आदिपुरूष के बाद अब हनुमान फिल्म पर हो सकता है विवाद
हम अकसर देखते हैं कि जब भी सिनेमा जगत में धार्मिक पुराणों और कथाओं से जुड़ी फिल्में बनाई जाती हैं तो उनका विरोध काफी ज्यादा देखा जाता है। हालही में रामायण पर बनी अदिपुरुष इसका बड़ा उदाहरण है। जब हिंदुओं के भगवान श्री राम की कथा पर फिल्म बनी तो उसने हर किसी के दिल को चोट पहुँचाई। अदिपुरूष से नाराज हिंदुओं ने omg 2 का भी विरोध किया लेकिन उसको स्वीकार करने के बाद अब एक और ऐसे मूवी सामने आ गई है जिसे हिंदुओं के भगवान हनुमान पर आधारित या संबंधित बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें- एक दिन के अंदर देश भर में कोरोना से हुई 500 मौत बतादें कि अभी तक तो इससे जुड़ा कोई विवाद सामने नहीं आया पर अब जब मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है तो ये देखना होगा कि कहीं आदिपुरुष की तरह ये मूवी भी हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं को ठेस तो नहीं पहुंचाने वाली है। फिल्म में कौन आएगा नज़र फिल्म की बात करें तोफैंस को हनुमान मूवी का बेसब्री से इंतजार था और एक लंबे इंतजार के बार अब हनुमान का ट्रेलर रिलीज हो गया है । इस ट्रेलर में एक सिनेमैटिक यूनिवर्स तैयार किया गया है और इस दुनिया को अंजनाद्री नाम दिया है । फिल्म के लीड रोल में तेज सज्जा नजर आराहे हैं और उनके साथ अमृता अय्यर , वारा लक्ष्मी सरतकुमार और विनय राय महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। क्या है हनुमान फिल्म की कहानी मूवी की अनाउंसमेंट साल 2021 में हो गई थी पर अब जाकर पूरी हुई जिसके बाद अब 12 जनवरी को ये रिलीज होने वाली है हनुमान साल 2024 की पहली मूवी रहने वाली है जिसके कारण इसकी कमाई भी कई गुना बड़ने के चांसेज हैं।हनुमान के ट्रेलर में एक पहाड़ के अंदर से भगवान हनुमान जैसे आकृति नजर आती । मूवी में तेज हनुमंत नाम का किरदार निभा रहे हैं जो ट्रेलर में समुद्र के अंदर जाता दिखाई दे रहा है। मूवी में दिखाया जायेगा कि हनुमंत को भगवान हनुमान की कृपा से शक्तियाँ प्राप्त होंगी वहीं ट्रेलर में विलिन को भी दिखाया गया है । विलिन के पास एक जादुई सूट होता है जिससे उसे शक्तियां मिलती हैं पर वह प्राकृतिक शक्तियां चाहता है जिसके लिए वो अंजनिद्रा पर हमला कर देता है। ये भी पढ़ें- हिमालय की खूबसूरत वादियों में पल रहे हैं कई शैतान, लाएंगे बड़ी तबाही
हिमालय की खूबसूरत वादियों में पल रहे हैं कई शैतान, लाएंगे बड़ी तबाही
हिमालय की खूबसूरती के बीच एक कुछ शैतान भी पल रहे हैं जी हां और ये शैतान कभी भी तबाही लेकर आ सकते हैं । भारत का मुकुट कहा जाने वाले हिमालय को धरती का तीसरा ध्रुव भी कहा जाता है । हिमालय पर्वत में तिब्बत हिंदकुश और तियानशान नामक पहाड़ों की श्रृंखलाएं आती हैं। लेकिन इन खूबसूरत वादियों पर बढ़ते तापमान, बदलते जलवायु और बारिश के बदलते पैटर्न का बुरा असर पड़ रहा है जिसके कारण कभी भी बड़ी तबाही हो सकती है। कभी भी टूट सकते हैं ये ग्लेशियर लेक्स बड़ते तापमान ,बदलते बारिश के पैटर्न के कारण हिमालय के 1000 से ज्यादा ग्लेशियर्स पिघल चुके और पिघलकर ग्लेशियर लेक्स में तब्दील हो गए है। ये ही ग्लेशियर लेक्स वो शैतान है तो कभी भी टूट सकते है । इनके टूटने पर केदारनाथ, सिक्किम ,चमोली जैसे हालात दोबारा पैदा हो जायेंगे। ये भी पढ़ें- एक दिन के अंदर देश भर में कोरोना से हुई 500 मौत रिसर्च में सामने आई ये बातें चाइनीज रिसर्च ऑफ तिब्बतन प्लेच्यू रिसर्च के साइंटिस्ट प्रोफेसर वीकाई वांग ने अपने टीम के साथ इस पर एक गंभीर रिसर्च