Aayudh

जानवरों का मल होता है उपयोगी, इंसानी मल भी है कीमती

जानवरों का मल

कहा जाता है कि भगवान की बनाई इस सृष्टी में कोई भी वस्तु व्यर्थ नहीं हैं इसी तरह जानवरों का मल और इंसानी मल भी बेहद कीमती है जिसका इस्तमाल कई तरह से किया जाता है। जी हैं इंसान का मल और जानवरों का मल कई तरह से उपयोगी है। जानवरों का मल आता है इस काम अफ्रीका जैसे देशों में जानवरों का मल बेहद कीमती माना जाता है। वहां नेवले और गिलहरियों के मल का उपयोग दवा बनाने में किया जाता है। इस क्षेत्र में लोग टाईगर के मल को भी नहीं छोड़ते हैं और उसका उपयोग भी दवा बनाने में करते हैं। दुनिया की सबसे महंगी कॉफी बनती है इस मल से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कोपी लुवाक भी बिलाव के मल से बनाई जाती है। दरअसल बिलाव को इन कॉपी के आस पास रहना काफी पसंद है ये उसके बीज को खाते हैं वह कुछ बीज पचा लेते हैं पर कुछ जैसे के तैसे उनके मल में आ जाते हैं। जिसके बाद मल को साफ कर उनमें से इन बीजों को निकाला जाता है। इंसानी मल का भी होगा उपयोग बात करें इंसानी मल की तो मेडिकल साईंस इंसानी मल को ट्रांसप्लांट करने की खोज कर रही है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति के मल को दूसरे अस्वस्थ व्यक्ति के शरीर में मेडिकल तरीके से ट्रांसप्लांट किया जाए तो उसके बैक्टीरिया मर जाएंगे। फिलहाल इस पर रिसर्च की जा रही है। कृपया इसे अपने घर पर ट्राय करने की कोशिश ना करें। यह भी पढ़ें- भारत के सबसे खतरनाक किले जहां जाना मतलब मौत को दावत देना

महिलाओं के सोलह श्रृंगार में आते हैं ये मुख्य श्रृंगार

सोलह श्रृंगार

जब भी भारतीय महिलाओं के श्रृंगार की बात आती है तो हमेशा 16 श्रृंगारों के बारे में बात की जाती है लेकिन ये सोलह श्रृंगार कौन कौन से हैं जिन्हें हर सुहागिन महिला को अवश्य धारण करना चाहिए। ये हैं महिलाओं के सोलह श्रृंगार- स्नान- जी हैं स्नान की गिनती भी महिलाओं को 16 श्रृंगार में की जाती है। सुंदर वस्त्र– महिलाओं की शोभा उनके सुंदर वस्त्रों से होती है जिनमें उनका तन ढका होता है। इत्र– महिलाओं के 16 श्रृंगार में इत्र भी शामिल है, महिलाओं को हमोशा सुंगंधित इत्र लगाना चाहिए। मांग टीका– सुहागिन महिलाओं के गहनों में मांग टीका हमोशा धारण करना चाहिए। सिंदूर– महिलाओं के 16 श्रृंगार में सबसे विशेष सिंदूर है जिसे सुहागिन स्त्री को कभी भी अलग नहीं करना चाहिए। बिंदी– सुहागिन स्त्रियों के श्रृंगार में माथे पर बिंदी उतनी ही ज़रूरी है जितना मांग में सिंदूर। झुमके – कानों में झुमके या बालियां, भारतीय संस्कृति में ये श्रृंगार महिलाओं के अलावा पुरुषों द्वारा भी किया जाता है। मंगलसूत्र- महिलाओं को अपने मंगलसूत्र को भी अपने से अलग नहीं करना चाहिए। चूड़ियां- महिलाओं के सोलह श्रृंगार में चूड़ियों को भी गिना जाता है। मेहंदी– सुहागिन स्त्रियों को हमेशा अपने हाथों में मेहंदी लगाना चाहिए। गजरा– महिलाओं को अपने बालों में सुंदर और सुगंधित गजरा धारण करना चाहिए। बाजूबंद– सुहागिन महिलाओं को अपने बाजुओं में बाजूबंद पहन ना चाहिए। कमरबंद- महिलाओं को अपनी कमर में सुंदर लड़ों वाला कमरबंद धारण करना चाहिए। पायल- सुहागिन स्त्रियों को कभी सूने पैर नहीं रहना चाहिए हमेशा पायल धारण करनी चाहिए। बिछूड़ी– सुहागिन स्त्रियों को शादी के वक्त बिछूड़ी पहनाई जाती है, जिसके बाद महिलाओं को कभी बिना बिछूड़ी के नहीं रहना चाहिए। महावर– महावर सुहागिनों को हमेशा अपने पैरों में सुंदर लाल रंग का महावर लगाना चाहिए। यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल, जो ले सकते हैं आपकी जान

