Aayudh

उत्तरप्रदेश में एस्मा एक्ट लागू ,प्रदर्शन करने पर होगी बिना वारंट के गिरफ्तारी

उत्तरप्रदेश , एस्मा एक्ट

किसान आंदोलन को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार एक्शन मोड में नज़र आ रही है। सरकार द्वारा किसान आंदोलन के रोकने के लिए 6 महीने के लिए एस्मा एक्ट लागू कर दिया गया है। इसके तहत यदि कोई भी प्रदेश में हड़ताल करता है तो उसे एक्ट का उलंघन करने पर बिना वारंट के गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्या है एस्मा एक्ट एस्मा यानी एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट एक ऐसा कानून है जिसे उस समय पर लागू किया जाता है जब कर्मचारी हड़ताल पर उतर जाते हैं। इस का इस्तमाल कर हड़ताल रोकी जा सकती हैं लेकिन इस एक्ट को लगाने की अधिकतम अवधि 6 माह होती है। उत्तरप्रदेश में क्यों हुआ लागू पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन को देखते हुए यूपी सरकार ने इस एक्ट को लागू किया है। इस के तहत उत्तरप्रदेश सरकार ने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि इन 6 महीनों में कोई भी प्रदर्शन या हड़ताल करता पाया जाता है तो उसे विना वारंट के गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बतादें कि इसके पहले भी कोरोना के समय उत्तर प्रदेश सरकार ने एस्मा एक्ट लागू किया था। इस एक्ट को अपर मुख्य सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी। यह भी पढ़ें- क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, जानिए उससे जुड़ी खास जानकारी

महाभारत से जुड़ी ये बात शायद ही किसी को पता होगी

महाभारत

जिस रथ पर अर्जुन महाभारत का युध्द लड़ रहे थे उस रथ पर अकेले श्रीकृष्ण ही नहीं थे श्रीकृष्ण के साथ शेषनाग और हनुमान भी थे। जिससे की किसी भी शस्त्र का रथ पर असर ना हो। ये सारी व्यवस्था स्वयं श्रीकृष्ण ने अर्जुन के लिए की थी। क्योंकि अर्जुन धर्म के लिए युध्द कर रहे थे। जब युध्द समाप्त हो गया और अर्जुन महाभारत युध्द जीत गए। जिसके बाद अर्जुन ने श्रीकृष्ण से कहा की पहले आप रथ से निचे उतरे फिर मैं उतरता हूं लेकिन श्रीकृष्ण ने मना कर दिया। बोले नहीं अर्जुन पहले तुम उतरो जिसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की आज्ञा मानकर अर्जुन रथ से पहले उतर गए। उसके बाद कृष्ण रथ से निचे उतर गए। हनुमान जी भी अंतरध्यान हो गए और शेषनाग भी रथ छोड़ पाताल लोक की ओर प्रस्थान कर गए। भगवान श्रीकृष्ण रथ से उतरने के बाद जल्द ही अर्जुन को रथ से थोड़ी दूर ले गए। जिसके बाद अर्जुन के रथ से आग की लपट निकलने लगी और रथ पूरी तरह से जल कर राख हो गया। अर्जुन ने ये सब देखने के बाद कृष्ण से पूछा भगवान ये क्या हुआ। तब कृष्ण ने बताया हे अर्जुन ये रथ तो द्रोणाचार्य, भीष्म पितामह और कर्ण के दिव्यास्त्रों से कब का जल गया था। लेकिन इस रथ पर पताखा के रूप में हनुमान और मैं स्वयं था। लेकिन अब तुम्हारा काम खत्म हो गया है तो मैंने ये रथ छोड़ दिया और ये रथ पूरी तरह से जल गया। ये भी पढ़ें- काशी के संपूर्णानंद खेल मैदान में छात्रों ने खेले पारंपरिक वेशभूषा पहने क्रिकेट

