नवरात्रि में जन्मी बेटी को दें मां दुर्गा के यें नाम

हर भारतीय चाहता है कि उसकी बेटी का नाम सबसे अलग हो। इसी लिए अपने बच्चों का नाम रखने के पहले उस नाम के अर्थ पर भी ध्यान देते हैं। इस समय नवरात्रि चल रही है। इस दौरान लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। अगर नवरात्रि के शुभ दिनों में आप के घर बेटी का जन्म हुआ है और आप अपनी नन्ही परी का नाम देवी दुर्गा पर रखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे नाम बताएंगे जिनमें मां दुर्गा का आशीर्वाद छुपा होता है। कमाक्षी- कमाक्षी नाम काफी यूनीक है। आपको बता दें कि कामाक्षी का मतलब देवी लक्ष्मी और देवी पार्वती होता है। कामाक्षी नाम रखने से आपकी बच्चा भी इस नाम के मतलब की जैसे देवी की तरह व्यव्हार करती है। नंदिनी- मां दुर्गा के कई नामों में से एक नाम नंदिनी भी है। नंदिनी नाम एक सुंदर संस्कृत नाम है जिसका अर्थ है “वह जो खुशी लाती है” या “सुखद महिला”। यह संस्कृत धातु “नंद” से लिया गया है, जिसका अर्थ है “आनन्दित होना, प्रसन्न होना”। कात्यायनी- नवरात्रि में जन्मी बेटी का नाम आप कात्यायनी भी रख सकते हैं। दुर्गा जी के कई नामों में से एक ये भी है। मां काव्यायनी को दुर्गा का छठा रूप माना जाता है। भार्गवी- कई जगहों पर मां दुर्गा को भार्गवी के नाम से भी पुकारा जाता है। इस सुंदर नाम का मतलब मनमोहक और सुंदर (सूर्य देव की बेटी) होता है। गौतमी (गौरी)- मां दुर्गा को गौतमी के नाम से भी पुकारा जाता है। इस नाम का मतलब होता है जीवन के अंधकार को दूर करने वाली कन्या। आप अपनी बेटी का नाम गौतमी से मिलता जुलता गौरी भी रख सकते हैं। अनिका- अनिका नाम का अर्थ सुंदर, प्रतिभाशाली या मधुर मुख वाली होता है। यह संस्कृत शब्द अनिका ( अनीक ) से लिया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘निडर’, होता है। ये भी पढ़ें- भोपाल के कोलार में हिट एंड रन का शिकार हुए पिता-पुत्र
IPL-आज राजस्थान-पंजाब के बीच घमासान मुकाबला

IPL-सीजन का 27वां मैच आज शाम को राजस्थान और पंजाब के बीच खेला जाएगा। दोनोें के बीच यह मैच मोहाली के नव-निर्मित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले है। राजस्थान की टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल कर अंकतालिका में प्रथम पायदान पर है तो वहीं 2 जीत के साथ पंजाब की टीम अंकतालिका में आंठवे पायदान पर है। राजस्थान दर्ज करेगीं पांचवी जीत रॉयल्स की टीम ने अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजो ने भी मैदान में जमकर पसीना बहाया हैं। इस टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम के बल्लेबाज और बॉलरो ने खासा प्रभावित किया है। राजस्थान की टीम के लिए रियान पराग,संजू सैमसंग और जॉश बटलर के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं। आज पंजाब को हराकर राजस्थान के पास पांचवी जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा। राजस्थान पर भारी होगे पंजाब के किंग्स पंजाब के शेर अपने पिछले मैच में 2 रन के बहुत छोटे अंतर से हार के बाद आज फिर अपने होम ग्राउंड पर सीजन की तीसरी जीत की तलाश में उतरेंगे । खराब फॉर्म से जूझ रहे पंजाब के बल्लेबाजों के पास आज जीत के लिए काफी दबाब रहेगा। पंजाब के कप्तान शिखर धवन के साथ-साथ टॉप-मिडिल ऑडर के बल्लेबाजों पर भी आज जीत की खासी जिम्मेदारी होगी। पंजाब के खिलाड़ी पांच मैच खेलने के बाद भी सैकड़े का अंक नहीं छू पाए है। जो टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। IPL-सीजन में हैड टू हैड सीजन मे अभी तक राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हैड टू हैड 26 मुकाबलें खेले गए है। इस भिड़ंत में राजस्थान की टीम ने 15 मैच में जीत दर्ज की है तो वहीं 11 मैच पंजाब की टींम ने जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम के आकड़ों की बीत करें तो वह पंजाब से आगे रही है। अगर हम आखिरी 5 मैच देखे तो 3 बार राजस्थान ने पंजाब को पटखनी दी है। यह भी पढ़े-IPL दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार
लोकसभा चुनाव: मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाb लड़ेंगे विक्रमादित्या

