Aayudh

प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन अयोध्या में मच गया हडकंप, दर्शन हुए बंद

अयोध्या

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई और 23 जनवरी यानी आज अयोध्या में बवाल हो गया। जी हाँ 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या में लाखों भक्तों की भीड़ मौजूद थी जिसके बाद आज जो हुआ उससे प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। अयोध्या में उमड़ पड़ा सैलाब बतादें कि राम लला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुए अभी एक दिन ही हुआ है। आज सुबह 6:30 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने पट खोले जिसके बाद से ही भक्तों का सैलाब रामलला के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। जिसके बाद हालात ऐसे बन गए कि सीओ सिटी, एडीएम, एसडीएम समेत खुद मुख्य मंत्री योदी आदित्यनाथ को अयोध्या पहुँचना पड़ गया। रोड जाम डायवर्ट किया ट्रैफिक बतादें कि एनएच- 28 लखलऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस कदर जाम लगा हुआ है कि प्रशासन को रोड डायवर्ट करने की नौबत आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या जाने वालों को फिलहाल रोका जा रहा है साथ ही बिहार, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को गोंडा, रामनगर होते हुए भेजा जा रहा है। बतादें कि दोपहर में आज राम लला के दर्शन करीब ढाई से तीन लाख भक्त कर चुके हैं वहीं उतने ही भक्त मंदिर में दर्शन करने वालों की कतार में मौजूद थे। इस गणना से भी आप धाम में बढ़ती भीड़ का अंदाज़ा लगा सकते हैं। अधिकारियों ने की अयोध्या ना आने की अपील बतादें कि राम लला के दर्शन में लगे भक्तों में धक्का मुक्की हो रही है और कई लोगों को चोट भी लग रही है। फिलहाल मंदिर में 8 हजार सुरक्षाकर्मी व्यवस्था बनाने के लिए तैनात हैं वहीं मंदिर में जायज़ा लेने के लिए गर्भ गृह में डीजी कानून व्यवस्था और प्रमुख सचिव भी मौजूद थे। बतादें कि प्रशासन की भी लोगों से यही अपील है कि वह अभी फिलहाल अयोध्या ना आए। यह भी पढ़ें- हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार प्रभु के चरणों में हुए सदा के लिए लीन

हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार प्रभु के चरणों में हुए सदा के लिए लीन

हनुमान

भले ही श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई हो, भले ही भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है और भले ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ पर अयोध्या के राम मंदिर में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में खुशियाँ देश के कोने कोने में मनाई गई। कहीं सुंदरकाण्ड के पाठ हुए तो कहीं भजनों ने शहर गूँजे , कहीं मिठाईयाँ बाटी गई कहीं भव्य भंडारे हुए, कही रामायण का पाठ हुआ तो कही राम , लक्ष्मण, हनुमान बने पात्रों ने रामायण के प्रसंग पर अभिनय किया। ऐसे ही एक कार्यक्रम की वीडियो काफी वायरल हो रही है राम के चरणों में हनुमान बने पात्र ने त्यागे प्राण विडियो को वायरल होने की वजह पात्र का अभिनय नहीं है बल्कि उसके खुले भाग्य हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले एक व्यक्ति ने अपने प्रभु के चरणों में प्राण त्याग दिए। बतादें कि मामला हरियाणा के भिवानी का है जहाँ कलाकार हरीश कुमार जेई हनुमान जी का किरदार निभाते हुए भगवान राम के सामने एक भजन पर अपनी प्रस्तुती दे रहे थे। तभी अचानक से कलाकार राम के चरणों में गिर गये। लोगों ने की कलाकार के भाग्य की सराहना इसके बाद भीड़ को और श्रीराम का किरदार निभाने वाले कलाकार के लगा कि वह अभिनय कर रहे हैं। जिस के बाद भगवान राम ने कहा उठो हनुमान उठो , लेकिन हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार नहीं उठे उस समय तक भी लोग नहीं समझ सके कि कलाकार अपने प्राण त्याग चुके हैं। लेकिन जब कई प्रयासों के बाद भी हरीश ने आँखें नहीं खोली तो सभी लोग विस्मित हो गए कई उनकी ये हालत देख आश्चर्य में पड़ गए तो कुछ उनके भाग्य की सराहना करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। हार्टअटैक से हुई हनुमान का किरदार निभाने वाले की मौत वहीं सूचना के अनुसार पता चला है कि जब कलाकार को नज़दीकी  हॉस्पीटल पहुँचाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत की वजह हार्टअटैक बताई। जिसके कारण वह मंच पर ही हनुमान जी के वेश में प्रभु श्रीराम के चरणों में सदा के लिए लीन हो गए। यह भी पढ़ें- निमंत्रण मिलने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं पहुँचे अयोध्या धाम

