Aayudh

अयोध्या के राम मंदिर में नहीं होंगे माँ सीता के दर्शन

अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर एक लम्बे अर से के बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आने वाली 22 जनवरी को होने वाली है। राम मंदिर के इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच मंदिर से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है । जिस तरह से हर मंदिर में हमें श्रीराम और मां सीता दोनों के दर्शन साथ होते हैं श्री राम मंदिर में ऐसा नहीं होगा। मंदिर में माँ सीता की मूर्ति राम के साथ नज़र नहीं आए गी। जब इस बात को लेकर मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से बात की उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताई पीछे की वजह चंपत राय का कहना है कि राम जन्म भूमि पर बनने वाले इस श्रीराम मंदिर में भगवान की बाल स्वरूप में स्थित मूर्ति विराजमान होगी । आपको बतादें कि श्रीराम के बाल स्वरूप में माँ सीता नहीं थी जिसके कारण ही मुख्य मंदिर के गर्भगृह में माँ सीता की मूर्ति मौजूद नहीं होगी। यह भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर क्यों दर्ज हैं 16 मामले, जानिए कुछ अनसुने किस्से आगे ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि श्री राम का ये मंदिर 70 एकड़ परिक्षेत्र में बन रहा है। जिसमें मुख्य मंदिर 360 फिट लंबा और 235 फिट चौड़ा है। मंदिर में जिस गर्भ गृह के अंदर श्री राम लला विराजित होंगे वहां जाने के लिए 32 सीढ़ियां बनाई गई है। मंदिर का शिखर 161 फिट ऊंचा होगा। परिसर में होंगे सात और मंदिर अभी तक मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार है और पहली मंजिल का भी 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है वहीं दूसरी ओर तीसरी मंजिल का काम भी जल्द ही शुरू होने वाला है। मंदिर परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा और सात मंदिर बनाए जा रहे हैं इनमें ब्रहर्षी वशिष्ठ, ब्रहर्षि विश्वामित्र, महर्षि वाल्मीकि, अगस्त्य मुनि, केवट , निषादराज और माता शबरी के मंदिर शामिल होंगे। यह भी पढ़ें- क्या हुआ जब पीएम मोदी अचानक पहुँच गए अयोध्या की मीरा के घर

क्या हुआ जब पीएम मोदी अचानक पहुँच गए अयोध्या की मीरा के घर

जब प्रधानमंत्री अयोध्या के दौरे पर थे तो वह अचानक मीरा के घर राम मंदिर का आमंत्रण देने पहुँच गए। घर पहुँच कर पीएम मोदी ने मीरा से कहा कि क्या बनाया है जब मीरे ने कहा कि चाय बनी है तो यह सुनकर मोदी भी कह उठे कि जल्दी दो ठंडा मौसम भी है। इतना ही नहीं मोदी ने मीरा के बच्चों को भी खूब दुलार किया। साथ ही इस परिवार के तार रामायण के निषाद राज से भी जुड़े हुए हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये मीरा है कौन जिसके घर पीएम मोदी अचानक से पहुँच गए। और इस परिवार का आखिर निषाद राज से क्या संबंध है। अयोध्या की मीरे के घर पहुँचे पीएम मोदी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर गए तो वह अचानक से एक मीरा नामक महिला से मिलने के लिए उनके घर पहुँच गए। दरअसल यह महिला उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। मीरा और उनके परिवार को बिल्कुल भी भनक नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी उनके घर आएं गे। लेकिन हां उनको यह पता था कि आज उनके घर कोई नेता आने वाला है जिसके लिए उन्हों ने घर पर खाने का भी इंतजाम कर रखा था पर पीएम मोदी को आने के आधे घंटे पहले पता चला कि उनके घर खुद प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं। इस खबर को सुनकर मीरा और उनके घर वालों के होश उड़ गए। चाय थोड़ी मीठी हो गई है : मोदी मोदी उनके घर आकर बैठे और परिवार का हाल चाल पूछा साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना सभी के बारे में बात की और लाभ के बारे में पूछा। जब मोदी ने मीरा से पूछा कि क्या बनाया है तो उन्होंने बताया कि चाय । बस फिर क्या था चाय का नाम सुन कर मोदी ने तुरंत कहा कि जल्दी ले आओ ठंड है । ये भी पढ़ें- कमलेश्वर डोडियार पर क्यों दर्ज हैं 16 मामले, जानिए कुछ अनसुने किस्से जब मोदी ने चाय पी तो मीरा से कहा कि चाय थोड़ी मीठी हो गई है पर अच्छी है। मीरा के घर में बड़े बूढ़ों से बात करने के साथ ही मीरा के बच्चों को भी खूब लाड़ लड़ाया। मोदी ने परिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आमंत्रित किया बतादें कि मीरा और उनका परिवार रामायण काल के निषाद राज की जाती के बताए जाते हैं शायद इस कारण ही प्रधानमंत्री मोदी ने उनका घर चुना। ये भी पढ़ें- फोर्ड मोटर्स ने किया था रतन टाटा का अपमान, फिर ऐसे लिया टाटा ने बदला