एलन मस्क (elon musk)ले आए इंसानी दिमाग को कंट्रोल करने वाली तकनीक

एलन मस्क (elon musk) की कंपनी न्यूरोलिंक ने इंसानी दिमाग में चिप लगाने का दावा किया है। इस चिप को जिस इंसान के दिमाग पर इस्तमाल किया गया उसकी पहचान नहीं बताई गई है पर माना जा रहा है कि उस व्यक्ति की उम्र 40 साल से कम है। बतादें कि तकनीक का इस्तमाल न्यूरोलॉजिकल विकार से पीड़ित लोगों के लिए किया जाएगा। एलन मस्क (elon musk) लाए ऐसी तकनीक एलन मस्क (elon musk) ने साल 2016 में न्यूरोलिंक नामक एक स्टार्टप किया था। जिसका उद्देश्य इंसानी दिमाग को मोबाईल और कम्प्यूटर से सीधा जोड़ना था। अब जाकर यह तकनीक सफल हो पाई है। इसके पहले इस चिप का इस्तमाल रोबोट और जानवरों पर भी किया गया था जिसके बाद कंपनी को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। बताया जा रहा है उस वक्त इस तकनीक के इस्तमाल से 1500 जानवरों का मौत हो गई थी। हालांकि इन दावों को कंपनी नकारती रही है। तकनीक से होंगे ये फायदे बतादें कि इस चिप को सर्जरी के माध्यम से इंसानी दिमाग में फिट किया जा सकता है। जिसके बाद यह बिल्कुल इंसानी दिमाग की तरह ही काम करती है।इस चिप से मरीजों में पक्षाघात और अंधापन जैसी अवस्थाओं का इलाज और विकलांग व्यक्तियों को मोबाईल ,कम्प्यूटर तकनीक से जोड़ने के लिए इस्तमाल किया जाएगा। यह भी पढ़ें- कौन हैं सुरन्या अय्यर (suranya aiyar) जिसने राममंदिर के विरोध में रखा व्रत
कौन हैं सुरन्या अय्यर (suranya aiyar) जिसने राममंदिर के विरोध में रखा व्रत

कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। बतादें कि नेता की बेटी सुरन्या अय्यर (suranya aiyar) ने राम मंदिर के विरोध में तीन दिन का उपवास किया था। अब जिसके कारण उनका विरोध उनकी ही सोसाईटी में शुरू हो गाय है। सुरन्या अय्यर (suranya aiyar) ने किया राम का विरोध पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि सुरन्या ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पेस्च किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी माँ के हाथों से एक चम्मच शहद खाकर अपना व्रत तोड़ है। बेटी की इस बात से पिता मणिशंकर अय्यर को भी कापी कुछ सुनना पढ़ रहा है। वह दिल्ली के जंगपुर इलाके में रहते हैं। उनकी सोसाईटी के लोगों ने उनको पत्र सौंपा है कि या तो सुरन्या सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे या फिर सोसाईटी छोड़कर चली जाएं। यामिनी अय्यर भी आई सरकार के रडार में इसके पहले बड़े नेता की दूसरी बेटी यामिनी अय्यर भी चर्चा में आ चुकी हैं। दरअसल यामिनी अय्यर के नेटृत्व में एक थिंक टैंक चल रही थी जिसका केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हालही में फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट खारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि लम्बे समय से यह थिंक टैंक सरकार के रडार पर था क्योंकि यह संस्था नियमों का उलंघन कर रही थी। यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी (gyanvapi) परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में शुरू होगी पूजा
नहीं खाना चाहिए खतरनाक फास्ट फूड, आपकी शरीर पर ऐसे करता है असर