की है । इस स्टडी को नेचर कम्युनिकेशन में भी जगह मिली है। इस रिसर्च के जरिए साइंटिस्ट का कहना है कि इन झीलों को लेकर पाकिस्तान, भारत, चीन, और नेपाल सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा। इतनी तबाही होने की है आशंका इस जांच में साइंटिस्ट द्वारा सेंटेनल 2ए और 2बी का साल 2018 से साल 2022 तक का डाटा लिया गया था। इलाके के सभी ग्लेशियर्स को पड़ने के लिए इनको सोर्स , खतरे और आकार के मुताबिक वर्गीकृत किया गया। जिसके बाद जो आंकड़े सामने आए वो हैरानी वाले थे। बातदें कि साल 1981 से 1990 में GLOF की घटनाएं 1.5 थी जो साल 2011 से 2020 में बढ़कर 2.7 हो गए थी यानी की इनमे हर साल दुगनी बढ़ोतरी हो रही है। तो वो समय दूर नहीं है जब हिमालय के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों पर खतरा टूट पड़ेगा। बतादे कि स्टडी के हिसाब से तबाही में करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान खतरे में हैं। ये भी पढ़ें- शुरू हो गया है IPL का मिनी ऑक्शन, लग चुकी है बेहतरीन को चुनने की होड़
एक दिन के अंदर देश भर में कोरोना से हुई 500 मौत
एक बार फिर देश में कोरोना अपनी दस्तक दे रहा है आंकड़े इस कदर बड़ रहे है कि डर है कही दोबारा साल 2020 वाला समय वापस ना आ जाए। फिर चेहरे पर मास्क हाथ में सैनिटाइजर और दिल में डर ये आलम कहीं दोबारा न आ जाए। कहीं आने वाले नए साल की शुरुआत कोरना के इस नए वेरिएंट के खतरे से तो नहीं होने वाली । ये भी पढ़ें- साल 2024 में शनि इन राशियों पर रहने वाले है मेहरबान केरल में मिला कोरोना का नया वेरिएंट 8 दिसंबर को दक्षिणी राज्य तिरुवंथपुरम में एक महिला के सैंपल में कोरोना का नया वेरिएंट कोविड जेएन.1 पाया गया था। वहीं केंद्र स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार भारत में बीते दिन सोमवार को कोरोना वायरस के कुल 127 नए केस दर्ज किए हैं जिसमें अकेले केरल से 111 मामले सामने आए हैं।केरल से मिले नए वेरिएंट के बारे में डॉक्टर्स का मानना है कि यह वरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्हें पहले भी कोरोना हो चुका हो साथ ही उनको भी जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है। देश भर में हुई 500 मौत जिसके बाद अब देश भर में कोविड 19 के मामलों की संख्या बडकर 1828 हो गई है। कोविड के कारण कल केरल में एक मरीज की मौत हो गई और देश भर में कोरोना से एक दिन में 500 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई है । और मौत की संख्या देश में 5 लाख से पार हो गई है। केंद्र सरकार ने लिया कोरोना पर ऐक्शन ऐक्शन लेते हुए केंद्र करकार ने सभी प्रदेश सरकारों को ऐडवाईजरी जारी की है कि वह आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रदेशों में ऐतिहात बरत लें ताकी आने वाले समय में कोई बड़ी समस्या ना आए। सिंगापुर में 56000 से ज्यादा कोरोना केस बतादें कि कोरोना ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कहर करके रखा है। सिंगापुर में पिछले हफ्ते में 56000 से ज्यादा मामले आए हैं जिसके बाद सरकार द्वारा ट्रैवल ऐडवाईजरी जारी करदी है।यानी दुनिया भर में एक बार कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। ये भी पढ़ें- शुरू हो गया है IPL का मिनी ऑक्शन, लग चुकी है बेहतरीन को चुनने की होड़
शुरू हो गया है IPL का मिनी ऑक्शन, लग चुकी है बेहतरीन को चुनने की होड़
