Aayudh

खजराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, बीजेपी का रास्ता साफ

खजराहो , नामांकन रद्द

इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी प्रत्याशी अपना नामांकन भर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश की खजराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव भी नामांकन फॉर्म भरने गई लेकिन उनका नामांकन रिजेक्ट हो गया है। जी हैं सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है जिसके बाद अब खजराहो से बीजेपी का रास्ता लगभग क्लिअर हो गया है। सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं हुआ तो बीजेपी को बड़ा फायदा होगा। खजराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी अपना अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का नामांकन चल रहा है जिसके अंदर 7 सीट आएगी इनमें से एक है खजराहो लोकसभा सीट। यहां से सपा ने पहले मनोज यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। इसके दो दिन बाद ही मनोज यादव का टिकट काटकर मीरा यादव को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन यानी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया लेकिन नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन रिजेक्ट कर दिया है। बीजेपी का रास्ता क्लिअर नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। उनके पति दीपनारायण यादव ने कहा कि हम इस मामले को लेकर आज ही हाईकोर्ट की शरण में जा रहे हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि यदि मीरा यादव को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो,आपको बतादें कि खजराहो सीट कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सपा के लिए छोड़ी थी।यानी की इस सीट से कांग्रेस ने तो कोई उम्मीदवार उतारा ही नहीं है और अगर ऐसे में सपा उम्मीदवार का भी नामांकन नहीं होता है तो बीजेपी के लिए बाकी प्रत्याशियों को हराना बड़ी बात नहीं होगी। एक तरह से मीरा यादव के नामांकन रिजेक्ट होने का फायदा सीधे सीदे भाजपा को होगा। खजुराहो सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को प्रत्याशी बनाया है जिन्हें मीरा यादव के नामांकन ना भरने का फायदा मिल सकता है। यह भी पढ़ें- कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की कुछ खास बातें,जानिए आसान भाषा में

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की कुछ खास बातें,जानिए आसान भाषा में

घोषणा पत्र

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयारियां तेज़ हो गई है। प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी बीच अब कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र की खास बातें- 1.एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर ही करवाएंगे। 2.मतदान EVM के द्वारा ही होंगे, लेकिन VVPAT पर्ची से दोनों का मिलान किया जाएगा। 3.10वीं अनुसूची का संसोधन करना । इसके तहत दलबदल करने पर विधानसभा या संसद की सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाएगी। 4.पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां सख्ती से कानून के अनुसार काम करेंगी। हर मामले को संसद या राज्य विधानमंडलों की निगरानी में लाया जाएगा। 5.उच्च पदों जैसे, न्यायाधीशों, सरकार के सचिवों, उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों, कानून अधिकारियों और बोर्ड के निदेशकों पर महिलाओं की नियुक्ति अधिक हो। 6.कांग्रेस मानहानि के जुर्म को अपराधमुक्त करने और कानून द्वारा, नागरिक क्षति के माध्यम से त्वरित उपाय प्रदान करने का वादा करती हैं। 7.जाति जनगणना होगी, MSP पर कानून बनेगा। घोषणापत्र में मनरेगा मजदूरी 400 रुपए, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने और PMLA कानून में बदलाव का ऐलान किया गया है। योजनाएं- यह भी पढ़ें- संबोधन के दौरान नाथ परिवार की बहु प्रियानाथ का झलका दर्द

गर्मीयों में टैनिंग से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

गर्मीयों में टैनिंग

यदि आप गर्मी के मौसम में त्वचा पर धूप के कारण हुई टैनिंग से बचना चाहते हैं, तो निम्नलिखित घरेलू उपचारों का उपयोग करें। वैसे तो मार्केट में टैनिंग को रोकने और हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका आ गया है लेकिन ये घरेलू उपचार बिना की दुष्परिणाम के गर्मीयों में धूप से आपकी त्वचा को बचा सकते हैं। दही- दिन में एक बार दही का उपयोग करें। दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है और टैनिंग को कम करता है। दही खाने से आपके पेट की भी समस्याएं कम होगी। टमाटर का रस- टमाटर का रस त्वचा के लिए एक अच्छा आयुर्वेदिक उपाय है। इसे रोज त्वचा पर लगाकर छोड़ दें फिर इसके सूख जाने के बाद साफ पानी से धों ले। इससे गर्मीयों में टैनिंग की समस्या दूर हो जाती है। निम्बू का रस- निम्बू का रस त्वचा की स्वच्छता और निखार को बनाए रखने में मदद करता है, और टैनिंग को भी कम करता है। शहद- शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता हैं। रोजाना एक चम्मच शहद का सेवन करें। ये भी पढ़ें- इस योगासन से गायब हो जाएगा आपका मानसिक तनाव