आज के समय में फास्ट फूड खाने से शरीर पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं। फास्ट फूड खाने में तो आपको बेहद स्वादिष्ट लगेगा लेकिन इसका असर आपकी शरीर पर अच्छा नहीं होता है। आपको लग रहा होगा अभी खा लेते हैं बाद में कुछ अच्छा खा लेंगे। फास्ट फूड का असर कुछ समय बाद आपके बॉडी पर दिखने लगता है। और धिरे-धिरे ये एक बड़ा रूप ले लेता है। जिसके बाद आपकी शरीर के लिए खतरनाक होगा और आपकी मृत्यु भी हो सकती है। भाग दौड़ के इस समय में ज्यादातर लोग फास्ट फूड खा कर ही पूरा दिन बिता देते है। आप सभी को पूरी कोशिश करनी होगी की आप कम के कम फास्ट फूड का सेवन करे और अपने परिवार वालों को भी ना करने दें। खास कर बच्चों को ये खतरनाक भोजन कभी नहीं देना चाहिए। ऐसे होता है आपकी शरीर पर फास्ट फूड का असर फास्ट फूड खाने से आपकी अस्थायी उर्जा में वृद्धी हो सकती है, जिलके बाद इसका असर आपकी बॉडी पर दिखने लगता है। जिससे व्यक्ति थकान, कमजोरी और चिड़चिड़ापन महसूस करने लगता है। इसके अतिरिक्त, फास्ट फूड में आमतौर पर सोडियम की मात्रा अधिक होती है, जो जल प्रतिधारण में योगदान देता है और संभावित रूप से रक्तचाप बढ़ाता है, जो हृदय संबंधी समस्याओं को बढ़ावा देता है। इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है फास्ट फूड इतना खतरनाक होता है कि आपके मानसिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। अध्ययन प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की अधिकता वाले आहार और अवसाद तथा चिंता के बढ़ते जोखिम के बीच संबंध का सुझाव देते हैं। फास्ट फूड में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकती है और मूड विकारों को बढ़ा सकती है। ये भी पढ़े- मुनव्वर फारुकी की जीत के जश्न में फैन ने किया एैसा काम हो, गई FIR
मुनव्वर फारुकी की जीत के जश्न में फैन ने किया एैसा काम हो, गई FIR

मुनव्वर फारुकी बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद आपने घर जीत का जश्न मनाते हुए जा रहे थे। इसके बाद अपने घर के सामने एक बड़ा सेलिब्रेशन किया। इस सेलिब्रेशन में एक फैन ने बिना परमिशन के ड्रोन से तस्वीरें लेने का प्रयास किया। पुलिस ने ड्रोन का अवैध इस्तेमाल करने के लिए ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ FIR दर्ज की है। अब इसके कारम मुनव्वर मुसिबत में पड़ गए है। इतनी बड़ी जीत के बाद इनके फैंस ने उनकी जीत को धूमधाम से मनाया, लेकिन अवैध तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल करने के आरोप में उन पर FIR दर्ज किया गया है। मुंबई में सुरक्षा कारणों के चलते अनुमति के बिना ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी है, और इस मामले में ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ कदम उठाया गया है। मुनव्वर फारुकी के जीत की रैली में कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन होने के कारण उनका नाम समाचारों में है।बिग बॉस सीजन 17 की जीत के बाद मुनव्वर ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग का सबूत दिया है, लेकिन ड्रोन के अवैध इस्तेमाल के मामले में उनका नाम चर्चा में है। इस घड़ी में फैंस की खुशी ने कानूनी सीमाओं को तोड़ा है, जिसका सामना मुनव्वर को करना पड़ रहा है। ये भी पढ़े- जानिए बजट 2024 से जुड़ी सारी जानकारी
ज्ञानवापी (gyanvapi) परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में शुरू होगी पूजा

31 सालों बाद अब जाकर ज्ञानवापी (gyanvapi) मस्जिद के अंदर स्थित व्यास जी के तहखाने को खोल दिया गया है और उसके अंदर स्थित भगवान की मूर्तियों की पूजा करने की इजाजत भी दे दी गई है। लगातार हिंदू पक्ष द्वारा ऐसा दावा किया जा रहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर स्थित इस तहखाने में पहले व्यास परिवार पूजा पाठ किया करता था और अब जाकर व्यास परिवार को एक बार फिर से उनका अधिकार मिल गया है। अब 31 सालों बाद फिर से ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर स्थित इस मंदिर में पूजा पाठ शुरू हो जाएगी । साल 1531 से 1930 तक व्यास परिवार ने की पूजा वाराणसी जिला कोर्ट ने आज बुधवार को ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाना में पूजा पाठ करने की इजाजत देती है। कोर्ट ने वाराणसी जिलाधिकारी को 7 दिन के अंदर पुजारी नियुक्त करने को कहा है। वाराणसी में साल 1551 से व्यास परिवार वंशवृक्ष तरीके से लगातार पूजा पाठ करता आया है पर साल 1930 में व्यास जी के तहखाना में तत्कालीन सरकार द्वारा ताला लगवा दिया गया था। ज्ञानवापी (gyanvapi) परिसर में होगी पूजा इसके बाद से ही इस मंदिर में आखरी बार पूजा पाठ करने वाले सोमनाथ व्यास के नाती शैलेंद्र कुमार व्यास ने 25 दिसंबर 2023 को वाराणसी कोर्ट में केस दायर किया था। इसमें उन्होंने मांग की थी कि व्यास जी के तहखाना में दोबारा से पूजा पाठ शुरू करवा दी जाए । इसके बाद अब जाकर कोर्ट द्वारा यहां पूजा पाठ करने की मंजूरी दे दी गई है। ज्ञानवापी (gyanvapi) के एएसआई सर्वे ने कर दिया स्पष्ट बता दें कि एएसआई सर्वे की रिपोर्ट 25 जनवरी की रात को ही सार्वजनिक कर दी गई थी । जिसके अनुसार भगवान विष्णु गणेश और शिवलिंग की मूर्ति मिली हैं। पूरे परिसर में 34 ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनसे यह साफ कहा जा सकता है कि यह पूरा परिसर एक मंदिर का ही स्ट्रक्चर है । इस परिसर के अंदर एक महा मुक्ति मंडप नाम का शिलापट भी मिला है । एएसआई रिपोर्ट में ज्ञानवापी में एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था ऐसा लिखा है। साथ ही ये भी पाया गया कि 17वीं शताब्दी में औरंगजेब के शासन में ज्ञानवापी स्ट्रक्चर को तोड़ा गया था इसके बाद उसके सभी हिस्सों को मॉडिफाई कर दिया गया। यह भी पढ़ें- जानिए बजट 2024 से जुड़ी सारी जानकारी
जानिए बजट 2024 से जुड़ी सारी जानकारी

