एसएएफ में पदस्थ जवान ने किया रेप ,कराया गर्भपात

इंदौर में पदस्थ एसएएफ के जवान ने युवती के साथ रेप कर, अबॉर्शन की वारदात को अंजाम दिया । पीड़िता ने आरौपी पर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए है । युवती ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ती थी तब से रिलेशनशिप में थे । तब से ही आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार शोषण कर रहा था । जब मैंने उसे शादी के लिए दवाव बनाया तो वह मुझे धमकाने लगा। खंडवा की रहने वाली युवती ने इंदैौर में पदस्थ एसएएफ के जवान के खिलाफ रेप व गर्भपात करवाने की शिकायत की है । युवती ने शिकायत आवेदन में जिक्र किया कि आरोपी कसरावद क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल इंदौर बटालियन में एसएएफ जवान है। शादी का झांसा देकर रेप किया और प्रेंग्नेंट होने पर अबॉर्शन करवा दिया । सहेली के जरिए हुई थी एसएएफ जवान से दोस्ती पीड़िता ने बताया कि वह 2017-18 में एमए की पढा़ई कर रही थी तब पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक सहेली के जरिए आरोपी प्रकाश नरगावे से पहचान हुई थी । एक ही समाज के होने के कारण दोस्ती अब शादी के बात तक पहुंच गई । उसने कहा कि हम एक ही समाज से है तो शादी करना चाहता है मैने भी हां कह दिया । फिर नजदीकियां बढती गई और हम पति- पत्नी की तरह रिलेशनशिप में रहने के लगे । वह अक्सर खंडवा में पुलिस लाइन स्थित अपने भाई के सरकारी आवास में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था। 4 माह के गर्भ का कराया गर्भपात आरोपी ने खंडवा में अलग-अलग जगह के बाद 2019-20 में जब मैं खरगोन में थी तब भी मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं । जब मैं 2020-21 में आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर चली गई तो वहां भी आकर मेरे किराये के मकान पर आने लगा क्योंकि उस समय प्रकाश भी बटालियन पुलिस में एसएएफ की नौकरी इंदौर मे ही करता था । एक-दो हफ़्ते में शादी कर लूंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा । मई-जून 2023 में प्रकाश के शारीरिक संबंध होने से 4 महीने का गर्भ हो गया था । इसके बाद वह मुझे प्राइवेट क्लीनिक ले गया और बेहोशी का इंजेक्शन लगवा कर मेरा गर्भपात करवा दिया और मेरा मोबाइल भी छीन लिया । रिपोर्ट की धमकी दी तो सगाई कर, शादी से मुकर गया प्रकाश ने शादी से इंकार कर दिया तो मैने उसे रिपोर्ट करने की धमकी दी तो प्रकाश ने और उसके माता-पिता ने मेरे परिवार वालों से बातकर जनवरी 2024 में हमारी सगाई कर दी । फिर आगे जब मेरी उससे बात हुई तो कहने लगा कि तेरे को घर पर रखूगां और मेरे साथ दूसरी लड़की रहेगी । ऐसा कहकर बाद उसने मेरा फोन भी उठाना बंद कर दिया । वह धमकियां देता है कि मेरा भाई वही थाने में है पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी । वही मामले की शिकायत को लेकर टीआई बृजभूषण हिरवे का कहना हे कि आवेदन की जांच चल रही है । यह भी पढ़े -UP police paper leak 2024 को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा
अब कोई नेता नहीं छोड़ सकेगा कांग्रेस पार्टी ,रोकने के लिए होगा रूद्राभिषेक

इन दिनों मध्य प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे और कांग्रेस पार्टी के सांसद नकुलनाथ सहित बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। वहीं अब मध्य प्रदेश कांग्रेस की धर्म प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी पार्टी के नेताओं की सद्बुद्धी के लिए भगवान शिव की अराधना करने जा रही हैं। नेताओं को ऐसे रोकेगी कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक नेता अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिसे रोकने के लिए अब पार्टी ने भगवान शिव की शरण में जाने का फैसला लिया है। प्रदेश कांग्रेस की धर्म प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ऋचा गोस्वामी ने भगावान शिव की अराधना करने का जिम्मा लिया है। बतादें कि ऋचा का कहना है कि पार्टी के भ्रमित नेताओं को भगवान सही रास्ता दिखाए जिसके लिए वह 22 फरवरी को महारूद्राभिषेक करेंगी। कमलनाथ और नकुलनाथ नहीं छोड़ेगें पार्टी बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पार्टी से इस्तीफा देने की अटकलें चल रही थी। इन बातों को तूल तब मिला जब कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ से अपने बायो से कंग्रेस का नाम हटा दिया। लेकिन अब इन खबरों पर भी विराम लग गया है क्योंकि राजनेता के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने साफ कर दिया है कि कमलनाथ और नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- Kalki Dham: कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जिसे पीएम मोदी से मिली तारीफ
UP police paper leak 2024 को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा

UP police paper leak 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टोबल भर्ती परीक्षा पिछे दिनों में संपूर्ण हो गई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के संबंध में पेपर लीक भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इन अफवाहों का आयोग ने मीडिया के सामने खंडन किया है। आयोग का कहना है कि ये फर्जी खबरों बिल्कुल सही नहीं हैं। आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा और प्रोन्नति बोर्ड ने जनता को दिलासा दिया कि परीक्षा बिना किसी परेशानी के सुचारू रूप से हुई है। आपको बता दें कि इस बार यह भर्ती 60244 कांस्टोबल पदों के लिए निकली है। पुलिस ने 287 लोगों को किया गिरफ्तार उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक की फर्जी खबरों पर आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। जिस जिन परीक्षा का आखिरी दिन था, उस दिन पेपर लीक मामले से जुड़े 93 लोगों को पुलिस मे गिरफ्तार किया है। उसके बाद 15 फरवरी से नकल रोकने, पेपर सॉल्वरों, सॉल्वर गिरोह के सदस्यों और पेपर लीक के आरोपीयों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया था जिसके बाद पुलिस ने 287 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक आरोपियों से पूछ-ताछ जारी उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बतााया कि राज्य के सभी 2385केंद्रों पर दोनों दिन लागातार परीक्षा शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से संपन्न हुई है। पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने सभी जिलों का दौरा करते रहे है। आपको बता दें कि परीक्षा में कुल 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए है। परीक्षा के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है। ये भी पढ़ें- पड़ौसी ने काम के बहाने बुला कर की नाबालिग से जबरदस्ती
Kalki Dham: कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जिसे पीएम मोदी से मिली तारीफ

उत्तर प्रदेश के संभल में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्कि मंदिर का शिलान्यास किया है। संभल ही वह स्थान है जिसका जिक्र भगवान कल्कि के जन्मस्थान के रूप में मिलता है। पीएम ने आज शिलान्यास के कार्यक्रम को दौरान कल्कि मंदिर (Kalki Dham) के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की तारीफ के पुल बांधे। कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम जिसे कांग्रेस पार्टी का बड़ा नेता माना जाता था ? (Kalki Dham) के पीठाधीश्वर हैं आचार्य प्रमोद आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम ( Kalki Dham ) ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं इसके साथ ही वह एक बड़े राजनेता भी हैं। आचार्य ने कांग्रेस पार्टी के साथ एक लम्बा वक्त बिताया है। उन्होंने साल 2014 में संभल से लोकसभा चुनाव लड़ा और इसके बाद साल 2019 में वह लखनऊ से पार्टी के लिए चुनाव लड़े थे लेकिन इन दोनों ही चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों ही आचार्य को कांग्रेस पार्टी से निकाल दिया गया था। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप था। कल्कि मंदिर की विशेषता भगवान कल्कि भगवान विष्णु के दसवे अवतार हैं। माना जाता है कि कलयुग के अंत में दुष्टों का विनाश करने भगवान संभल गांव में ही जन्म लेंगे। संभल में बनने वाले इस मंदिर ( Kalki Dham ) में भगवान ते दशावतार के लिए 10 अलग अलग गर्भ गृह बनाए जाएंगे। इस मंदिर में किसी स्टील या लोहे का प्रयोग नहीं होगा। यह मंदिर 5 एकड़ भूमि में बनाया जा रहा है जो 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यह भी पढ़ें- पड़ौसी ने काम के बहाने बुला कर की नाबालिग से जबरदस्ती
धरती पर मिले भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के चार सबूत

