Aayudh

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच

टेस्ट मैच

भारत बनाम इग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैंटिंग का फैसला किया । उन्होंने टीम में 4 बदलाव किए । रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई । वहीं सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू मौका मिला । डेब्यू के बाद सरफराज पिता से गले लग कर रो पड़े। राजकोट टेस्ट में कॉमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने सरफराज खान के पिता नौशाद खान से पूछा, आपको बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा? जवाब में नौशाद खान ने कहा रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, लेकिन सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला। पहला सेशन पूरी तरह हिटमैन और अंग्रेजों के नाम शुरुआती 3 ओवर में रोहित और यशस्वी ने बड़े शॉट खेले। मार्क वुड ने चौथे ओवर में भारतीय टीम को पहला झटका दिया। यशस्वी ने 10 गेंद खेलकर बनाए 10 और भारत का स्कोर 22 पर 1 आउट। मार्क वुड ने छठे ओवर में शुभमन गिल का भी काम तमाम कर दिया। शुभमन गिल 9 गेंद खेलकर बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर खड़े रोहित शर्मा इस विकेट के बाद खासे निराश नजर आए। स्कोर 24 पर 2 आउट । टॉम हार्टली ने नवें ओवर में रजत पाटीदार को आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी रजत पाटीदार ने बैकफुट से कट करने का प्रयास किया, लेकिन टर्न और बाउंस से मात खा गए। कवर्स पर खड़े बेन डकेट के हाथ आसान सा कैच चला गया। रजत ने बनाए 15 गेंद पर 5 और भारत को 33 पर तीसरा झटका लग गया ।33 पर 3 विकेट खो चुकी भारतीय टीम को राजकोट टेस्ट मैच में हिटमैन ने अर्धशतक जड़कर संभाल लिया। दूसरा सेंशन पूरी तरह भारत के नाम राजकोट टेस्ट मैच का पहला सेशन पूरी तरह हिटमैन और अंग्रेजों के नाम रहा। भारत ने 25 ओवर में 93/3 बना लिए हैं। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 97 गेंद पर 60 रन की अटूट साझेदारी हुई है रवींद्र जडेजा को प्रमोट कर कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाने बीच मैदान भेजा गया। सर जडेजा उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे औऱ अपने होम ग्राउंड राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दौरान रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक ठोक दिया । 44 में ओवर की दूसरी फुलटॉस पर मिडविकेट की दिशा में सिंगल लेकर अपना अर्शतक पूरा किया। टेस्ट मैच में हिटमैन की संकटमोचक सेंचुरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने सेंचुरी जड़कर संकट से बाहर निकाल लिया है। सुनील गावस्कर के 4 शतकों के बाद रोहित शर्मा बतौर ओपनर टेस्ट मैच में 3 शतक जड़ने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 228 गेंद पर 204 रन जोड़े और हिटमैन ने अपनी पारी में 196 गेंद पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से खेली 131 रन बनाए ।डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़कर सरफराज खान ने फैंस का दिल जीत लिया सरफराज खान ने सिर्फ 48 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। सरफराज खान ने अपनी पारी में 66 गेंद पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 326/5 बनाए। कप्तान रोहित ने 196 गेंद पर 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ 131 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 212 गेंद पर 9 चौकों और 3 छक्कों के साथ 110 बनाकर नाबाद रहे। यह भी पढ़े-एक अनोखे अंदाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का पोस्टर आया सामने

क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, जानिए उससे जुड़ी खास जानकारी

इलेक्टोरल बॉन्ड

सुप्रीम कोर्ट ने आज इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक घोषित कर दिया है। न्यायालय का कहना है कि इस बॉन्ड के कारण जनता सूचना के अधिकार से वंचित हो रही है यह संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है। कोर्ट ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि बैंक इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगा दे। क्या होता है इलेक्टोरल बॉन्ड इलेक्टोरल बॉन्ड एक ऐसी तरकीब है जिसकी मदद से कोई व्यक्ति, संस्था, और कॉरपोरेट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बॉन्ड खरीदकर अपनी मन पसंद पार्टी को दान दे सकते हैं और पार्टी उस बॉन्ड को भुनाकर अपना चंदा ले सकती है। बतादें कि इस प्रक्रिया के दौरान बॉन्ड लेने वाले की पहचान बैंक किस प्रकार से उजारा नहीं करती थी। इस बॉन्ड की एक खास बात यह थी कि इससे 1 फीसदी वोट मिलने वाली पार्टियों को ही दान दिया जा सकता था। इलेक्टोरल बॉन्ड बनाने के पीछे की थी ये बजह जनवरी साल 2018 में इलेक्टोरल बॉन्ड की शरूआत मोदी सरकार द्वारा की गई थी। उस समय सरकार का कहना था कि इसकी मदद से पार्टियों को दिए जा रहे चंदे में पार्दर्शिता आएगी और साफ सिथर धन आएगा। ये बॉन्ड साल में चार बार आते हैं जनवरी, अप्रेल, जुलाई और अक्टूबर में इस दौरान बैंक की शाखा में जाकर बॉन्ड लिया जाता था या फिर उसकी वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन खरीद लिया जाता था। एसबीआई और चुनाव आयोग को देनी होगी जानकारी कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने के साथ ही एसबीआई से 2019 से लेकर अब तक के सभी बॉन्ड की जानकारी देने को कहा है। इस जानकारी को बैंक तीन हफ्तों के अंदर कोर्ट को सौंप देगा। कोर्ट ने चुनाव आयोग ये भी 2019 से लेकर अब तक की सभी बॉन्ड को जानकारियाँ मांगी हैं यह सभी जानकारी चुनाव आयोग द्वारा ही जनता तक भी पहुँचाई जाएगी। यह भी पढ़ें- पटवारी भर्ती परीक्षा को आसानी से नहीं मिली क्लीन चिट,ये है बैक स्टोरी

