होली पर लगेगा चंद्रग्रहण, किस राशी पर क्या होगा प्रभाव

इस वर्ष होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा जिसके कारण होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा। इस वर्ष होली का पर्व काफी खास है क्योंकि इस दिन वर्ष का पहला चंद्रग्रहण भी लगने वाला है। यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा जो कि दोपहर 3 बजकर 02 मिनट से रहने वाला है। बता दें ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा परंतु इसका प्रभाव भारत समेत समूची पृथ्वी पर पढ़ेगा। चंद्रग्रहण लगने से सभी राशियों में भी बड़े बदलाव आएंगे जानिए किस राशी के लिए कैसा रहेगा ये चंद्रग्रहण। किस राशी पर चंद्रग्रहण का क्या प्रभाव मेष राशी मेष राशी के जातकों के लिए यह ग्रहण सामान्य रहेगा। इस राशी के लोगों के अपने गुस्से पर काबू रखना होगा साथ ही भगवान विष्णु का जाप करने पर सभी कुछ अच्छा होगा। वृषभ राशी इस राशी के लोगों के विशेष सावधानी रखने की ज़रूरत है। मेष राशी वोलों को अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है। अगर साधक महादेव की पूजा करें तो उन्हें लाभ होगा। मिथुन राशी मिथुन राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण शुभ समाचार लेकर आएगा। रूके हुए काम पूरे होंगे घर परिवार में भी शांति बनी रहेगी। कर्क राशीकर्क राशी वोलों के सावधानी रखनी है और अपने शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ का ध्यान रखना है। सिंह राशीसिंह राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण सामान्य रहेगा। ऐसे लोगों के घर में खुशियां आएंगी और लाभ प्राप्त होगा। कन्या राशीइस राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण कुछ हद तक अच्छा रहेगा लेकिन राशी के जातकों को अपने स्वास्थ और व्यापार में थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है। तुला राशी तुला राशी वालों के लिए यह ग्रहण मिला जुला रहेगा। इस समय उन्हें अपनी पत्नी के स्वास्थ का ध्यान रखन की ज़रूरत है। वृश्र्चिक राशी वृश्र्चिक राशी वालों के इस दिन वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए और अपने क्रोध पर काबू पाना चाहिए। धनु राशी धनु राशी वालों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा और अच्छे फल की प्राप्ती होगी। मकर राशी मकर राशी वालों के लिए यह ग्रहण अच्छा होगा और शुभ समाचार भी प्राप्त होने की संभावना। कुंभ राशी इस राशी के लिए यह ग्रहण मिला जुला फल लेकर आने वाला है। कुंभ राशी के लोगों को इस दिन किसी का भी अपमान नहीं करना है। मीन राशी मीन राशी के लोगों के लिए यह ग्रहण कुछ खास नहीं रहने वाला है। इस दिन आपकी परिवार में कलह इत्यादी हो सकती है। यह भी पढ़ें- जानिए रंगभरी एकादशी की कथा और पूजा का शुभ मुहुर्त
नौकरी का झांसा देकर युवती से लव-जिहाद

इंदौर के गांधीनगर में मंगलवार सुबह एक लव जिहाद का मामला सामने आया है । आरोपी फैजान अंसारी मुरादाबाद (यूपी) का निवासी है। आरोपी ने इलाके में रहने वाली एक युवती की उत्तर प्रदेश में जॉब लगवाई थी। जिसके बाद यहां आरोपी ने युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाएं । युवती बनी लव-जिहाद का शिकार इंदौर के गांधीनगर थाना इलाके मे एक युवती रहती थी । युवती की इलाके में रहने वाले फैजान से बातचीत होती थी और इसी का फायदा उठा आरोपी ने युवती को लव-जिहाद का शिकार बनाया। आरोपी फैजान अंसारी मुरादाबाद (यूपी) का