राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री मोदी कर रहे कठिन तपस्या

अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इस दिन का हर भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जहाँ एक ओर 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व होने वाली विधि का अनुष्ठान चल रह हैं वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी भी संतों द्वारा बताए गए नियमों का पालन कर रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मोदी है तैयार राम मंदिर में राम लला का प्रवेश हो चुका और अब हर किसी को इंतजार है उस पल का जब राम लला अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे। साथ ही राम लला की मन मोहक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी 22 जनवरी के दिन सम्पन्न हो जाएगा। इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मंदी यजमान के तौर पर शामिल होंगे। इस मौके के लिए मोदी कई दिनों से कड़े नियमों का पालन कर रहे हैं। वह अनुष्ठान में शामिल होने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। जिसके लिए वह सिद्ध महात्मा द्वारा बताए गए नियमों का पालन कर रहे हैं। केवल नारियल पानी पीकर कर रहे व्रत इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने के लिए कठिन तपस्या कर रहे हैं। बतादें कि पीएम रोजाना ब्रह्म मुहूर्त में उठ कर 1 घंटे 11 मिनट विशेष मंत्र का जाप करते हैं । वह रात्रि में भी एक संन्यासी की तरह फर्श पर शयन कर रहे हैं वह पृथ्वी पर केवल कंबल बिछाकर सोते हैं। वैसे तो मोदी हमेशा ही सुबह जल्दी उठते हैं और आहार भी सात्विक करते हैं पर अब वह केवल नारियल पानी की रहे हैं। वह नियमों के अनुसार प्रतिदिन गौ दान और अन्नदान कर रहे हैं। साथ ही वह रोजाना गायें को चारा खिलाते हैं जिसकी तस्वारें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। यह भी पढ़ें- सीमा हैदर ने भी गाया भगवान राम का भजन राम आएंगे
सेलीब्रिटी के बाद अब रेसलर्स भी कह रहे है अयोध्या जाने की बात

22 जनवरी को हो रहे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई बड़ी- बड़ी हस्तियों को निमंत्रण दिया गया है। पूरे भारत देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। लेकिन कुछ एैसे भी लोग हैं जो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या नहीं जा रहे हैं। जिसे लेकर राजनीति कई मुद्दे उठ रहे हैं। भारत देश के जाने-माने रेसलर द ग्रेट खली ने हाल ही में एक बयान दिया है। दरअसल खली शनिवार को कानपुर के एक प्रसिध्द रामलीला मंदिर से भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में खली को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस यात्रा में शामिल होकर खली काफी खुश नजर आ रहे थे। एक बड़ी जनसभा के सामने भाषण देते हुए खली ने कहा- 22 जनवरी के दिन के लिए अयोध्या से जिनको में आमंत्रित किया गया है वह जरूर अयोध्या जाए और जो नहीं जा पा रहे हैं वह किसी और दिन जाए। सभी को अयोध्या राम लला के दर्शन के लिए जाना चाहिए. मैं भी 22 जनवरी को नहीं जा पा रहा हूं। लेकिन मैं बाद में जरूर अयोध्या जाऊंगा। ये भी पढ़े- बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर भी हुई मोदी जी की तारीफ में शामिल इसी के साथ बोले मुझे इस शोभायात्रा में शामिल होकर बहुत खुशी मिली है। आपको बता दें ये शोभायात्रा रावतपुर के रामलीला मंदिर से कल्याणपुर के कई गलियों में पहुंची। इस यात्रा में रेसलर खली के साथ-साथ भाजपा के कई नेता भी शामिल थे। 22 जनवरी के दिन हो रहे प्राण प्रतिष्ठा की खुशी सभी भारतवासीयों में देखने को मिल रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या के साथ ही कई जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। कई सारे संगठनों, संस्थाओं और कंपनियों ने इस दिन के लिए कई स्पेशल कार्यक्रमों का इंतजाम किया है। इस दिन के लिए पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने भी किया बड़ा ऐलान किया है। 22 जनवरी के दिन पूरे भारतवर्ष में अपने सिनेमा स्क्रीन्स पर ‘ आजतक’ के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव स्क्रीनिंग करेगा। ये भी देखें-Sania Mirza Divorce : Shoaib Malik ने की दूसरी शादी। Instagram Post से छलका पत्नी Sania का दर्द।
सीमा हैदर ने भी गाया भगवान राम का भजन राम आएंगे