घर में अकेली महिला की हत्या

महिला की हत्या

भोपाल के कमला नगर इलाके में घर पर अकेली महिला की हत्या कर दी गई । उसके चेहरे , सिर पर गंभीर चोट लगी है । घटना कि जानकारी तब लगी जब गुरूवार सुबह 6 बजे बेटा पार्टी से घर वापिस लौटा और देखा कि माँ खून से लत-पथ जमींन पर पड़ी है । पुलिस बेटा सहित दो अन्य से पूछताछ कर रही हैं । महिला की हत्या में किसी करीबी पर संदेह हैं । पुलिस के मुताबिक ,महिला की हत्या की दास्तां पुलिस के मुताबिक शबरी नगर मल्टी निवासी 42 वर्षीय नंदा मौरे पति सुनील मौरे दूसरों के घऱ में घरेलू काम करती थी । पति सुनील दुर्ग, छत्तीसगढ़ में महिला बाल विभाग में पदस्थ अपनी माँ के घर गए हुए हैं। घर पर नंदा और बेटा रौनक था। बुधवार रात 11 बजे रौनक दोस्त की पार्टी में चला गया । सुबह घर पहुंचा तो उसने पुलिस को फोन कर बताया कि घर का दरबाजा खुला मिला और अंदर जाकर कमरे में देखा तो माँ खून से लतपथ पड़ी हुई थी । वह तुरंत माँ को पड़ौसियों की मदद से अस्पताल लेकर गया । जहां डॉक्टर ने चैक करते ही मृत घोषित कर दिया । बेटे सहित तीन संदिग्धों पर संदेह रौनक ने पुलिस को मां की घर में पड़ी खून से लतपथ होने की सूचनी नहीं दी थी, वह सीधे अस्पताल ले गया था। पुलिस बेटे समेत तीन संदिग्धों से कर रही है पूछताछ । नंदा के सिर,चेहरे के साथ गले पर भी चोट है, पुलिस का मानना है कि कातिल से बचने के लिए नंदा ने काफी फाइट की है जो दीवार पर खून के निशानों से अंदाजा लगाया जा रहा हैं। कातिल ने हत्या के पहले नंदा के साथ मारपीट की है बाद में किसी वजनी हथियार से उस पर हमला किया हैं। नंदा की हत्या करने वाला कोई करीबी ही हैं।इसकी वजह यह भी है कि उस रात पड़ौसियों ने भी 11 बजे तक किसी को उसके घऱ आते नहीं देखा और ना ही कोई हलचल या चीख-पुकार सुनाई पड़ी । यह भी पढ़े-रिश्तेदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

काशी के संपूर्णानंद खेल मैदान में छात्रों ने खेले पारंपरिक वेशभूषा पहने क्रिकेट

काशी Cricket match

देवो के देव महादेव की नगरी में पारंपरिक रूप से क्रिकेट खेला गया। धोती कुर्ता पहने छात्रों ने खुब छक्के चौके लगाए। काशी के संपूर्णानंद खेल मैदान में देवपाठी शिष्यों ने पारंपरिक वेशभूषा पहने क्रिकेट खेलते नजर आए हैं। इस क्रिकेट मैच में सबसे खास बात ये है कि यहां कमेंट्री भी संस्कृत भाषा में की गई है। संस्कृत और वेद की शिक्षा लेने वाले छात्रों के इस खेल की प्रसंशा वर्ष 2022 में प्रधान मंत्री ने भी अपने ‘मन की बात’ प्रोग्राम में की थी। संस्कृत और वेद की शिक्षा लेने वाले छात्रों की टीमों का ये क्रिकेट मैच देखने मुस्लिम मसुदाय के युवा भी मैदान में पहुचें थे। काशी में क्यों खेला जाता है पांपरिक वेशभूषा पहने क्रिकेट पूरी बात ये है कि, शास्त्रार्त महाविद्यालय ने 16 फरवरी को रामापुरा स्थित जयनारायण इंटर कालेज में पांपरिक वेशभूषा पहने खेले जाने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आपको बता दें इस मैच में खिलाड़ीयों ने धोती पहने, माथे पर तिलक-चंदन लगाए हुए वेदपाठी बटुक खिलाड़ी की तरह मैदान में उतरे। खिलाड़ीयों ने जमकर चौके और छक्के लगाएं। इस खेल का एक ही मकसद था संस्कृत भाषा का प्रचार और लोगों को ये भी दिखाना की संस्कृत और वेद पुराण पढ़ने वाले छात्र भी किसी से कम नहीं हैं। इस खेल कार्यक्रम के आयोजक और शास्त्रार्थ महाविद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार शुक्ल का कहना है कि – यह अनोखे ढंग से खेला जाने वाला खेल सिर्फ काशी में ही खेला जाता है। इस खेल की प्रशंसा स्वयं पीएम मोदी ने की थी। ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी की दिल्ली सहित इटली में है ज़मीन, कितनी संपत्ती की हैं मालकिन

