श्रीराम द्वारा समुद्र पर चलाए गए बाण का प्रभाव आज भी इस स्थान पर दिखता है

जब श्रीराम द्वारा शांतिपूर्ण विनती करने पर भी समुद्र ने उन्हें रास्ता नहीं दिया तो क्रोध में आकर भगवान राम एक दिव्य अस्त्र का संधान करने लगे जिसके प्रभाव से समुद्र सूख जाता। श्री राम के द्वारा चलाए जा रहे अस्त्र से घबराकर समुद्र देवता हाथ जोड़ कर माफी मांगने लगे पर प्रभु ने अस्त्र प्रत्यंचा पर चढ़ा दिया था और अब उसे वापस नहीं लिया जा सकता था। लेकिन जब श्रीराम ने बाण चलाया पर समुद्र पर नहीं तो फिर किस पर और आज वह स्थान कहां है। इस स्थान पर चलाया श्रीराम ने बाण समुद्र के माफी मांगने के बाद प्रभु ने उन पर बाण नहीं चलाया लेकिन बाण को वापस नहीं लिया जा सकता था जिसके कारण श्रीराम ने समुद्र से पूछा कि इस बाण को कहां छोड़ा जाए। जब प्रभु ने यह बात समुद्र को बताई तो समुद्र के कहने पर प्रभु ने उत्तर की ओर द्रुमुकुल्य नामक देश में बाण चला दिया, इस देश में ऐसे दुष्ट मनुष्य रहते थे जो समुद्र को गंदा करते थे जिनके संहार के लिए श्रीराम ने बाण चलाया और माना जाता है कि यही द्रुमुकुल्य देश आज का कजाकिस्तान है। कजाकिस्तान पर चलाया बाण भगवान राम ये जानते थे कि उनके बाण से उस देश के दुष्ट मनुष्यों का संहार तो हो जाएगा पर वहाँ मौजूद वनस्पतियों और जानवरों को भी नुकसान होगा। इसी कारणवश प्रभु ने उस भूमि को वरदान दिया कि वहाँ विभिन्न प्रकार को जीव जन्तु आनंद पूर्वक रहेंगे। आज कजाकिस्तान में एक अलग प्रकार की लाल भूमि है और रेगिस्तान मौजूद है साथ ही यहाँ ऐसे जानवार पाए जाते हैं जिन्हें और कही नहीं देखा जाता। यह भी पढ़ें- ये हैं भारत देश के ऐसे मंदिर जहाँ साल के 365 दिन चलती हैं तांत्रिक क्रियाएं
ये हैं भारत देश के ऐसे मंदिर जहाँ साल के 365 दिन चलती हैं तांत्रिक क्रियाएं

भारत देश के मंदिर अपनी कला और रहस्यमय तथ्यों के लिए मशहूर है। देश के ऐसे भी कई मंदिर है जहाँ तांत्रिक और अघोरियों को सिद्धियाँ प्राप्त होती है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ मशहूर मंदिरों के बारे में बताएंगे जहाँ साल भर तांत्रिक क्रियाएं होती रहती हैं। ओडिशा का तांत्रिक मंदिर ओडिशा का वेताल मंदिर। इस मंदिर में बलशाली चामुण्डा की प्रतिमा की पूजा की जाती है। बलशाली चामुण्डा देवी दुर्गा का ही एक स्वरूप है जिसको तांत्रिक अलग अलग प्रकार की क्रियाओं से प्रसन्न करते हैं। वैजनाथ मंदिर हिमाचल प्रदेश का वैजनाथ मंदिर यह मंदिर भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग में शामिल है। यह मंदिर में भी तांत्रिक क्रियाएं के लिए और वहां के पानी में पाए जाने वाली जादुई ताकत के लिए प्रसिद्ध है। कालीघाट मंदिर कोलकाता का कालीघाट मंदिर यह मंदिर तांत्रिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण तीर्थ है। यहाँ तांत्रिक मां काली की आराधना करते हैं। माना जाता है कि इसी स्थान पर मां सती की अंगुलियाँ गिरी थी। तांत्रिक क्रियाओं का गढ़ कामाख्या देवी मंदिर असम का कामाख्या देवी मंदिर, यह स्थान तंत्र साधना का गढ़ माना जाता है। माना जाता है कि इस स्थान पर मां सती का योनी भाग गिरा था। भैरव मंदिर मध्य प्रदेश का काल भैरव मंदिर इस स्थान पर काल भैरव की श्याम मुखी प्रतिमा है। इस मंदिर में दूर दूर से तांत्र साधना करने वाले लोग और अघोरी सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए आते हैं। यह भी पढ़ें- महाभारत से जुड़ी ये बात शायद ही किसी को पता होगी
इंदौर में हिट एंड रन केस का शिकार बनी नन्हीं बच्ची

इंदौर के पास हातोद में हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है जहां एक कार चालक ने 4 साल की बच्ची के ऊपर कार चढ़ा दी और उसके बाद घटनास्थल से कार भगाकर ले गया । जब गांव वालो ने कार का पीछा किया तो आरोपी कार छोड़कर भाग गया । हादसे मे बच्ची की मौत हो गई । घटना मंगलवार की है जिसका सीसीटीवी फोटेज बुधवार दोपहर को सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी अनिल भोई को गिरफ्तार कर लिया है। कैसे बनी हिट एंड रन केस शिकार घटना हातोद के कुम्हार मोहल्ले की है,जैनब अपने दादा के साथ पैदल घर आ रही थी । इस दौरान दो कार क्रास हुई,जिसमें पीछे से आ रही कार ने पहले एक बार ब्रेक मारा और फिर एक दम से 45 डिग्री पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी इससे चार कदम की दूरी पर खड़ी दादा के साथ जैनब पर चढ़ गयी और दादा चपेट से दूर फिका गए और फिर घायल बच्ची को गोद में उठाकर कार के पीछे भागा । गांव के लोग भी कार के पीछे दौड़े, एक ने कार पर पीछे से पत्थर मारने की चेतावनी दी लेकिन फिर भी ड्राइवर नहीं रूका । कुछ दूर आगे जाकर आरोपी अनिल ने कार छोड़ दी और उतर कर फरार हो गया । इंदौर पुलिस ने की कार्यवाही इंदौर पुलिस ने बताया कि घटना हातोद के कुम्हार मोहल्ले की है,जैनब अपने दादा के साथ पैदल घर आ रही थी । इस दौरान दो कार क्रास हुई,जिसमें पीछे से आ रही कार ने पहले एक बार ब्रेक मारा और फिर एक दम से 45 डिग्री पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी इससे चार कदम की दूरी पर खड़ी दादा के साथ जैनब पर कार चढ़ गयी और उसकी मौत हो गयी । पुलिस ने हिट एंड रन के मामले में आगे कार्यवाही करते हुए आरोपी की खोज शुरू कर दी थी और पुलिस ने घटना के आरोपी अनिल भोई को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की कार MP09ZH8104 को भी जब्त कर लिया है। यह भी पढ़े-सिरफिरे पति ने की पत्नी की हत्या