Aayudh

मनोज बाजपेयी ने बताया क्या होगा AI का फिल्मी दुनिया पर असर

मनोज बाजपेयी , AI

हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में एआई (AI) के कदम हर क्षेत्र में पसर रहें हैं जिससे एक ओर लोग इसके फायदे देख रहे हैं तो दूसरी ओर इस से होने वाले नुकसानों को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। द फेबल फिल्म के लिए जर्मनी पहुँचे मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री पर एआई का क्या प्रभाव होगा ये बताया है जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। मनोज बाजपेयी ने बताए AI के नुकसान इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी से प्रश्न किया गया कि आने वाले समय में एआई (AI) का एक्टर्स पर क्या प्रभाव पड़ सकता है ?  इस पर मनोज ने बताया कि शेखर कपूर साहब हमेशा एक बात कहते हैं कि एआई आपके दरवाज़े पर खट खटा रहा है वो आपको काफी फायदा पहुँचाएगा यदि आप उससे डरें ना। एक्टर आगे कहते हैं कि एआई कभी भी एक एक्टर की जगह नहीं ले सकता। एक हार्ड मास आदमी की जगह कोई भी कम्प्यूटर या मशीन नहीं ले सकती है। फिल्ममेकिंग पर होगा ऐसा प्रभाव मनोज बाजपेयी कहते हैं कि एआई से फिल्ममेकिंग में ज़रूर बड़ा बदलाव हो सकता है। एआई की तकनीक की मदद से फिल्ममेकर्स को आसानी होगी और इसकी मदद से समय भी बच सकेगा। आगे अभिनेता कहते हैं कि एआई भले ही कितना ही आगे हो जाए लेकिन इंसान हमेशा उससे एक कदम आगे ही रहेगा। यह भी पढ़ें- फिल्म ‘शैतान’ में आर माधवन का ये रूप देख डरी उनकी पत्नी

दुनिया के सबसे खतरनाक फोन ऐप(phone App) जो ले सकते हैं आपकी जान

फोन ऐप(phone App)

नम्बर एक- With me एक एैसा फोन ऐप(phone App) है जो मरे हुए इंसान को भी जिन्दा रखता है जी हा आपने सही सुना मरा हुआ इंसान जो With me ऐप के जरिए 24 घंटे आपके साथ रहेगा। इस ऐप के जरिए आप जब भी अपने फोन में फोटो क्लिक करने जाएंगे वह इंसान आपके साथ आकर खड़ा हो जाएगा। इस ऐप को साउथ कोरियन एप कंपनी ने बनाया है। नम्बर दो- Drean Talk recoader इस फोन ऐप(phone App) का काम है सोते हुए लोगों की बातें रिकॉर्ड करना यानि अगर कोई सोते समय खर्राटे लेता है या कुछ बोलता है तो एैसी आदतें वह सुधार सके। लेकिन इस ऐप ने एैसी बातें रिकॉर्ड कर ली जिसने लोगों की निद्रा ही उड़ा दी। इस ऐप के एक यूजर ने बताया की इस ऐप ने उसे रात में एक एैसा भाषा में बात करते हुए रिकॉर्ड करता है जो भाषा उसे आती ही नहीं है। नम्बर तीन- like Creeper एक एैसा ऐप है जिसके जरिए आप किसी को भी स्टॉक कर सकते हो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सब अपने इंसटाग्राम के अकाउंट को Like Creeper ऐप से लॉगिंग करना है इसके बाद आप जिस भी इंसान की पोस्ट को लाइक करेंगे ये ऐप उस की सारी जानकारी आपको लाकर दे देगा। ये भी पढ़ें- Spring Holiday- बसंत ऋतु की छुट्टियों में यहां जरूर जाएं घुमने

महाभारत कथा: क्यों हवन करते समय स्वाहा शब्द का जाप किया जाता है?

महाभारत

महाभारत कथा: महाभारत था के वनपर्व में हमें इसका उत्तर मिलता है। एक बार अग्निदेव सप्त ऋषियों की पत्नियों पर मोहित हो जाते हैं और उन सबको तब तक देखते है जब तक उनको एहसास नहीं हो जाता की ये पाप है। अपने इस कार्य से शर्मिंदा होकर अग्निदेव वन की ओर चले जाते हैं। जहां देवी स्वाहा जो कि प्रजापति दक्ष की पुत्री होती है उनकी नजर अग्निदेव पर पड़ती है और अग्निदेव से उनको प्रेम हो जाता है। इसके बाद अग्निदेल को प्राप्त करने के लिए देवी स्वाहा एक के बाद एक सप्त ऋषियों की पत्नियों का रूप धारण कर अग्निदेव से प्रेम करती हैं लेकिन जब वह सातवीं बार अग्निदेव के सामने आती हैं तब अग्निदेव समझ जाते है, कि देवी स्वाहा ने उनके साथ छल किया है। लेकिन देवी स्वाहा पे क्रोधित होने की बजाय अग्निदेव उनका आभार प्रकट करते हैं क्योंकि देवी ने अग्निदेव को उनकी कामइच्छा से मुक्त किया था। फिर अग्निदेव देवी स्वाहा से विवाह कर लेते हैं और उन्हें ये वरदान देते हैं कि जब तक हवन में आहुती देते समय स्वाहा का नाम नहीं लिया जाएगा तब तक अग्निदेव उस आहुति को स्वीकार नहीं करेंगे, इसी कारण हवन में आहुति देते वक्त हम देवी स्वाहा का जाप करते हैं। महाभारत के वनपर्व में इस पूरी घटना की कथा लिखी है। ये भी पढ़ें- माघ पूर्णिमा पर इन चार राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Criminal law: 1 जुलाई से लागू होंगे नए क्रिमिनल लॉ

