Aayudh

राम मंदिर का शिखर निर्माण हुए बिना प्राण प्रतिष्ठा क्या शास्त्र सम्मत है ?

राम मंदिर

जहाँ एक ओर कई राम भक्त इस तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जो इस तिथि का विरोध कर रहे हैं। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए कई संतों को भी न्योता भेजा गया है पर ऐसे भी कई संत हैं जो मंदिर के शिखर के बिना प्राण प्रतिष्ठा होने को गलत बता हरे हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि जब यही सवाल मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री से पूछा तो उन्होंने इसके पीछे की बात बताई। दो प्रकार से की जाती है मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि का निर्धारण वाराणसी के रहने वाले गणेश्वर शास्त्री ने किया है। मंदिर का शिखर निर्माण हुए बिना प्राण प्रतिष्ठा सही है या नहीं इस सवाल पर गणेश्वर शास्त्री द्राविडजी ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दो तरह से हो सकती है। एक मंदिर पूरा बनने के बाद और दूसरी मंदिर का निर्माण शेष रहने पर। क्या राम मंदिर के अधूरे निर्माण में हो सकेगी प्रतिष्ठा गणेश्वर शास्त्री का कहना है कि जहां मंदिर पूरा बनने के बाद प्राण प्रतिष्ठा होती है वहाँ मंदिर के ऊपर कलश प्रतिष्ठा संन्यासी के द्वारा की जाती है। यहाँ देव प्रतिष्ठा के साथ कलश प्रतिष्ठा होती है वहीं जहां मंदिर का निर्माण शेष हो वहां देव प्रतिष्ठा के बाद कलश प्रतिष्ठा किसी अच्छे मुहूर्त को देखकर की जाती है। प्रदीप ग्रंथ के 338 पत्र में लिखी है ये बात प्रदीप ग्रंथ के पत्र 338 का जिक्र करते हुए वह कहते हैं कि जब तक मंदिर में किवाड़ नहीं लगाए जाते, मंदिर के ऊपर छत नहीं होती, वास्तुशांति नहीं की जाती, ब्राहणों के भोजन नहीं होता, माषबलि और पायसबलि नहीं दी जाती तब तक मंदिर की प्रतिष्ठा नहीं होती। लेकिन ये सभी कार्य मुहूर्त को देखते हुए 22 जनवरी से पहले कर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें- राम मंदिर के करीब ही खरीद लिया अमिताभ ने करोड़ों का प्लॉट