तेजस्वी यादव ने 3 सीटें VIP को दी, मुकेश सहानी महागठबंधन में शामिल

तेजस्वी यादव

महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। सहनी की पार्टी VIP को RJD ने अपने कोटे से 3 सीटें देने की घोषणा की है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अपनी 26 सीटों के कोटे में से मुकेश सहनी को तीन सीटें देगी। ये 3 सीटें झंझारपुर गोपालगंज और मोतिहारी की हैं। इस खबर के पहले एक खबर आई थी कि मुकेश सहनी के सामने RJD ने विलय का प्रस्ताव रखा था, जिसे मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने इंकार कर दिया था। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि RJD अपने कोटे की 26 सीटों में से मुकेश सहनी को 3 सीटें देने के लिए तैयार है। मुकेश की पार्टी को तेजस्वी गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर से तीन सीटें दे रहे हैं। तेजस्वी ने ये भी कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुकेश अब महागठबंधन में शामिल हो रहे है। महागठबंधन के सभी सहयोगी हमारे इस बड़े गठबंधन में उनका स्वागत करते हैं। सहनी ने भारतीय लोकतंत्र के पक्ष में एक महत्वपूर्ण काम किया है। उनका ये निर्णय हम सब के लिए सही साबित होगा। तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान तेजस्वी ने ये भी बोला कि, ‘ पूरे भारत देश में चुनाव की लहर दौड़ रही है। जो ये दावा कर रहे है कि 2024 में 400 सीटों के पार उनको बिहार धूल चटा देगा। ऐसे नतीजे आएंगे जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा। हम प्रगतिशील है और अब तो हमारे पास बिहार के विकास के लिए एक दृष्टिकोण और साथ ही रोडमैप भी है। हम देख रहे हैं कि कैसे संविधान को दबाया जा रहा है। अगर किसी ने संविधान से समझौता किया तो लोकतंत्रव को नुकसान होगा। वे लोग पूरे देश में तानाशाही लागू करना चाहते हैं।’ ये भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: इस वित्त वर्ष भी नहीं मिलेगी ईएमआई में राहत

RBI Monetary Policy: इस वित्त वर्ष भी नहीं मिलेगी ईएमआई में राहत

RBI Monetary Policy

RBI Monetary Policy: केंद्रीय बैंक ने अपनी फरवरी की मौद्रिक नीति ( Monetary Policy) में लागातार छठी बार रेपो रेट को उसी क्रम में 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा था। 5 अप्रैल यानी आज वित्त वर्ष 2024-25 की पहली भारतीय रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा था कि चुनाव से ठीक पहले आरबीआई इस बार अपने फैसले से हर किसी को चौंका सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ आरबीआई ने लागातार 7वीं बार मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में रेपो रेट (सरकारी प्रतिभूतियों से लघु-अवधि उधार) को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इसका मतलब साफ है कि आपको ईएमआई में राहत अभी नहीं मिलेगी। वहीं पुरानी को फॉलो करना होगा। आपने देखा होगा कि मई 2022 और फरवरी 2023 के बीच आरबीआई मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) की बैठक में रेपो दर को 250 बीपीएस बढ़ाया गया था, लेकिन इसके बाद से रेपो रेट में बिल्कुल भी बदलाव नही. हुआ है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली आरबीआई मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं बार मॉनिटरी पॉलिसी बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर ही स्थिर रखा है। RBI Monetary Policy: आने वाले वित्त वर्ष में 7 फीसदी की ग्रोथ से बढ़ेगी भारत की GDP आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत अर्थव्यस्था 7 फिसदी की रफ्तार से बढ़ेगी। इसी के साथ वित्त वर्ष 2025 पहले तिमाही नें GDP की असली बढ़ोतरी 7.1 फीसदी, फिर दूसरी तिमाही में घटकर 6.9 फीसदी और तीसरे-चौथे तिमाही में GDP की ग्रोथ फिर से 7 फीसदी होने का अनुमान है। ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने दिया कांग्रेस नेता को करारा जवाब