26 जनवरी: क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस उससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

गणतंत्र दिवस , 26 जनवरी

26 जनवरी को, विशेष रूप से भारत के संदर्भ में, कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों और घटनाओं का स्मरण किया जाता है। इस तिथि से जुड़ी सबसे प्रमुख हस्तियों में से एक भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बीआर अंबेडकर हैं। इस दिन राष्ट्र के मूलभूत सिद्धांतों को आकार देने में उनके अथक प्रयासों का जश्न मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त, 26 जनवरी भारत के गणतंत्र दिवस को चिह्नित करता है, जो 1950 में उस दिन की याद दिलाता है जब भारत का संविधान लागू हुआ था, जिसने आधिकारिक तौर पर देश को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था। इस महत्वपूर्ण अवसर को पूरे देश में भव्य परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि 1930 में इसी दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नेता महात्मा गांधी ने ‘स्वतंत्रता की घोषणा’ या ‘पूर्ण स्वराज घोषणा’ जारी की थी। इस घोषणा ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से भारत की अंततः स्वतंत्रता की नींव रखी। भारत के कई महान नायक या स्वतंत्रता सैनानी है जिनको 15 अगस्त के दिन तो याद किया ही जाता है। लेकिन 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को भी उनको और उनके किए गए कार्यो को याद किया जाता हैं। वैश्विक संदर्भ में, अन्य उल्लेखनीय व्यक्तियों के जन्मदिन या उपलब्धियाँ 26 जनवरी से जुड़ी हो सकती हैं। हालाँकि, उपरोक्त आंकड़े प्रमुखता से सामने आते हैं, जो भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। ये भी देखें- Hanuman South Movie : Hanuman Movie ने Ram Mandir के लहर में मचा दी धूम, कर दिया ये कमाल। Teja Sajja

राम मंदिर के लहर में ‘फिल्म हनुमान’ ने मचा दी धूम

फिल्म हनुमान

राम के साथ ही हनुमान भी अपना कमाल दिखा रहे है। हम बात कर रहे है, फिल्म हनुमान की जो सबसे कम जबट में बनी फिल्म है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘हनुमान’ थिएटर्स में धमाल मचा रही है और साल की पहली बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है. इस छोटे बजट की फिल्म ने जनता को भूतपूर्व किया है, और अब इसका सीक्वल भी राम मंदिर के मौके पर घोषित किया गया है. ‘हनुमान’ ने तेलुगू इंडस्ट्री से निकलकर पैन इंडिया फिल्म बनाई है, जिसे कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. ये भी पढ़े- निमंत्रण मिलने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं पहुँचे अयोध्या धाम तेलुगू स्टार तेज सज्जा के लीड रोल में इस फिल्म को हिंदी में भी बहुत पसंद किया गया है और कमाई में भी किसी से पिछे नहीं है. फिल्म के कम बजट में बने स्पेशल इफेक्ट्स और VFX पर बहुत चर्चा हो रही है, और इन्हें 30 करोड़ रुपये के बजट के बावजूद 100 करोड़ की फिल्मों के स्तर का माना जा रहा है. अब ‘हनुमान’ के मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘जय हनुमान’ का एलान किया है, जो प्राचीन देवताओं की शक्तियों पर बेस्ड एक सुपरहीरो यूनिवर्स बनाने का प्लान बता रहा है. डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने सीक्वल की घोषणा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर की और फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है और तेज सज्जा की फिल्म ने करीब 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इससे फिल्म की कुल कमाई 11 दिनों में लगभग 140 करोड़ हो गई है. इस अद्भुत क्रियाशीलता को देखते हुए. अब ‘जय हनुमान’ को रिलीज किए जाने की उम्मीद है, फैन्स को एक और जबरदस्त फिल्म का आनंद मिलेगा. हमें मिली जानकारी के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 तक फिल्म का अगला पार्ट भी रिलीड हो जाएगा. ये भी देखें- Sania Mirza Divorce : Shoaib Malik ने की दूसरी शादी। Instagram Post से छलका पत्नी Sania का दर्द।

