Aayudh

बाडमेर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। हर कोई अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। इसी कड़ी में वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 12 अप्रैल के दिन बाड़मेर पहुंचे। बाड़मेर में चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई बड़े बयान दिए। प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन के घोषणा पत्र में किए गए ऐलान को लेकर भी विपक्ष पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी बोले, इंडिया गठबंधन के नेता देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं। आगे बोले, ‘मै इंडिया गठबंधन से पूछना चाहता हूं कि आप किसके कहने पर काम कर रहे हैं, जो देश से परमाणु हथियार खत्म करके भारत को शक्तिहीन करना चाहते है। किसके दबाव में आकर आपका इंडिया गठबंधन हमारी परमाणु शक्ति को खत्म करना चाहता है। कांग्रेसी देशहित की बात नहीं करते: पीएम मोदी बाडमेर में जनता के सामने पीएम मोदी बोले, ‘कांग्रेस ने जिन को दशकों तक नहीं पूछा, उनको आपका मोदी पूजता है। मोदी चाहता है कि भारत देश के आदिवासी बच्चे आगे बढ़ें, इसके लिए हम देश में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोल रहे हैं। आदिवासी समजा को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं। कांग्रेस सालों से हर उस योजना या कार्य का विरोध करती आ रही है जिससे देश का कल्याण होता हो। कांग्रेस उस ताकत का साथ देती है जो देशविरोधी होती है।प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘कांग्रेस के हर नेता की सोच विकास विरोधी है। कांग्रेस के नेता भारत देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव बोलते हैं। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को भारत में हो रहे विकास से वंचित रखते थे। भाजपा की सोच ऐसी नहीं है हम देश के सीमावर्ती गांवों को भी देश का ही हिस्सा मानते है। ये गांव हमारे लिए आखिरी नहीं पहले होते हैं। हमारी सोच है कि यहां से देश खत्म नहीं होता है, बल्कि यहां से भारत देश शुरू होता है। उन्होंने कहा कि, ‘राजस्थान देश का वह हिस्सा है जहां के लोगों ने अपने खून से देश को सींचा है, कांग्रेस ने उन लोगों को भी पानी के लिए तरसाया है। जितने भी सीलों तक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रही, राजस्थान में चलाई जाने वाली जल जीवन मिशन में भी कांग्रेस ने कई घोटाले किए। यहां तक कि कांग्रेस ने राजस्थान में पानी लाने वाली परियोजना ERCP भी पूरी नहीं होनी दी थी।’ ये भी पढ़ें- इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड 

IPL-दिल्ली -लखनऊ के बीच दिलचस्प मुकाबला 

IPL

IPL सीजन का 26वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। आज का दिलचस्प मुकाबला रिषभ पंत और राहुल के बीच होने वाला है। एक ओर राहुल की टीम चार मैच में से तीन जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है तो वहीं रिषभ की टीम पांच मैचो मे से चार हार का सामना करते हुए आखिरी पायदान पर है।   लखनऊ की टीम शानदार लय में  इस IPL सीजन मे लखनऊ सुपरजाइंटस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल की सेना गेंदबाजी,बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग मे भी लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रही हैं। यही वजह है कि लखनऊ की टीम ने इस सीजन मे 4 मैच खेले है जिसमें से 3 मैचों मे जीत हासिल की है। लखनऊ की टीम ने इस सीजन में शानदार आगाज के साथ दमदार दावेदारी पेश की है।   दिल्ली के दिलेरों को दिखाना होगा दम   लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब करो या मरो का समय आ गया है। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत को पता है कि यहा से परिणाम प्रतिकूल होते है,तो वापसी करना मुश्किल ही नामुमकिन हो जाएगा। आज लखनऊ के खिलाफ दिल्ली के दिलेरो को दम दिखाना ही सबसे बड़ा दबाव होगा।   IPL-सीजन मे हैड टू हैड  अभी तक IPL सीजन मे दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंटस के मध्य हैड टू हैड 3 मैच खेले गए है और तीनों ही मैच में लखनऊ की टीम ने जीतकर अपना दबदबा कायम रखा हैा दिल्ली के कप्तान और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के बीच टक्कर इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण होगी।  मैदान पर दिल्ली के खिलाफ जीत का चौका लगाने के इरादे से होम ग्राउंड पर उतरेगी राहुल की सेना तो वहीं लखनऊ के खिलाफ पहली जीत की तलाश मे उतरेंगे दिल्ली के दिलेरे।   यह भी पढ़े-  IPL मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया

हर रोज सुबह मेथी दाने का पानी पीने के फायदे

मेथी दाने

मेथी दाने का पानी पीना एक प्राचीन और प्रभावशाली आयुर्वेदिक उपाय है जिसमें कई स्वास्थ्य लाभ छिपे हैं। यह उपाय हमारे स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ कई रोगों को रोकने और इलाज करने में भी मदद करता है। यहां हम मेथी दाने के पानी पीने के कुछ मुख्य लाभों के बारे में बता रहे है। डायबिटीज का नियंत्रण- मेथी बीज के पानी में मौजूद गैलकोमानिन नामक उपादन शरीर के इंसुलिन स्तर को नियंत्रित करता है, जिससे डायबिटीज की समस्या को कम किया जा सकता है। पाचन को सुधारना- मेथी दाने के पानी का सेवन पाचन को सुधारता है और अपच को कम करता है। यह अपाचन और एसिडिटी को भी कम करने में मदद करता है। वजन कम करने में सहायक- मेथी दाने के पानी का सेवन वजन को कम करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद फाइबर और अन्य पोषक तत्व भूख को कम करके वजन घटाने में सहायक होते हैं। हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा- फेनुग्रीक बीज के पानी में मौजूद अंटाइऑक्सिडेंट्स हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं और रक्तचाप को नियंत्रित करते हैं। मासिक धर्म की समस्याओं का समाधान- फेनुग्रीक बीज के पानी का सेवन मासिक धर्म की अनियमितता और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। ये भी पढ़ें- गर्मीयों में टैनिंग से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

