एक्टर्स की ऐसी बुरी आदत जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे

दुनिया में हर किसी को कोई ना कोई आदत होती है लेकिन ये आदतें कभी कभी इंसान पर बहुत भारी भी पढ़ जाती हैं। आदत अच्छी हो तो इंसान के कदमों में सफलता ले आती है और बुरी हो तो बड़े बड़ों को भी चक्कर लगवा देती है। ऐसी ही कुछ बुरी आदतें बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में भी देखी जाती हैं। आमिर की इस बुरी आदत से परेशान हैं उनकी पत्नी वैसे तो आमिर खान को देख कर नहीं लगता है कि वह एैसा करते होंगे पर एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पत्नी किरन ने खुद इस बात का खुलासा किया कि आमिर खान को नहाना बिल्कुल पसंद नहीं है जिसके चलते वह कई दिनों तक नहाते नहीं है। रानी मुखर्जी को है सिगरेट पीने की बुरी आदत रानी मुखर्जी को भी एक एैसी आदत है जिसके चलते वह कई बार फिल्म शूटिंग को बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं। जी हा दोस्तो आप सभी ने सही सुना रानी मुखर्जी को सिगरेट पिने की इतनी बुरी आदत है कि वह एक दिन में कम से कम 25 से ज्यादा सिगरेट पी जाती हैं। नाखून खाती हैं करीना कपूर वैसे तो करिना कपूर एक बड़े खनदान की बहु बन चुकी है। अब वह एक महारानी का जीवन जी रही है लेकिन उनकी एक एैसी आदत है जिसे वो आजतक नहीं छोड़ पाई है। आपको सुनकर हैरानी होगी की वो अपने नाखुनों को खाती है। उनको एैसा करते हुई कई लाइव इंटरव्यू में देखा गया है। यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के एैसे एक्टर्स जिनको सलमान खान ने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया
आखिर क्यों धारण करनी चाहिए रुद्राक्ष की माला

भगवान शिव सभी देवताओं में सबसे ज्यादा जल्दी प्रसन्न होने देवता हैं। भोलेनाथ इतने भोले हैं कि वह एक लोटा जल चढ़ाने वाले को भी दुनिया का हर एश्वर्य दे देते हैं। बाबा की कृपा प्राप्त करने का एक और सरल और सहज उपाय है रुद्राक्ष को धारण करना। प्रभु इसे धारण करने वाले को कभी अकेला नहीं छोड़ते और हमेशा उस पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं । रुद्राक्ष धारण करने के पहले करें ये काम रुद्राक्ष को गले में धारण करने के पहले गंगा जल और पंचा अमृत से शुद्ध कर लीजिए। इसे शुद्ध और पवित्र करने के बाद भगवान शिव के शिवलिंग पर इसे अर्पित करें और प्रार्थना करें कि इसे पहने के बाद आपको वह सभी लाभ मिलें जो इसे पहनने के बाद मिलना चाहिए। हमेशा लाल रंग के धागे में करें धारण इसे जब भी पहने या धारण करें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि रुद्राक्ष हमेशा लाल रंग के धागे में पहनना होता है भूल कर भी रुद्राक्ष को काले धागे में ना पहने। रूद्राक्ष को लाल रंग के धागे में पहनना शुभ माना गया है। रुद्राक्ष को हमेशा अपने दिल से लगा कर रखें रुद्राक्ष जब भी पहने आप उसे एैसे पहने की पहनने के बाद वह आपके हृदय के पास रहे। ये बात जानना बेहद जरूरी है क्योंकि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि इसे पहन ने से दिमाग और हृदय के रोगों के लिए बहुत अच्छा होता है। इस में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मौजूद हैं जो शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने में मदद करता है। यह भी पढ़ें- तुलसी की माला धारण करने के पहले जान लें ये नियम
तुलसी की माला धारण करने के पहले जान लें ये नियम

सनातन धर्म में तुसली सबसे पवित्र मानी जाती हैं। भगवान श्रीकृष्ण बिना तुलसी के कोई भाग स्वीकार नहीं करते उसी प्रकार उनके भक्त भी बिना तुलसी धारण करे एक क्षण भी नहीं रहते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि जिसके भी कण्ठ में तुलसी का स्पर्श होता है उसकी कभी अकाल मृत्यु नहीं होती और कभी भी उसे यमराज छू नहीं सकते। लेकिन इसे धारण करने से पहले हमें उससे जुड़े कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। तुलसी धारण करने से पहले करें ये काम तुलसी की माला धारण करने के पहले उसे गंगा जल और दूध में अच्छे से धो लें फिर भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें इसके बाद इसे धारण करें। वैसे तो ये माला पहले से ही पवित्र होती है लेकिन एैसा करने से ये और भी पिवत्र हो जाती है। सात्विक भोजन का ही करें सेवन दूसरी बात का आपको खास ध्यान रखना चाहिए। तुलसी की माला धारण करने के बाद उस व्यक्ति को केवल सात्विक भोजन ही करना चाहिए। मांस,मदिरा, लहसुन,प्याज आदि का सेवन करने से दूर ही रहना चाहिए। एैसा भोजन करना तो दूर इसके बारे में उस व्यक्ति को सोचना भी नहीं चाहिए। लेकिन संतों का मानना है कि आज के इस कलयुग में संसारिक लोगों का प्याज, लहसून से दूर रहना, असंभव सा है इसलिए यदि उन्हें गले में कंठी धारण करते हुए भी परिस्थितीवश प्याज या लहसून का सेवन करना पढ़े तो वह क्षमा का अधिकारी है। तुलसी धारण करने के बाद ना करें ये काम अगर आपने तुलसी की माला धारण कर ली तो उसे बार-बार ना उतारें और गंदे हाथों से कभी ना छुए । माला धारण करने के बाद उस व्यक्ति को कभी भी झूठ नहीं बोलाना चाहिए। सबसे खास बात जिस व्यक्ति ने तुलसी की माला धारण की है उस व्यक्ति को कभी भी रूद्राक्ष की माला नहीं धारण करनी चाहिए। यह भी पढ़ें- जानवरों का मल होता है उपयोगी, इंसानी मल भी है कीमती
तमिलनाडू बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई की जिंदगी का हैरान कर देने वाला किस्सा