एक अनोखे अंदाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का पोस्टर आया सामने

सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड के सुपरस्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘योद्धा’ का पहला पोस्टर आज रिलीज हो गया है। पहली बार किसी हिरो ने अपनी फिल्म का पोस्टर इस अंदाज में रिलीज किया है। सिद्धार्थ ने बिल्कुल फिल्मों के जैसे आसमान में 13000 फीट की ऊचाई पर अपनी अपकमिंन फिल्म ‘योद्धा’ का पोस्टर रिलीज किया है। पिछले साल से ही बॉलीवुड में फिल्म ‘योद्धा’ की चर्चा हो रही थी पर अभी तक इसकी कोई खबर सामने नहीं आई थी। लेकिन आज 15 फरवरी को धर्मा प्रोडक्शन ने 13000 फीट की ऊंचाई से फिल्म का पोस्टर रिवील किया है। इस से आप ये अंदाजा लगा सकते है कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए ये फिल्म कितनी खास है। पोस्टर की वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद की शेयर आपको बता दें कि पोस्टर रिवील का वीडियो खुद सुपरस्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग प्लेन के साथ आसमान में जाते हैं। वीडियो में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई देंगे। इसके बाद प्लेन से 5 लोग कूद जाते है। जिसके बाद तीन लोग फिल्म योद्धा का पोस्टर आसमान में लहरा रहे है, बाकि दो स्टंट करते हुए इसका वीडियो बना रहे है। एक्टर के फैंस इस एरियल स्टंट वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं साथ ही वह अभिनेता की जमकर तारिफ भी कर रहे हैं। पोस्टर देखने के बाद फैंस उफ्फ, सुपर, कूल जैसे कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही धर्मा प्रोडक्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये चिड़िया है? क्या ये प्लेन है? नहीं ये हमारा अपना योद्धा है। फिल्म मेकर्स ने बताया कि 19 फरवरी को फिल्म का टीजर लॉल्च किया जाएगा और 15 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तीन बड़ी हिरोईने राशि खन्ना, दिशा पाटनी और रश्मिका मंदाना नदर आने वाली हैं। इस फिल्म को सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है. ये भी पढ़ें- कचरा फेंकने गये युवक की हत्या, शव लौटा घर

महिला की फेक फेसबुक आईडी बनाकर की अश्लील फोटो वायरल

महिला

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने परिचित पर बदनाम करने का आरोप लगाया है । महिला ने पड़ौसी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह फेसबुक पर उसकी फेक आईडी बना अश्लील फोंटो और वीडियो वायरल कर उसको बदनाम कर रहा है । आरोपी उसे फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए धमका रहा और अलग-अलग नंबर से कॉल कर शादी के लिए भी कहता है। महिला से शारीरिक संबंध की मांग विवाहित 35 वर्षीय महिला मुरार इलाके में रहती है । उन्होंने बताया कि 2 साल पहले खुरेरी गांव में रहने वाले सुभाष शर्मा के साथ पार्टनरशिप में कपड़े की दुकान खोली थी । इसके लिए उन्होंने बैंक से डेढ़ लाख रूपए का लोन लिया था । लेकिन यह पार्टनरशिप ज्यादा नहीं चल सकी,वह अलग-अलग डिमांड करने लगा था वह मेरे साथ संबंध बनाना चाहता था और शादी भी करना चाहता था। जो मैंने करने से स्पष्ट मना कर दिया औऱ 2023 में दुकान की पार्टनरशिप ख़त्म कर दी थी । सीएसपी को बताई आपबीति जब मैंने आरोपी की बात ना मानकर ऐसा किया तो वह बहुत ज्यादा नाराज हो गया क्योंकि वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था। जो मैं नहीं कर सकती थी। इसको लेकर वह भड़क गया और फेसबुक पर मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोंटो एंव वीडियो वायरल कर मुझे बदनाम करने लगा और अलग-अलग नंबर से कॉल कर शादी के लिए भी कहता ,तब मैंने पुलिस मैं शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था , लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की।ग्वालियर सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार का कहना है कि मामले मे साइबर सेल पुलिस को जांच के लिए कहा है । यह भी पढ़े-कचरा फेंकने गये युवक की हत्या, शव लौटा घर