विक्की जैन ने अंकिता और सुशांत के रिश्तें पर उठाए सवाल

विक्की जैन

भारतीय टेलीविजन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बिग-बॉस का 17वां सिजन चल रहा है। ये दिल, दिमाग और दम के साथ खेला जाने वाला खेल है। बिग बॉस में इस हफ्ते वीकेंड वार एपिसोड काफी रोमांचक चल रहा है। वैसे तो इसे सलमान खान होस्ट करते है लेकिन इस बार सलमान की जगह करण जौहर ने शो को होस्ट किया। करण ने कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाई। इस हफ्ते करण जौहर ने ईशा मालवीय और विक्की जैन को निशाने पर लिया। दरअसल शो में विक्की की मां आई थी, उन्होंने विक्की की पत्नी अंकिता को नेशनल टीवी पर सबके सामने बहुत कुछ सुनाया। जिसके बाद करण ने विक्की को बोला आपको अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए था। विक्की ने अंकिता से पूछा नाराजगी की वजह करण के जाने के बाद विक्की ने अपनी पत्नी अंकिता से पुछा मेरी मां ने तुमसे एैसा क्या कह दिया है? जिसके बाद अंकिता ने बताया कि- मेरी मम्मी को आपके पापा ने फोन करके कहा था कि क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल-जूतें फेंककर मारती थीं। साथ यें भी बोला की आपकी औकात क्या है? जिसके बाद विक्की नेशनल टेलीविजन पर अपने माता-पिता को विलेन बनते देख अंकिता को काफी बातें सुनाई। विक्की ने अंकिता से बोला, अगर तुम्हारे माता-पिता ऐसा कुछ तुम्हारे साथ होता देखते तो उनको भी अच्छा नहीं लगता वह भी ऐसा ही बोलते उनको भी ये अच्छा नहीं लगता। विक्की बोले दुनिया वालों के सामने उनकी फैमिली को इगोइस्टिक दिखाया जा रहा है और अंकिता की फैमिली को विक्टिम दिखाया जा रहा है। विक्की ने अंकिता और सुशांत के रिश्ते पर उठाया सवाल आगे विक्की ने अंकिता और सुशांत के साथ रिलेशनशिप पर भी सवाल उठाए। विक्की बोले मुझे तुम्हारे और सुशांत सिंह राजपूत संग पास्ट रिलेशनशिप की वजह से बहुत कुछ झेकना पड़ा। शादी के बाद तुम मेरे घर मेरे माता-पिता के साथ 10 दिन भी नहीं रही, मैं अपने ससुराल जाता हूं तो कभी अमीर दामाद वाला एटीट्यूड नहीं दिखाता, हमेशा एक बेटे की तरह आपके परिवार के साथ रहता हूं। जिसके बाद अंकिता ने विक्की से माफी मांगी, लेकिन विक्की का गुस्सा तब भी कम नहीं हुआ। विक्की बोलें- सॉरी चीजों को रिपेयर नहीं करता है। एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंकिता अब विक्की से अलग होने की बात कर रही है। आगे ये देखना है कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता किस मोड़ पर जाकर रूकता है। ये भी देखें-Bigg Boss 17 : Karan Johar ने लगाई Vicky Jain और Isha Malviya की क्लास।

देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का दिल का दौरा पड़ने से हुई मृत्यु

मुनव्वर राणा

अगर आपको भी शायरी और ग़जल पसंद है तो आपने ये लाइन जरूर सुनी होगी। माँ के ऊपर लिखी गई इस ग़जल को मशहूर शायर मुनव्वर राणा द्वारा लिखा गया है। मुनव्वर राणा का रविवार रात लखनऊ के पीजीआई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 71 वर्ष की थी। बताया जा रहा है की वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। लखनऊ के पीजीआई में भर्ती होने से पहले वो मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक मुनव्वर राणा को क्रोनिक किडनी नामक बीमारी थी जिसकी वजह से उन्हे हफ्ते में 3 बार डायलसिस से गुजरना पड़ता था। मुनव्वर को हफ्ते में 3 बार डायलसिस से गुजरना पड़ता था। कुछ दिनों पहले ही डायलिसिस होने के बाद उनके पेट में भीषण दर्द उठा, जिसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया। जिसमें पता चला कि उनके फेंफड़े में संक्रमण हो गया था। उन्हें निमोनिया के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। राणा के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनकी बेटी सुमैय्या राणा ने बताया था कि उनके पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया है। मुनव्वर को कई बड़े पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है बता दें कि देश के जाने माने शायर मुनव्वर राणा को साहित्य अकादमी और माटी रत्न जैसे पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी उर्दू के अलावा हिंदी और अवधी में कई रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कई अलग-अलग शैली में अपनी गजलें पब्लिश की हैं। राणा को उर्दू साहित्य के लिए साल 2014 में साहित्य अकादमी अवॉर्ड और साल 2012 में माटी रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अपनी शेरों-शायरी के अलावा राणा अपने सत्ता विरोधी बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते थे। वह कई बार मोदी और योगी सरकार के फैसलों को लेकर उनकी आलोचना भी कर चुके थे। उन्होंने देश में असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए विरोध के रूप में अपना अकादमी अवॉर्ड वापस लौटा दिया था। ये भी देखें-Munawwar Rana Death News : Heart Attack से हुई शायर की मृत्यु। किडनी की भयंकर बीमारी से थे ग्रसित।

