Aayudh

मंदिरों पर टैक्स लगाने के पीछे कर्नाटक सरकार का उद्देश्य

कर्नाटक

लोकसभा चुनाव के पहले कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने मंदिरों पर टेक्स लगाने का प्रवधान बना दिया है। जिसके अनुसार मंदरों को वहां भक्तों के द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे का 10 प्रतिशत सरकार को देना होगा। क्या है ये कानून जानिए इसका मंदिरों पर क्या होगा प्रभाव। किस कानून के तहत लिया फैसला सबसे पहले आपको ये बताते हैं कि आखिर ये कर किस कानून के तहत लगाया जा रहा है- दरअसल बुधवार को सिद्धरमैया सरकार ने एक विधियक विधानसभा में पास कराया है,इसका नाम है हिंदू धार्मिक संस्थाएं और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक 2024, आपको बता दें कि ये बिल विधानसभा में तो पास हो चुका है लेकिन अभी पूरी तरह से कानून नहीं बना है। इस के मुताबिक राज्य के ऐसे मंदिर जहां 1 करोड़ रूपए से ज्यादा का चढ़ावा आता है उन मंदिरों को इसका 10 प्रतिशत सालाना सरकार को देना होगा। वहीं ऐसे मंदिर जिनमें 10 लाख से लेकर के 1 करोड़ तक का चढ़ावा आता है उन्हें सरकार को सालाना इसका 5 फीसदी कर के रूप में देना होगा। कर्नाटक सरकर का उद्देय राज्य सरकार का कहना है कि इस विधेयक का उद्देश्य ‘ए’ कैटेगरी के मंदिरों के अधिकार क्षेत्र में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्‍ध करना है। लेकिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने इस विधेयक को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करके पार्टी एक नये निचले स्तर तक गिर गई है। साथ ही बीजेपी कर्नाटक सरकार पर मंदिरों के पैसों से अपना ‘खाली खजाना’ भरने की कोशिश करने का आरोप लगा रही है। यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को आज भी नहीं मिली HC से राहत

lifestyle:अगर पेट की चर्बी करना चाहते है कम तो अपनाएं ये नियम

पेट की चर्बी

lifestyle: हर कोई आज कल अपने बढ़ रहे वजन को लेकर काफी परेशान रहता है। ऑफिस वर्क करने वालों में मोटापे की समस्या ज्यादा पाई जाती है। क्योंकि ये लोग देर तक एक ही जगह पर बैठकर कार्य करते है। जिससे इनके पेट की चर्बी बढ़ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे नियम बताएंगे जिसे अपनाने के बाद अपकी पेट से संबंधित सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. आपको अपनी लाइफस्टाइल( lifestyle ) के साथ- साथ खान-पान में भी बदलाव करना होगा। इन उपायों का पालन करके और नियमित रूप से व्यायाम करके, आप एक महीने में पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं। यह स्वस्थ जीवनशैली के साथ साथ आपकी सेहत को भी बेहतर बना सकता है। पेट की चर्बी कम करने के उपाय पोषक आहार- स्वस्थ और पोषक आहार लेना पेट की चर्बी को कम करने में मदद कर सकता है। हर महीने ताजा फल, सब्जियाँ, अनाज, दाल और प्रोटीन युक्त आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। और अपनी लाइफस्टाइल (lifestyle) को सुधारे। व्यायाम- योग, व्यायाम और कार्डियो एक्सरसाइजेज को नियमित रूप से करने से आप अपने पेट के मोटापे को कम कर सकते है। रोजाना पानी पिएं- पानी का सही मात्रा में सेवन करना शरीर को निर्मित करने में मदद करता है और पेट का मोटापा कम करने में सहायक होता है। नियमित भोजन- नियमित और शुद्ध खाना खाना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अतिरिक्त फास्ट फूड से आपकी सेहत खराब हो सकती है। शुद्ध भोजन से पेट की सभी समस्याए दूर हो जाती है। ये भी पढ़ें- फिल्मों में यूज किए गए कपड़ों का क्या करते हैं एक्टर्स