Criminal law

आज केंद्र सरकार ने ब्रिटिश कालीन भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस में बताया गया है कि यह तीन नए क्रिमिनल लॉ (Criminal law) 1 जुलाई से लागू कर दिए जाएंगे। नए क्रिमिनल लॉ (Criminal law) के होंगे ये फायदे इन तीन क्रिमिनल लॉ (Criminal law) के लिए बिल शीतकालीन सत्र के दौरान पास किए गए है। तीनों बिलों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की सहमति मिलने के बाद इन बिलों को कानून बना दिया गया था जिसे अब जुलाई महीने में लागू कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इन नए कानूनों के कारण मॉब लिंचिंग, आतंकवादी साजिश, दंगे जैसे मामलों में बेहद सख्ती हो जाएगी। कानून में हुए ये बड़े बदलाव नए कानून भारतीय न्याय संहिता में 20 अपरोधों को बड़ा दिया गया है तो वहीं आपीसी से 19 प्रावधानों को हटाया है। इस के साथ ही 83 अपराधों में जुर्माना बढ़ाया गया है और 23 अपराधों में न्यूनतम सज़ा बढ़ाई गई है। वहीं ऐसे 6 अपराध हैं जिनमें सज़ा के तौर पर सामाजिक सेवा का दंड दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में हैदराबाद के एक शख्स ने बांटी नोटों की गड्डियां,वीडियो वायरल

हल्द्वानी में हैदराबाद के एक शख्स ने बांटी नोटों की गड्डियां,वीडियो वायरल

हल्द्वानी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के दौरान कुछ लोगों की मौत हुई औक कई लोग घयल हुए थे। इस क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई इस हिंसा के बाद से कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब इस क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रही है जिस में एक शख्स लोगों को घर घर जाकर नोटों की गड्डी बांट रहा है। हल्द्वानी में बांटी नोटों की गड्डियां उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते कुछ दिन पहले हुई हिंसा में कई लोग प्रभावित हुए थे। क्षेत्र के ऐसे लोगों की मदद के लिए अचानक से हैदराबाद का एक मसीहा आ गया। ये मसीहा हाथों में पैसों से भरा बैग लेकर चलता है और लोगों के घर जा जाकर उन्हें नोटों की गड्डी बांटने लगता है। लेकिन आखिर कौन है ये युवक और इस के पास कहां से आए इतने पैसे। नोट बांटने वालों का वीडियो वायरल नोट बांटने वाली इस वायरल वीडियो की नैनीताल पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो सलमान खान एचवायसी नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि वीडियो में नोट बांटने वाले युवक का नाम ही सलमान है याथ ही यह युवक हैदराबाद का रहने वाला है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण का कहना है कि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि हैदराबाद के किसी एनजीओ ने लोगों को पैसे बांटे फिल्हाल पुलिस जांच कर रही है कि ये पैसे कहां से आए और कौन लाया। यह भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर लगे घूस लेने के आरोप,पहले रेप केस में जा चुके हैं जेल