22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राम प्रतिष्ठा होगी। इस दिन का देश विदेश में सभी भक्त बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। चारों तरफ भगवान राम के ही गीत गूँज रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर भी राम भजन गुन गुनाती नज़र आई। सीमा हैदर पर भी चढ़ा राम रंग इन दिनों जिस तरह देश के दूसरे लोग भगवान राम के भजन गाते दिखाई दे रहे हैं। उसी तरह विदेश से भारत आई सीमा हैदर भी राम रंग में रंगी दिखाई दी। सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तोज़ी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सीमा श्रीराम का प्रसिद्ध भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे राम आएंगे गा रही हैं। सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली थी जिनको नोएडा के सचिन से पबजी गेम खेलते खेलते प्यार हो गया था। सीमा सचिन के लिए अपने मुल्क को छोड़कर अपने बच्चों सहित भारत आ गई। सीमा और सचिन ने खुशी खुशी एक दूसरे के साथ की । जिसके बाद से ही उन्होंने सचिन के धर्म को भी अपना लिया। वह अक्सर हिंदू देवी देवताओं की पूजा करती हुई दिखाई देती हैं। यह भी पढ़ें- सामने आ गया राम लला की प्रतिमा का सम्पूर्ण स्वरूप
बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर भी हुई मोदी जी की तारीफ में शामिल

बिहार की शान बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों में शामिल हो गई हैं। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राम भक्तों की तारीफ अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कर उनकी कला को बढ़ावा दे रहे है। इसी बीच बिहार की धरती से आने वाली मैथिली ठाकुर भी छाई हुई है। उन्होंने एक रामायण से जुड़ा गीत गाया है, जिसकी प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें एक्स हैंडल पर शानदार तरीके से सराहा है। मैथिली ठाकुर की मधुर आवाज ने उन्हें पूरे देश में मशहूर बना दिया है। पीएम मोदी ने शनिवार को मां शबरी पर गाए गाने के लिए उनकी प्रशंसा की है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को भगवान श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़ी हर घटना की याद दिला रहा है। ऐसी ही एक भावनात्मक घटना शबरी से जुड़ी है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने इसे कैसे पिरोया है उसकी मधुर धुनें,” उन्होंने कहा। मैथिली ठाकुर, बिहार के बेनीपट्टी में जन्मी, एक गायिका है जो हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भाषा में गाने के लिए जानी जाती हैं। उनका संगीत लोगों को रामायणी भक्ति से जुड़े हुए है। ये भी पढ़े- महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पती ने रचा ली दूसरी शादी प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अयोध्या के राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और भगवान राम को समर्पित टिकटों की एक पुस्तक जारी की। इन टिकटों में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित समारोह उत्तर प्रदेश को अपनी आतिथ्य संस्कृति से परिचित कराने का एक अवसर है। मोदी ने एक श्रृंखला में ट्वीट् करते हुए बताया कि श्री अयोध्याधाम को एकल-उपयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा, “दुनिया भर से लोग अयोध्या आने वाले हैं। यहां तैनात पुलिसकर्मियों के व्यवहार से राज्य की छवि पर असर पड़ेगा। ये भी देखें- Maithili Thakur Ram Bhajan : Maithili Thakur की PM Modi ने की तारीफ।
MPPSC अभ्यर्थियों को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र