फिल्म RRR के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी का देहांत

सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार

बॉलीवुड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम करने वाले सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म RRR के सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नि रुहीनाज उर्फ रुही का निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मल्टीपल ऑर्गन खराब होने के कारण उनकी जान चली गई है. रुही एक योग इंस्ट्रक्टर थीं। रुहीनाज ने प्रभास, अनुष्का शेट्टी के साथ कई और सेलेब्स के साथ काम किया है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रुही तेलांगाना के सिकंदराबाद स्थित KIMS हॉस्पिटल में एडमिट थीं। रुही को स्वास्थ्य जुड़ी कई सारी परेशानियां थी। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई है। सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की टीम ने दी जानकारी आपको बता दें कि केके की टीम ने उनकी पत्नी के निधन के बाद एक आधिकारिक बयान जारी कर लोगों को ये जानकारी दी है। सिनेमैटोग्राफर टीम ने अपने बयान में लिखा- सिनेमैटोग्राफर सेंथिल की पत्नी रूही का 15 फरवरी को दोपहर 2 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 16 फरवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में होगा.’ जिसके बाद सेंथिल के फैंस रूही के निधन से काफी दुखी है। कुछ फैंस ने कपल की पुरानी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद किया है. ये भी पढ़ें- एक बार फिर नोएडा पुलिस के गिरफ्त में आ गए है एल्विश यादव

सोनिया गांधी की दिल्ली सहित इटली में है ज़मीन, कितनी संपत्ती की हैं मालकिन

सोनिया गांधी

कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी इस बार राजस्थान से राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी कर रही हैं। सोनिया ने नामांकन के लिए शपथ पत्र सौंपा है जिसमें उनकी कुल संपत्ती की जानकारी है। बतादें कि दिग्गज नेता के पास दिल्ली सहित अपने देश इटली में भी जमीन है जिसकी कीमत सुन आपके पौरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। सोनिया गांधी की कुल सम्पत्ती सोनिया के पास 1.28 किलो ग्राम सोना है, 88 किलोग्राम चांदी है,उनके पास नकदी 90,000 रूपए है और एचडीएफसी बैंक में 5.30 लाख रूपए जमा है। सोनिया के 3.88 करोड़ रूपए म्यूचल फंड में हैं और उन्होंने 28.53 लाख के बॉन्ड खरीदे हुए हैं। साथ ही उनको अपनी कंपनी यंग इंडिया लिमिटेड के शेयर भी मिलते हैं। फिल्हाल इस कंपनी पर कोर्ट में केस चल रहा है। गांधी को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से बुक रॉयल्टी 1.68 लाख रूपए भी दी जाती है। उन्होंने अपनी कुल संपत्ती 12.53 करोड़ बताई है। दिल्ली सहित इटली में है ज़मीन सोनिया गांधी की दिल्ली के डेरामंडी गांव में तीन बीघा कृषि भूमि है जिसकी कीमत 5.88 करोड़ है। उनके पैतृक देश इटली में भी उनकी ज़मीन है जिसकी कीमत 26.83 लाख है। बतदें कि इस तरह से उनकी कुल  अचल संपत्ती 6.15 करोड़ बताई गई है। यह भी पढ़ें- रिश्तेदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

