Aayudh

भारत के ऐसे मंदिर जहां मिलता है सबसे अनोखा प्रसाद

अनोखा प्रसाद

हम सभी जब भी मंदिर जाते हैं तो कुछ ना कुछ प्रसाद लेकर जाते हैं जिनमें अक्सर नारियल, चने, मिठाई आदी लेकर जाते हैं लेकिन ऐसे भी कई मंदिर हैं जहां चॉकलेट , नूडल्स, चाऊमीन, बर्गर जैसा अनोखा मिलता है। जी हां इस लेख में भारत के ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताया है। इन मंदिरों में मिलता है अनोखा प्रसाद चाईनीज काली मंदिर चाईनीज काली मंदिर कोलकाता, इस मंदिर में देवी मां को नूडल्स, चौप्सी, चावल और सब्जियों से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है और वही चाईनीज प्रसाद लोगों को दिया जाता है। इस मंदिर में ज्यादातर लोग चीन से आते हैं। श्रीबालासुब्रमण्यम मंदिर श्रीबालासुब्रमण्यम मंदिर केरल, इस मंदिर में भगवान मुरुगन और शंकर जी के पुत्र कार्तिकेय जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि यहां भगवान का बाल स्वरूप है जिसके कारण यहां मंच चॉकलेट का भोग लगाया जाता है। अलागार मंदिर अलागार मंदिर तमिलनाडू इस मंदिर में भगवान विष्णु को डोसे का भोग लगाया जाता है पहले डोसे का भोग भगवान को लगाया जाता है फिर वही प्रसाद भक्तों को वितरित होता है। मां लक्ष्मी मंदिर मां लक्ष्मी मंदिर मध्य प्रदेश इस मंदिर में देवी मां को जो भी सोना चांदी चढ़ाता है उस सोने और चांदी को प्रसाद के रूप में धनतेरस से भाई दूज तक बांटा जाता है। जय दुर्गा पीठम मंदिर जय दुर्गा पीठम मंदिर तमिलनाडू,इस मंदिर में भक्तों को बर्गर, सैंडविच और केक जैसे प्रसाद दिए जाते हैं। जन्म दिन पर जाने पर भक्त को केक दिया जाता है। यह भी पढ़ें- क्या है भोजशाला का पूरा इतिहास, जानिए पूरा विवाद

जानिए जय मां संतोषी फिल्म में संतोषी मां बनने वाली अभिनेत्री से जुड़ी बातें

जय मां संतोषी

आप सभी ने जय मां संतोषी फिल्म के बारे में तो सुना ही होगा इस फिल्म से जुड़ी कई ऐसी बाते हैं जो आपको विस्मित कर देंगी। इस फिल्म में देवी का किरदार निभाने वाली अनीता गुहा के जीवन में फिल्म करने के बाद में बेहद बदलाव आ गए थे। मां संतोषी का किरदार निभाते वक्त करती थी व्रत जय मां संतोषी फिल्म में माता का किरदार अनीता गुहा ने निभाया था। जिस दिन इस फिल्म की शूटिंग होती थी उस दिन वह व्रत रखती थी। देवी का किरदार निभाने के बाद उनका घर से निकलना तक लोगों ने मुश्किल कर दिया था लोग उन्हें ही मां संतोषी मान बैठे थे। जैसे ही लोग उन्हें देखते थे तो पैरों में गिर जाते थे। संतोषी मां अभिनेत्री से थी नाराज़ माना जाता है कि संतोषी मां का किरदार निभाने के बाद देवी उनसे रुष्ठ हो गई थी जिसके कारण उनकी जिंदगी में उथल पुथल मच गई थी। फिल्म करने के बाद उन्होंने जितनी फिल्में की वह कोई भी प्रभाव नहीं डाल सकीं। क्योंकि दर्शक तो उन्हें केवल देवी बना देखना पसंद करते थे। इसके बाद से ही वह फिल्मी दुनिया से धारे धीरे दूर होती गई। अंतिम संस्कार से पहले मेरा मेकप कर देना बताया जाता है कि उनको ल्यूकोडर्मा नाम की बीमारी हो गई थी जिसमें उनके शरीर पर सफेद दाग होने लगे थे। यही वो समय था जब अनीता ने कैमरे के सामने आना पूरी तरह से बंद कर दिया था।अभिनेत्री के रिश्तेदारों का कहना था कि अनीता को बचपन से ही मेकप का काफी शौक था। यहां तक की वह स्कूल भी मेकप कर के जाती थी। लेकिन बीमारी के बाद उनके मेकप के मायने बदल चुके थे। वह कहती थी कि मेरे अंतिम संस्कार से पहले मेरे चेहरे पर मेकप कर देना। यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जो असर क्रिमिनल्स और क्राइम पर आधारित है