भारत के सबसे खतरनाक किले जहां जाना मतलब मौत को दावत देना

सबसे खतरनाक किले

प्राचीन भारत में राजा महाराजाओं के किले हमेशा इस तरह से बनाए जाते थे जिस से कोई भी दुश्मन राज्य पर हमला ना कर पाए। इन किलों को ऊँचे स्थानों पर बनाया जाता था जिस से राज्य के लोग अपने दुश्मनों पर नज़र रख सकें और हमले को दूर से ही भांप लें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे भी कई किले हैं जहां पर जाना यानी की मौत को दावत देना है। भैरवगढ़ किला भारत के सबसे खतरनाक किले में से एक है भैरवगढ़ किला जो महाराष्ट्र राज्य के सह्याद्री पहाड़ों में स्थित है। ये किला लगभग एक हजार मिटर की ऊचाई पर बना है। आपको बता दें ये किला पन्हाला के राजाओं द्वारा बनाया गया था और इसका उपयोग मराठाओं द्वारा किया जाता था फिर बाद में 23 मई 1818 को अंग्रेजों ने इस पर कब्जा कर लिया। अब वर्तमान में भैरवगढ़ के किले का रख रखाव भारत सरकार कर रही है। इस किलें में सुनाई देती हैं भूतिया आवाज़ें गोलकुंडा किला भारत के हैदराबाद में स्थित है। इस किले तक पहूंचने के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। ये किला देश के सबसे खतरनाक किलों में से एक है। 400 फीट ऊची पहाड़ी पर बने इस किले में आठ दरवाजे और 87 गढ़ हैं। इस किले से डरावनी और भूतीयां अवाजें भी आती है जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। महाराष्ट्र का ये किला है सबसे खतरनाक किलें में से एक महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित हरिहर किला जो की 1300 साल पहले यदुवंशी राजाओं द्वारा बनवाया गया था। इस किले की ऊचाई 3676 फीट है। इस किले का महा दरवाजा आज भी बहुत ही अच्छी स्थिती में है। इस किले के सबसे ऊपर भगवान हनुमान और शंकर जी का मंदिर है इन मंदिरों के पास एक छोटा सा तालाब भी है जिसका पानी काफी साफ है। यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह जहां वैज्ञानिक भी हो गए फेल

दुनिया की सबसे रहस्यमयी जगह जहां वैज्ञानिक भी हो गए फेल

रहस्यमयी जगह

ये दुनिया बड़ी खूबसूरत है । हम केवल पृथ्वी के उतने हिस्से को ही जानते हैं जिस में हम रहते हैं पर दुनिया में ऐसी कई जगह से जो प्रकृति की असली ताकत को दिखाती हैं। दुनिया में ऐसी कई रहस्यमयी जगह हैं जहां मुनष्य का दिमाग और वैज्ञानिक की तकनीकें भी फेल हो जाती है और उन्हें प्रकृति के आगे नतमस्तक होना पड़ता है। इस रहस्यमयी जगह जगह पर वैज्ञानिक भी हुए फेल अलास्का की खाड़ी में मौजूद हिंद महासागर और प्रशांत महासागर जो मिलते हुए तो दिखाई देते है पर मिलते नहीं है जी हा आपने बिल्कुल सही सुना इन दोनों समुंद्रों के पानी आपस में मिलते ही नहीं है। वैज्ञानिक भी आज तक पता नहीं लगा पाए की आखिर एैसा किस कारण से होता है। इस रहस्यमयी जगह पर होती है मछलियों की बारिश आप सभी ने हिंदू धर्म में कलयुग के आनो पर आसमान से पत्थर और आग की वर्षा होने की बात ज़रूर सुनी होगी लेकिन एक एैसी भी जगह है जहां हर साल मछलियों की बारिश होती है। सुनने के बाद आपको भी हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है मैक्सिको के उत्तरी इलाके में एक जगह है जहां हर साल आसमान से मछलीयों की बारिश होती है। समुद्र से भी निकलता है झाग साबुन से झाग तो निकलते हुए आप सभी ने देखा होगा लेकिन आपने कभी समुंद्र से झाग निकलते देखा है। जी हां दोस्तों ये सच है की समुद्र से भी झाग निकलता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि पानी में मरे जानवरों की प्रोटीन या पानी के खारेपन से एैसा होता है। यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल, जो ले सकते हैं आपकी जान

