मोदी की ख्वाइश होगी पूरी,जारी होगा UPA शासन का श्र्वेत पत्र (white paper)

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी कर ली है। इस चुनाव के लिए सरकार अपना मास्टर स्टोक भी जल्द ही चलाने वाली है। बतादें कि ये मास्टर स्टोक कुछ और नहीं बल्कि यूपीए सरकार का श्र्वेत पत्र (white paper) है जिसमें साल 2004 से लेकर साल 2014 तक की जानकारी है। ये दस साल की जानकारी जल्द ही सरकार जनता के सामने पेश करने वाली है। श्र्वेत पत्र (white paper) में क्या जानकारी हागी साल 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व में रहने वाली यूपीए सरकार के शासनकाल की पूरी जानकारी अब जनता के सामने आने वाली है। केंद्र सरकार जल्द ही श्र्वेत पत्र जारी करेगी जिसमें इन दस सालों के दौरान हुई आर्थिक दुर्गति और आर्थिक कुप्रबंधन के बारे में जानकारी होगी। साथ ही इस पत्र में यूपीए सरकार द्वारा लिए गए सकारात्मक फैसलों का जनता पर क्या प्रभाव पड़ा ये भी बताया जाएगा। पीएम की 10 साल पुरानी ख्वाइश बतादें कि साल 2014 में पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसके पहले 10 सालों तक यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे। पीएम मोदी का भी अब दूसरा कार्यकाल खत्म होने वाला है जिसके पहले वह उस ख्वाइश को पूरा करेंगे जिसे वह प्रधानमंत्री बनने के पहले दिन ही करना चाहते थे। दरअसल पीएम बनने के बाद जब उन्होंने पहला इंटरव्यू दिया तो बताया कि वह यूपीए शासनकाल का एक श्र्वेत पत्र जारी करना चाहते हैं पर उस समय उनके समर्थकों ने उन्हें रोक दिया था। जिसके बाद अब केंद्र सरकार इसे पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि 9 फरवरी या 10 फरवरी को यह श्र्वेत पत्र संसद में पेश हो सकता है। यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कार्यकर्ता को खिलाया कुत्ते का बिस्कुट, वायरल हुआ विडियो
राहुल गांधी ने कार्यकर्ता को खिलाया कुत्ते का बिस्कुट, वायरल हुआ विडियो

इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं। इसी यात्रा के दौरान उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में वह कुत्ते का बिस्कुट पार्टी के कार्यकर्ता को देते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद में अब राजनीति गर्माई हुई है। राहुल गांधी के वायरल विडियो पर सियासत राहुल गांधी इन दिनों देश भर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। इसी बीच उनके एक विडियो ने सोशल मीडिया और राजनीति में तहलका मचा कर रख दिया है। बतादें कि इस विडियो में राहुल गांधी के वाहन पर एक कुत्ता बैठा नज़र आता है। राहुल कुत्ते को बिस्कुट खिलाने की कोशिश करते हैं पर वो नहीं खाता जिसके बाद कांग्रेस सांसद उस बिस्कुट को पास में खड़े कार्यकर्ता को दे देते हैं। भाजपा ने साधा निशाना इस विडियो को लेकर भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वसर्मा ने भी इस विडियो को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें ना केवल राहुल गांधी ने वल्कि उनके परिवार ने ये बिस्कुट खिलाने की कोशिश की पर उनने नहीं खाया। राहुल गांधी ने दी वायरल विडियो पर सफाई जब इस विडियो को लेकर राहुल गांधी ने पूछा गया तो उन्होंने कुछ और बताया। वह कहते हैं कि वह कुत्ता बहुत डरा हुआ था जब मैंने उसे बिस्कुट खिलाए तो उसने नहीं खाया। जिसके बाद मैंने वह बिस्कुट उस कार्यकर्ता को दे दिया ताकी वह खिलादे और उनके हाथ से कुत्ते ने बिस्कुट खा भी लिया था। वह आगे कहते हैं कि आखिर बीजेपी को कुत्तों से क्या तकलीफ़ है। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दी हरदा (harda) ब्लास्ट (blast) पर ये प्रतिक्रिया
पीएम मोदी ने दी हरदा (harda) ब्लास्ट (blast) पर ये प्रतिक्रिया

