बस्तर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने गिनाए कांग्रेस के कई घोटाले

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए हर पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। उसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार के दिन चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहुंचे। इस दौरान बस्तर में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,’अभी जैसे आप सभी को फ्री राशन मिल रहा है ठिक इसी तरह आने वाले पांच साल भी फ्री राशन की स्कीम चलती रहेगी। इसी के साथ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,’कांग्रेस ने अपने राज में कई बड़े घोटाले किए हैं। कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा गरीबों को नुकसान हुआ। क्योंकि भ्रष्टाचार में गरीब का ही हक मारा जाता है। पीएम ने ये भी बताया कि कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से विकास के लिए एक रुपए निकलता था तो सिर्फ 15 पैसे ही गांव तक पहुंचता था। ऐसा मैं नहीं बोल रहा हूं कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने खुद ही कहा था। काग्रेस को जनता को बताना चाहिए कि वह कौन सा हाथ का पंजा था, जो गरीबों के हक का 85 पैसे मार लेता था। अब भाजपा की सरकार ने कांग्रेस की लूट की पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है.’ आगे पीएम ने बताया कि,’BJP ने अपने कार्यकाल में जनता के 34 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। अगर दिल्ली से एक रुपया आता है तो बीजेपी पूरे 100 पैसे जनता के खाते में जमा कराती है। भाजपा की सरकार ने 85 पैले गायब होने वाले जादू को खत्म कर दिया है। आपका प्रधान मंत्री खुद एक गरीब का बेटा है। गरीबों का दर्द समझता है और सिर ऊंचा करके चलता हैं’ ये भी पढ़ें- खजराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बीजेपी का रास्ता साफ
IPL-हार की हैट्रिक को रोकेगे चेन्नई के किंग्स?

ipl-सीजन का 22वां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदमबरंंम् स्टेडियम में खेला जाएगा । लगातार दो हार के बाद घरेलू मैदान पर जीत की तलाश में उतरेंगी चेन्नई। तो क्या दूसरी ओर अजेय रथ पर सवार कोलकाता की टीम लगाएगी जीत का चौका। जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम ने अपने पिछले मैच में ही इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया है। IPL-कोलकता लगा पाएंगी जीत का चौका चेन्नई की टीम जहां एक ओर लय की तलाश में है।तो वही दूसरी ओर जबरदस्त फार्म में दिख रही है कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम। कोलकाता की टीम ने इस सीजन मे शानदार प्रदर्शन के साथ आगाज किया है और वह मैच दर मैच ओर तेजी से निखर कर सामने आ रही है। कोलकाता लगातार तीन जीत के साथ अंक तालिका मे दूसरे स्थान पर विराजमान है यदि वह आज का मैच जीतती है तो अंक तालिका मेंं शीर्ष पर पहुंच जाएगी। वही दूसरी ओर खराब प्रदर्शन से जूझ रही,चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आज अपने घरेलू ग्राउंड पर हार की हैट्रिक से बचते हुए जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगी। शिवम दुबे के अलावा बैटिंग लाइन में देखा जाए तो कप्तान गायकवाड़ सहित सभी बल्लेबाज लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। IPL-सीजन में हैड टू हैड IPL-इतिहास में अभी तक चेन्नई औऱ कोलकाता दोनों टीमों के मध्य 29 मुकाबलेंं खेले गए है। जिसमें से 18 मैचो में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीते है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। यदि दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचो के नतीजे देखे तो चेन्नई की टीम ने 3 तो कोलकाता की टीम ने 2 मैच जीते है। पिछले आकड़ो को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं । लेकिन जबरदस्त फॉर्म में चल रही कोलकाता की टीम को देखते हुए लग रहा है कि आज चेपक की पिच पर एक बार फिर ढेर रन बनने की उम्मीद हैं। यह भी पढ़े-IPL: राजस्थान के विजय रथ को रोक पाएंगी बेंगलुरू ?
अल्लू अर्जुन ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर दिखाई ‘पुष्पा 2’ की एक झलक