संत उमेश नाथ महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के पीछे क्या है रणनीति

संत उमेश नाथ महाराज

मध्यप्रदेश में बुधवार को भाजपा ने राज्यसभा के लिए 4 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए जिसमें से एक नाम ऐसा है जिसने सभी को चौका दिया, ये नाम है योगी संत उमेश नाथ महाराज का। आप नाम सुनकर ही समझ गए होंगे कि ये कोई संत है, जी हां संत उमेश नाथ जी महराज एक बाल योगी है ,महाराज उज्जैन के वाल्मीकि धाम आश्रम के प्रमुख पीठाधीश्वर है और अब भारतीय जनता पार्टी के राजसभा उम्मीदवार चुने गए है। कौन हैं संत उमेश नाथ महाराज अगर इनके जीवन की बात की जाए तो संत महाराज का जीवन सादगी से भरा हुआ है आज भी वो जिस आश्रम में रहते है उसमें गुरुकुल जैसी व्यवस्था है और पाश्चात्य सभ्यता का कोई नामोनिशान नहीं है। इस स्थान पर देश के उच्च कोटि के संत शिरोमणि, समाज सेवक, बड़े राजनेता , प्रशासनिक अधिकारी सभी अपने स्तर पर संत उमेश नाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त करने तथा मार्गदर्शन लेने के लिए निरंतर आते रहते हैं जिनमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन राव भागवत ,सहित तमाम बड़े नेता शामिल है। आपको बता दें कि संत महाराज बाल्यकाल से ही संत बन गए थे जिसके बाद आज उनकी ख्याति देश विदेश में फैली हुई है महाराज को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। लेकिन जब मीडिया द्वारा उनसे उनके राज्यसभा चयन के बारे में पूछ गया तो उनका कहना था कि उन्हें पहले से इस बात की भनक भी नही थी ये जिम्मेदारी उनको मिल सकती है। भाजपा ने क्यों चुना संत का चेहरा वाल्मीकी समाज के बड़े संत उमेश नाथजी महाराज के आश्रम पर बीजेपी नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। साल 2016 में उज्जैन के सिंहस्थ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाल्मीकि घाट पर साधु-संतों के साथ स्नान किया था।वहीं पूरे मालवा-निमाड़ में उमेश नाथ महाराज का अच्छा प्रभाव माना जाता है। महाराज से संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आशीर्वाद लेने आ चुके हैं।उनकी संघ से नज़दीकी के कारण ही शायद उनको टिकट दिया गया है।बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी महाराज के संबध हैं। यह भी पढ़ें- दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट प्रोग्राम में नजर आए शाहरुख खान

पटवारी भर्ती परीक्षा को आसानी से नहीं मिली क्लीन चिट,ये है बैक स्टोरी

पटवारी भर्ती परीक्षा

मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। एक लम्बे इंतजार के बाद पटवारी परीक्षा पास करने वालों की नियुक्ति होने जा रही है। पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली होने का मामले चल रहा था अब उस परीक्षा को क्लीन चिट मिल चुकी है। यानी ये पूरी तरह से साबित हो गया है कि परीक्षा में कोई घोटाला नहीं हुआ है। लेकिन ये साबित साबित होने में क्यों इतना समय लग गया इस बीच ऐसा क्या क्या हुआ जिसे जानना हर व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूर। इस तरह लगा धांधली करने का मामला नवंबर 2022 में पटवारी परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ओर से नोटिस आया था । जिसके बाद 15 मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक परीक्षाएं हुई। बतादें कि 12 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन दाखिल किया था पर केवल 9 लाख 78 हजार 270 उम्मीदवार ही शामिल हुए । 30 जून को रिजल्ट आया इसमें 9200 पदों में से 8617 के परिणाम घोषित किए गए बाकी का रिजल्ट रुक गया। मामला तब गरमा गया जब ग्वालियर के एक सेंटर इनआरआई कॉलेज से 10 में से 7 टॉपर्स के नाम सामने आए जिसके बाद परीक्षा में धांधली होने के सुर उठने लगे। पटवारी भर्ती परीक्षा में जल्द नियुक्ति इस दौरान परीक्षा में चयनित न होने वाले परिक्षार्थियों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिनका चयन हुआ उन्होंने अपना रिजल्ट रुकने का विरोध करना शुरू कर दिया। विधानसभा चुनाव से पहले छात्रों के ऐसे प्रदर्शन को देखकर तत्काल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 13 जुलाई को परीक्षा की जांच के निर्देश दे दिए और कमिटी का निर्माण हो गया। आयोग को जांच के लिए पहले 31 अगस्त तक का समय दिया, फिर 31 अक्टूबर, 15 दिसंबर, और फिर मोहन यादव की सरकार में 31, जनवरी तक का समय दिया गया। जिसके बाद अब जाकर नियुक्ति के निर्देश दे दिए गए है और जल्द ही ग्रुप 2 और 4 के रिजल्ट भी घोषित होंगे। यह भी पढ़ें-Farmerprotest: रोकना था दिल्ली जाने से तो कराए उज्जैन के दर्शन फिर भेजा अयोध्या