निवासी है। इलाके में रहने वाली एक युवती की उसने उत्तर प्रदेश में जॉब लगवाई थी। जिसके बाद यहां आरोपी ने युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाएं । कुछ दिन बाद आरोपी ने युवती की नौकरी नोएडा में लगवा दी इसके बाद यहां भी फैजान ने युवती के साथ संबंध बनाएं । युवती के इंदौर लौटने पर लव-जिहाद का खुलासा जब वह परेशान होकर अपनी मां के पास इंदौर आ गई तो जनवरी 2024 में आरोपी फैजान इंदौर उसके घर आ गया औऱ दबाव बनाकर रेप किया । आरोपी ने युवती का वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा । जब पीड़िता के परिवार के लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने हिंदुवादी नेताओं से संपर्क किया । हिंदुवादी संगठन के सदस्यों के मुताबिक हिंदुवादी संगठन के नेताओं ने बताया कि आरोपी फैजान ने दोस्ती कर शादी का झांसा दिया और कई बार युवती के साथ संबंध बनाएं। उसने वीडियो बना युवती को ब्लैकमेल किया और उसके शादी के रिश्ते को भी तुड़वा दिया । हमने युवती से फोन करवाकर फैजान को इंदौर बात करने के लिए बुलाया । जैसे ही वह इंदौर युवती के पास आया हमने उसे पकड़कर गांधी नगर थाना पुलिस को सौंप दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वह आरोपी से पूछताछ कर रही है । यह भी पढे़-शिवपुरी की बेटी का हुआ कोटा में अपहरण
फिल्मों में यूज किए गए कपड़ों का क्या करते हैं एक्टर्स

आप सभी को फिल्में देखना तो बहुत पसंद होगा। फिल्मी दुनिया काफी रंगीन होती है। रियल लाइफ के अमीर को फिल्मों में गरीब और गरीब को फिल्मों में अमीर दिखाया जा सकता है। लोग कहते है बड़े लोग एक बार पहना हुआ कपड़ा दुबारा नहीं पहनते हैं। रियल लाइफ का तो पता नहीं पर फिल्मों में ऐसा ही होता है। फिल्मों में हिरो हिरोइन इतने महंगे कपड़ों को पहनते है लेकिन शूटिंग खत्म होने के बाद ये कपड़े जाते कहां हैं। फिल्मों में एक्टर्स को स्टाइलिस कपड़ों में देखने के बाद हर कोई खुद को उन कपड़ों भी वैसे ही स्टाइल में ढालना चाहता है। सबसे अहम सवाल ये है कि इतने सारे एक्टर्स इतने कपड़े लाते कहां से हैं? क्या इन्हें वो खुद खरीदते हैं, या फिर अपने डिजाइनर्स से मंगवाते हैं। मान लो अगर सभी एक्टर्स अपने डिजाइनर्स से कपड़े मंगवातें भी है तो इतने सारे कपड़ों का होता क्या है। इन कपड़ों के लिए पैसे कौन देता है, वैसे तो आजकल फिल्म प्रमोशन्स से लेकर एयरपोर्ट सुक्स तक चलन में है। आपके सभी सवालों का जवाब लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जरीन खान और गिप्पी ग्रेवाल ने दिए हैं। आखिर कहां से आते हैं एक्टर्स के कपड़े लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया कि एक्टर्स जो कपड़े इवेंट्स में पहनते हैं, उन कपड़ों को उनके स्टाइलिस्य डिसाइन करते हैं। उस डिजाइन में स्टाइलिस के साथ-साथ एक्टर्स की भी चॉइस शामिल होती है। जब कोई फिल्म प्रमोशन या कोई प्रोग्राम होता है तो हम डिजाइनर के ही दिए हुए कपड़े हपनते हैं लेकिन अगर एक्टर्स खुद का पर्सनल इंटरव्यू या कोई इवेंट करा रहे है तो खुद के ही कपड़े लाते है। आगे गिप्पी ने बताया कि, ऐसा भी होता है कि आप किसी भी शॉप से कपड़े लेकर आए पहना और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा यहां का है, इनके द्वारा डिजाइन किया गया है। फिर कपड़ा वापस कर देते है और उस कपड़े की कहानी खत्म। शूटिंग के बाद कपड़ो का क्या करते हैं आप सभी ने देखा होगा की फिल्मों में हिरो या हिरोइन