Aayudh

एमपी की भिंड सीट से बीएसपी (BSP) ने बनाया रोचक मुकाबला

बीएसपी (BSP)

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भिंड जिले से भी अब मुकाबला रोचक हो गया है। क्षेत्र में विशेषकर कांग्रेस की मुश्किलें बड़स गई हैं। दरअसल बुधवार सुबह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने वाले देवाशीष जरारिया ने महज़ 6 घंटे के भीतर ही बीएसपी (BSP) को ज्वाईन कर लिया। खास बात तो यह है कि पार्टी ज्वाइन करते ही उन्हें बीएसपी (BSP) ने टिकट भी दे दिया। सुबह छोड़ी कांग्रेस शाम को मिल गया टिकट बुधवार सुबह कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद वह सीधे बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती से मिलने पहुँचे। कुछ देर बाद ही उन्हें भिंड लोकसभा सीट से टिकट दे दिया गया और उन्होंने मायावति से आशीर्वाद लिया। यह सभा इतने जल्दी हुआ कि कांग्रेस पार्टी भी कुछ समझ नहीं पाई। बीएसपी (BSP) को इसलिए चुना देवाशीष जरारिया को साल 2019 में कांग्रेस पार्टी द्वारा भिंड से टिकट दिया गया था लेकिन वह बीजेपी की संध्या राय से हार गए। चुनाव में हार मिलने के बाद भी वह लगातार पार्टी के लिए कार्य करते रहे लेकिन एन वक्त पर पार्टी ने उनका टिकट काट दिया जिस के कारण वह नाराज़ थे। लेकिन अब जब वह इस चुनाव में प्रत्याशी बन गए हैं तो भिंड क्षेत्र से मुकाबला रोचक हो गया है। खास कर के कांग्रेस पार्टी के लिए वह बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। यह भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा

IPL दिल्ली पर चमकेंगे गुजरात के टाइटंस? 

IPL

IPL सीजन का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और गुजरात की टीम ने अभी तक इस सीजन में 6-6 मुकाबले खेले है।अंकतालिका की बात करें तो गुजरात की टीम 6 मैच मे 3 जीत के साथ छठवें पायदान पर है तो वही दिल्ली की टीम 2 जीत के साथ नवें पायदान पर है।   गुजरात की निगाहें प्लेऑफ पर   गुजरात की टीम निरंतरता हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ मिली आखिरी बॉल पर जीत के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को राहत की सांस के साथ एक नई ऊर्जा मिली होगी। आज फिर एक बार जीत की निरंतरता की लय को कायम रखने अपने होम ग्राउंड पर उतरेगें गुजरात के टाइटंस तो वही दूसरी ओर अपने पिछले मैच में मिली जीत को निरंतर रखते हुए मैदान फतेह की तैयारी से उतरेगे दिल्ली के दिलेरे।    डेथ ओवर में गेंदबाजी बड़ी चुनौती  दिल्ली और गुजरात की डेथ-ओवर में गेंदबाजी काफी अलग है। जहां एक तरफ दिल्ली ने इस सीजन में 16-20 के बीच सबसे अधिक 13.8 रन प्रति ओवर लुटाए है,तो वहीं गुजरात ने अंतिम पांच ओवरों में केवल 9.96 रन प्रति ओवर दिए हैं। दिल्ली को डेथ ओवर्स में केवल में केवल 9 विकेट मिले हैं तो वहीं गुजरात ने दूसरे सबसे अधिक 14 विकेट विकेट हासिल किए है।   IPL सीजन में हैड टू हैड  अभी तक IPL सीजन में दोनों टीमों के बीच हैड टू हैड 3 मैच खेले गए है। जिसमें 2 मैच मे गुजरात को जीत मिली है तो वही 1 मैच में दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की हैं। आकड़ो के हिसाब से तो दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है,लेकिन देखना होगा आज किसका जलवा कायम रहता है।    यह भी पढ़े- IPL आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत

सोशल मीडिया फ्रैंड ने किया महिला से दुष्कर्म

दुष्कर्म

भोपाल के गोविंदपुरा से विवाहित महिला के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की दोस्ती  हुई थी। आरोपी युवक ने मिलने के बहाने बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । महिला ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।  गोविंदपुरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी  गोविंद पुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने बताया कि 33 बर्षीय पीड़िता बिलखिरिया इलाके के एक गांव में रहती है महिला गृहणी है। पिछले साल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसकी दोस्ती गोविंदपुरा के बरखेड़ा पठानी में रहने वाले राहुल पाल (23) से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि अगस्त 2023 में युवक के बुलाने पर महिला उससे मिलने उसके घर चली गई। यहां उसने पीड़िता के साथ ज्यादती करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवक लगातार ब्लैकमेल करने के साथ-साथ डरा-धमकाकर लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा जिससे तंग आकर पीड़िता ने पति के साथ आकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सब क्लीयर हो पाएगा।   इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए महिला की दोस्ती एक युवक से हो गई । यहीं दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और फोन पर बातचीत करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए युवक ने महिला को मिलने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती ज्यादती करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । इसके बाद आरोपी पीड़िता को डरा-धमकाकर लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी की बढ़ती हुई हरकतों से  तंग पीड़िता ने पूरी बात पति को बता दी। मंगलवार को पति के साथ जाकर पीड़िता ने बिलखिरिया थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बिलखिरिया पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी कर मंगलवार की देर रात को गोविंदपुरा पुलिस को दे दी ।  यह भी पढ़े-कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा

कांग्रेस पार्टी की छिंदवाड़ा सीट पर मंडराया खतरा

छिंदवाड़ा

मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसी सीट है जहां से विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जगह बनाई थी। यह सीट सुर्खियों में इसलिए रहती है क्योंकि एक लम्बे अरसे से छिंदवाड़ा क्षेत्र कांग्रेस और कमलनाथ परिवार के नाम होता आया है जिसे भेद पाना भाजपा के लिए हमेशा से एक चुनौती रहा है। लेकिन इस विधानसभा चुनाव मे जहां एक ओर एक के बाद एक कमलनाथ के करीबी उनका साथ छोड़ चुके हैं वहीं अब कमलनाथ के करीबी नेताओं और छिंदवाडा़ के बड़े नेताओं पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ गिर गया है। कमलनाथ के पीए बुरे फंसे हाल ही में पत्रकार सुदेश नागवंशी ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसके बाद छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने पुलिस के पास कमलनाथ के पीए और एक पत्रकार की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाए कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी एक पत्रकार के द्वारा उनका आपतत्तीजनक वीडियो वायरल कराना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने पत्रकार को 30 लाख रूपए दिए थे। वीडियो में ए आई का प्रयोग कर वंटी साहू की तस्वीर लगाई गई थी और इस अश्लील वी़डियो को वायरल करने को कहा गाया था। इसी मामले में मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पुलिस कमलनाथ के बंगले पर पहुंची थी और इस संबंध में आरके मिगलानी के कार्यालय में छापमारी की गई। अस्वस्थ होने के कारण उनसे पूछताछ कर धारा 160 के तहत नोटिस देकर थाने पर तलब किया गया है। उन्होंने 5 दिन का समय मांगा है। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधायक के घर पर छापा वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि छिंदवाडा़ से विधायक सुनील उईके के घर छापेमारी की गई है जिसके बाद जुन्नारदेव विधानसभा के विधायक को नोटिस दिया गया और कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। रविवार को नीलेश उईके के घर पर छापा मारा गया था कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें शामिल थीं। इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को उनके परासिया में बने शॉपिंग मॉल पर प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है। बतादें कि क्षेत्र की सीएमओ ने सुनील उईके और भारती उईके के नाम नोटिस जारी किया जिसमें जिक्र है कि विधायक का मॉल स्वीकृति से ज्यादा इलाके में बना हुआ है ऐसे में मॉल के मालिक नीलेश उईके से दस्तावेज पेश करने को कहा है यदि दस्तावेज पेश नहीं किेए जाते हैं तो उनपर एक्शन लिया जाएगा। इस तरह से छिंदवाडा में नेताओं पर गाज गिरती नज़र आ रही है चुनावी माहौल में नेताओं के उपर कारवाई होना उनकी और पार्टी की छवि धूमिल होने जैसा ही है जिसका प्रभाव चुनावी नतीजों पर भी सीधे साधे हो सकता है। यह भी पढ़ें- बाडमेर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले पीएम मोदी

IPL- आईपीएल के इतिहास में राजस्थान ने हासिल की सबसे बड़ी जीत 

IPL-राजस्थान

IPL-सीजन का 31वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला गया था। राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान की टीम को विशाल 224 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी  रॉयल्स की टीम ने 8 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया।  IPL-कोलकाता पर पड़ी भारी,राजस्थान की पारी   कोलकाता की टीम के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने IPL इतिहास का पहला शतक लगाते हुए टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था। सुनील नारायण ने 56 गेंद पर 109 रनों की आक्रामक अंदाज मे दमदार पारी खेली,जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम ने राजस्थान की टीम के सामने जीत के लिए विशाल  224 रनों का लक्ष्य रखा। जीत के लक्ष्य को चेज करने उतरी राजस्थान की टीम 13वें ओवर में मात्र 121 रन के स्कोर पर 6 विकेट गवांकर लड़खड़ा चुकी थी,लेकिन एक छोर से डंटे हुए सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने अभी हार नहीं मानी थी। वह लगातार संघर्ष करते रहे और ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने कोलकाता के जबड़े से जीत छीन कर राजस्थान के नाम कर दी ।  मैदान पर दिखा,बटलर का जोश  राजस्थान की टीम को शुरूआती लगातार झटके देकर कोलकाता की टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली थी। ऐसा बोल सकते हैं कि कोलकाता की टीम ने पूरी तरह से मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। मैच के 13वें ओवर में 121-6 विकेट गवांकर राजस्थान की टीम पूरी तरह से संकट में थी,लेकिन बटलर की जोश भरी आक्रामक 60 गेंद पर नाबाद 107 रन की पारी ने कोलकाता के जबड़े से यह जीत छीनकर अपनी टीम के नाम कर दीं। बटलर ने इस सीजन में दो शतक लगाए है और दोनों ही शतक चेज करते हुए लगाए हैं। यह उनका 7 आईपीएल शतक है।  यह भी पढ़े-IPL दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार