Aayudh

जानिए 26 जनवरी (Republic Day) से जुड़ी ये विशेष जानकारी

26 जनवरी (Republic Day)

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी (Republic Day) को मनाया जाने वाला भारत का गणतंत्र दिवस लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है। गणतंत्र दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है जब 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। यह देश के एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य में परिवर्तन का प्रतीक है। जैसा कि देश इस महत्वपूर्ण अवसर को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाता है। इस दिन हर कोई अपने घर भारत का तिरंगा लेहराता है। स्कूलों में विद्यार्थियों को लड्डू बांटे जाते है। बच्चे स्कूल में संविधन से जुड़ी रोचक बांते करते है। आइए 26 जनवरी (Republic Day) से जुड़े कुछ विशेष पहलुओं का पता लगाएं। संविधान का जन्म- इसी दिन 1950 में भारत सरकार अधिनियम (1935) को प्रतिस्थापित करते हुए भारत का संविधान अपनाया गया था। भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बीआर अंबेडकर ने सभी नागरिकों के लिए न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों को सुनिश्चित करते हुए इस स्मारकीय दस्तावेज़ को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भव्य गणतंत्र दिवस परेड- नई दिल्ली में प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय गौरव का एक प्रतिक है। राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने से लेकर विभिन्न राज्यों और सैन्य इकाइयों द्वारा जीवंत प्रदर्शन तक, परेड भारत की विविध संस्कृति और सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करती है। 29 जनवरी (Republic Day) को बीटिंग रिट्रीट समारोह समारोह में एक संगीतमय और औपचारिक स्पर्श जोड़ता है। सम्मानित अतिथि परंपरा- भारत के गणतंत्र दिवस की अनूठी विशेषताओं में से एक मुख्य अतिथि के रूप में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को निमंत्रण दिया जाना है। यह परंपरा अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और मित्रता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुख्य अतिथि वैश्विक एकता पर बल देते हुए परेड में भाग लेते हैं। सांस्कृतिक असाधारणता- गणतंत्र दिवस समारोह केवल सैन्य प्रदर्शन के बारे में नहीं है; वे भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी अपनाते हैं। नृत्य प्रदर्शन, लोक कला प्रदर्शन और झांकी प्रस्तुतियों सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम राजपथ पर होते हैं, जो देश की कलात्मक विविधता की झलक पेश करते हैं। वीरता पुरस्कार- गणतंत्र दिवस समारोह का एक और अभिन्न हिस्सा परमवीर चक्र, अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे वीरता पुरस्कारों की घोषणा है। ये पुरस्कार राष्ट्र की सुरक्षा में व्यक्तियों के असाधारण साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। पूरे देश में देशभक्ति की भावना- राजधानी में भव्य आयोजनों के अलावा, पूरे भारत में नागरिक कई तरीकों से अपनी देशभक्ति व्यक्त करते हैं। स्कूल, कॉलेज और समुदाय एकता और गौरव की भावना को बढ़ावा देने के लिए ध्वजारोहण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति-थीम वाले कार्यक्रम आयोजित करते हैं। डिजिटल युग समारोह- समकालीन युग में, प्रौद्योगिकी ने लोगों के गणतंत्र दिवस मनाने के तरीके को बदल दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देशभक्ति संदेशों, डिजिटल कला और आभासी कार्यक्रमों से भरे हुए हैं, जो देश के सभी कोनों से व्यक्तियों को उत्सव में भाग लेने की अनुमति देते हैं। जैसे-जैसे 26 जनवरी (Republic Day) नजदीक आ रही है, भारत एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में अपनी यात्रा पर गर्व, एकता और प्रतिबिंब से भरे दिन के लिए खुद को तैयार कर रहा है। अनूठी परंपराएं, भव्य समारोह और देशभक्ति की भावना गणतंत्र दिवस को हर भारतीय के लिए वास्तव में एक विशेष अवसर बनाती है। ये भी पढ़े- क्या है इस गणतंत्र दिवस ( republic day ) की थीम

26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) का सरल और दमदार भाषण

26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस )

भारत देश में गणतंत्र दिवस जनवरी की 26 तारीख को मनाया जाता है। 26 जनवरी 1950 को देश में भारतीय संविधान लागू किया गया था। इस दिन देश भर में तिरंगा लहराया जाता है और सभी स्कूल्स में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में सबसे विशेष भाषण होता है जिसमें अक्सर छात्र गलतियां कर देते हैं। अगर आप भी 26 जनवरी पर भाषण देने जा रहे हैं तो ये है आप के लिए सबसे सरल भाषण। ऐसे करे 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) के भाषण की शुरूआत भाषण देने के लिए जब आप स्टेज पर जाएं तो सबसे पहले अपने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का अभिवादन करें। इस के बाद सामने बैठे हुए सभी श्रोताओं और अपने सहपाठियों का भी स्वागत करें। यह भी पढ़ें- क्या है इस गणतंत्र दिवस ( republic day ) की थीम 26 जनवरी सरल का भाषण भाषण की शुरूआत करते हुए सबसे पहले ये बताना चाहिए कि आज का ये कार्यक्रम क्यों मानाया जा रहा है। जिसके बाद में बताना है कि गणतंत्र दिवस का इतिहास क्या है इस दिन क्या खास हुआ था। यह बाताने का बाद भाषण में बताना है कि इस दिन देश में कैसे कार्यक्रम होते हैं। भाषण के अंत में एक संदेश देते हुए सभी को धन्यवाद कहना चाहिए। यह भी पढ़ें- हर देश प्रेमी को 26 जनवरी के दिन घुमने जाना चाहिए इन जगहों पर

क्या है इस गणतंत्र दिवस ( republic day ) की थीम

गणतंत्र दिवस ( republic day )

भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी राजधानी दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराया जाता है। साथ ही इस दौरान भारत की तीनों सेना जल, थल और वायु प्रदर्शन करने वाली हैं । आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस गणतंत्र दिवस ( republic day ) की क्या थीम रखी गई है। क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस ( republic day ) आप सभी ये तो जानते होंगे कि 26 जनवरी 1950 में भारतीय संविधान लागू किया गया था। इस कारण वश ही हम हर साल 26 जनवरी के दिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। बतादें कि इस वर्ष हम 75वा गणतंत्र दिवस मनाने वाले हैं। इस दिन राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारतीय सैन्य बल अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं। साथ ही एक विशाल परेड भी की जाती है। क्या है इस 26 जनवरी की थीम हर वर्ष गणतंत्र दिवस की अलग अलग थीम रखी जाती हैं। इसी तर्ज़ पर इस गणतंत्र दिवस भी एक विशेष थीम रखी गई है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस की थीम भारत-लोकतंत्र की जननी और विकसित भारत रखी गई है। साथ ही आपको बतादें कि कार्यक्रम की लगभग पूरी तैयारियाँ हो गई हैं। गणतंत्र दिवस के चलते राजधानी में भी प्रशासन तैयार हो गया है सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- कैसे और कहाँ देखें 26 जनवरी ( republic day ) की लाईव परेड

कैसे और कहाँ देखें 26 जनवरी ( republic day ) की लाईव परेड

26 जनवरी ( republic day )

भारत में 26 जनवरी ( republic day ) के दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल इसी दिन राजधानी दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराया जाता है। इस दौरान भारत के सभी सैन्य बल अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं । जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुँचते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप इस सैन्य बल के शक्ति प्रदर्शन और परेड को किस तरह लाईव देख सकते हैं। 26 जनवरी ( republic day ) क्यों मनाया जाता है भारत देश एक लोकतंत्र देश है। भारत अपने संविधान से ही जनता का पोषण करता है। 26 जनवरी 1950 को यही भारतीय संविधान लागू किया गया था जिस कारण आज भी हम 26 जनवरी ( republic day ) के दिन को गणतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर हैं जिनकी अध्यक्षता में संविधान को लिखा गया था। कहाँ देखें लाईव परेड 26 जनवरी ( republic day ) को होने वाले आयोजनों में कर्तव्य पथ जिसे पूर्व में राजपथ कहा जाता था उसकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। दरअसल इस कर्तव्य पथ पर ही परेड और जल, थल, वायु सभी सेनाओं के प्रदर्शन होते हैं। इस दौरान अलग अलग राज्यों की झाँकियाँ भी निकाली जाती हैं। बतादें कि सभी आयोजनों को देखने के लिए बड़ी तादाद में देशवासी पहुँचते हैं। साथ ही कार्यक्रम को देश की अलग अलग जगह टीवी के माध्यम से भी देखा जाता है। सभी देश भक्त इस दिन दूरदर्शन पर लाईव परेड देख सकते हैं, इसके अलावा डीडी के यूट्यूब चैनल पर भी लाईव देख सकते हैं। यह भी पढ़ें- हर देश प्रेमी को 26 जनवरी के दिन घुमने जाना चाहिए इन जगहों पर