हर रोज कपड़े बदलकर पहनते हैं। फिल्म ‘हिरोइन’ में करीना कपूर ने 130 कपड़े बदले थे। वहीं एक्शन फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने 125 कपड़े बदले थे। अब आप सभी सोच रहे होंगे की बाद में इन कपड़ों का क्या हुआ था? ये भी जान लीजिए। इन कपड़ों को खासतौर पर फिल्म के पर्टिकुलर हिरो या हिरोइन के लिए डिजाइन किया जाता है। फिर फिल्म खत्म होने के बाद सभी कपड़ो को उन पेटियों में भर दिया जाता है जिन पर फिल्म का नाम लिखा होता है और वह पेटियां प्रोडक्शन हाउस भिजवा दी जाती है। उसके बाद उन कपड़ों को आगे किसी भी फिल्म में मिक्य मैच कर उपयोग कर लिया जाता है। लेकिन खास बात ये है कि इन कपड़ो को फिर से फिल्म के लीड एक्टर्स नहीं उपयोग करते हैं, बल्कि बैकग्राउंड डांसर्स या एक्टर्स को फिल्म में उपयोग के लिए दिया जाता है। ये भी पढ़ें- 12th fail वाले IPS मनोज शर्मा को मिली बड़ी खुशखबरी
कर्नाटक में हनुमान चालीसा मामले में प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है

कर्नाटक बेंगलुरू में एक हिंदू युवक की हनुमान चालीसा बजाने पर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मामला बेंगलुरू के नगरथपेट क्षेत्र का है जहां मुकेश नाम का एक हिंदू युवक अपनी दुकान में हनुमान चालीसा बजा रहा था तभी लगभग आधा दर्जन लोगों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसमें युवक को गम्भीर चोट आई। जिसके बाद बीजेपी नेताओं सहित व्यापारी के परिजनों ने मिलकर चालीसा पढ़ कर प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी के कई नेताओं को जेल भेज दिया गया। क्या है हनुमान चालीसा से जुड़ा पूरा मामला मामला कर्नाटक के नगरथपेट का है जहां शाम करीब 6 बजे मुकेश नामक एक युवक अपनी मोबाईल की दुकान में बैठा था।उसने अपने म्यूजिक सिस्टम में हनुमान चालीसा चलाया जिसके बाद लग भग आधा दर्जन युवक वहां आ गए। उन्होंने मुकेश से चालीसा बंद करने को कहा लेकिन मुकेश ने मना कर दिया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि मुकेश अज़ान के समय हनुमान चालीसा बजा रहा था जिससे भीड़ नाराज़ हो गई और मारपीट पर उतर आए। प्रदर्शन पर उतरे लोग व्यापारी के साथ हुई मारपीट का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन में बीजेपी के कई नेता भी मोजूद रहे सभी ने हनुमान चालीसा पढ़ कर प्रदर्शन किया जिसमें दो नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं कुछ आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी पुलिस खोज कर रही है इसी देरी के कारण प्रदर्शन थम नहीं रहा है और लोग जय श्री राम के नारे लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पर 24 घंटे के अंदर हुई दो शिकायतें
पीएम मोदी पर 24 घंटे के अंदर हुई दो शिकायतें

लोकसभा की तारीखों का एलान हुए अभी दो ही दिन हुए हैं, इन दो दिनों में आचार संहिता उलंघन की शिकयतें सामने आ गई हैं। ये शिकायतें किसी आम नेता के खिलाफ नहीं हुई हैं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुई हैं। पीएम के खिलाफ ये शिकायतें दो अलग अलग मामलों को लेकर की गई हैं। शिकायतें तो अलग हैं पर शिकायतकर्ता में एक समानता है कि वह दोनों ही टीएमसी के नेता हैं। जानिए पीएम पर क्यों लगे आचार संहिता का उलंघन करने के आरोप। मोदी ने किया आचार संहिता का उलंघन सोमवार को पीएम पर टीएमसी नेता डेराक ओब्रायन ने आचार संहिता उलंघन करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आचार संहिता लगने के बाद भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के मैसेज जनता को भेजे जा रहे हैं। उन्होंने ये भी आरोप लगाए है कि पीएम लोगों को पत्र भी भेज रहे हैं।उनका कहना है कि इस पत्र में पिचले 10 सालों में देशवासियों का जिन योजनाओं का लाभ हुआ उनका जिक्र है इस तरह से वह भाजपा का प्रचार कर रहे हैं। टीएमसी नेता ने इस मामले में मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत पत्र लिखा है। टीएमसी नेता ने की चुनाव आयोग से शिकायत इसके 24 घंटे पहले ही टीएमसी के सांसद साकेत दखोल ने मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत दी थी। इस शिकायत में कहा गया है कि पीएम ने आचार संहिता लगने के बाद भी अपनी चुनावी रैली के लिए वायुसेना के हैलीकॉप्टर का प्रयोग किया है। बता दें कि रविवार को पीएम आंध्र प्रदेश के पलनाडू में जनसभा को सम्बोधित करने गए थे जहां से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम वायुसेना के हैलीकॉप्टर से उतरते नज़र आ रहे हैं। टीएमसी नेता ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की और उसकी कॉपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। यह भी पढ़ें- कर्नाटक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा
शिवपुरी की बेटी का हुआ कोटा में अपहरण

मध्यप्रदेश के शिवपुरी की बेटी का कोटा (राज.) से अपहरण का मामला सामने आया है । छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी । सोमवार को बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर पिता को जानकारी दी । बदमाशों ने छात्रा के पिता रघुवीर सिंह धाकड़ के वॉट्सएप नंबर पर लड़की की हाथ-पैर और मुंह बंधी फोटो भेजी । बेटी के पिता ने दी अपहरण जानकारी शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र निवासी छात्रा के पिता रघुवीर सिंह धाकड़ लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक है। उनकी बेटी काव्या धाकड़ सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी । सोमवार दोपहर 3 बजे रघुवीर सिंह के मोबाइल पर एक वॉट्सएप मैसेज आया जब उन्होनें खोल कर देखा उसमें बेटी काव्या की हाथ-पैर और मुंह बंधी हुई फोटो भेजी गई थी । फोटो भेजने वाले ने नीचे लिखकर भेजा कि रघुवीर की बेटी का अपहरण कर लिया है । जिसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख की फिरौती मांगी है । अपहरण करने वाले बदमाशों ने वॉट्सएप पर भेजी अकाउंट डिटेल रघुवीर सिंह को मैसेज भेजने वाले ने अकाउंट डिटेल भेजी है जिसमें अपहरण करने वाले ने अकाउंट नंबर और आईएफएसई कोड भेजा है । उसने सोमवार शाम तक रूपए जमा करने की हिदायत दी थी,जब छात्रा के पिता ने इतने रूपए नहीं होने और बंदोबस्त करने का समय देने की बात कही तो मैसेज भेजने वाले बदमाश ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी । कोटा पुलिस ने एक युवक को राउंड अप किया अपहरण मामले में कोटा पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। कोटा शहर एसपी अमृता दुहान ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैं। सोमवार को देर रात घरवाले भी कोटा पहुंच गए। वहीं जयपुर सिंधी कैंप से एक युवक को राउंड अप भी किया गया है। वहीं शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मामले में जांच की बात कहीं है। यह भी पढ़े-सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने किया छात्रा से रेप