राम मंदिर के करीब ही खरीद लिया अमिताभ ने करोड़ों का प्लॉट

राम मंदिर , अमिताभ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम और उनकी नगरी अयोध्या का रंग फिल्मी जगत पर जोरों से चढ़ गया है। एक ओर संजय दत्त जय श्री राम का नारा लगाते दिखे तो दूसरी ओर बिग बी ने तो अयोध्या में घर बनाने की तैयारी कर ली। जी हां बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन अयोध्या में घर बन वा रहे हैं। अमिताभ बच्चन भी रंगे राम मंदिर के रंग में बतादें कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है सभी के मन में एक ही आस है कि कब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो और कब भक्त अपने प्रभु के दर्शन करने अयोध्या पहुँचे। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने तो अयोध्या में बसने का प्लान बना लिया है। हिंदुस्तान टाईम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में बिग बी ने अयोध्या के 7 स्टार प्रोजेक्ट द सरयू में एक प्लॉट खरीदा है। सरयू नदी के किनारे बन रहा घर द सरयू का कंस्ट्रक्शन वर्क मुम्बई के द हाऊस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा नामक डेवलपर्स को दिया गया है। बतादें कि यह जगह सरयू नदी के किनारे पर है और राम मंदिर से महज़ 15 मिनट की दूरी पर स्थित है। खबरों के अनुसार पता चला है कि अभिनेता ने यह प्लॉट 14.5 करोड़ में खरीदा है। उन्होंने बिल्डर से बात करते हुए कहा कि यह उनकी द हाऊस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा से साथ मिलकर नए सफर की शुरूआत होने वाली है। राम मंदिर से बेहद करीब है अमिताभ का नया घर वह अयोध्या की भी खूब तारीफ करते हैं कि अयोध्या एक शाश्वत आध्यात्म और संस्कृति की राजधानी है। यह शहर मेरे दिल में एक अनोखा स्थान रखता है। मैं ऐसे वैश्विक आध्यात्मिक शहर में घर बनाने का आशा कर रहा हूँ। बतादें कि द सरयू के बिल्डर ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर की है वह कहते हैं कि यह उनकी खुशनसीबी है कि द सरयू के पहले सिटीज़न अमिताभ बच्चन हैं। बिग बी का यह नया घर राम मंदिर के साथ अयोध्या के हवाई अड्डे से भी बेहद करीब है जिस कारण भी अभिनेता ने इसे चुना। यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के शहरों में राम मंदिर के लिए चल रहीं ये तैयारियाँ

आखिर एैसा क्या हुआ जो पैसेंजर ने पायलट को ही जड़ दिए थप्पड़

पायलट

आपको बता दें खराब मौसम के चलते आज कल फ्लाइट और ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी पर चल रही है। खराब मौसम के चलते कई सारी फ्लाईटें और ट्रेन रद्द भी कर दि गई है। इसी बीच एक घटना सामने आ रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में 13 घंटे की देरी से चल रही थी। जिससे नाराज हो एक पैसेंजर ने पायलट को ही थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 7:40 बजे दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-2175) की है। यह फ्लाइट कोहरे के कारण लेट हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कौन है वह शक्स जिसने पायलट को जड़ा थप्पड वायरल वीडियो में पीले रंग की हुडी पहने पैसेंजर सीट से उठकर पायलट के पास गया और बिना कुछ पूछे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया फिर पायलट पर चिल्लाकर बोला- चलाना है तो चल, नहीं तो गेट खोल दे। इसके बाद एयर होस्टेस उसे समझते हुए बोली- सर, यह गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते। फ्लाइट में मौजूद अन्य लोगों ने पैसेंजर की इस हरकत का विरोध किया। घटना के बाद पैसेंजर को विमान से बाहर कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया। पैसेंजर की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। इंडिगो प्रबंधन ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए पैंसेजर का नाम, नो-फ्लाई लिस्ट में डालने को कह रहे है। हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-2175 को सुबह 7:40 बजे दिल्ली से गोवा रवाना होनी थी। लेकिन घने कोहरे के चलते उड़ान में लगातार देरी हो रही थी। यह भी कहा गया कि फ्लाइट में देरी पायलट की अदला-बदली के चलते भी हुई है। ये भी पढ़े- Munawwar Rana Death News : Heart Attack से हुई शायर की मृत्यु। किडनी की भयंकर बीमारी से थे ग्रसित।