जल्द ही IPL का त्यौहार शुरू होने वाला है। 19 दिसंबर यानि आज IPL का मिनी ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों की रणनीति क्या होगा। इस बार कौन किस खिलाड़ी IPL का मिनी ऑक्शन में कैसे बोली लगाएगा, आज इस पर सभी फैंस की अपने पसंदीदा प्लेयर्स पर नजर रहेगी। आप सभी को तो पता है कि वही टीम ज्यादा मुकाबला जीतती है, जिनका कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर रहा है। इसी के साथ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स: बेन स्टोक्स नही रहेंगे, इसका कारण है उनकी सेहत ठिक ना होना। अब देखना ये है कि IPL में इनकी जगह कौन लेगा। इसी बीच एक खबर और वायरल हो रही है। पिछले दिनों अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक का किसी बात को लेकर विराट कोहली से झगड़ा चल रहा था। विश्व कप 2023 में दोनों के बीच सब कुछ अच्छा हो गया था। लेकिन नवीन उल हक की मुसिबते खत्म नही हुई है। 24 साल के अफगानिस्तानी तेज गेंदबाज नवीन पर अब इंटरनेशनल लीग टी20 में 20 महीनों का प्रतिबंध लग गया है. ये भी पढ़े- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर आया इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला चेन्नई सुपर किंग्स इस बार बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति से चेन्नई को विचार करना होगा कि कौन होगा वह ऑलराउंडर जो उनकी जगह ले सकता है। अंबति रायडू की भरपूर जगह के लिए भी एक ठोस योजना बनाना होगा। दिल्ली कैपिटल्स हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसारंगा, और जोश इंग्लिश को खरीदने से दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम को और भी मजबूत कर सकती हैं। प्रियांश राणा को भी मिल सकता है महत्वपूर्ण भूमिका। गुजरात टाइटन्स हार्दिक पंड्या की वापसी से गुजरात की टीम ने ऑलराउंडर्स को ध्यान में रखा है, जैसे कि शार्दुल, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, और अजमतुल्लाह ओमरजई। कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजों की कमी को देखते हुए कोलकाता को तेज गेंदबाजों की तलाश होगी, जैसे कि मिचेल स्टार्क, पैट कर्मिस, हर्षल पटेल और रचिन रवींद्र। लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ को तेज पेसर्स की आवश्यकता है और वे गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड के साथ इस प्रयास में जुट सकती हैं। मुंबई इंडियंस मुंबई को जोफ्रा ऑर्चर की कमी को पूरा करने के लिए अपने उपकप्तान और मैनेजमेंट को ध्यान में रखना होगा। वहीं, टीम अभकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बड़ा ध्यान देगी। सनराइजर्स हैदराबाद इस टीम को तेज गेंदबाज की आवश्यकता है और ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क, हेजलवुड, और कर्मिस पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू इस टीम ने हर्षल पटेल को छोड़कर विदेशी तेज गेंदबाज को लाने के लिए कड़ी कोशिश की है, जैसे कि इंग्लैंड के गस एटिंक्सन और रीस टॉप्ले। पंजाब किंग्स पंजाब को भारतीय तेज गेंदबाजों की जरूरत है और उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, और हर्षल पटेल पर विचार करेगी। रचिन रवींद्र को लाने से टीम का कॉम्बिनेशन और बेहतर हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स वैसे तो राजस्थान की पुरी टीम कागज पर काफी मजबूत है। राजस्थान की टीम आज के ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों को खरीदकर चालाकी दिखा सकती है। इस टीम में डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स दिखाई दे सकते है। ये भी पढ़े- साल 2024 में शनि इन राशियों पर रहने वाले है मेहरबान