इस एयर फोर्स के फाइटर पायलट पर बनी है फिल्म फाइटर

फिल्म फाइटर

26 जनवरी का दिन हो या 15 अगस्त का इस दिन भारत का हर इंसान देश प्रेम में लिन रहता है। इस बार हमारा 75वां गणतंत्र दिवस मानाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर देशवासियों में देशभक्ति की भावना उमड़ रही है। इसी बीच कोई एैसी फिल्म आजाए जिसे देखने के बाद एक अलग ही जोश जा जाए। स्कूल के समय में जब भी 15 अगस्त या 26 जनवरी आता था तो हर कोई स्कूल में डांस करने के लिए देश भक्ति वाली फिल्मों के गाने पर डांस करता था। कई फिल्मों के गाने एैसे होते है कि जिसे सुनने के बाद मन करता है कि सब छोड़ चल जाए भारत माता की सेवा करने। गणतंत्र दिवस के खास मौके पर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक एैसी ही फिल्म लेकर आए है जिसे देखने के बाद आपके अंदर का भी देश भक्त जाग उठेगा। फिल्म देखने का मजा और दोगूना हो जाएगा जब फिल्म के हिरो सुपरस्टार ऋतिक रोशन हो। पूरे देशवासियों के दिल में देश भक्ति को उजागर करने के लिए डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद लेकर आए है फिल्म फाइटर जिसके हिरो ऋतिक रोशन है और हिरोईन पादुकोण है। फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है। लोग इस फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। आप भी जरूर देखे ये फिल्म फाइटर फाइटर फिल्म के खास किरदार ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमें ऋतिक रोशन को लिड रोल दिया गया है। फिल्म में ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का किरदार निभा रहे है। लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी का रोल दीपिका हादुकोण निभा रही है। लीडर बशीर खान उर्फ बैश का रोल अक्षय ओबेरॉय निभा रहे है। इस टाम को लिड करने वाले लीडर राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी जिनका किरदार अनिल कपूर निभा रहे है। ये है फाइटर कि पूरी कहानी पैटी एयर फोर्स का एक अच्छा फाइटर पायलट है फिर भी उसके सीओ रॉकी को वह खास पसंद नहीं है। पैटी अपने काम में अत्यंत प्रवीण है, हालांकि उसकी आँखों में एक अजीब सी उदासी है। वह अपने कई गलतियों का सामना कर रहा है, जिन्हें वह सुधारने का प्रयास नहीं कर सकता है और आगे बढ़ने में समर्थ नहीं है। तो वहीं मिनी अपने परिवार के खिलाफ जाकर फाइटर पायलट बनी है। परिवार के खिलाफ फाइटर पायलट बनने के बाद मिनी अपनी ज़िन्दगी को एकांत में बिता रही है। जब ये दोनों टीम के सदस्य बनते हैं, उनका प्यार आपस में उभरता है, जो फिल्म में उनकी रोमांटिक कहानी को बढ़ाता है। फिल्म ‘फाइटर’ में, पैटी और मिनी एक साथ एयर फोर्स और भारत को हिलाकर रखने की एक शक्तिशाली टीम की कहानी है। इस टीम को कैसे अपनी कठिनाईयों का सामना करना होगा और उन्हें अपने दुश्मनों के खिलाफ कैसे उत्तरदाता बनना होगा, यह फिल्म दर्शकों को एक रोमांटिक साहस के साथ प्रेरित करेगी। ये भी देखें- MLA Kamleshwar Dodiyar की जान को खतरा। बंगले के पास दिखे अज्ञात लोग।Congress नेता Harsh Vijay पर शक।

