Aayudh

आज चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला तो होगा बड़ा फेरबदल

चंपई सोरेन

झारखंड की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है। हेमंत सोरेन को ज़मीन घोटाले के मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। इसी बीच जेएमएम के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना और वह 43 विधायकों का समर्थन लेकर सीएम पद की दावेदारी कर रहे हैं। अगर आज शाम तक वह शपथ नहीं लेंगे तो झारखंड की राजनीति में बड़ा भूचाल आ जाएगा। चंपई सोरेन सीएम नहीं बने तो क्या होगा चंपई सोरेन ने कल विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया था। इस पत्र में 43 विधायकों के हस्ताक्षर थे जबकि गठबंधन के कुल 48 विधायक हैं। बतादें माना जा रहा है कि अगर आज शाम तक चंपई को सरकार बनाने का न्योता नहीं मिलता है तो गठबंघन के विधायकों को किसी दूसरे राज्य में भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है कि उन्हें तेलांगना भेजा जाएगा क्योंकि वहाँ कांग्रेस की सरकार है। ऐसा विधायकों में टूट होने के खतरे को कम करने के लिए किया जा रहा है। पहले भी हुए विधायक शिफ्ट पहले भी झारखंड की राजनीति में विधायकों को शिफ्ट किया गया है। दरअसल साल 2022 में भी सीएम हेमंत सोरेन पर ऑफिस फॉर प्रोफिट के आरोप लगे थे। उस वक्त भी मामला इतना बड़ गया था कि सीएम की कुर्सी खतरें में आ गई थी। बतादें कि उस वक्त भी जेएमएम के नेतृत्व में गठबंधन ने विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज दिया गया था। उस वक्त छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी (gyanvapi) परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पहली बार हुई पूजा

ज्ञानवापी (gyanvapi) परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पहली बार हुई पूजा

ज्ञानवापी (gyanvapi)

ज्ञानवापी (gyanvapi) परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ करने की मंजूरी मिलने के 7 घंटे बाद ही मंदिर में पहली बार विधि विधान से पूजा की गई। बतादें कि वैसे तो कोर्ट ने प्रशासन को पुजारी नियुक्त करने के लिए 7 दिन का समय दिया था पर 7 घंटों में ही मस्जिद परिसर स्थित मंदिर में पहली पूजा सम्पन्न हुई। ज्ञानवापी (gyanvapi) के परिसर में हुई पूजा बीते दिन ही वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी (gyanvapi) मस्जिद में स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ करने की इजाज़त हिंदू पक्ष को दे दी है। कोर्ट ने प्रशासन को 7 दिन का समय दिया था जिसमें वह मंदिर में पूजा पाठ करने हेतु पुजारी नियुक्त कर पूजा शुरू करवा सकें। लेकिन साथ घंटे में ही मंदिर में पूजा हो गई। देर रात तक मंदिर की साफ सफाई कर, अष्ट देवताओं का प्रतिमा स्थित कर पूजा शुरू की और भोग अर्पित कर रात्री शयन भी कराया गया। अब इस पहली आरती का तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। विष्णु शंकर जैन ने बताई बड़ी बात हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि जब कोर्ट ने मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आदेश जारी कर दिया तो प्रशासन में तुरंत उसका पालन किया। वह बताते हैं कि मंदिर में पहले से उपस्थित मूर्तियों को विराजित कराकर उनकी पूजा पाठ विधि विधान से शुरू कर दी गई। फिलहाल बेरकेडिंग करके मंदिर का गेट बना दिया गया है। मंदिर में आरती करने का समय भी निश्चित कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- गुना जिले के बमोरी स्थित शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़

गुना जिले के बमोरी स्थित शिव मंदिर में हुई तोड़फोड़

गुना , बमोरी

मध्यप्रदेश के गुना जिले के बमोरी में भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है शिवलिंग और बाबा नंदी की मूर्तियों को क्षति पहुंचाई गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ही कुछ मुस्लिम युवाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है। गुना जिले में बमोरी के शिव मंदिर में तोड़ी मूर्तियाँ मध्य प्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत आने वाले बमोरी से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पर शहर के आउटर में स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने की बात सामने आई है। आरोपियों ने मंदिर की प्रतिमाओं को उखाड़कर मंदिर के बाहर फैंक दिया था। जिसके बाद से ही अब शहर के हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश भरा हुआ है उन्होंने बमोरी के मुख्य चौराहे पर चक्का जाम कर रखा है। जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मुस्लिम समुदाय के युवाओं पर आरोप बमोरी के रहने वाले सौरभ किरार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया है कि आज सुबह 5 बजे जब वह मंदिर के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने देख कि मंदिर की मूर्तियों मंदिर के बाहर टूटी पड़ी हुई है।आगे सौरभ बताते हैं कि शहर के ही रहने वाले शाहरुख, रिहान, वफती, अनवर, जिशान, बिट्टू और रहीश ने मंदिर की मूर्तियों को नुकसान पहुँचाया है। जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल इन 5- 6 संदेह जनक युवाओं पर केस दर्ज किया है , पुलिस सीसीटीवी खंगालकर और पूछताछ कर के आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- क्या हैं हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन को सीएम बनाने के सियासी मायने