महाभारत के श्रीकृष्ण नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी पर लगाया गम्भीर आरोप

नीतीश भारद्वाज

महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है। नीतीश ने अपनी एक्स वाइफ मध्य प्रदेश कैडर क्षेत्र की आईएस स्मिता भारद्वाज के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई है। जब उनसे पुछा गया कि वह एैसा क्यों कर रहे हैं तो उनका कहना है कि उनकी एक्स पत्नी स्मिता उनके साथ ज्यादती कर रही है। पूरी बात ये है कि नीतीश ने भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को एक मेल भेजा जिसके जरिए वह मदद की गुहार कर रहे हैं। टीवी अभिनेता का कहना है कि उनकी पत्नी उनके साथ अत्याचार कर रही हैं। मुझे मेरी ही जुड़वा बेटीयों से मिलने नहीं दे रही हैं। जिसके बाद इस मामले की जांच करने के लिए जिम्मेदारी एडीशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को दिया गया है। नीतीश भारद्वाज केस की जांच के बाद कमिश्नर का बयान मीडिया से बात चीत करते हुए भोपाल पुलिस के कमिश्नर हरिनारायाणाचारी मिश्र ने बताया कि- हमने इस बात की जांच की है, ‘हमें नीतीश भारद्वाज से जैसे ही शिकायत मिली है। हम इस मामले की जांच कर रहे है और त्थयों को जानने की कोशिश कर रहे हैं।’ ये भी पढ़ें- दुबई में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट प्रोग्राम में नजर आए शाहरुख खान

कचरा फेंकने गये युवक की हत्या, शव लौटा घर

युवक की हत्या

घटना बुधवार रात इंदौर के विदुर नगर की है,जहां एक युवक गाड़ी से कचरा फेंकने घर से निकला था । और घर वापिस नहीं पहुंचा । गुरूवार सुबह जब कचरे के ढ़ेर के पास एक युवक का शव पड़ा दिखा तो विदुर नगर में हलचल मच गई । युवक का शव जहां पड़ा था वहां से उसके घऱ की दूरी तकरीबन 1 किलोमीटर है । जानकारी मिलते युवक के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे । युवक के सिर पर दो जगह चोट के निशान और उसकी गाड़ी भी खड़ी दिखी, मृत शव को देखने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। मृतक के भाई ने जताई हत्या की आशंका मृतक के भाई हुकुम सिंह ने पुलिस को बताया है कि बुधवार को देर रात पत्नी पूजा ने कॉल किया और बताया कि रूपसिंह खाना खाने के बाद कचरा फेंकने गया था । इसके बाद वह घऱ नहीं लौटा तो परिवार के लोग काफी देर तक उसे इधऱ -उधर ढ़ूंढ़ते रहे । सुबह शराब माफिया चाची के ठिये के आगे पुलिया पर रूप सिंह का शव पड़ा मिला । घटनास्थल पर परिजन सुबह 5 बजे पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी । युवक का था रूई के गद्दे बनाने का काम घटना द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक युवक रूपसिंह राठौर ( बंजारा) (28) बुधवार रात से लापता था । गुरूवार को उसका शव विदुर नगर और चंदन नगर जोड़ने वाले रास्ते पर पड़ा मिला । रूपसिंह शादी शुदा था और उसका एक छोटा बच्चा भी है । वह गद्दे रजाई बनाने का काम करता था । मौजूद स्थिति में मृत शरीर को देखकर हत्या की आशंका है । मामला संदिग्ध लग रहा है, मामले की जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपी कों खोजने की कोशिश की जाएगी । यह भी पढ़े-नर्मदापुरम् में दिव्यांग नाबालिग से रेप