अब पटवारियों और पीएससी MPPSC के अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। अब एमपीपीएससी के 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान होने वाला है जिसके लिए तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। इस की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है। MPPSC परीक्षा की होने वाली है नियुक्ति 2019 और 2020 में मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा के चयनित विद्यार्थी लम्बे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे। जिसके बाद अब सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में लम्बे अर से से ऐसा परिस्थितियाँ बन रही हैं कि प्रदेश में परीक्षा की तारीख घोषित नहीं होती हैं अगर तारीख आ जाए तो परीक्षा नहीं होती अगर परीक्षा हुई तो उसका परिणाम नहीं घोषित होता या उसमें दिक्कतें आने लगती हैं और अगर परिणाम भी आ गया तो आप सभी ने देखा कि तरह से परीक्षा में फर्जी वाड़ा होने जैसी बातें सामने आई जिसके कारण अभ्यर्थियों ने लम्बे समय तक प्रदर्शन भी किया। लेकिन अब प्रदेश में ऐसे अभ्यर्थी जिसका 2019 एवं 2020 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा परीक्षा MPPSC में चयन हुआ था अब उनको नियुक्ति पत्र मिलने वाला है। जनसंपर्क ने जारी की जानकारी जनसंपर्क द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आपको बतादें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 जनवरी को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा MPPSC 2019 एवं 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। नियुक्ति पत्र प्रदान करने के लिये सभी संबंधित विभाग सभी चयनित अभ्यर्थियों से उनके दस्तावेजों का सत्यापन करा रहे हैं , मैडिकल जाँच एवं अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाएँ पूर्ण की जा रही हैं। जिन अभ्यर्थियों को इस बात की सूचना नहीं मिली है, वे तुरंत ही संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं। MPPSC का अटका रिजल्ट भी होगा घोषित इस के साथ ही ये बताया जा रहे है कि अभ्यार्थियों के नियुक्ति पत्र प्रदेन करने के साथ ही अब जल्द ही अट की हुई परिक्षाओं का परिणाम भी घोषित होने वाला है। आपको बतादें कि भी आयुध मीडिया की टीम द्वारा परिक्षार्थों से बात चीत की गई थी जिसमें इस बात को भी खुलासा हुआ था कि परिक्षाओं में इस तरह इंतजार कराना और कार्य को समय से पूरा ना करने के कारण अब इन परिक्षाओं को अभ्यर्थियों में भी कमी देखने को मिल रही है लेकिन परिक्षाओं की इस नियुक्ति के बाद से अब अभ्यार्थियों के मन में आस एक बार फिर जाग गई है। यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम सरकार का एैसा वीडियो हुआ वायरल
महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा के पती ने रचा ली दूसरी शादी

एक वह समय था जब सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की थी। उस समय पूरा देश सानिया मिर्जा से नफरत करने लगा था। सबने उनके इस फैसले को नकारा था। लेकिन सानिया मिर्जा ने सबके खिलाफ जाकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी। एक आज का दिन है जब सानिया मिर्जा के पती पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ये खबर सुनने में आई थी की सानिया मिर्जा अपने पती शोएब से अलग हो रही है। ये भी पढ़े- सीरियल अनुपमा ने टॉप 5 में बना कर रखी अपनी जगह अभी ये खबर पूरी तरह से सही साबित भी नहीं हुई थी कि शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। शोएब मलिक ने टीवी एक्ट्रेस सना जावेद को अपनी दूसरी जीवनसाथी चुना है। शादी के बाद शोएब ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरे शेयर किए है। शोएब के साथ-साथ सना की भी ये दूसरी शादी है। सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री है। इसके पहले सना ने 2020 में उमेर जसवाल से शादी की थी लेकिन ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली। जिसके बाद दोनों कपल अलग हो गए। सानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर किया आपना दुख सानिया मिर्जा के तलाक की खबर तब सामने आई जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक एैसा पोस्ट शेयर किया जिसे देख सबने मान लिया की अब सानिया अपने पती से अगल हो रही है। सानिया ने उस पोस्ट में लिखा था, ‘ फिट रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. कर्ज में डूबना कठिन है. आर्थिक रूप से अनुशासित रहना कठिन है. अपना कठिन चुनें. संचार कठिन है. संवाद न करना कठिन है. अपना कठिन चुनें. जिंदगी कभी आसान नहीं होगी. यह हमेशा कठिन रहेगी. लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं’. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने अपनी और शोएब की सारी तस्वीरों को डिलीट कर दिया। पिछले दिनों सानिया ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है,”जब कोई जीच आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसको छोड़ देना चाहिए.’ ये भी देखें- Ram Lalla Murti : ख़त्म हुआ सदियों का इंतज़ार, सामने आया Ram Lalla का पूर्ण मूर्ति अवतार। Ram Lalla