IPL के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो खेल रहे आईपीएल

IPL

इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज़ 22 मार्च से होने वाला है। इस बार के आईपीएल (IPL) के 17वे सीजन में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाना है वहीं इस सीजन में हमें 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी दिखने वाले हैं। ये हैं IPL के इस सीजन के सबसे उम्रदाज़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी– 2024 के आईपीएल (IPL) में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की बात की जाए तो वह महेंद्र सिंह धोनी है। अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को पांच बार आईपीएल खिताब जिताने वाले क्रिकेटर धोनी की उम्र 42 साल है। धोनी 7 जुलाई 2024 को 43 साल के हो जाएंगे। फॉफ डु प्लेसिस- ओपनिंग मुकाबले में खेलने उतरने वालें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की उम्र 39 साल है। ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को होगा। मोहम्मद नबी- इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को शामिल किया है, जिनकी उम्र फिलहाल 39 साल है। ऋद्धिमान साहा– इसी के साथ गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा भी 40 साल के करीब है। साहा की उम्र वर्तमान में 39 साल के हैं इस कारण उन्हें भी इस श्रृंख्ला में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक- वहीं आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ही एक और उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी खेलते हुए देखे जाएंगे। वर्तमान में कार्तिक की उम्र 38 साल है। यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को आज भी नहीं मिली HC से राहत

अरविंद केजरीवाल को आज भी नहीं मिली HC से राहत

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले मामले में आज हिसकोर्ट में सुनवाई हुई। और आज भी सीएम को कोर्ट से राहत नहीं मिली बल्कि उनके वकील के द्वारा नेता की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी गई। आज की इस सुनवाई ने कोजरीवाल के केस को अलग ही मोड़ दे दिया है आज इस लेख में हम बात करेंगे कि सुनवाई में क्या कुछ खास रहा। हो सकती है अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सुनवाई में दोनों ही पक्षों की दलीलें पेश की कई। इस दौरान सीएम वहा उपस्थित नहीं हुए और उनकी जगह उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी पेश हुए। बता दें कि केजरीवाल ने शराब नीति केस में money laundering मामले में ईडी के द्वारा दिए गए समान को चुनौती दी थी जिसे लेकर आज ये सुनवाई हुई। इस सुनवाई में केजरीवाल के वकील ने अदालत से उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन हाईकोर्ट ने ये मांग नहीं मानी ,पर हां इस मामले को लेकर कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है। वकील ने संजय सिंह का दिया उदाहरण कोर्ट ने जब पूछा कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट में पेश क्यों भी हो रहे है क्या बात है जो उन्हें ऐसा करने से रोक रही है ,इसके जवाब में उनके वकील कहते है कि वो पेश हो जायेंगे लेकिन उन्हें इसके लिए सुरक्षा की जरूरत है। इस दौरान वह संजय सिंह के मामले का उदाहरण देते हैं और कहते है कि केजरीवाल को भी ईडी ऐसी ही गिरफ्तार कर लेगी। ईडी से कोर्ट ने पूछा कि क्या अभी कोई सामान जारी हुआ है तो वकील ने बताया कि कल के लिए समन जारी हुआ है ।जब कोर्ट में पूछ गया कि कल वो हाजिर होंगे तो वकील ने इंकार कर दिया, और कहा कि चार्जशीट दायर हो चुकी है तो अब ईडी को कोई समन भेजने की जरूरत नहीं है। कब होगी अरविंद केजरीवाल की अगली सुनवाई इसी मामले में कोर्ट ने ईडी से भी बात की हाईकोर्ट ने ईडी को मौजूदा याचिका पर जवाब देने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है । ईडी ने नेता को अपना जवाब रखने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी, देखना ये है कि बाकी दिनों की तरह ही क्या 1 महीने के बाद रखी इस सुनवाई में भी क्या केजरीवाल उपस्थित नहीं होंगे। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर 24 घंटे के अंदर हुई दो शिकायतें