जब-जब पृथ्वी पर पाप और अन्याय बढ़ा है तब-तब पापियों का नास करने स्वयं भगवान विष्णु ने धरती पर अवतार लिया है। कुछ एैसा ही कलयुग में होगा जब स्वयं भगवान विष्णु धरती पर भगवान कल्कि का अवतार लेंगे। दोस्तों महाभारत काल के बाद जब श्रीकृष्ण ने अपना देहत्याग किया तो उनके सुदर्शनचक्र ने खुद को पृथ्वी के अंदर समाहित कर लिया था। एैसा कहा जाता है कि जब भगवान कल्कि का धरती पर अवतार होगा तब यही सुदर्शनचक्र भगवान कल्कि धारण करेंगे। लेकिन ये सोचने वाली बात है कि कलयुग में वह सुदर्शनचक्र से कैसे युध्द करेंगे तो आपको बता दें कि ये सब उनको स्वयं भगवान परशुराम सिखाएंगे। भगवान परशुराम आज भी धरती पर भगवान कल्कि की प्रतिक्षा कर रहे हैं। सुदर्शनचक्र के साथ कर्ण का अमोख कवच और कुंडल भी इस कलयुग के युध्द में भगवान कल्कि की सुरक्षा करेंगे। महाभारत काल के बाद आज भी समुंद्र देव और सुर्यदेव इस कवच और कुंडल की सुरक्षा कर रहे हैं और काली पुरुष के खिलाफ होने वाले इस युध्द में भगवान कल्कि का सबसे बड़ा हथियार ब्रह्म पदार्थ होगा। वही ब्रह्म पदार्थ जो भगवान जगन्नाथ की मूर्ती में है। धर्म विद्वानों की माने तो ब्रह्म पदार्थ में असीमित शक्तियां और कलयुग काल में इसी ब्रह्म पदार्थ की मदद से भगवान कल्कि युध्द में काली पुरूष को पराजित करेंगे। भागवत पुराण के स्कन्ध 12 के अध्याय 2 में एक कथा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सम्भल गावं में भगवान कल्कि का जन्म होगा और वह अपनी माता-पिता की पाचवीं संतान होंगे। इस कथा में ये भी बताया गया कि भगवान कल्कि की दो पत्नीयां होंगी। ये भी पढ़े- पड़ौसी ने काम के बहाने बुला कर की नाबालिग से जबरदस्ती
पड़ौसी ने काम के बहाने बुला कर की नाबालिग से जबरदस्ती

इंदौर में पड़ौसी आरोपी ने काम के बहाने बुलाने के बाद नाबालिग से जबरदस्ती की वारदात को अंजाम दिया । पड़ौसी ने पहले उसे अपने घर बुलाया और दरवाजा बंद कर छेड़छाड़ करने लगा । जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी । और जबरदस्ती उसके कपड़े उतारने लगा । नाबालिग से जबरदस्ती की माँ ने बताई पुलिस को घटना पीड़िता की मां ने बताया कि वह शनिवार को शाम में सुंदरकाण्ड के आयोजन में घर से बाहर गई थी । इस दौरान जब वह रात करीब 10 बजे घर लौटी तो उसने बेटी को पड़ौसी जयसिंह के घर जाते देखा । बेटी को आवाज लगाई इतने में जयसिंह ने घर का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया । मैं घबरा गई और बेटे को फोन कर बुलाया और दरबाजा खटखटाने लगे । जब दरवाजा तोड़ने की धमकी दी तब जाकर जयसिंह ने दरवाजा खोला । जैसे ही बेटी बाहर निकली बहुत बुरी तरह से घबराई हुई थी । पूछने पर उसने बताया कि जयसिंह ने किसी काम के बहाने घर बुलाया था, यहां वह जबरदस्ती कर कपड़ा उतारने लगा । मैने रोका तो जान से मारने की धमकी दी । मां के आने के बाद जयसिंह घबरा गया और दरवाजा खोल दिया । पुलिस ने पाक्सो एक्ट में किया आरोपी को गिरफ्तार एरोड्रम थाना पुलिस को मां ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी जयसिंह मूलरूप से देवास का रहने वाला है और हमारे घर के सामने ही रहता है। मां कि शिकायत के बाद एरोड्रम पुलिस ने आरोपी जयसिंह को पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया है । एरोड्रम पुलिस के मुताबिक जयसिंह उर्फ गोविंद लोधी पर छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है । यह भी पढे़-सिरफिरे बेटे ने की माँ की हत्या