रिश्तेदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

नाबालिग से दुष्कर्म

भोपाल के मिसरोद इलाके में रहने वाली नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । रिश्तेदार ने नाबालिग को पहले अपने प्रेम-जाल में फसाया और फिर बदनाम करने की धमकी देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा । उसनें जल्द शादी करने का वादा किया , इतना ही नहीं आरोपी नें पैसो की जरूरत बताकर किशोरी से जेवरात हड़प लिए । पिता के लॉकर चेक करने पर जेवरात नहीं मिलने के बाद किशोरी ने आपबीति सुनाई । पिता किशोरी को लेकर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया । किशोरी ने पुलिस को बताई आपबीति मिसरोद पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर उसके रिश्तेदार पर दुष्कर्म, दैहिक शोषण और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया । पुलिस के मुताबिक बीडीए कॉलोनी मिसरोद में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी मूलतः सीहोर की रहने वाली है। वह परिजन के साथ थाने पहुंची और आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज की, नाबालिग ने बताया कि जून 2022 में उसकी माँ की तबीयत बिगड़ गई थी । माँ दो महीने तक अस्पताल में भर्ती रही, इस दौरान पिता ने ताऊ के घऱ रेहटी भेज दिया । रेहटी में उसकी मुलाकात बिशाल से हुई ,दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदलगई और नंबर एक्सचेंज हो गए। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी थी । ब्लैकमेल कर किया नाबालिग से दुष्कर्म अप्रैल 2023 में देर रात को उसका कॉल आया और बोला मैं बाहर खड़ा हूं मिलने आया हूं । मना करने पर वह जिद करने लगा लिहाजा पीड़िता ने उसे अंदर बुला लिया । परिवार में सभी लोग सो रहे थे । आरोपी ने अंदर आने के बाद डरा धमका के संबंध बनाएं और बाद में बदनाम करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करने लगा । उसनें जल्द शादी करने का झांसा दिया । यह भी पढे़-एक बार फिर नोएडा पुलिस के गिरफ्त में आ गए है एल्विश यादव

एक बार फिर नोएडा पुलिस के गिरफ्त में आ गए है एल्विश यादव

एल्विश यादव

एक बार भी चर्चाओं में आ गए है एल्विश यादव पिछले साल एल्विश यादल ने टीवी सीरियल बिग बॉस ओटीटी2 का किताब अपने नाम किया था. एल्विश यादव एक बड़े यूट्यूबर भी है। लेकिल यूट्यूबर एक बड़ी मुसिबत में फस गए है। आपको बता दे कि साल 2023 में एल्विश सांप के जहर सप्लाई करने और रेव पार्टी में बुरा फसे थे। जिसके बाद से उन पर पुलिस द्वारा जांच चल रही थी। इस केस में एल्विश के साथ 5 और लोग गिरफ्तार हुए थे। जिनसे पूछताछ भी हुई थी। अब उस केस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें यूट्यूबर के खिलाफ एक बड़ा खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस को एल्विश के खिलाफ मिले सबूत दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार 5 सपेरों के कब्जे से मिले हुए सांपों के जहर को जांच के लिए Forensic science laboratory भेजा था। FSLजांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि इस जांच में कोबरा करैत प्रजाति के सांपो का जहर पाया गया है। जिसके बाद एैसा कहा जा रहा है कि एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में फस गए है। दरअसल पूरा मामला पिछले साल का है। NGO पीएफए ऑर्गेनाइजेशन के एनिमल वेलफेयर ऑफिस गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस को एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कराई। FIR में लिखा था कि यूट्यूबर जिंदा सापों के साथ अपने दिल्ली NCR के फार्म हाउस पर वीडियो शूट कराते हैं। यूट्यूबर गैरकानूनी ढ़ंग से रेव पार्टियां करते है। जिसमें विदेशी लड़कियां भी शामिल रहती हैं। साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि इस पार्टी में स्नेक वैनम और दूसरे ड्रग्स का सेवन किया जाता है। पुलिस को मिली गिरफ्तार आरोपी की ऑडियो क्लिप इस शिकायत के बाद गिरफ्तार आरोपियों में से राहुल यादव का एक ऑडियो सामने आया था जिसमें उसने PFA मेंबर को बताया कि उसने एल्विश यादव की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाई थी। पुलिस ने जांच किया तो राहुल के पास से 22ml जहर मिला। पार्टी में मिले सभी सांपों को वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया था। परिक्षण के बाद पता चला की 5 कोबरा की विष ग्रंथि निकाली गई थी। ये आरोप लगने के बाद यूट्यूबर ने एक वीडियो के जरिए बताया कि- मुझे लेकर जो भी बातें फैलाई जा रही है, वह बिल्कुल झूठी हैं। मुझ पर एैसे आरोप लगाकर मेरा नाम खराब ना करें। मैं उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस से निवेदन करता हूं कि इस आरोप में अगर मेरे खिलाफ एक प्रतिशत भी सबूत मिल गया तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। ये भी पढे़ं- संत उमेश नाथ महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के पीछे क्या है रणनीति