दुनिया के सबसे खतरनाक स्विमिंग पूल, जो ले सकते हैं आपकी जान

खतरनाक स्विमिंग पूल

गर्मियों का मौसम करीब है और ऐसे दिनों में हर कोई वॉटरपार्क और स्विमिंग पूल में जाकर मौज मस्ती करता है। लेकिन क्या जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे वॉटरपार्क और खतरनाक स्विमिंग पूल भी हैं जो आपकी जान भी ले सकते हैं इन पूल में जाने के लिए आपको अपना कलेजा मजबूत करना होगा। दुनिया का सबसे खूबसूरत और खतरनाक स्विमिंग पूल मरीना बे सैंड्स (marina bay sands) स्विमिंग पूल जो की सिंगापुर में स्थित है। ये स्विमिंग पूल दुनिया के सबसे खतरनाक और खूबसूरत पूल में से एक है। ये स्विमिंग पूल होटल के सबसे ऊपरी हिस्से पर बना है। इस पूल का मजा लेने हर कोई जाना चाहता है। समुद्र की सतह पर बना है ये स्विमिंग पूल समुंद्र की सतह से 152 मिटर की ऊचाई पर बना the edge pool। ये पूल आपको सुंदर लगने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी लग सकता है। ये पूल पहाड़ के बिल्कुल किनारे वाले हिस्से पर बना हुआ है। इस पूल में ट्रांसपेरेंट काच लगे हैं जिसके कारण आप नीचे का भी नजारा अच्छे से देख सकते हैं। इस खतरनाक स्विमिंग पूल से बह जाते हैं लोग ज्वालामुखियों के लिए जाना जाने वाला हवाई, खौफनाक स्विमिंग पूल के लिए भी जाना जाता है। ज्वालामुखियों के कारण यहां पर बहुत से बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हो जो प्राकृतिक स्विमिंग पूल का काम करते हैं लेकिन इसमें एक एैसा स्विमिंग पूल है जो दुनिया का सबसे खौफनाक स्विमिंग पूल माना जाता है। ये स्विमिंग पूल समुंद्र के पास है जिसके कारण कभी-कभी लोग समुंद्र की लहरों के साथ बह भी जाते हैं। यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के एैसे एक्टर्स जिनको सलमान खान ने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया

बॉलीवुड के एैसे एक्टर्स जिनको सलमान खान ने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया

सलमान खान

बॉलीवुड अभीनेता सलमान खान का नाम अपनी एक्टिंग के कारण देश के सबसे मशहूर एक्टरों के नाम में शुमार है। एक्टिंग के अलावा सलमान अपने बेकाबू गुस्से के कारण भी मशहूर हैं। अभिनेता के शो बिगबॉस में उनका ये गुस्सेल स्वभाव हर किसी को हैरान कर देता है। क्या आप जानते हैं कि उनके इस स्वभाव के शिकार कई एक्टर्स हो चुके हैं जिन्होंने सलमान से मार तक खाई है। ये एक्टर्स हुए सलमान खान के गुस्से के शिकार विवेक ओबरॉय और सलमान का झगड़ा आज भी फैंस भुला नहीं पाए। सलमान से झगड़ा करने के बाद कैसे किसी का करियर डूब जाता है इस बात का अंदाज़ा आप विवेक ओबरॉय को देखकर लगा सकते हैं। आज से 19 साल पहले हुए इस झगड़े को सलमान आज तक नहीं भुला सके है। माना जाता है कि दोनों के बीच ये झगड़ा एश्वर्या राय को लेकर हुआ था। सलमान और शााहरूख को करन-अर्जुन के नाम से रियल लाईफ में भी फैंस जानते हैं। लेकिन एैसा क्या हुआ की इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। एैसा कहा जाता है कि एश्वर्या को लेकर एक बार शाहरूख और सलमान के बीच में झगड़ा हो गया था जिसे आज तक दोनों नहीं भूल पाए हैं। रणबीर कपूर भी सलमान खान के गुस्से से नहीं बच पाए। एक बार एक पार्टी में सलमान और रणवीर कपूर की किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद सलमान ने सबके सामने पार्टी में रणवीर को थप्पड जड़ दिया था। जिसके बाद अभी तक दोनों के बीच ये मनमुटाव देखने को मिलता रहता है।