क्यों युवक की आधी मूछ काट,सिर मुढ़वा,पेशाब पिलाई

पेशाब पिलाई

मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक घटना सामने आई है जहां एक महिला को भगाकर ले जाने वाले युवक के पकड़ा जाने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गयी और मौजूद लोगो ने अमानवीयकृत घटना को अंजाम देते हुए बोटल मे भरकर युवक को पेशाब पिलाई । महिला को लेकर भागे युवक को पेशाब पिलाई उज्जैन में शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने वाले युवक को लोगो ने पेशाब पिला दी । युवक के साथ भागी महिला से ही चप्पल से उसे पिटवाया । मामला बंजारा समाज का है। युवक और महिला दोनों बंजारा समाज के ही है। समाज के लोगो ने अमानवीय घटना करते हुए भगाकर ले जाने वाले युवक की आधी मूछ काट दी, गंजा करवा दिया, पेशाब पिलाई और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया तो वही दूसरी तरफ युवक के साथ भागी महिला की भी पिटाई की। समाज के ही ग्रुप से हुआ वीडियो वायरल बंजारा समाज के एक ग्रुप से वीडियो वायरल हुआ तब जाकर पुलिस तक मामला पहुंचा । मामला घट्टियां थाना क्षेत्र का है महिला और युवक दोनों ही भीलखेड़ी गांव के रहने वाले है.। युवक भी शादीशुदा है,तो वही महिला के दो बच्चे है। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है । पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने युवक को पेशाब पिलाई, फिर पेड़ से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहनाई। उसका और परिवार का नाम पूछते हुए मुहं मे जबरदस्ती जूते ठूंसे।तो वही महिला की भी पिटाई की। एडिशनल एसपी ने बताया कि एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया है । किसी ने अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है । वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रहे है ।बुधवार सुबह पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भीलखेड़ी गांव पहुंची लेकिन सभी मजदूरी के लिए जाने की वजह से मौका-ए-वारदात से फिलहाल कोई नहीं मिला है। यह भी पढे़-परिचित ने किया शादीशुदा महिला से दुष्कर्म

परिचित ने किया शादीशुदा महिला से दुष्कर्म

दुष्कर्म

मध्यप्रदेश के इंदौर में हीरानगर थाना इलाके कि एक घटना सामने आई है,आरोपी ने शादीशुदा महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी गांव का ही परिचित है वह लगातार तीन साल से महिला का शोषण कर रहा था । शोषण का शिकार हुई महिला ने आरोपी की धमकी देकर दुष्कर्म करने की वारदात से तंग आकर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता की आपबीति हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है पीड़िता ने बताया कि गांव में रहने वाले परिचित बिरजू का पति की मौजूदगी में अक्सर घऱ पर आना-जाना लगा रहता था ।इसके चलते दोनों के बीच जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के वीडियो-फोटो बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा । पति की गैर-मौजूदगी का फायदा उठा किया दुष्कर्म मार्च 2021 में पति की गैर-मौजूदगी में आरोपी महिला के घर पहुंचा था । उसने कहा कि वह महिला को पसंद करता है और शादी करना चाहता है। महिला ने कहा कि वह शादीशुदा है ऐसा नहीं हो सकता है। इसके बाद बिरजू उसके साथ जबरदस्ती करने लगा जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि मेरे पास वीडियो-फोटो है । जो मैं पति और रिशतेदारो को दिखा दूगां। जिससे शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाएगी । महिला डर गई और बिरजू शोषण कर चला गया । ब्लैकमेल कर किया तीन साल तक शोषण पीड़िता ने बताया कि फोटो और वीडियो की धमकी देकर आरोपी ने जबरदस्ती कर तीन साल तक शोषण किया है। विरोध करने पर आरोपी ब्लैकमेल करता और रेप कर चला जाता था । आरोपी लगातार धमकियां देता और मन मुताबिक काम करने के लिए कहता । परेशान होकर पीड़िता ने तीन ,साल के शोषण की पूरी आपबीति अपने पति को बताई। पति ने पत्नी को हिम्मत देते हुए थाने जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की । पुलिस ने बिरजू पुत्र गंगाराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़े-सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने किया छात्रा से रेप