क्या हैं हेमंत सोरेन की जगह चंपई सोरेन को सीएम बनाने के सियासी मायने

हेमंत , चंपई

झारखंड की राजनीति में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। कई समन देने के बाद अब ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक माना जा रहा था कि मंत्री की पत्नी मुख्यमंत्री बन सकती हैं पर बतादें कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सेरेन होंगे। लेकिन आखिर क्यों चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना जा रहा है और क्यों पार्टी उन्हें सीएम बनाने को लेकर जल्दबाज़ी कर रही है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे। झारखंड बंद का एलान कल दोपहर 1:15 बजे ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया। बतादें कि इसके पहले 20 जनवरी को ईडी ने उनसे पूछताछ की थी। आज सुबह 10 बजे हेमंत सोरेन को कोर्ट में पोश किया गया।वहीं आपको बतादें कि सोरेन की ईडी के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई भी आज ही होनी है। सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ आज प्रदेश में झारखंड बंद का एलान किया है। कौन हैं हेमंत की जगह लेने वाले चंपई सोरन हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद से ही जेएमएम चंपई को नया मुख्यमंत्री बनाने की जल्दबाज़ी कर रही है। लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि आखिर चंपई के ही क्यों चुना जा रहा है। तो बतादें कि चंपई प्रदेश के कोल्हान क्षेत्र से आते हैं ये वही क्षेत्र है जहाँ बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनाव में मात मिली थी। जिस कारण झारखंड में हेमंत सोरेन ने सरकार बनाई। वहीं चंपई सोरेन को इस क्षेत्र का टाईगर माना जाता है उनकी इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है जिस कारण यदि चंपई सीएम बनते हैं तो एक बार भी बीजेपी के लिए ये नुकसान साबित हो सकता है। यह भी पढ़ें- देखिए बजट (budget 2024) में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए क्या है खास

देखिए बजट (budget 2024) में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए क्या है खास

बजट (budget 2024)

आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया गया है। वैसे तो ये बजट (budget 2024) साल का आखिरी बजट नहीं है पर ये बजट राजनैतिक दृष्टिकोण से बेहद खास माना जा रहा था। जिस तरह से वित्त मंत्री निर्मिला सीतारमन ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि इस बजट कोई बड़ी घोषणा नहीं की जाएगी वैसा ही कुछ बजट में देखने को भी मिला। लेकिन फिर भी इस अंतरिम बजट में ऐसी बहुत खास बातें हैं जो आम जनता की रोजमर्रा की जिदंगी को प्रभावित करेंगी, कई बड़े फायदे महिलाओं , किसानों और युवाओं के लिए इस बजट में दिए गए हैं, ये हैं बजट में पेश किए गए वो बिंदु जो आम जनता को ,और समाज के मध्यम वर्ग को प्रभावित करेंगे। बजट (budget 2024) में महिलाओं के लिए क्या है खास सरकार का इस बजट में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं पर विशेष ध्यान रहा है। इस बजट में आशा बहनों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, 9 से 14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीका लगाया जाएगा। वहीं मोदी सरकार के शासन में 10 वर्षों में एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी और अगले 5 वर्ष में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। मातृ शक्ति और बच्चियों के लिए नया कार्यक्रम लाया जाएगा। बजट (budget 2024) में गरीबों के लिए क्या है खास किराए के मकान में रहने वाले लोग भी अब अपना घर बना पाएंगे। एक करोड़ घरों को 300 यूनिट सोलर बिजली मुफ्त मिलेगी। पीएम आवास योजना के तहत अब तक 3 करोड़ घर बनाए गए हैं ना वाले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे। साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी 7 लाख तक की आय पर कोई टेक्स नहीं लगेगा। किसानों के लिए कैसा है ये बजट आज पेश किए गए बजट (budget 2024) में किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है। बतादें कि बजट में किसानों को सशक्त बनाने पर जोर डाला गया है। युवाओं के लिए बजट (budget 2024) में बड़ी घोषणाएं देश में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, 7 आईआईटी 7 आईआईएम नए शुरू किए जाएंगे, युवाओं को स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 1 साल तक बड़ाई गई है। बजट की बड़ी बातें इस बजट में आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं मिली है, आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा, साथ ही विकसित भारत को लेकर भी बात की गई कि जुलाई में आने वाले फाइनल बजट में विकसित भारत को लेकर पूरा रोडमैप बताया जाएगा। यह भी पढ़ें- एलन मस्क (elon musk)ले आए इंसानी दिमाग को कंट्रोल करने वाली तकनीक