Spring Holiday- बसंत ऋतु की छुट्टियों में यहां जरूर जाएं घुमने

Spring Holiday

Spring Holiday- भारत एक ऐसा देश है जो हर ऋतु में अपना अलग-अलग रंग दिखाता है, लेकिन बसंत ऋतु का सौंदर्य अपना अलग ही रूप प्रकट करता है। बसंत के मौसम में भारत के कई स्थान खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं। यहां हम आपको बसंत ऋतु में घूमने के लिए छह ऐसे स्थानों के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपनी सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्य से मोहित कर देंगे। इन स्थानों पर बसंत(Spring Holiday) के मौसम में यात्रा करने से आपको प्राकृतिक सौंदर्य और अद्भुत दृश्यों का अनुभव होगा। यहां बसंत के मौसम में जाने से आपको पता चलेगा की भारत में कितनी सुंदर-सुंदर जगहें हैं घूमने के लिए। काशीपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड के इस छोटे से शहर में बसंत ऋतु (Spring Holiday) में आपको प्राकृतिक हरियाली और शांति का आनंद मिलेगा। यहां के बाग-बगीचे, नदियाँ और पहाड़ी दृश्य आपको आकर्षित करेंगे। मैसूर, कर्नाटक: मैसूर बसंत के मौसम में और भी सुंदर और रंगीन होता है। यहां के बाग-बगीचे, बंगले और ब्रिटिश शैली के भवन बसंत के मौसम में एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं। गुवाहाटी, असम: बसंत ऋतु (Spring Holiday) में गुवाहाटी का मौसम बहुत ही सुहावना होता है। यहां के लुधको झील और पार्क्स बसंत के मौसम में अद्भुत दृश्यों की प्राकृतिक सुंदरता को प्रस्तुत करते हैं। अमृतसर, पंजाब: बसंत के मौसम में हरमंदिर साहिब की दरगाह और उसके आस-पास के बाग-बगीचे और सड़कों पर पेड़-पौधों का नजारा अत्यंत मनमोहक होता है। उदैपुर, राजस्थान: बसंत के मौसम में उदैपुर के जल महल और राजमहल का दृश्य अत्यंत सुंदर होता है। यहां की रोमांचक बाजारें और पार्क्स आपको बसंत की खूबसूरती का आनंद लेने का अवसर देती हैं। दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: बसंत के मौसम में दार्जिलिंग के चाय बागान और हिमालय की पहाड़ियों का दृश्य अत्यंत मनमोहक होता है। यहां की सुबह की सुंदरता और ठंडी हवा बसंत के मौसम को और भी आनंददायक बनाती है। ये भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर लगे घूस लेने के आरोप,पहले रेप केस में जा चुके हैं जेल

कमलेश्वर डोडियार पर लगे घूस लेने के आरोप,पहले रेप केस में जा चुके हैं जेल

कमलेश्वर डोडियार

मध्यप्रदेश के एक विधायक हमेशा से ही राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने रहते हैं विधायक प्रदेश के एकमात्र निर्दलीय विधायक होने के साथ साथ सबसे गरीब विधायक भी थे, जिनके अक्सर अधिकारियों को डांटते फटकारते हुए भी विडियो वायरल होते रहते हैं , जी हाँ आप सही समझ रहे हैं हम बात कर रहे हैं भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की जो विधायक बनने पर पहली बार विधानसभा गाड़ी पर गए थे और तब उन्होंने खूब सुरखियां बटोरी। लेकिन इस बार विधायक पर ऐसे गम्भीर आरोप लगे हैं क्योंकि हमेशा से गरीबों और आदिवासियों के हित की बात करने वाले और अपने आप को उनका मसीहा बताने वाले कमलेश्वर डोडियार पर ही अब घूस लेने का मामला सामने आया है। कमलेश्वर डोडियार पर लगे 1 करोड़ रूपए मांगने के आरोप ये आरोप उनके ही क्षेत्र के एक बंगाली डॉक्टर ने लगाए हैं। दरअसल पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि रतलाम जिले के बाजना में एक मोडिकल स्टार चलाने वाले डॉ तपन राय ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर आरोप लगाए हैं कि विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उनसे 1 करोड़ रूपए मांगे हैं। उनका कहना है कि विधायक ने मेडिकल स्टोर चलाने के बदले उनसे ये पैसे मांगे हैं वह लगातार 5 दिन से उन्हें परेशान कर रहे हैं। डॉ को इस तरह कर रहे परेशान डॉ बताते हैं कि 19 फरवरी के शाम 4 बजे विधायक का फोन आया कि तुम अवैध रूप से मेडिकल चलाते हो मुझसे मिलो नहीं तो ठीक नहीं होगा। जिसके बाद डॉ अपने एक अंकल के साथ विधायक के पास गए लेकिन गार्ड ने उनसे फोन लेकर बाहर रख लिया और अंकल को भी अंदर नहीं जाने दिया। फिर विधायक ने पूछा कि क्या क्या डिग्री है मैंने बताया फॉर्मासिस्ट हूँ तो उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में नहीं रहने दूंगा। फिर वह धीरे से इशारा करते हैं कि कितने दोगे और मुझसे 1 करोड़ रूपए मांगते हैं। जिसके बाद वह शुक्रवार को मेडिकल स्टोर पर आकर तीन घंटे तक बैठे रहे और मुझसे कहा कि मेरा विधायक प्रतिनिधी आया था तुमने उससे बात क्यों नहीं की तुम्हें मौका दिया था लेकिन अब जेल भेज कर ही मानूंगा। वह उस समय अपने साथ स्वास्थ अधिकारी और बीएमओ को भी लोकर आए थे। कमलेश्वर डोडियार ने दी सफाई वहीं आपको बतादें कि इस मामले पर विधायक का कहना है वह डॉ अवैध रूप से मेडिकल चलाता है मैंने उस दिन तीन घंटे उसकी दुकान में धरना दिया था और मेरे पास 20 लाख रूपए लेकर आया तो मैंने कहा कि 1 करोड़ भी दोगे तो नहीं छोड़ूंगा। यह भी पढ़े- किसान आंदोलन मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट, उठाई ये मांग