Aayudh

देखिए इस महाशिवरात्री पर क्या है खास, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्री

मार्च के महीने में पहले सप्ताह के भीतर ही महाशिवरात्री का पर्व रहने वाला है। इस साल महाशिवरात्री 8 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन ऐसे कई योग बन रहे हैं जिस के कारण ये शिवरात्री महा फलदायी साबित होगी। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की निशिता काल में पूजन की जाती है। इस लेख के माध्यम से जानिए कि इस साल शिवरात्री पर कौन से विशेष संयोग हैं और पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या है। इस साल है ये संयोग इस दिन शनि अपनी मूल राशि कुंभ में विराजमान होंगे और शनि के पिता सूर्य भी चंद्रमा सहित कुंभ राशी में प्रवेश करेंगे। इन तीन राशियों का साथ में योग फलदायी साबित होगा। इसे ज्योतिष की भाषा में त्रिग्रहि योग कहा गया है। इस के साथ ही महाशिवरात्री पर सर्वार्थ सिद्धी योग बन रहा है जो इस दिन को और भी विशेष बनाता है। महाशिवरात्री की पूजा का शुभ मुहूर्त फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्री कहा जाता है। 8 मार्च को रात 9 बजकर 58 मिनट पर चतुर्दशी की शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 9 मार्च को शाम 6 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगी। शिवरात्री की पूजा हमेशा निशिता काल में ही की जाती है इसलिए 8 मार्च को ही पूजा की जाएगी। इस दिन राज 9 बजकर 58 मिनट से निशिता काल प्रारम्भ होगा और 12 बजकर 31 मिनट तक होगा। यह भी पढ़ें- महाभारत कथा: क्यों हवन करते समय स्वाहा शब्द का जाप किया जाता है?

पद्मश्री पंकज उधास ने दुनिया को कहा अलविदा

पंकज उधास

संगीत जगत के सरताज और पद्मश्री पंकज उधास ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। लेजेंडरी सिंगर ने 72 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली उनके निधन की खबर सुन कर बॉलीवुड दुनिया में मातम पसरा हुआ है। सिंगर के निधन की खबर खुद उनकी बेटी नायाब उधास ने शेयर की है। उधास की मौत की यह है वजह पंकज लंबे समय से बीमार थे वह कई उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे जिसके कारण पिछले 10 दिन से इनकी हालत गंभीर थी। बेटी नायाब ने उनके निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा कि बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है।उन्हें 10 दिन पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। कल मंगलवार को उधास का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंकज उधास ने ऐसे की गाने की शुरूआत पंकज उधास ने अपने गाने की शुरुआत अपने स्कूल की प्रार्थना से की थी वैसे तो उनके घर में गायन के प्रति सबका रुझान था जिसके कारण वह भी म्यूजिक से दूर नही रह सके और संगीत की दुनिया के सरताज बन गए।उनका पहला एल्बम सॉन्ग आहट था जो सन 1980 में रिलीज हुआ। जिसके बाद वह गजल गायक के रूप में मशहूर हुए और उन्होंने जिए तो जिए कैसे बिन आपके, चांदी जैसा रंग है तेरा,सोने जैसे बाल, न कजरे की धार, जैसे सुपरहिट और हमेशा के लिए अमर रहने वाले गाने गाए ,जिनकी वजह से पंकज और उनकी आवाज हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गई। यह भी पढ़ें- खाड़ी देशों में क्यों बैन हुई फिल्म आर्टिकल 370

खाड़ी देशों में क्यों बैन हुई फिल्म आर्टिकल 370

आर्टिकल 370

हालही में एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है जिसका बजट काफी कम है और कमाई पहले दिन से ही ताबड़तोड़ है। हम बात कर रहें हैं भारत के इतिहास में यादगार रहने वाली एक सच्चा घटना पर आधारित फिल्म आर्टिकल 370 की। ये फिल्म जितनी ज्यादा भारत में पसंद की जा रही है उतनी ही ज्यादा बाहरी देशों में भी तारीफ बटोर रही है लेकिन ऐसे भी कुछ देश है जो इस फिल्म के द्वारा दिखाई जा रही सच्चाई को लोगों के सामने नहीं आने देना चाहते। आर्टिकल 370 इन दोशों में हुई बैन फिल्म आर्टिकल 370 को खाड़ी देश कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर और बहरीन में बैन कर दिया गया है, इन देशों में अब ये फिल्म नहीं दिखाई जाएंगी। हालांकि ये देश उन देशों में आते हैं जहाँ की आवाम भारतीय सिनेमा के काफी पसंद करती है। लेकिन साल 2024 के इन दो महिनों में इन खाड़ी देशों में दो भारतीय फिल्म बैन हो चुकी हैं दरअसल दूसरी फिल्म फाईटर है जो पिछले ही महीने रिलीज हुई थी लेकिन गल्फ देशों में रिलीजिंग की परमिशन नहीं मिली। ऐसी है फिल्म की कहानी आपको बता दें कि फिल्म आर्टिकल 370 संविधान की धारा 370 पर आधारित है। जिसे कश्मीर से हटाने और इस फैसले को शांती पूर्ण अमल किया जाए इन सभी मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म को उरी द सर्जिकल स्ट्राईक जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले यामी गौतम को पति आदित्य धर ने बनाया है। जिसमें यामी मुख्य किरदार में नज़र आती है। इसके साथ ही प्रियमणि और अरूण गोवेल भी फिल्म के किरदारों में नज़र आते हैं। फिल्म को देश भक्ति की फिल्मों में शामिल किया गया है यह फिल्म उस समय की घटनाओं को बताती है जिसके बारे में आज तलक लोग नहीं जानते हैं उन्हें बखूबी दिखाय़ा गया है। आर्टिकल 370 को इसलिए किया बैन इस फिल्म को लेकर कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने भी बात की थी, उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैने सुना है आर्टिकल 370 पर एक फिल्म आ रही है, अच्छा है लोगों तक सही सच पहुंचेगा। लेकिन सच्चाई बताते वाली फिल्म तो आई पर ये सच सबके सामने नहीं आ सकेगा क्योंकि कुछ देशों में इस सच पर पर्दा डाला जा रहा है और लोगों को जम्मू कश्मीर के इस सच से दूर रखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस्लामिक देश होने के कारण उनहेंनो इस फिल्म का विरोध किया है क्योंकि इसमें कश्मीर से जुड़े मुदेदों का जिक्र है शायद इसीलिए ही  फिल्म को वहां बैन कर दिया है। इसके अलावा फाईटर फिल्म में भी मुस्लिम मुल्कों को जिक्र मिलता है जिसके कारण ये फिल्म भी वहाँ रिलीज. नहीं हो सकी थी। यह भी पढ़ें- कम बजट में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की 26 करोड़ की कमाई