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है। वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बात का ऐलान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया है लेकिन पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक तौर पर इस नाम का ऐलान नहीं किया गया है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह है। सुखविंदर सिंह का कहना है कि मंडी से हमें युवा नेता ही मिलेगा ये तय है। कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त कैंडिडेट माना गया है। फिलहाल प्रतिभा सिंह ही हिमाचल प्रदेश की इस सीट से सांसद हैं। आगे प्रतिभा सिंह ने कहा, ‘हमें इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है कि कंगना क्या बोल रही हैं, क्या कर रही हैं और उनके वादे क्या हैं। हमें मंडी के लोगों पर पूरा विश्वास है कि मंडी के लोग हमारे साथ हैं। कांग्रेस ने कठिन परिस्थितियों में भी मंडी की सीट जीती है। कंगना रनौत अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं। हर रोज एक नई योजना के साथ कंगना मंडी में लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में लगी हैं। ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने दिया कांग्रेस नेता को करारा जवाब
भोपाल के कोलार में हिट एंड रन का शिकार हुए पिता-पुत्र

राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। गुरूवार शाम को काम करके घर वापिस लौट रहे पिता-पुत्र को तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल से मिली जानकारी में पता चला कि कार की स्पीड काफी तेज थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कोलार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलार पुलिस के मुताबिक 610 क्वार्टर कोलार निवासी 50 साल के राजू सरदार बाल पेटिंग का ठेका लेते थे। गुरूवार शाम साढ़े 7 बजे के आस-पास नीलबड़ से काम खत्म होने के बाद अपने 28 साल के बेटे अमरदीप सरदार और 25 साल के भतीजे विक्की सरदार के साथ एक ही बाइक से घर वापिस लौट रहे थे। बाइक राजू सरदार का बेटा अमरदीप चला रहा था। अमरनाथ पुलिया के पास हुआ हादसा अमरनाथ पुलिया के पास सामने से आ रही ओवर स्पीड फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जोर से हुई की राजू सरदार की स्पॉट पर ही मौत हो गई। बेटे-भतीजे को गंभीर चोट लगी और नाजुक हालात में अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही राजू सरदार के बेटे अमरदीप ने भी दम तोड़ दिया। विक्की का इलाज जारी है। अमरदीप ने चार साल पहले ही लव मैरिज की थी। हिट एंड रन की वजह से जन्मदिन के एक दिन पहले ही अमरदीप का जीवन समाप्त हो गया। 14 अप्रैल को अमरदीप का जन्मदिन था। तेज रफ्तार और ट्रिपल राइडिंग दुर्घटना का कारण कार की ओवर स्पीड बताया जा रहा है। बाइक के घिसटने से पुलिस अनुमान लगा रही है कि हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी। यही वजह रही कि कार की टक्कर से बाइक सवार 20 से 30 मीटर दूर तक उछलकर गिरे। तेज रफ्तार कार के साथ ट्रिपल राइडिंग भी हादसे की वजह है। पुलिस हिट एंड रन हादसे के आरोपी वाहन चालक की पहचान करने में जुटी है। यह भी पढ़े-इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड
IPL-दिल्ली के दिलेरो की हुंकार,लखनऊ की हार

IPL सीजन का 26वां मुकाबला शुक्रवार शाम को लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला गया था। जिसमें अभी तक दिल्ली के खिलाफ अजेय रही लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना लखनऊ को पड़ा महंगा और झेलनी पड़ी 6 विकेट से करारी हार । दिल्ली मस्त,लखनऊ पस्त IPL इतिहास में दिल्ली ने दर्ज की लखनऊ के खिलाफ पहली जीत। लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की पारी शुरूआत में दिल्ली की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई,लेकिन जाइंटस के लिए सुपर हीरो बनकर पारी संभाली आयुष बदोनी ने जिनकी नाबाद 55 रनों की आक्रमक पारी के दम पर लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों के कहर में ढ़ही लखनऊ की बल्लेबाजी लखनऊ की टीम के ओपनर क्विंटन डीकॉक (19) के आउट होने के बाद विकेट की लाइन लग गई। देवदत्त पडीक्कल(3), मार्कस स्टायनिस (8), निकोलस पूरन (0),दीपक हुडा (10) ,कुणाल पंड्या (3) और केएल राहुल ने (39) रन की पारी खेली। दिल्ली की टीम को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला और टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंत-फ्रेसर की पारी,लखनऊ पर भारी शुरूआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लबाजी करने उतरे दिल्ली की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 8 रन पर बोल्ड हो गए। पृथ्वी शॉ के (32) रन बनाकर ऑउट होने के बाद शुरू हुई पंत-फ्रेसर की पारी जो लखनऊ पर पड़ी भारी। दोनों की शानदार 77 रन की पार्टनरशिप की वजह से दिल्ली ने मुकाबला एक-तरफा कर दिया और 18.1 ओवर में 170 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया। दिल्ली की टीम ने IPL इतिहास में पहली बार लखनऊ की टीम को हराया। यह भी पढ़े- IPL दिल्ली -लखनऊ के बीच दिलचस्प मुकाबला