चाकू की नोक पर महिला का अपहरण कर किया रेप

अपहरण और रेप

मध्यप्रदेश की राजधानी में फिर एक रेप का मामला सामने आया है। घटना राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके की है, जहां पड़ौस में ही रहने वाले युवक ने महिला को चाकू की नोक पर डरा-धमका कर अगवा कर लिया और ज्यादती की । आरोपी पीड़िता का अपहरण कर शुरूआती कुछ दिनों तक देवास और फिर इंदौर में रहा । उसने लगातार पीड़िता के साथ ज्यादती की और रेप बारदात को अंजाम देता रहा । पति को बताई महिला ने अपहरण और रेप की पूरी वारदात जब किसी तरह महिला आरोपी के चंगुल से भागकर अपने शहर भोपाल में घर पहुंची तो उसने पति को अपने ऊपर बीती पूरी घटना से अवगत कराया और पति के साथ थाने जाकर आरोपी युवक के द्वारा की गई अपहरण से लेकर रेप तक की ज्यादती की पूरी वारदात के बारे में पुलिस को बताया और आरोपी युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया । वहीं पुलिस ने आरोपी के खिला़फ अपहरण और रेप का मामला दर्ज कर लिया है एंव तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस से मिली अपहरण और रेप की जानकारी पुलिस ने बताया कि 35 बर्षीय महिला हबीबगंज थाना क्षेत्र की एक बस्ती में रहती है। पिछले चार साल से वह आरोपी सौदान सिंह अहिरवार नाम के युवक को जानती है, दोनो के बीच बातचीत भी होती थी । गत 23 फरवरी को पड़ौसी सौदान सिंह ने महिला को घर के आसपास से ही चाकू की नोंक पर अगवा कर लिया था अज्ञात स्थान पर ले जाकर किया रेप आरोपी डरा-धमकाकर देवास ले गया । देवास में एक होटल में रूकने के दौरान सौदान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया । इसके बाद वह उसे सीहोर ले गया और अज्ञात स्थान रखकर उसके साथ ज्यादती की । महिला आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद वापिस भोपाल पहुंची तथा बुधवार को अपने पति व सास-ससुर के साथ थाना आई और आरोपी सौदान के खिला़फ शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज कर मामला संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश के विदिशा में फिर एक बार गौ-तस्करी का मामला

फिल्मी जगत में इन देवी देवताओं के बारे में बताई गई बातें हैं पूरी तरह गलत

देवी देवताओं

फिल्मी जगत में या फिर टीवी शोज़ में हिंदू देवी देवताओं से जुड़े कई प्रोग्राम बनाए जाते हैं। अपने शो को और ज्यादा मसालेदार बनाने के लिए शो के निर्माता कथाओं के किरदारों को तोड़ मरोड़ कर बताने लगते हैं। इसी तरह से कई हिंदू देवी देवताओं की अलग ही छवि तोड़ मरोड़ कर लोगों के दिमागों में बैठ दी गई है। इन देवी देवताओं की बताई गलत छवि नारद मुनी को बताया मजाकिया फिल्मी जगत में नारदजी के किरदार को बेहद मज़ाकिया बताया जाता है साथ ही उनकी छवि चुगलखोर या आग लगाने वाले जैसी बना दी है। लेकिन शास्त्रों ने नारदजी को भक्त शिरोमणि की उपाधी दी है उन्होंने ही ध्रुव और प्रहलाद जैसे भक्तों को भक्ती दी है। संतोषी मां मानी जाती है काल्पनिक माना जाता है कि सन् 1975 में आई एक फिल्म जय मां संतोषी के आने बाद से ही इस नाम की देवी के बारे में लोग जान पाए हैं। वहीं विद्वानों का कहना ऐसा भी है कि हिंदू धर्म ग्रंथों में भी इनका कोई वर्णन नहीं हैं इसलिए माना जाता है कि यह फिल्म निर्माताओं केवल एक कल्पना मात्र हैं। राधा कौन थी बताने में रहे असमर्थ फिल्मों और टीवी शोज़ में श्रीराधा का किरदार कोफी बड़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है। शास्त्रों में वर्णन है कि राधा कृष्ण की प्रेमिका नहीं बल्कि कृष्ण की स्वामिनी है जिनके चरणों की सेवा में स्वयं त्रिलोकाधिपति श्रीकृष्ण रहते हैं, राधा उनकी ही अह्लादिनी शक्ति है। कृष्ण की छवी को बताया गलत फिल्म और टीवी शोज़ ने भगवान श्रीकृष्ण के किरदार को भी गलत ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत किया है। भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला, वस्त्र हरण लीला, रास क्रीडा इन सभी को गलत तरह से लोगों को परोसा गया है। शिव के रंग के बारे में बनाया भ्रम फिल्मों और टीवी शोज़ ने भगवान शंकर के वर्ण यानी की रंग के आप सभी के समक्ष गलत प्रस्तुत किया है। अक्सर उनको सांवले या नीले रंग में दिखाया जाता है लेकिन शास्त्र कहते हैं कि भगवान शंकर का रूप कपूर के समान गौर यानी गोरा है। यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की ऐसी फिल्में जो असर क्रिमिनल्स और क्राइम पर आधारित है