Aayudh

क्या रोहित शर्मा दोबारा होंगे MI के कप्तान ?

IPL-रोहित शर्मा

IPL-मुंबई इंडियंस की टीम के लगातार तीन मैच हारने के बाद एक बार फिर अटकलें चालू हो गई है कि क्या हिटमैन की कप्तानी मे फिर मैदान में उतरेगीं MI की टीम । रोहित शर्मा की कप्तानी में MI की टीम ने 5 बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है । वहीं दूसरी ओर लगातार 3 मैच हारने के बाद MI के नए कप्तान को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पढ़ रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती 5 IPL-ट्रॉफी हिटमैन के नाम से पहचान बनाने वाले रोहित शर्मा ने 2013 से 2023 तक MI की कप्तानी संभालते हुए 5 दफां IPL की ट्राफी MI टीम के नाम की थी । रोहित शर्मा से मुबंई इंडियंस मैनेजमेंट ने दोबारा कप्तानी टेकओवर करने के लिए रिक्वेस्ट की है। लेकिन हिटमैन ने साफ इंनकार कर दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि मैं IPL करियर में कभी दोबारा MI की कप्तानी नहीं करूगां । यह खब़र स्पॉर्ट्ज विकी के हवाले से आई है। IPL 2024 के शुरू होने के ठीक पहले ही मुबंई इंडियंस मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान घोषित कर दिया था । हिटमैन संभालेगे MI की बागडोर ? वहीं MI के नए कप्तान लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं,लगातार उनकी आलोचनाएं हो रही है। MI की टीम नें 2024 में 3 मैच खेले है,जहां स्टेडियम की दर्शकदीर्घा में मौजूद हिटमैन के दीवानों ने जमकर हार्दिक के खिलाफ हूटिंग की है और तींनो ही मैच में मुंबई की टीम को हार नसीब हुई है। हार से परेशान मुंबई इंडियंस मैंनेजमेंट फिर से रोहित शर्मा को कप्तानी देना चाहती है। देखना यह है कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में फिर दोबारा मैदान में उतरेगीं की टीम । यह भी पढे़-संबोधन के दौरान नाथ परिवार की बहु प्रियानाथ का झलका दर्द