Elvish Yadav का पिछा नहीं छोड़ रहा कोबरा कांड, दाखिल हुई चार्जशीट

कोबरा कांड के चलते जेल जाने के बाद और फिर वापस आने के बाद पूरी तरह से Elvish Yadav की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। सापों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में अब नोएडा पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट को यूट्यूबर एल्विस यादव के साथ-साथ 8 अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है। सापों के जहर और रेव पार्टी में शामिल होने से लेकर सभी आरोपों के प्रमाण इस चार्जशीट में लिखे गए हैं। एल्विश यादव के साथ अन्य 8 लोगों के खिलाफ 24 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने बोला है कि जेल भेजे गए सपेरे से भी एल्विश का सम्पर्क था। यूट्यूबर सापों और ड्रग्स के लेन-देन के काले धंधे में शामिल था। Elvish Yadav पर एक नहीं कई बड़े आरोप लगे यूट्यूबर Elvish Yadav को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। यूट्यूबर पर आरोप था कि वो रेव पार्टियों में कई प्रकार के सांप और सापों के जहर का सप्लाई कराते हैं। यहीं नहीं यूट्यूबर पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगाया गया है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। आदेशानुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिरक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस का कहना था कि पूछताछ में एल्विश ने कबू किया था कि वो सांपो के जहर की सप्लाई करते हैं। जिसके बाद Elvish Yadav ने 5 दिन जेल में बिताए 5 दिन बाद उनको जमानत मिल गई थी। जमानत की सुनवाई NDPS की ओवल कोर्ट में हुई थी। एल्विश को कोर्ट ने 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी थी। उसके बावजूद भी उनको एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। 6 दिन जेल में रखने के बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया था। जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने एल्विश यादव से यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ लड़ाई के मामले पर बयान लेने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया था। ये भी पढ़ें- राजनीति ने घर में कराया क्लेष, पत्नी से परेशान कंकर मुंजारे झोपड़ी में रहेंगे
IPL: राजस्थान के विजय रथ को रोक पाएंगी बेंगलुरू ?

IPL में विजय के रथ पर सवार राजस्थान की टीम लगातार तीन जीत के साथ आज होम ग्राउंड पर जीत का चौका लगाने उतरेंगी, तो वही दूसरी ओर खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलुरू की टीम, विराट मुकाबले में राजस्थान के अजेय रथ को रोकने की कोशिश कर सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेंगी । IPL: शनिवार को होगा विराट मुकाबला आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीजन का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मध्य खेला जाएंगा। लगातार शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान की टीम ने तीनों मैच में जीत हासिल की हैं तो दूसरी ओर बेंगलरू की टीम को 4 में से 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग टॉप स्कोरर रहे है तो वहीं बेंगलुरू के विराट (दो अर्धशतक समेत ) सीजन के टॉप स्कोरर के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए है,लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। सीजन मे हैड टू हैड अभी तक दोंनो टीमों के मध्य कुल 30 मुकाबलें खेले गए है जिसमें बैंगलुरू का पलड़ा भारी रहा है बैंगलुरू ने 15 तो राजस्थान नें 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 03 मुकाबलें बेनतीजा रहें हैं। वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमों ने यहां अब तक 8 मैंच खेले हैं और दोनों ने 4-4 मैचों में जीत दर्ज की है ।वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से 3 मैच RCB ने जीते है तो 2 RR जीत पाई है। यह भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा दोबारा होंगे MI के कप्तान ?
राजनीति ने घर में कराया क्लेष, पत्नी से परेशान कंकर मुंजारे झोपड़ी में रहेंगे

लोकसभा चुनाव में राजनैतिक दलों के बीच घमासान तो मचा ही हुआ है इसी बीच एक शादीशुदा जोड़े के बीच भी राजनीति ने दूरियां बना दी हैं,जो शायद इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि राजनीति या सत्ता मजबूत से मजबूत रिश्तों में भी दरार पैदा कर देती है। दरअसल हम जिस शादिशुदा जोड़े की बात कर रहे हैं वो है मध्य प्रदेश के बालाघाट से जहां एक ही घर में रहने वाले पति कंकर मुंजारे और पत्नी अनुभा मुंजारे अलग अलग राजनैतिक दलों से ताल्लुक रखते हैं। जिस कारण जोड़े के आपसी रिश्तों में मनमुटाव आ गया है जिसके बाद पति नेता घर छोड़कर इस लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग तक झोपड़ी में रहने का मन बना लिया है। पत्नी कांग्रेस विधायक, पति सपा से लोकसभा प्रत्याशी दरअसल बालागाट के कंकर मुंजारे पूर्व सांसद और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी है वहीं उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट से कांग्रेस पार्टी की विधायक हैं पत्नी अनुभा को राजनीति में लाने का श्रेय इनके पति को जाता है वह कुल सात बार लोकसभा चुनाव लड़ी लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। पहले निदर्लीय , फिर बसपा के साथ मिलकर उन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं हुई। जिसके बाद उनके पास कमलनाथ का ऑफर आया जिसे उन्होंने स्वाकार किया और जीत भी हासिल की। लेकिन पत्नी के कांग्रेस ज्वाईन करने के फैसले से पति कंकर मुंजारे नाराज़ थे वह कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं थे लेकिन पत्नी की जीत के बाद वह उनकी खुशी में जटरूर शामिल हुए। कंकर मुंजारे घर छोड़ रहेंगे झोपड़ी में अब लोकसभा चुनाव आने के साथ ही एक बार फिर पति और पत्नी मने सामने हैं। बता दें कि पूर्व सांसद कई दिनों से पत्नी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किए जा रहे चुनावी प्रचार से नाराज थे. इसके चलते उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में वे भी प्रत्याशी हैं. ऐसे में एक ही घर में दो अलग-अलग पार्टियों के चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हो सकते.जिसके बाद नेता ने पत्नीअनुभा मुंजारे को घर छोड़ने के लिए कहा था. लेकिन इसपर अनुभा मुंजारे ने यह कहकर घर छोड़ने से इंकार कर दिया था कि ‘ बेटी मायके से विदा होती है, लेकिन उसकी अर्थी ससुराल से ही निकलती है’. जिसके बाद कंकर मुंजारे ने खुद अपना घर छोड़ दिया.ने 5 अप्रैल की रात अपना घर छोड़ दिया। वे लोकसभा चुनाव तक से अलग एक झोपड़ी में रहेंगे। पहले उन्होंने अनुभा से घर छोड़कर जाने को कहा था। अनुभा ने ये कहते हुए घर छोड़ने से मना कर दिया कि उनका 7 जन्मों का साथ है। कंकर मुंजारे ने जवाब में कहा- एक ही जन्म में उनके साथ मुश्किल हो रहा है, तो 7 जन्मों में क्या होगा। यह भी पढ़ें- खजराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बीजेपी का रास्ता साफ