फाइटर मूवी पर ऋतिक की एक्स वाईफ ने बोल दी बड़ी बात

फिल्म फाइटर

पठान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर थियेटर में अपनी नई मूवी लेकर आए हैं। लेकिन शायद ये मूवी उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही है। हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन और दीपिका पादूकोण स्टारर मूवी फाइटर की। यह भी पढ़ें- मुँह छिपाकर भीड़ में घुसे अनुपम खेर, वीडियो वायरल फिल्म आज थियेटर्स में लग चुकी है जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ऋतिक रोशन की एक्स वाईफ और बेटे भी आए थे इस दौरान एक्स हसबैंड के लिए पत्नी ने ऐसी बातें बोलती जिसे सुन कर हर कोई ऋतिक और सुजैन के रिलेशनशिप की चर्चा कर रहा है। फाइटर से पहले ऋतिक थे डिप्रेशन में बता दें कि ऋतिक फाइटर मूवी के पहले कई दिनों तक डिप्रेशन में रहे थे जिसके बाद फाइटर ही उनकी पहली फिल्म रही जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका दोनों ने दमदार एक्टिंग की है। बतादें कि फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया था पर उस तरह की फिल्म की प्री बुकिंग नहीं हुई जितना फिल्म मेकर्स ने उम्मीद की। ऋतिक की एक्स वाईफ ने दिया ऐसा रिव्यू अब फाइटर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है कि मूवी को व्यूअर्स ने फाइटर को 4 स्टार दिए हैं। वहीं आपको बतादें कि अभिनेता ऋतिक रोशन स्टारर मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बड़े सितारे शामिल हुए है साथ ही इस दौरान एक्टर की एक्स वाईफ सुजैन और उनके बेटे भी शामिल हुए हैं। मूवी देखने के बाद स्टार की एक्स वाईफ ने फाइटर को मेगा मूवी का टैग दिया है। साथ ही ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने भी बेटे की मूवी को बेस्ट कहा है। यह भी पढ़ें- एक ही दिन में रामलला को मिला इतने का दान जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान

एक ही दिन में रामलला को मिला इतने का दान जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान

रामलला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलला बडे़ ही धूम-धाम के साथ अपनी नगरी में आ चुके है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा। इस मौके को और भी अद्भूत बनाने के लिए देश के कोने-कोने से कई बड़े राम भक्त भी अयोध्या पधारे हुए थे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी के दिन अयोध्या में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अद्भुत दृश्य को देखते हि राम भक्तों की आंखे नम हो गई। किसी ने अपने पुर्वजों को याद किया तो किसी ने अपना कई सालों का संकल्प तोड़ा। रामलला के इस अलौकिक भव्य दरबार को बनाने के लिए देश दुनिया के कई राम भक्तों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दान भी दिया। कुछ एैसे भी राम भक्त है जो वैसे तो खुद को एक फकिर बताते हैं लेकिन जब रामलला के मंदिर बनवाने की बात आई तो करोड़ो का दान दिया है। हमारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक राम मंदिर को बनवाने के लिए पूरे 5500 करोड़ का दान मिला है। देश के अरबपतियों के साथ ही बॉलीवुड परिवार से लेकर कई बड़ी हस्तियों ने दिल खोलकर करोंड़ो दान किया है। आईए हम जानते है कि कौन है सबसे बड़ा दानवीर जिसने देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी से भी बड़ा दान किया है। कौन है वह मंदिर जिसने रामलला को सबसे ज्यादा दान दिया दान करने की लिस्ट में केवल उद्योगपति या बॉलीवुड सितारें ही नहीं शामिल हैं। देश के कई मंदिरों ने भी अपनी तरफ से राम मंदिर में सहयोग किया है। पटना के महावीर मंदिर की तरफ से मंदिर में 10 करोड़ के दान दिए गए है। 10 करोड़ रूपय के साथ ही महावीर मंदिर की तरफ से सोनी की तीर और धनुष भी भगवान राम के लिए दान में दी गई है। अगर किसी मंदिर ने सबसे ज्यादा जान किया है तो वह है महावीर मंदिर। कौन है वह राम भक्त जिसने अंबानी परिवार से भी ज्यादा का दान दिया इसी के साथ हम व्यक्तिगत दान करने की लिस्ट देखें तो अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनाने के लिए अब तक सबसे ज्यादा दान कथावाचक मोरारी बापू ने दिया है। आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने पूरे 11.3 करोड़ का दान किया है। एक तरफ गुजरात हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ का दान दिया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी ने अपने पूरे परिवार की तरफ से आध्यात्मिक गुरु को 2.51 करोड़ रूपयं का दान दिया है। रूपयों के अलावा हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने रूपये तो नहीं लेकिन 101 किलो सोना दान में दिया है। दिलीप कुमार के दिए हुए दान से मंदिर के दरवाजे और त्रिशुल बनाए गए हैं। एक राम भक्त मुकेश पटेल ने भगवान को 11 करोड़ का स्वर्ण मुकुट भेट में दिए है। इस मुकुट का वजन 6 किलोग्राम है जिसमे 4 किलों सोने के साथ हीरे और किमती पत्थरों से काम किया गया है। इसी के साथ बॉलावुड के अभीनेता अक्षय कुमार, अनुपम खेर और कई सितारों ने भी दान दिया है। आज प्राण प्रतिष्ठा का तीसरा दिन है लेकिन दान करने की ये प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। अभी भी भक्त अपनी क्षमता से दान किए जा रहे हैं। ये भी पढ़े- Mamta Banerjee on INDI Alliance : अकेले लड़ेंगी Mamta Banerjee चुनाव, Bhagwant Mann का भी यही फैसला