इंदौर में कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड 

छात्रा-सुसाइड

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहें जाने वाले शहर इंदौर से कॉलेज  छात्रा की सुसाइड की खबर सामने आयी है। कॉलेज की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप के 16वें फ्लोर से कूदकर सुसाइड किया है। छात्रा मुस्कान अग्रवाल प्रेस्टिज कॉलेज से बीबीए थर्ड एयर की पढ़ाई कर रही थी। मुस्कान के पिता किराना व्यापारी है।  हॉस्टल साथी के कहने कराई लोकेशन ट्रेस  स्कीम 54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (22) हॉस्टल से ज्यादा बाहर नही जाती थी। लेकिन कल शाम जब वह घंटो तक हॉस्टल वापिस नहीं लौटी तो रूम मेट ने उसे फोन किया। लेकिन जबाव न मिलने पर हॉस्टल की साथी रूम मेट ने मुस्कान के भाई अंशुल को कॉल कर पूरी बात बताई। जब भाई अंशुल का फोन नही उठाया तो लोकेशन ट्रेस कराई गई।  सुसाइड के पहले बगैर बताए गई थी हॉस्टल से छात्रा  मुस्कान का सीसीटीवी फोटेज भी सामने आया है जिसमें वह एक्टिवा से आते दिख रही हैं उसने यहां आने के लिए रैपिडो बुक की थी। यहां पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में दोस्त से मिलने आई थी। मुस्कान हॉस्टल से बिना बताएं निकली थी। उसके मोबाइल में परिजन सहित कई अन्य लोगो के मिस्कॉल थे। मुस्कान ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया।  लसूड़िया थाना टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मुस्कान बड़वानी में जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी। वह इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता किराना व्यापारी है। सूचना के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा।   सुसाइड केस में एसीपी से मिली जानकारी  एसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया मुस्कान और  पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में रहने वाले उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर 3-4 दिन से तनाव चल रहा था। मुस्कान दोस्त को बिल्डिंग से कूदने की बात कहकर डरा रही थी। दोस्त के जबाव से चिढ़कर वह नीचे कूद गई। जिस फ्लोर से मुस्कान कूदी है वहां से उसका चश्मा और मोबाइल मिला है।उसके मोबाइल में परिजन सहित कई अन्य लोगो के मिस्कॉल थे। मुस्कान ने किसी का फोन रिसीव नहीं किया। खुदकुशी का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।   यह भी पढ़े-IPL-मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया 

IPL-मुंबई ने बेंगलुरू को सात विकेट से हराया 

IPL- मुंबई

IPL सीजन का 25वां मुकाबला मुंबई-बेंगलुरू की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला गया। मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और मेजबान टीम बेंगलुरू को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बेंगलुरु  टीम की शुरूआत काफी खराब रही लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसी और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियों से टीम ने एक बार फिर रन गति पकड़ ली थी। आखिरी ओवर में फिनिशर का रोल अदा करने आए दिनेश कार्तिक की आक्रामक 22 गेंदो में नाबाद (53) रनो की अर्धशतकीय पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई कोे जीत के लिए सम्मान जनक 197 रनों का टारगेट दिया ।   IPL-मुंबई में बुमराह के पंजे का शिकार बनी आरसीबी की टीम  टॉस जीतकर बॉलिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने पावरप्ले में कसी हुई शुरूआत की। मैच के तीसरे ओवर में ही बेंगलुरू के साथ-साथ इस सीजन के टॉप स्कोरर रहे विराट कोहली का शिकार करते हुए बुमराह ने अपनी पारी का खाता खोला। विराट कोहली के विकेट के बाद कप्तानी पारी खेल रहे डुप्लेसी(61) बुमराह के पंजे का दूसरा शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने आए लोमरोर(0),सौरभ चौहान (9) और विनायक कुमार वैशाख (0) का विकेट लिया। इसी के साथ बुमराह आरसीबी के खिलाफ सर्वाधिक (29) विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है।  जसप्रीत बुमराह IPL में दो बार  में फाइफर लेने वाले चौथे बॉलर बन गए है। आरसीबी के खिलाफ अपना पंजा खोलकर जसप्रीत बुमराह ने किया पर्पल कैप पर कब्जा। IPL-मुंबई के किशन की क्लास और सूर्य की रोशनी में डूबी आरसीबी    197 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी मुंबई की सलामी जोड़ी ने शानदार शतकीय शुरूआत करते हुए मैदान पर बिखेरे अपने तेवर। किशन ने मैदान पर जमकर लगाई आरसीबी के बॉलरो की क्लास और आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 34 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैदान पर आगमन हुआ  SKY का जिनकी बैटिंग की चमक में डूबी आरसीबी की गेंदबाजी। सूर्या ने 19 गेंद पर आतिशी 52 रनों की पारी खेली। सूर्या ने जड़ी अपनी IPL की 17 गेंद मे सबसे तेज फिफ्टी। बुमराह के पंच,किशान की क्लास और सूर्य की रोशनी से मुंबई ने बिखेरी चमक महज 15.3 ओवर मे 199/3 रन बनाकर जीता मैच। यह भी पढे़- IPL विराट मुकाबले में आमने-सामने होगी मुंबई-बेंगलुरू