बेटी ने की पिता और भाई की हत्या

जबलपुर में शुक्रवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है,जहां प्रेमी संग मिलकर बेटी ने अपने सगे भाई और पिता की हत्या कर दी है। नाबालिग बेटी की पड़ौस मे रहने वाले लड़के से दोस्ती हो गई थी और धीरे-धीरे यह दोस्ती दोनो के बीच प्यार में बदल गई। जब इस बात का पता लड़की के पिता को चला तो उसने उसे लड़के से दूरी बनाने को कहां जो लड़की को नगवार गुजरा और उसमें प्रेमी संग साजिश रच दोनों की हत्या कर दी । प्रेमी संग मिलकर की हत्या की साजिश रेलवे क्वार्टर जबलपुर मे रहने वाले रेलवे में हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा (52) मूलतः पिपरिया के निवासी थे । वह अपनी बेटी (16) और बेटे (9)के साथ रहते थे । पड़ौस मे ही रेलवे क्वार्टर में रहने वाले मुकुल से उसकी दोस्ती हो गई थी । जब इस को लेकर राजकुमार ने बेटी को समझाया और दूरी बनाने को कहां तो उसने प्रेमी मुकुल संग प्लान बनाकर पिता और भाई की हत्या कर दी । इसके बाद पिता का शव पॉलीथिन में बांध दिया, जबकि भाई का शव फ्रिज में बंद कर फरार हो गई । चचेरी बहन को भेजा था हत्या का वॉयस मैसेज नाबालिग बेटी ने सुबह आठ बजे चचेरी बहन मुस्कान को वॉयस मैसेज भेजा । मुस्कान भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही है। इसमें उसने कहा है कि मुस्कान तुम जल्दी जबलपुर आ जाओ, मुकुल ने पापा और तनिष्क की हत्या कर दी है। वह यह मैसेज सुनकर घबरा गई और उसने तुरंत अपने पिता को इसकी कॉ़ल कर जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया पूरा मामला पुलिस सिविल लाइन थाना प्रभारी ने धीरज सिंह ने बताया कि सितंबर मे मुकुल और लड़की भाग भी गए थे जब दो दिन मे ही हमने उन्हे पकड़ लिया था, लड़की नाबालिग होने के कारण पिता ने आरोपी मुकुल के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत की थी । पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था । वही एएसपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि दोनों की बॉडी लैंग्वेज देखकर प्रथम दृष्टया दोंनो पर ही सक है आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई है जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। यह भी पढ़े-आचार संहिता से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा उलटफेर
ये हैं टीवी पर सबसे लम्बा चलने वाले सीरियल

टीवी शो अक्सर एक समय के बाद लोगों के दिल से उतर जाते हैं जिसका कारण या तो उस सीरियल की कहानी होती है या फिर दर्शकों का बदलता टेस्ट। लेकिन कुछ ऐसे सीरियल भी हैं जिन्हें लोगों ने एक लम्बे समय तक पसंद किया है जिनमें से कुछ तो आज भी नियमित देखे जा रहे हैं। ये हैं वो मशहूर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहु थी क्योंकि सास भी कभी बहु थी सबसे लम्बे चलने वाले टीवी सीरियल में से एक है। यह एक ऐसा टीवी शो था जिसने सभी का दिल जीत लिया था। एकता कपूर के इस शो ने अपने 1833 एपिसोड पूरे किए थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये मजेदार टीवी शो 15 सालों से घरों में नियमित रूप से देखा जाता है। इस शो के अब तक 3500 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस शो की आगे भी कई सालों तक चलने की उम्मीद हैं। कुमकुम भाग्य ये टीवी सीरियल भी सबसे लम्बे चलने वाले नाटक में से एक है। साल 2014 में बने इस सीरियल के आगे भी भाग बने जिनकी कहानी अब पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही हैं। ये हैं मोहब्बतें इस टीवी शो से ही दिव्यांका त्रिपाठी को लोगों का प्यार मिला है। ये सीरियल 10 साल से लगातार अपनी जगह लोगों के दिल में बनाए हुए है और अभी भी आगे के क्रम के अनुसार टेलिकास्ट किया जाता है। यह भी पढ़ें- जानिए जय मां संतोषी फिल्म में संतोषी मां बनने वाली अभिनेत्री से जुड़ी बातें
आचार संहिता से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा उलटफेर

दो संभागायुक्त, चार क्लेक्टर,ग्यारह एसपी सहित कई आईएएस बदले गए । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के एक दिन पूर्व मोहन सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक सर्जरी की है। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक ही दिन में किए 4 आदेश में 95 आईएएस और आईपीएस के फेरबदल । प्रदेश सरकार ने पिछले एक सप्ताह से चल रही प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी को शुक्रवार देर तक लोकसभा आचार-संहिता के पहले थोकबंद तबादले किए है। देर रात तक किए आदेश जारी राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं संजय गोयल की जगह संजय गुप्ता को उज्जैन का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं राज्य सरकार ने देर रात जारी किए एक आदेश में दो आईपीएस अफसरों के ट्रांसफऱ किए है। इनमें संजय तिवारी की जगह गौरव राजपूत को ओएसडी गृह विभाग बनाया है। वहीं अब तक यह जिम्मेदारी संभाल रहे संजय तिवारी को आईजी, पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है। आचार-संहिता से पूर्व राज्य सरकार ने 37 आईएएस को किया इधर से उधर राज्य सरकार ने आचार-संहिता से एक दिन पूर्व शुक्रवार को दिन में 37 आईएएस के तबादला का आदेश जारी किया, जिसमें शहडोल, सिंगरौली,पन्ना और गुना के कलेक्टर बदले गए है । हाल ही में गुना बस एक्सीडेंट के समय बनाये गए क्लेक्टर अमनबीर सिंह बैस की जगह सतेन्द्र सिंह को गुना का नया कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सुरेश कुमार को पन्ना,तरूण भटनागर को शहडोल एंव चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली क्लेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है मोहन सरकार ने बदले एक साथ 47 आईपीएस अफसर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को ही एक और आदेश जारी करते हुए 47 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। मंत्रालय से जारी आदेश में अशोकनगर,खंडवा, डिंडौरी,सिंगरौली,शिवपुरी,खरगोन,छतरपुर,दमोह,राजगढ़,श्योपुर और निमाड़ी के एसपी भी बदले है। इनके अलावा भोपाल ग्रामीण आईजी अभयसिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी ट्रांसफर किया गया है। तो वही भोपाल के डीसीपी क्राइम श्रुतिकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है उनकी जगह 2015 बैच के आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डीसीपी क्राइम पदस्थ किया गया है। यह भी पढ़े- भारत के ऐसे मंदिर जहां मिलता है सबसे अनोखा प्रसाद