जेल में केजरीवाल को मिलेंगी ये सुविधाएं, फॉलो करेंगे जेल का रूटीन

अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के मामले में आज भी राहत नहीं मिली। 21 मार्च से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं नेता से जुड़े दो मामलों में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सोमवार को हुई इस सुनवाई में कोर्ट ने नेता को 15 अप्रैल तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है। जेल में नेता को क्या सुविधाएं दी जा रही हैं और नेता को जेल में किस रूटीन को फॉलो करना होगा जानिए इस लेख में। जेल में केजरीवाल का ऐसा है रूटीन दिल्ली के मुख्यमंत्री इन दिनों जेल में रातें काट रहे हैं जेल में रहते हुए उन्हें जेल के रूटीन को फॉलो करना पड़ रहा है। उन्हें सुबह 6 30 बजे उठना पड़ता है जिसके बाद नाश्ते में उन्हें ब्रेड और चाय दी जाती है। 10 30 से 11 00 के बजे खाना आता है। खाने में उन्हें एक दाल, एक सब्जी और रोटी या चावल दिया जाता है। खाने के बाद 3 बजे तक उन्हें अपनी सेल में ही रहना होगा। शाम को चार बजे वह अपने वकील से मिल सकते हैं। रात का खाना 5 30 बजे दे दिया जाता है जिसमें लंच जैसा ही खाना होता है। रात को 7 बजे से पहले उन्हें अपनी सेल में जाना है। जेल में मिल रही ये फेसिलिटी आप नेता को तिहाड़ में जेल में कुछ फैसिलिटी भी दी जाएंगी। नेता जेल में टीवी देख सकेंगे जिसमें खेल, न्यूज, एंटरटेनमेंट सहित 20 चैनल रहेंगे। डायबिटिक होने के कारण उन्हें कुछ घंटों में हल्का फुल्का कुछ खाने को दिया जाएगा साथ ही 24 घंटे एक डॉक्टर उपलब्ध रहेगा जो डेली डायबिटीस चैक करेगा। वह हफ्ते में दो दिन अपने परिवार वालों से मिल सकेंगे जिनके नाम जेल की सुरक्षा के अनुसार तय किए जाएंगे। यह भी पढ़ें- तीन दशक से लोकसभा चुनाव में एमपी कांग्रेस का बुरा हाल
फिल्म क्रू ने बॉलीवुड में किया धमाका, कमाई मे इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पिछे

तब्बू, करीना कपूर और कृती सेनन की फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। बॉलीवुड की तीन पॉपुलर हिरोईनों के लीड रोल वाली फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म के गाने भी मार्केट में आते ही छा गए और लोगों ने काफी पसंद किया। फैंस को फिल्म के गाने के साथ ट्रेलर भी दमदार लगा इसी के चलते फिल्म क्रू धमाकेदार कमाई कर रही है। ‘क्रू’ को फैंस अलग-अलग रिव्यू दिए। इस फिल्म में आप को चोरी, डकैती और मस्ती सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। इस फिल्म की कॉमेडी सभी को सबसे ज्यादा पसंद आई है। फैंस ने फिल्म पर खुलकर अपना प्यार लुटाया है। इसी के साथ फिल्म ने अपना पहला वीकेंड निकाल लिया है। तीन फेमस हिरोइनों के लीड रोल वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल करने वाली है। फिल्म ‘क्रू’ ने कमाई में इन हिट्स फिल्मों को छोड़ा पिछे तब्बू, कृती और करीना कपूर की फिल्म का कलेक्शन 2024 में बॉलीवुड का तीसरा टॉप फसर्ट वीकेंड कलेक्शन है। इस साल की केवल दो फिल्मों फाइटर और शैतान से पिछे है। तब्बू और करीना की फिल्म इस साल की दो फिल्मों से कमाई में आगे है। पहली यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने पहले विकेंड 25.45 करोड़ की कमाई की थी और दूसरी शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अपने पहले वीकेंड में 26.52 करोड़ की कमाई की है। अभी क्रू ने थिएटर्स में 62.53 करोड़ करोड़ की कमाई की है। ये भी पढ़ें- Crew movie: एक ही फिल्म में मस्ती, ड्रामा, चोरी डकैती सब कुछ