हरदा (harda) जिले की पटाखा फैक्ट्री में आगजनी की घटना से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। आग की चमेट में आकर मरने वालों की तादाद बड़ती ही जी रही है। बतादें कि इस घटना की जांच को लोकर सीएम डॉ मोहन यादव ने समिति का गठन कर दिया है। पीएम मोदी की भी हरदा ब्लास्ट (blast) को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। भयानक था हरदा (harda) ब्लास्ट (blast) मंगलवार को हरदा जिले के बैरागढ़ में स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक से बिस्फोट हो गया। बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री में रखे बारूद में आग लगने से बिस्फोट हुआ है। ये बिस्फोट इतना खतरनाक था कि राह से गुज़र रहे लोगों को भी इसने चपेट में ले लिया। कई किलोमीटर तक की भूमि इस धमाके से थर्रा गई और आस पास के इलाके में बसे लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। हरदा (harda) ब्लास्ट (blast) में बड़ रहीं मौत माना जा रहा है कि अब तक करीब 10 लोगों की हादसे के चपेट में आकर मौत हो गई है। वहीं करीबन 75 लोग घायल हुए हैं।आंकड़े इतने पर ही नहीं थमते क्योंकि फैक्ट्री के अंदर अभी कितने लोग फंसे हुए से इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम रेसक्यू में जुटी हुई हैं। सीएम ने पीड़ितों के लिए किया ऐलान सीएम डॉ मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई थी। उन्होंने घटना की गम्भीरता देखते हुए उसकी जांच के लिए कमीटी का गठन कर दिया है। साथ ही सीएम ने ऐलान किया है कि घटना का चपेट में आकर जिसकी मौत हुई है उसके परिवार को 2 लाख रूपए दिए जाएंगे और घायलों के 50 हजार रूपए मिलेगा। वहीं आपोक बतादें कि जिसकी जान चली गई है उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी। पीएम मोदी ने भी जताया दुख पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर हरदा की इस घटना पर दुख जताया है। वह कहते हैं कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके प्रति वह संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना करना करते है। वह आगे कहते हैं कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों का हर संभव मदद कर रहा है। यह भी पढ़ें- हरदा (Harda) की पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा बिस्फोट (blast)
Valentine Day के पहले आते हैं ये खास दिन

जब भी हम प्यार की बात करते हैं तो हमारे सामने वो शख्स आता है जो हमारी सबसे ज्यादा केयर करता है, जिससे हम घंटों बात करलें तो भी समय कम पड़ जाए और जिससे हम चाहे जितनी लड़ाई करलें पर उससे दूर नहीं रह सकते। अगर ऐसा ही कोई व्यक्ति आपकी लाईफ में है पर आपने उसे अभी तक अपने मन की बात नहीं बताई है तो अब बता दीजिए। क्योंकि फरवरी का दूसरा सप्ताह यानी वैलेंटाईन (Valentine) वीक आ गया है। 07 फरवरी Rose Day 07 फरवरी को रोज़ डे (Rose Day) मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब देते हैं। बतादें कि इस दिन विशेष कर लाल गुलाब दिया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक है। 08 फरवरी Purpose Day 08 फरवरी को प्रपोज़ डे Purpose Day मनाया जाता है। ये दिन प्यार के इज़हार के लिए सबसे अच्छा होता है। इस दिन आप अपने मन की बात बोल सकते हैं। 09 फरवरी chocolate day 09 फरवरी को कलेट डे मानाय जाता है इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को चॉकलेट लेकर आते हैं और एक दूसरे को वो चॉकलेट खिलाते हैं। 10 फरवरी Teddy Day 10 फरवरी को टेडी डे होता है। इस दिन आप अपनी प्रेमिका को टोडी दे सकते हैं। क्योंकि महिलाओं को टेडी और डॉल्स काफी पसंद होती हैं। 11 फरवरी promise day 11 फरवरी को promise day मानाया जाता है। इस दिन आपको अपने साथी का हर सुख दुख में साथ देने का वादा करना चाहिए। 12 फरवरी Hug Day 11 फरवरी को hug day मनाया जाता है। इस दिन आप अपने साथी को गले लगाकर अपने प्यार को दरशाया जाता है। 14 फरवरी Valentine Day 14 फरवरी को Valentine Day मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और अपने प्यार का इज़हार करते हैं। यह भी पढ़ें- हम जानेंगे कि कब और क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक (Valentine Week)
mppsc परीक्षा 2023 को लेकर लोकसेवा आयोग के बाहर जारी रहेगा प्रदर्शन

बीते दिन 5 फरवरी को प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ है जो mppsc के इतिहास में आज तक नहीं हुआ, दरअसल कल दोपहर 2 बजे से mppsc 2023 परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया ,वो भी लोक सेवा आयोग के मुख्य द्वार पर ,बतादें कि ये प्रदर्शन कोई छोटा प्रदर्शन नहीं लगता है क्योंकि यहां प्रदर्शन के लिए 500 से ज्यादा युवा अभी तक मौजूद है। mppsc परीक्षा का तारीख आगे बड़ाई जाए प्रदर्शन कर रहे युवा रात भर मुख्यालय के बाहर ही सोए और सुबह उठ कर दोबारा अपना प्रदर्शन जारी कर दिया। लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इनसे बात नहीं की है । बतादें कि इस साल एमपीपीएससी मैंस की परीक्षा 11 मार्च 2024 को हैं और इसी घोषित तारीख को लेकर परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश भरा हुआ है। दरअसल परीक्षार्थियों की मांग है कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए उनका कहना है कि आयोग द्वारा उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए 90 दिन का समय भी नहीं दिया गया है । जिसके कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए छात्रों की मांग है कि परीक्षा को 90 दिन आगे बढ़ाया जाए। छात्रों ने उठाई ये मांग साथ ही छात्रों ने पदों को बढ़ाने की मांग भी रखी है। उन्होंने परीक्षा की अनियमितता को लेकर भी माँग उठाए है , परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं को देने की बात और रिज़ल्ट को लेकर भी कई मांगे की गई है। छात्रों का कहना है की सरकार उनकी परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रही हैं । जिसके लिए अब छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे है। कि आयोग के चेयरमैन खुद आकर उनसे बात करें और जब तक वह बात नही करते तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। लेकिन आपको बतादें कि अभी तक अधियारों ने इस पर कोई बात नही की है प्रदर्शन के दौरान वह देर शाम पीछे के ड्रावेज से निकल गए थे। यह भी पढ़ें- हरदा (Harda) की पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा बिस्फोट (blast)
हरदा (Harda) की पटाखा फैक्ट्री में हुआ बड़ा बिस्फोट (blast)