हर साल 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाता है। इस बार भी एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करने वाली है। हर साल बजट पेश करने के एक दिन पहले सरकार इकोनॉमिक सर्वे पेश करती है। हम आपको बताएंगे कि इकनॉमिक सर्वे में क्या खास रहने वाला है किन चिजों के दाम घट सकते हैं या बढ़ सकते हैं इन सभी बातों की जानकारी कम शब्दों में आप तक पहुचाई जाएगी। बता दें कि इस इकोनॉमिक सर्वे में आने वाले बजट की पूरी जानकारी एक दस्तावेज के रूप में पेश की जाती है। इस बार का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखरी बजट है, जिसे अंतरिम बजट भी कहा जा रहा है। लेकिन पूर्ण बजट इस साल होने वाले आम चुनावों के बाद होगा। वैसे तो वित्त मंत्री निर्मला सितारमण पहले ही ये साफ कर चुकी है कि इस बजट में कोई बड़ी घोषणाए नहीं की जाएंगी लेकिन आने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए ये माना जा रहा है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये बजट बेहद खास होने वाला है। जिस कारण सभी की निगाहें आज के इकनॉमिक सर्वे और एक फरवरी को पेश होने वाले बजट पर टिकी हुई है। 2024 के बजट में क्या है खास इस बार का बजट गरीब, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए बेहद खास हो सकता है। इसी लिए 2024 के बजट को ज्ञान के नाम से जाना जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात को सही साबित करते हुए बोला कि मेरे लिए देश में केवल यहीं चार जातियां हैं। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का बजट इन चार वर्गों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा। किन जिचों के दाम घटने वाले हैं आपको बता दें कि एैसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 के बजट में इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे, क्योकिं अगले बजट में केंद्र सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर सकती है। GTRI की एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जाएगा। इस रिसर्च के मुताबिक केंद्र सरकार इस बार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगी। अगर एैसा होता है तो ये निश्चित है कि स्मार्टफोन सस्ते होंगे। अगर सरकार इंपोर्ट ड्यूटी पर रोक लगा देती है तो भारत का घरेलू उत्पाद 28 प्रतिशत तक बढ़ सकता है और स्मार्टफोन प्रोडक्शन का मार्केट 82 बिलियन डॉलर तक जा सकता है। अन्नदाताओं के लिए किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली रकम को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपय तक किया जा सकता है साथ ही महिला किसानों के लिए ये राशि सालाना 6000 से बढ़कर 12000 रुपए हो सकती है। इस बार के बजट में केंद्र सरकार इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अनुसार मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर सकती है। सेक्शन 80D के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस के लिए दिए गए प्रीमियम पर टैक्स छूट को बढ़ाकर दोगुना किया जा सकता है। अभी तक 80D के अनुसार पति-पत्नी और बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस के लिए दिए गए सालाना 25 हजार रुपए तक के प्रीमियम पर ही टैक्स की छूट मिलती है। ये राशि बढ़कर 50 हजार हो सकती है। ये भी पढ़े- रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘वीर सावरकर’ की रिलीज डेट आई सामने