कम बजट में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने की 26 करोड़ की कमाई

फिल्म 'आर्टिकल 370'

यामी गोतम की फिल्म ‘आ्रटिकल 370’ का ट्रेलर देखने के बाद ही फैंस इस फिल्म की तारीफ करने लगे थे। हर कोई पूरी फिल्म देखने के लिए उत्साहित था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 23 फरवरी को एक राजनीतिक फैसले को अच्छे सिनेमेटिक तरिके से पर्दे पर दिखाया गया है। शोसल मीडिया पर इस फिल्म को जितना अच्छा रिव्यू मिला है तो जनता भी इस फिल्म की काफी तारीफ कर रही है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम की एक्टिंग और शानदार एक्शन फैंस को काफी पसंद आई है। पूरे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के मेकर्स ने पहले ही दिन दो से ढाई करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद की थी लेकिन इस फिल्म ने सभी के अनुमानों को गलत साबित करते हुए तेजी से आगे बढ़ते जा रही है। ‘आर्टिकल 370’ ने की शानदार कमाई 23 फरवरी शुक्रवार को यामी गौतम की फिल्म ने हपले मेकर्स ने फिल्म का टिकट 99 रुपये का बेचा जिससे इस फिल्म को देखने वाली ऑडियंस की संख्या बढ़ी। कम बजट में बनी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है। 23 फरवरी को इंडिया में ‘सिनेमा लवर्स डे’ भी मनाया जाता है इस दिन का फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने पूरा फायदा उठाया और फिल्म का टिकट 99 रुपये होने के कारण से इस फिल्म को बड़ी संख्या में ऑडियंस मिली। रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अगले दिन संडे को इस कमाई के आकड़े में और वृद्धि देखने को मिला है। अब तक फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये भी पढ़ें- Kamalnath 2.0, लौट आए पार्टी में नाथ के अच्छे दिन

Kamalnath 2.0, लौट आए पार्टी में नाथ के अच्छे दिन

Kamalnath

कमलनाथ (Kamalnath)अब कांग्रेस में वापिस आ गए हैं अब आप कहेंगे कि वो तो कही गए ही नहीं थे लेकिन ऐसा नहीं है कमलनाथ चले गए थे, पार्टी से कमलनाथ को पूरी तरह से साईड कर दिया गया था लेकिन अब दोबारा पार्टी में उनकी पूछ शुरू हो गई है और इस बार कमलनाथ उसी उर्जा से भरे नज़र आ रहे हैं जो विधानसभी चुनाव में उनके अंदर देखी जा रही थी। दरअसल ऐसी कई बातें हैं जो ये साफ करती है कि कमलनाथ (Kamalnath) के पार्टी छोड़ने वाली अफवाह से पहले उनको पार्टी ने साईड लाईन कर दिया था। नाथ को पार्टी ने किया दर किनार हम सभी ने देखा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय कमलनाथ ने ही पार्टी को पूरी तरह से संभाला था उन पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां थी लेकिन चुनाव हार जाने के बाद पार्टी के नेताओं और आलाकमान ने भी हार का ठीकरा कमलनाथ पर फोड़ा था, यहां तक की उनके भाई ने भी कांग्रेस की हार का जिम्मेदार बड़े भाई कमलनाथ को माना था। इतना ही नहीं जो पार्टी कभी कमलनाथ के बताए नक्शे कदम पर चलती थी उसी पार्टी ने उनकी गैर हाज़री में उनको सूचित किए बिना उन्हें पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी को बैठाया गया। जिस के बाद एक बार फिर पार्टी ने उन्हें नज़रंदाज कर दिया। kamalnath के लौटे अच्छे दिन इतना सब होने के बाद भी जब कमलनाथ (Kamalnath) ने राज्यसभा सीट के लिए सोनिया गांधी से बात की तो भी उनके स्थान पर वह सीट पार्टी ने अशोक सिंह को दे दी। ऐसा लग रहा था जैसे पार्टी उन्हें कोई जिम्मेदारी देना ही नही चाहती जिसके बाद से ही उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तोज़ हो गई लेकिन ऐसी खबरों पर विराम लगाते हुए उनहोंने ये साफ किया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। लेकिन इन सभी अटकलों के कारण एक बार फिर ने पार्टी में उनकी पूछ शुरू हो गई है हालही में रविवार को हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में शामिल हुए थे जहां उन्होमने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के हौंसलें बढ़ाने की बात कही साथ ही कहा वह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए तैयार है वह राहुल गांधी की बारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगें। ये सभी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि एक बार फिर कमलनाथ की पार्टा में पहले जैसी पूछ शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर लगे घूस लेने के आरोप,पहले रेप केस में जा चुके हैं जेल