के अन्नामलाई द्वारा शुरू की गई यात्रा एन मन एन मक्कल 27 फरवरी को समाप्त हुई जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए। इस दैरान उन्होंने मौजूदा सरकार डीएमके और ईंडी अलायंस पर निशाना साधा साथ ही पीएम ने अन्नामलाई की तारीफ भी की, वह कहते हैं कि तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने पार्टी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को तमिलनाडु के घर-घर पहुंचाया है। लेकिन आखिर कौन हैं पूर्व में आईपीएस रहे 38 वर्षीय अन्ना मलाई जिनकी जिंदगी के कई किस्से उन्हें राजनेताओं की भीड़ से अलग करते हैं। लखनऊ में पढ़ाई करते आया ये विचार अन्नामलाई एक आम किसान के घर पैदा हुए थे बचपन से ही उनका दिमाग पढ़ाई में अच्छा था जिसके कारण वह मैकिनिकल इंजीनियर बने और आईआईएम की परीक्षा दी। वह जब लखनऊ गए तो उनके मन में एक बात आई कि यहां तो लोग 5 रूपए के लिए भी एक दूसरे को मार देते हैं अगर मैंने आईआईएम से पढ़ाई पूरी कर भी ली तो क्या ही उखाड़ लूंगा। मन में ऐसा विचार कर उन्होंने सिविल सर्विसेज़ में जाने का फैसला किया जिससे वह लोगों की मदद कर पाएं। अन्नामलाई की जिंदगी का ये किस्सा देता है प्रेरणा अन्नामलाई का आईपीएस में चुनाव भी हो गया था वह वर्दी को पहन कर बेहद खुश थे। उनकी पहली पोस्टिंग उडुप्पी में एसपी तो तौर पर हुई। यहां एक 17 साल की लड़की के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया। अन्नामलाई जब वहां गए तो लड़की की मां ने उनका गिरेबान पकड़ कर पूछा कि क्या तुम मेरी बेटी को ले आओगे ते उनका जवाब ना था पर उन्होंने कहा कि पर आपकी बेटी को हमेशा लोग याद रखेंगे और आगे से किसी के साथ ऐसा नहीं होगा। उस दौरान अन्ना ने एक सुरक्षा नाम का एप लांच किया था जो काफी कामियाब साबित हुआ साथ ही उस पीड़िता लड़की के नाम पर छात्रवृत्ति की शुरूआत हुई जो आज तक चलती आ रही है। यह भी पढ़ें- अनंत की शादी में अंबानी ने खाली किया अपना खजाना
(Ranveer Singh) रणवीर सिंह की मस्तानी सितंबर 2024 में बनेंगी मां

Ranveer Singh: बॉलीवुड के पुरे परिवार को बधाई हो, सुपर स्टार दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं। इतनी बड़ी खुश खबरी अभिनेत्री ने खुद शेयर की है। पिछले कई दिनों से दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस चर्चाए कर रहे थे, लेकिन अब दीपिका ने इस बात का खुलासा कर दिया है। सितंबर 2024 को उनका पहला बच्चा इस दुनिया में आएगा। ये खबर सुनने के बाद फैंस रणवीर और दीपिका को बधाई देते नहीं थक रहे हैं। सितंबर 2024 को उनका बच्चा इस दुनिया में आएगा। सोशल मीडिया पर हर कोई कपल की फोटो शेयर कर उनको बधाई दे रहा है। Ranveer Singh: बॉलीवुड परिवार ने कपल को दी बधाई दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी की बात को सही साबित करते हुए शोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस सुंदर पोस्ट में फोल्डिंग हैंड और इविल आई की बहुत सारी इमोजी बनाया है। इसी के साथ इस पोस्ट को देखने के बाद मनीष मल्होत्रा, अंगद बेदी, मियांग चैंग, कुब्रा सैत, मेधा शंकर, मसाबा गुप्ता जैसे कई बड़े सितारों ने रणवीर और दीपिका के परिवार को पुरा होने की बधाईयां दी है। 2018 में दोनों शादी के पवित्र रिश्ते में बधे थे। दीपिका हमेशा से ही मां बनने को लेकर बहुत उत्साहित थी। अब जाकर शादी के 5 साल बाद वह मां बनने वाली है। फैंस को कपल के नए मेहमान का इंतजार है ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह जहां वैज्ञानिक भी हो गए फेल