निमंत्रण मिलने के बाद भी अक्षय कुमार नहीं पहुँचे अयोध्या धाम

अक्षय कुमार , अयोध्या

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर 500 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार श्रीराम के भव्य मंदिर में राम लला विराजमान हो गए हैं। राम लला के इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों साधु संत और कई सारे फिल्मी सितारे भी शामिल हुए थे लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी थे जो अयोध्या में निमंत्रण मिलने के बाद भी नज़र नहीं आए। इनमें सबसे पहले नाम आता है बॉलिवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का। बतादें कि अक्षय कुमार को राम मंदिर की ओर से निमंत्रण दिया गया था पर वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। अक्षय कुमार क्यों नहीं पहुँचे अयोध्या धाम श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा में फिल्मी जगत के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए जिनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रनवीर कपूर, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौट, जैकी श्रॉफ, माधुरी दिक्षित, रजनीकांत, अनुपम खेर सहित कई सितारे शामिल हैं । पर इनमें बॉलिवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार नहीं दिखाई दिए जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। टाईगर श्रॉफ के साथ शेयर किया ये वीडियो विडियो में अक्षय कुमार के साथ टाईगर श्रॉफ भी नज़र आए हैं। विडियो में अक्षय कहते हैं कि उनकी और टाईगर श्रॉफ की ओर से सभी को जय श्रीराम। वह आगे कहते हैं कि आज का ये दिन दुनिया के हर राम भक्त के लिए बहुत बड़ा दिन है आज कई 100 सालों बाद अयोध्या में श्रीराम अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं। इसके बाद टाईगर कहते हैं कि हमने बचपन से ही इस बारे में बहुत कुछ सुना है जिसके बाद आज ये देख पाना हमारे लिए बड़ी बात है। हम वेट कर रहे हैं उस वक्त का जब हम राम लला के आने की खुशी में दीप जलाएंगे। अंत में दोनों अभिनेता साथ में कहते हैं कि आपको और आपके पूरे परिवार को इस पावन दिन की बहुत बहुत शुभकांनाँए। बतादें कि अक्षय और टाईगर दोनों इन दिनों “बड़े मियां छोटे मियां” फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं जिस कारण ही वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके इसकी जानकारी भी पहले ही अभिनेता ने आयोजकों को दे दी थी। यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताए कैसे सुखी रहे अपने जीवन साथी के साथ

ईशा अंबानी ने बोली राम मंदिर को लेकर ये बड़ी बात

राम मंदिर

हमारे भगवान रामलला अयोध्या आ गए हैं। भारत की पावन धरती अयोध्या नगरी में विराजमान हो गए हैं। इस ऐतिहासिक दिन का सबको इंतजार था। राम भक्तों की तपस्या पूर्ण हो गई है। 22 जनवरी को पूरे धूम-धाम के साथ भगवान राम अयोध्या में पधारे है। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भारत के हर क्षेत्र के बड़े लोग अयोध्या में राम के दर्शन करने आए हुए थे। बॉलीवुड के कई बड़े सितारें भी राम मंदिर पधारे थे। बॉलीवुड के सितारों का कहना था कि भगवान राम पूरी दुनिया के स्टार है। 22 जनवरी को भारत के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे। अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी-अनंत अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, दामाद आनंद पीरामल, और बहू श्लोका के साथ अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुचे थे। आपको बता दें कि अंबानी परिवार इस ऐतिहासिक क्षण को देखकर काफी खुश हैं। अंबानी परिवार ने राम मंदिर को दिया इतना बड़ा दान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने पूरे परिवार की तरफ से राम मंदिर ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। मुकेश अंबानी ने इस मौके पर बताया कि भगवान श्री राम अयोध्या आ गए हैं और 22 जनवरी को पूरे देश में राम दिवाली मनाई जा रही है। खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि वह इस क्षण के साक्षी बन रहे हैं। नीता अंबानी ने भी जय श्री राम कहकर इस ऐतिहासिक दिन का महत्व बताया, कि उन्हें भारतीय संस्कृति पर गर्व है। ये भी पढ़े- MPPSC अभ्यर्थियों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने भी इस दिन को ऐतिहासिक बताया और ईशा अंबानी ने इसे अपने लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक माना। ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पीरामल भी उपस्थित थे और उन्होंने भी जय श्री राम के नारे लगाए। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उन्हें भगवान राम जी के दर्शन मिले हैं और इस अद्वितीय क्षण के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी उपस्थित थे। अयोध्या को इस शानदार मौके पर भव्य तरीके से सजाया गया, जिसमें बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी अपनी बेटी अनन्या बिड़ला के साथ शामिल थे। ये भी देखें- Ram Lalla के मंदिर पहुंचे फेमस रेसलर The Great Khali, मंदिर नहीं जाने वालों के लिए कही ये बड़ी बात।