मधप्रदेश के हरदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरदा (Harda) के बैरागढ़ में एक पटाखा फैक्ट्री में बिस्फोट (blast) हो गया है। इस भीषण आग की चपेट में आकर अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। राहत की सामग्री पहुँचाई जा रही है। प्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव ने घटना को लोकर आपात बैठक बुलाई है जिसमें अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। हरदा (Harda) बिस्फोट (blast) जानकारी मध्यप्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। ये संख्या बड़ भी सकती है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगभग 75 लोग मौजूद थे। जो लोग अंदर मौजूद हैं उन्हें रेसक्यू करने के लिए एसडीआरएफ के जवान घटना स्थान पर पहुँच चुके हैं। एम्बुलेंस भी घटनाक्रम पर पहुँच चुकी हैं और घायलों को अस्पताल लेकर जा रही हैं। पहुँची राहत सामग्री इसके अलावा नर्मदापुरम और बैतूल से हरदा की ओर दमखलगाड़ियाँ और एम्बुलेंस भेजी गई हैं। इन जगहों से एसडीआरएफ जवानों को भी हालातों पर काबू पाने के लिए भेजा गया है। फिलहाल सभी का एक ही प्रयास है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके और जो भी फैक्ट्री के अंदर मौजूद हैं उन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया जाए।फैक्ट्री के अंदर पटाखे रखे होने के कारण आग बर बार भड़क रही है जिसके कारण देरी हो रही है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में यूसीसी (UCC) लागू हुआ तो प्रदेश में होगें ये बड़े बदलाव
उत्तराखंड में यूसीसी (UCC) लागू हुआ तो प्रदेश में होगें ये बड़े बदलाव

देश में इस समय सभी की नजरें उत्तराखंड पर टीकी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में यूसीसी (UCC) बिल पेश कर दिया है। जी हाँ उत्तराखंड की विधानसभा सदन में यूनिफार्म सिविल कोड या कहें कॉमन ,सिविल कोड बिल पेश कर दिया गया है। उत्तराखंड में यूसीसी (UCC) हुआ पेश बिल जैसे ही सदन में पास किया जाता है तो विधेयक बन जाएगा और राज्यपाल के द्वारा पास होने को बाद कानून बन जाएगा। जिसके बाद उत्तराखंड आजादी के बाद इस कानून को बनाने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। बतादें कि साल 2022 में जब सरकार बनी थी तभी मंत्री मंडल की पहली बैठक में ही यूसीसी को लेकर विशेषज्ञों की समिति का गठन करने को मंजूरी दे दी गई थी। जिसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवा निवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई कर रही हैं। और आज इस बिल को मुख्यमंत्री द्वारा पेश कर दिया है। विपक्षी दलों ने मचाया हंगामा विपक्षी दलों ने इस बिल क लेकर सदन में हंगामा मचा दिया है। विपक्षी दलों ने फिलहाल चर्चा की मांग की है जिसके साथ ही सदन में इतना हंगामा खड़ा किया गया कि सदन को स्थगित करना पड़ा और अब 2बजे के बाद से सदन में कारवाई शुरू की जाएगी।बताया जा रहा है कि इस में 400 से अधिक धाराएं शामिल हैं। आपको बतादें कि इस बिल का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक रीति रिवाजों से होने वाली विसंगतियों को खत्म करना है। उत्तराखंड में यूसीसी (UCC) कानून का प्रभाव यूनीफर्म सिविल कोड कानून में मुख्य तौर पर विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, उत्ताधिकारी और दस्तकग्रहण यानी गोदलेना से जुड़ी बातें है। साथ ही हम आपको बताते चलते हैं कि इस कानून का किसी भी प्रकार से हिंदू- मुस्लिम से ताल्लुक़ नहीं हैं, ये मोजोरिटी या माइनरिटी का बातें भी नहीं करता है। ये एक प्रोग्रेसिव कानून है क्योंकि इसका सीधा उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को अधिकारों को दिलाना है ना कि किसी भी प्रकार से अधिकारों को छीनना। हम आपको ये भी स्पष्ट कर देते हैं कि इस कानून के लागू होने पर किसी भी धर्म के शादी व्याह के रीति रिवाजों पर कोई असर नहीं होगा और ना ही किसी भी जन जाती की रीति रिवोजों और मान्यताओं पर प्रभाव पड़ेगा। यह भी पढ़ें- शिवपुरी के 40 जाटव परिवारों ने अचानक अपना लिया बौद्ध धर्म