मोहन यादव: जनता से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं..

मोहन यादव

मध्य प्रदेश में अब आम जनता से दुर्व्यवहार करने वालों की खैर नहीं। इन दिनों मध्य प्रदेश के अधिकारियों पर सीएम डॉ मोहन यादव की तलवार लटकी हुई है। प्रदेश में लगातार एक के बाद एक ऐसे अधिकारी जिन्होंने आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया उस पर यादव के एक्शन की तलवार का वार हो रहा है। डॉ मोहन यादव के मुख्य मंत्री बनने के अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए और इतने समय में ही प्रदेश के चार अधिकारियों पर एक्शन हो गया है। प्रदेश के सिंगरौली से ऐसा नया मामला सामने आया है जहाँ एक एसडीएम पर सीएम ने तत्काल एक्शन लिया। सिंगरौली में हुआ मोहन यादव का एक्शन सिंगरौली जिले में चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फोटो में एसडीएम, एक महिला से अपने जूते के फीते बंधवाते दिखाई दे रहे हैं । जिसके बाद सीएम ने एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। जिसकी जानकारी सीएम दफ्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी- लिखा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन का महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामले सामने आया है जो बेहद अत्यंत निंदनीय है ,इस घटनाक्रम के लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं, हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। उमरिया जिला एसडीएम भी नीलंबित आपको बतादें कि बीते 2 तीन पहले भी प्रदेश के उमरिया जिले के एसडीएम पर भी सीएम का एक्शन हुआ जब एसडीएम साहब को ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को साइड नहीं दी , जिसके बाद अधिकारी ने किसी तरह युवकों की गाड़ी रूकवाकर अपने सामने दोनों युवकों को बुरी तरह पिटवाया जिसके बाद सीएम ने उन्हें निलंबित कर दिया। मोहन यादव ने साफ कह दी मन की बात इस मामले के पहले भी ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर, किसानों को अंडे से निकला चूज़ा कहने वाली महिला तहसीलदार और गुना बस हादसे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सीएम का सख़्त एक्शन देखने को मिला था। सीएम डॉ मोहन यादव लगातार ऐसे अधिकारियों पर एक्शन लेकर ये साफ कर रहे हैं जनता के साख कोई भी अमानवीय व्यवहार नहीं सहा जाएगा।साथ ही हाल ही में आए इस मामले में भी सीएम ने साफ किया कि जिन महिलाओं का पूजा करके ही हम कार्यक्रमों का शुरूआत करते हैं उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं सहा जाएगा, हमारी सरकार में महिला ही सर्वोपरि हैं। यह भी पढ़ें- MPPSC अभ्यर्थियों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र