साउथ फिल्म के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया है। अल्लू अर्जुन के फैंस उनका ये बर्थडे हमेशा याद रखेंगे। फिर से साउथ में पुष्पाराज चलेगा। अल्लू अपने सुपर-डुपर किरदार पुष्पा के रोल में लौट आए हैं। अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर रिलीज हो गया है। अर्जुन अपना 42वां बर्थडे मना रहे है। अल्लू ने अपने फैंस को खास तोहफा देकर उनका दिल एक बार फिर जीत लिया है। फैंस को इस तोहफे का लंबे समय से इंतजार था। टीजर देख फैंस हुए अर्जुन के दिवाने पुष्पा के पहले पार्ट में अर्जुन ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था। पहले पार्ट में अर्जुन लाल चंदन के स्मगलिंग में पुराने गैंगस्टर को पछाड़कर बहुत ही तेजी से आगे निकल गए थे। अब ‘पुष्पा 2’ में अर्जुन का ये किरदार अपने बनाए साम्राज्य में राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन ने एक गरीब लड़के का किरदार किया था। लेकिन फिल्म के आखरी तक वह अपने शहर के सबसे अमीर इंसान बन जाते हैं और पूरे शहर पर पुष्पा का राज होता है। ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन पहले से ही अपने शहर के बादशाह हैं। ‘पुष्पा 2’ में कैसा है अर्जुन का लुक ‘पुष्पा 2’ के टीजर में आप देख सकते है कि इस बार अल्लू अर्जुन सबके होश उड़ाने वाले हैं। इस बार अल्लू ने मां काली का रूप धारण किया है। इस 68 सेकेंड के टीजर में उनका किरदार बेहद ही भयानाक दिखाया गया है। टीजर में आप देख सकते हैं कि पुष्पा ने साड़ी पेहनी है, पैरों में घुंघरू और हाथों में त्रिशूल लिए वो अपने दुश्मनों की धूलाई कर रहे हैं।पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म के पहले पार्ट ने तो पूरे देश में अपना जलवा दिखाया था। दूसरा पार्ट देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की इस बार ‘पुष्पा 2’ पहले पार्ट से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। 15 अगस्त को फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो जाएगी। ये भी पढ़ें- Elvish Yadav का पिछा नहीं छोड़ रहा कोबरा कांड, दाखिल हुई चार्जशीट
IPL-यश के पंजे मे फंसी गुजरात की टीम

रविवार शाम को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए IPL सीजन के 21वें मैच में लखनऊ की ऐतहासिक जीत। लखनऊ ने पहली बार गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दर्ज की टीम के खिलाफ पहली जीत। यश ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे कप्तान शुभमन गिल सहित ढ़ेर हुई गुजरात की आधी टीम और मार्कवड के बाद फाइफर लेने वाले लखनऊ के दूसरे गेंदबाज बनें यश ठाकुर। यश ठाकुर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीता अपना मेडन आईपीएल मैन ऑफ द मैच। IPL-सूझ भरी शुरूआत के बाद भी हार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही लखनऊ की टीम की शुरूआत किफायती नजर नहींं आईं । इसी के कारण वह ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने में भी नाकामयाब रहीं और 20 ओवर में महज 164 रनों का लक्ष्य गुजरात की टीम को दिया । गुजरात की टीम नें सूझ भरी शुरूआत करतें हुए 5.5 ओवर में 54 रन बना लिए थे। फिर गेंदबाजी के साथ लखनऊ की टीम को यश लाने का काम किया ठाकुर ने जिसने कप्तान गिल के विकेट से की अपने पंजे की शुरूआत और गुजरात को कर दिया चारो-खाने चित। यश ठाकुर के पंजे में फंसी गुजरात की टीम सिर्फ 130 रन ही बना पाई और 33 रन से यह मैच हार गई। लखनऊ ने IPL इतिहास में गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। IPL-गुजरात के खिल़ाफ लखनऊ की ऐतहासिक जीत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार लखनऊ की टीम ने गुजरात की टीम को हराने में कामयाबी हासिल की है।अभी तक IPL में दोनों टीमों के मध्य खेले गए मैचों में गुजरात हर बार अजेय रही थी। लेकिन लखनऊ ने इस बार शिकस्त देकर गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज कर कामयाबी हासिल की । मैच के हीरो रहे यश ठाकुर को मिला अपने IPL करियर का पहला मैन ऑफ द मैच। यह भी पढ़े-IPL-हार की हैट्रिक को रोकेगे चेन्नई के किंग्स?