2008 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाले खिलाड़ीयों में से कुछ खिलाड़ी आज भी IPL में खेल रहे हैं। पहली बार जब आईपीएल जब पहली बार खेला गया था तब भी विराट कोहली आरसीबी में थे और आज भी विराट आरसीबी में ही खेल रहे हैं। साल 2024 के आईपीएल में ईशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में ऋद्धिमान साहा गुजरात के लिए खेल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ग्रैंड फिनाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें- IPL दिल्ली पर चमकेंगे गुजरात के टाइटंस?
भारत के सबसे बड़े राजघराने

वैसे तो भारत में लोकतंत्र का राज है लेकिन आज भी भारत में कुछ ऐसे राज घराने हैं जो राजा महाराजा वाला जीवन जी रहे हैं। भारत में कुछ ऐसे राजघराने भी है जिनके पास आज भी अरबों की सम्पत्ति है। हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही राजघरानों के बारे में बात करेंगे जो आज भी राजकिय ढाढ बाढ के साथ जीवन जी रहे हैं। जोधपुर राज घराना- उमेद भवन का जिक्र शायद आप में से कई लोगों ने सुना होगा। क्योंकि ये वहीं महल है जहां प्रियंका जैसे कई बॉलीवुड स्टार शादी कर चुके हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि इस शाही महल पर मालिकाना हक महाराजा गज सिंह का है। जो राठौर परिवार के वंश से संबंध रखते हैं। आज भी जोधपूर के इस राजघराने को भारत के सबसे शाही परिवार का दर्जा दिया जाता है। गायकवाड्स राज घराना- 18 वीं शताब्दी तक भारत के बरोड़ा पर एक ही राज परिवार का शासन चलता था और वह थे गायकवाड्स भव्य महल और आगे पिछे घुमाने वाले नौकर चाकर के साथ इस राज घराने का अगल ही रूतबा है। 20 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ रईसी ने इनका साथ आज तक नहीं छोड़ा है। गायकवाड परिवार के मुखिया समरजीत सिह गायकवाड शाही वंशावली के वारिस है। राजकोट शाही घराना- अरबों की जमीन जायजात के साथ राजकोट शाही घराना एकलौता ऐसा परिवार है जिसने अपनी पुरखों की संपत्ति को एक आलीसान होटन में बदलने के बजाय करोड़ों के हाइड्रो पावर प्लांट्स और बायो फिल्ड डेवलपमेंट में लगाया है लेकिन फिर भी इनकी अबरों की संपत्ति में कोई कमी नहीं आई है। आज भी ये 18 वीं शताब्दी के राजा महाराजा वाला जीवन जी रहे हैं।
लवजिहाद का ये मामला सुन कांप जाएगी रूह

आज हम आपके सामने लवजिहाद का एक ऐसा मामला लेकर आए हैं जो समाज में रह रहे असमाजिक तत्वों द्वारा हमारी बहन बेटियों पर हो रहे अत्याचार को साफ तौर से बयां करता है। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। हम जिस मामले की बात कर रहे हैं ये मामला है गुना का जो आपको झंझोड़कर रख देगा क्योंकि इस मामले में हिंदू युवती के साथ ऐसा सुलूक किया गया जिसे करने वाला कोई रक्षस ही हो सकता है। अयान ने पार की निर्ममता की हदें यह दिल दहला देने वाला मामला है गुना के नानाखेड़ी इलाके का , जहां अयान नामक एक जिहादी ने हिंदू युवती को बेल्ट और पानी के पाईप से बुरी तरह पीटा, और मारने पीटने के बाद जो जख्म बने उनपर आरोपी ने मिर्च लगाई। जब ऐसी प्रताड़ना सहकर युवती चीखी तो होठों पर फेवीक्विक डालदी वहीं फेवीक्विक जो अगर आपकी उंगली में भी लग जाए तो जल जाता है उसे युवती के होठों पर डाला गया। जिस चीज़ को युवती ने लव मानकर अयान पर भरोसा जताया वो तो जिहाद निकला। दरअसल आयान पीड़िता युवती के घर के पास ही रहता था, दोनों के बीच अच्छी बात होती ती। पिता के देहांत के बाद से ही पीड़िता और उसकी मां अकेले रहते थे और अयान की नज़र युवती के घर को हड़पने की थी साथ ही वह युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। लवजिहाद का शिकार हुई युवती युवती अस्पताल में भर्ती है जहां उसने आरोप लगाए हैं कि अयान ने उसे 1 महीने से अपने घर में कैद कर रखा था, उसके साथ ज़बरदस्ती की गई। वो ना पीड़िता को बाहर निकलने देता और ना ही किसी से बात करने देता था और बस एक ही बात कहता कि अपनी मां से कहो कि मकान मेरे नाम कर दें। जब मंगलवार को वो किसी तरह भागकर अपने घर आई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया उसे बेल्ट से पीटा, पाईप से मारा और जख्मों पर मिर्च लगा गी।दर्द से चिल्लाई तो होठों पर फेवीक्विक डाल दिया ताकी आवाज ना निकाले। लवजिहाद करने वाला था पीड़िता का पड़ोसी पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी अयान बेटी को परेशान करता था वह मकान अपने नाम करवाना चाहता था इसलिए मैंने झूठ कहा कि मकान बेंच दिया है तो उसने बेटी पर अत्याचार करना शुरू कर दिया वह बेटी पर शादी का भी दवाब डाल रहा था। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी अयान को जेल भेज दिया गया है। फिल्हाल आरोपी पर दारा 307,326, और 327 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कारवाई की भी मांग की जा रही है। यह भी पढ़ें- क्या है भोजशाला का पूरा इतिहास, जानिए पूरा विवाद
Indian National Elections 2024: छिंदवाड़ा महापौर ने फिर बदला दल

आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग है लेकिन इन वक्त पर भी दलबदलु नेता अपना ठिकाना नहीं ढूंढ पा रहे हैं और यहां तक की वोटिंग वाले दिन भी दल बदल रहे हैं। छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने फिर बदला पाला। एमपी कांग्रेस का बुरा हाल आज भारत में प्रथम चरण की वोटिंग है देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए मतदाता भी अपने अपने घरों से निकल कर अपने करीबी बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं जहा एक ओर वोटर्स तो अपने मन पसन्द प्रत्याशी को लेकर क्लियर होंगे लेकिन इन वक्त पर भी कुछ दल बदलू नेता अपने दल को लेकर कन्फर्म नही हैं। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही नेताओं का दल बदल करने का सिलसिला तेज हो गया था जिसमे मध्यप्रदेश की कांग्रेस के नेताओ ने बड़ी संख्या में भाजपा को ज्वाइन किया। छिंदवाड़ा महापौर ने शेयर किया वीडियो कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन करने वाले नेताओं में एक नाम था कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले विक्रम अहाके का। विक्रम आहके ने वोटिंग के करीब 15 दिन पहले ही बीजेपी को ज्वाइन किया था लेकिन हैरान कर देने वाली ये हैं की आज छिंदवाड़ा में प्रथम चरण की वोटिंग है और 15 दिन से बीजेपी का गुणगान गाने वाले नेता विक्रम अहाके एन वक्त पर फिर पलट गए और नकुलनाथ के लिए वोट करने की अपील करते देखे गए। विक्रम अहाके ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करते हुए छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में वोट करने के अपील की हैं । यह भी पढ़ें- लोकसभा 2024 के पहले चरण में मध्य प्रदेश की इन सीटों पर होगा चुनाव